• Home
    Home This is where you can find all the blog posts throughout the site.
  • Categories
    Categories Displays a list of categories from this blog.
  • Archives
    Archives Contains a list of blog posts that were created previously.

b2ap3_thumbnail_unnamed-1_20150303-093513_1.jpgb2ap3_thumbnail_unnamed-2_20150303-093515_1.jpgb2ap3_thumbnail_unnamed-3_20150303-093517_1.jpgb2ap3_thumbnail_unnamed-4_20150303-093519_1.jpgb2ap3_thumbnail_unnamed-5_20150303-093521_1.jpgb2ap3_thumbnail_unnamed_20150303-093523_1.jpgएकेएस विश्वविद्यालय के बी ब्लाक के परिसर में माइनिंग इंजीनियरिंग के हजारों विद्यार्थियों के समूह को सम्बोधित करते हुए एडवाइजर टू चांसलर प्रो. उदय कुमार (लूलिया यूनिवर्सिटी स्वीडन) ने एकेएस विश्वविद्यालय के ‘‘सोसायटी आॅफ माइनिंग इंजीनियरिंग’’ का उद्घाटन रिबन काटकर किया। डाॅ. उदय कुमार ने कहा कि एकेएस विश्वविद्यालय के इंजीनियरिंग के सभी कोर्सेस अंतर्राष्ट्रीय मापदंड के उन प्रतिमानों को पूर्ण करते हैं जो भविष्य की इंडस्ट्रीज के लिये लाजिमी हैं। विश्वविद्यालय के कुलाधिपति बी.पी. सोनी, चेयरमैन अनंत कुमार सोनी, प्रतिकुलपति डाॅ. हर्षवर्धन श्रीवास्तव, माइनिंग इंजीनियरिंग डीन डाॅ. जी.के. प्रधान, ओएसडी प्रो. आर.एन. त्रिपाठी की गरिमामयी उपस्थिति में कार्यक्रम का संचालन इं. आर.के. श्रीवास्तव ने किया। एकेएस यूनिवर्सिटी के सोसायटी आॅफ माइनिंग इंजीनियरिंग के उद्घाटन अवसर पर प्रो. कुमार ने कहा कि इस तरह की सोसायटीज का सामाजिक जीवन में महत्व अतुलनीय है और इससे विद्यार्थियों का समग्र विकास संभव होता है। उन्होने कहा कि जब भी भारत प्रवास पर वे होगें एकेएस विश्वविद्यालय मे आकर अपने अनुभव शेयर करेगें । उन्होंने विश्वविद्यालय परिवार एवं छात्रों को ढेर सारी शुभकामनाएं भी दीं। परिसर में उपस्थित हजारों विद्यार्थियों के समूह ने तालियों की करतल ध्वनि से प्रो. कुमार का अभिवादन किया। अपने आत्मीय स्वागत व वि.वि. के भ्रमण से वह अभिभूत रहें। उन्होने तहेदिल से सभी का आभार व्यक्त किया ।

मीडिया विभाग
एकेएस विश्वविद्यालय, सतना

Hits: 2144
0

Posted by on in AKS in News Papers

b2ap3_thumbnail_unnamed_20150303-094046_1.jpgb2ap3_thumbnail_unnamed-1_20150303-094050_1.jpgb2ap3_thumbnail_unnamed-2_20150303-094052_1.jpgb2ap3_thumbnail_unnamed-3_20150303-094053_1.jpgb2ap3_thumbnail_unnamed-6_20150303-094055_1.jpg

Hits: 2224
0

b2ap3_thumbnail_14k29_20150303-092911_1.jpgb2ap3_thumbnail_unnamed-1_20150303-092913_1.jpgb2ap3_thumbnail_unnamed-2_20150303-092914_1.jpgb2ap3_thumbnail_unnamed_20150303-092916_1.jpgविश्वविद्यालय के सभागार में अंतर्राष्ट्रीय और राष्ट्रीय ख्यातिप्राप्त विद्वानों ने अपनी उपस्थिति और उद्बोधन से ‘‘स्कोप एण्ड पोटेंशियल आफ्टर फार्मेसी - गैलेक्सी आॅफ जाॅब अपारचुनिटीज एण्ड कॅरियर’’ को एक ऐसा दिन रेखांकित किया जिसमें फार्मेसी के विद्यार्थियों को उन जानकारियों से रूबरू कराया जो विद्यार्थियों के कॅरियर के लिये मील का पत्थर साबित होगीं।
जयति जय जय को पुष्पांजलि, आकांक्षा, नेहा, अल्पना और आराधना ने समावेश स्वरों में गाकर मां की स्तुति की ।स्वागत गीत के प्रस्तुतिकरण हुआ । कार्यक्रम की अध्यक्षता विश्वविद्यालय के कुलाधिपति बी.पी. सोनी ने की। विश्वविद्यालय के चेयरमैन अनंत कुमार सोनी, उपस्थित रहे।
इनकी रही गरिमामयी उपस्थिति
कार्यक्रम में प्रो. उदय कुमार ने कहा कि कॅरियर में आगे बढ़ने में साहस और विश्वसनीयता अहम है, विश्वविद्यालय के प्रतिकुलपति डाॅ. हर्षवर्धन श्रीवास्तव ने कहा कि जीवन मे जानकारी के लिये डायरी व पेन का महत्वपूर्ण स्थान है। प्रो. बुरांडे ने विद्यार्थियों में जोश और जज्बा भरते हुए कहा कि ‘‘काम ऐसा करो कि पहचान बन जाये, कदम ऐसे रखो कि निशान बन जाये।’’ उन्होंने विद्यार्थियों को फार्मेसी में जाॅब अपारचुनिटीज के बारे में विस्तार से रूबरू कराया। सर्टिफिकेशन प्रोग्राम को सम्बोधित करते हुए एकेएस के चांसलर बी.पी. सोनी ने कहा कि ‘‘कठिनाइयों को पार करने का हुनर आता है सही लक्ष्य व सही योजनाओं से।’’ इस मौके पर विश्वविद्यालय के सभी विभागों के डीन, डायरेक्टर्स, विभागाध्यक्षों के साथ फार्मेसी व बायोटेक के छात्र छात्राएं उपस्थित रहे।
विद्यार्थियों से रूबरू प्रो.बुराडें व रवीन्द्र मुतालिक
फार्मेसी के विद्यार्थियों के लिए उन्होने कहा कि सिप्ला , कैडिला, ल्यूपिन, रैनबैक्सी जैसी नामचीन कंपनियों मे सुपरवाइजर, क्वालिटी एश्योरेंस, क्वालिटी एनालिस्ट ,आर.एन.डी, एफ,एन.डी, के पदों पर मे नियुक्ति की अपार संभावनाऐं है और फार्मेसी के विद्यार्थियों को टेªेनिंग एवं प्लेसमेंट में उनका पूर्ण सहयोग रहेगा ।
इन कंपनियों में है अपार अवसर
शुभारंभ के बाद साइंटिफिक सेशन में इंटरेक्टिव सेशन के दौरान प्रो. बुरांडे ने कॅरियर अपारचुनिटीज इन फार्मा मैनुफैक्चरिंग पर विस्तृत जानकारी दी। द्वितीय सत्र में हेल्थ केयर सेक्टर और हाउ टु बिकम सक्सेफुल इन फार्मेसी प्रोफेसन विषय पर विद्यार्थियों की क्यूरियोसिटी को प्रो. रविन्द्र मुतालिक (फार्मा कंसल्टेंट पुणे) ने अपडेट किया।
ये रहे कार्यक्रम की रूपरेखा के शिल्पकार
विश्वविद्यालय के चेयरमैन अनंत कुमार सोनी ने सभी उपस्थितजनों को मोमेंटो देकर सम्मानित किया तत्पश्चात राष्ट्रगान के साथ कार्यक्रम के प्रथम सत्र का समापन किया गया। कार्यक्रम का संचालन फार्मेसी विभागाध्यक्ष सूर्य प्रकाश गुप्ता ने किया एवं आभार प्रदर्शन अंकुर अग्रवाल ने किया। इस मौके पर फार्मेसी विभाग से असिस्टेंट प्रो. प्रभाकर तिवारी, सीपी सिंह, प्रियंका गुप्ता, नवल सिंह, मनोज द्विवेदी, प्रदीप सिंह की विशेष सहभागिता रही।

मीडिया विभाग
एकेएस विश्वविद्यालय, सतना

Hits: 2116
0

b2ap3_thumbnail_unnamed-8_20150302-061055_1.jpgएकेएस विश्वविद्यालय के शैक्षणिक विशिष्टता की ओर बढ़ रहे कदमों के साथ अनुभवी शिक्षाविद डाॅ. हषवर्धन श्री वास्तव का नाम और जुड़ गया है। डाॅ. हषवर्धन शिक्षा के क्षेत्र में ऐसे विद्वान के रूप में प्रतिस्थापित है उन्होने प्रशासनिक और एकैडमिक क्षेत्र मे योगदान उल्लेखनीय है। इनके कार्यों की मिसाल दी जाती है। बुधवार को एकेएस में गवर्नमेन्ट पी.जी. काॅलेज, सतना के पूर्व प्राचार्य डाॅ. हर्षवर्धन ने वि.वि. के प्रतिकुलपति (प्रो. वाइस चाॅसलर)।का पदभार ग्रहण किया। मीडिया से चर्चा में उन्हांेने बताया कि एकेएस विश्वविद्यालय ने अल्प समय में प्रतिष्ठित विश्वविद्यालयों में अपना नाम अग्रणी पंक्ति में दर्ज कराया है। उन्होंने कहा कि एकेएस विश्वविद्यालय की शिक्षा की गौरवपूर्ण परिपाटी से प्रभावित होकर मैंने यह निर्णय लिया कि भविष्य में एकेएस वि.वि. के साथ मिलकर शिक्षा को अधिक रोजगारोन्मुखी एवं इंडस्ट्री ओरिएण्टेड बनाना है और इस दिशा मे विन्ध्य मे काफी अवसर मैाजूद है। इसी के साथ उन्होने कहा कि रिसर्च एवं एकेडमिक्स के क्षेत्र मे एकेएस विश्वविद्यालय को प्रतिष्ठित विश्वविद्यालयों की सूची में प्रवीण्य स्थान पर पहुंचाना उनकी प्राथमिकता है। विश्वविद्यालय में उनका आत्मीयता एवं गर्मजोशी के साथ स्वागत विश्वविद्यालय के चेयरमैन अनंत कुमार सोनी, एवं सभी विभागों के डीन,डायरेक्टर्स,विभागाध्यक्ष एवं विवि. के स्टाॅफ ने किया।

 

मीडिया विभाग
एकेएस विश्वविद्यालय, सतना

 

Hits: 2057
0

Posted by on in AKS in News Papers

b2ap3_thumbnail_unnamed-1_20150302-060418_1.jpgb2ap3_thumbnail_unnamed-2_20150302-060420_1.jpgb2ap3_thumbnail_unnamed-3_20150302-060421_1.jpgb2ap3_thumbnail_unnamed-4_20150302-060424_1.jpgb2ap3_thumbnail_unnamed-5_20150302-060431_1.jpgb2ap3_thumbnail_unnamed-6_20150302-060436_1.jpgb2ap3_thumbnail_unnamed-7_20150302-060438_1.jpgb2ap3_thumbnail_unnamed_20150302-060440_1.jpg

Hits: 2272
0

b2ap3_thumbnail_14k29_20150302-055231_1.jpgb2ap3_thumbnail_unnamed-1_20150302-055234_1.jpgb2ap3_thumbnail_unnamed_20150302-055236_1.jpgएकेएस विश्वविद्यालय के फार्मेसी विभाग द्वारा‘‘ स्कोप एण्ड पोटेन्सियल आॅफ्टर फार्मेसी पोटेन्सियल‘‘ - गैलेक्सी आॅव जाॅब अर्पाच्यूनिटीज एण्ड कॅरियर विषय पर एक दिवसीय सर्टिफिकेट प्रोग्राम का आयोजन 28 फरवरी 2015 को तय किया गया है। फार्मेसी विभाग प्रमुख सूर्यप्रकाश गुप्ता ने बताया कि कार्यक्रम एपीटीआई (एसोशिएशन आॅव टीचर्स अॅाव इंडिया )एम.पी स्टेट ब्रांच के सहयोग सेे आयोजित फ्है।कार्यक्रम के प्रमुख वक्ता एपीटीआई इंडिया के प्रेसीडेंट डाॅ. एम.डी. बुरंाडे होंगें। अन्य वक्ताओं मे इंडस्ट्रियलिस्ट रवीन्द्र बी जोशी, एवं अमर पारगे होगें।


मीडिया विभाग
एकेएस विश्वविद्यालय, सतना

Hits: 2046
0

b2ap3_thumbnail_14k29_20150302-055231_1.jpgb2ap3_thumbnail_unnamed-1_20150302-055234_1.jpgb2ap3_thumbnail_unnamed_20150302-055236_1.jpgएकेएस विश्वविद्यालय के फार्मेसी विभाग द्वारा‘‘ स्कोप एण्ड पोटेन्सियल आॅफ्टर फार्मेसी पोटेन्सियल‘‘ - गैलेक्सी आॅव जाॅब अर्पाच्यूनिटीज एण्ड कॅरियर विषय पर एक दिवसीय सर्टिफिकेट प्रोग्राम का आयोजन 28 फरवरी 2015 को तय किया गया है। फार्मेसी विभाग प्रमुख सूर्यप्रकाश गुप्ता ने बताया कि कार्यक्रम एपीटीआई (एसोशिएशन आॅव टीचर्स अॅाव इंडिया )एम.पी स्टेट ब्रांच के सहयोग सेे आयोजित फ्है।कार्यक्रम के प्रमुख वक्ता एपीटीआई इंडिया के प्रेसीडेंट डाॅ. एम.डी. बुरंाडे होंगें। अन्य वक्ताओं मे इंडस्ट्रियलिस्ट रवीन्द्र बी जोशी, एवं अमर पारगे होगें।


मीडिया विभाग
एकेएस विश्वविद्यालय, सतना

Hits: 2074
0

b2ap3_thumbnail_14k29_20150302-055231_1.jpgb2ap3_thumbnail_unnamed-1_20150302-055234_1.jpgb2ap3_thumbnail_unnamed_20150302-055236_1.jpgएकेएस विश्वविद्यालय के फार्मेसी विभाग द्वारा‘‘ स्कोप एण्ड पोटेन्सियल आॅफ्टर फार्मेसी पोटेन्सियल‘‘ - गैलेक्सी आॅव जाॅब अर्पाच्यूनिटीज एण्ड कॅरियर विषय पर एक दिवसीय सर्टिफिकेट प्रोग्राम का आयोजन 28 फरवरी 2015 को तय किया गया है। फार्मेसी विभाग प्रमुख सूर्यप्रकाश गुप्ता ने बताया कि कार्यक्रम एपीटीआई (एसोशिएशन आॅव टीचर्स अॅाव इंडिया )एम.पी स्टेट ब्रांच के सहयोग सेे आयोजित फ्है।कार्यक्रम के प्रमुख वक्ता एपीटीआई इंडिया के प्रेसीडेंट डाॅ. एम.डी. बुरंाडे होंगें। अन्य वक्ताओं मे इंडस्ट्रियलिस्ट रवीन्द्र बी जोशी, एवं अमर पारगे होगें।


मीडिया विभाग
एकेएस विश्वविद्यालय, सतना

Hits: 2076
0

Posted by on in AKS in News Papers
Hits: 2141
0

Posted by on in AKS in News Papers

b2ap3_thumbnail_unnamed-1_20150302-055619_1.jpgb2ap3_thumbnail_unnamed-3_20150302-055642_1.jpgb2ap3_thumbnail_unnamed_20150302-055644_1.jpgb2ap3_thumbnail_unnamed-2_20150302-055648_1.jpg

Hits: 2148
0

Posted by on in AKS in News Papers

b2ap3_thumbnail_unnamed-1_20150302-054209_1.jpgb2ap3_thumbnail_unnamed-2_20150302-054210_1.jpgb2ap3_thumbnail_unnamed-3_20150302-054212_1.jpgb2ap3_thumbnail_unnamed-4_20150302-054214_1.jpgb2ap3_thumbnail_unnamed-6_20150302-054217_1.jpgb2ap3_thumbnail_unnamed-5_20150302-054216_1.jpgb2ap3_thumbnail_unnamed-6_20150302-054217_1.jpg

Hits: 2269
0

Posted by on in AKS in News Papers

b2ap3_thumbnail_unnamed-1_20150302-054209_1.jpgb2ap3_thumbnail_unnamed-2_20150302-054210_1.jpgb2ap3_thumbnail_unnamed-3_20150302-054212_1.jpgb2ap3_thumbnail_unnamed-4_20150302-054214_1.jpgb2ap3_thumbnail_unnamed-6_20150302-054217_1.jpgb2ap3_thumbnail_unnamed-5_20150302-054216_1.jpgb2ap3_thumbnail_unnamed-6_20150302-054217_1.jpg

Hits: 2182
0

b2ap3_thumbnail_unnamed-9_20150220-104444_1.jpgफार्मेसी विभाग द्वारा स्वाइन फ्लू .जैसी धातक बीमारी पर जागरूक्ता कार्यक्रम का आयोजन किया गया । कार्यक्रम मे प्रो. एस.पी. गुप्ता ने छात्र-छात्राओं को स्वाइन फ्लू के लक्षण व बचाव के उपाय बताए एवं विद्यार्थियों को स्वाइन फ्लू के प्रति लोगों मे जागरूक्ता लाने की भी बात कही। विद्यार्थियों के प्रश्न पर प्रो गुप्ता ने स्वाइन फ्लू के लक्षण बताते हुए कहा कि सर्दी के दौरान लगातार पानी बहना ,ज्यादा खांसी चलना व शरीर मे बहुत दर्द रहना, तेज बुखार के साथ उल्टी दस्त होना, सिर सीने व पेट में दर्द और भारी लगना , बहुत ज्यादा कमजोरी भूख न लगना व चक्कर आना, एवं बीमारी होने पर संक्रमण के लक्षण प्रकट होने के दो दिन के अंदर ही एंटीवायरल ड्रग देना जरूरी है। इससे मरीज को राहत मिलती है। तथा बीमारी की तीव्रता भी कम हो जाती हैं। तत्काल किसी अस्पताल मे मरीज को भर्ती कर दें ताकि पैलिएटिव केअर शुरू हो जाए और तरल पदार्थो की आपूर्ती भी पर्याप्त मात्रा मे होती रह सके। अधिकांश मामलों मे एंटीवायरल ड्रग तथा अस्पताल मे भर्ती करने पर इलाज किया जा सकता है। एवं स्वाइन फ्लू से बचने के लिए बीमार हो तो आॅफिस न जाए ,अच्छे किस्म का मास्क इस्तेमाल करे ,सर्दी खांसी व बुखार के समय सवंमित सहकर्मी या विजिटर के संपर्क के समय सतर्क रहें ,रूमाल हमेशा साथ रखें खांसते -छींकते यमय मुह पर लगाएं ,कार्यालय मे कुछ भी खाने से पहले हाथ अवश्य धोएं।

मीडिया विभाग
एकेएस विश्वविद्यालय, सतना

Hits: 2117
0

Posted by on in AKS in News Papers

b2ap3_thumbnail_unnamed-1_20150220-103922_1.jpgb2ap3_thumbnail_unnamed-2_20150220-103926_1.jpgb2ap3_thumbnail_unnamed-3_20150220-103928_1.jpgb2ap3_thumbnail_unnamed-4_20150220-103931_1.jpgb2ap3_thumbnail_unnamed-5_20150220-103933_1.jpgb2ap3_thumbnail_unnamed-7_20150220-103938_1.jpgb2ap3_thumbnail_unnamed-8_20150220-103940_1.jpgb2ap3_thumbnail_unnamed_20150220-103943_1.jpgb2ap3_thumbnail_unnamed-6_20150220-103936_1.jpg

Hits: 2265
0

Posted by on in AKS in News Papers

b2ap3_thumbnail_unnamed-1_20150220-084529_1.jpgb2ap3_thumbnail_unnamed-2_20150220-084533_1.jpgb2ap3_thumbnail_unnamed-3_20150220-084536_1.jpgb2ap3_thumbnail_unnamed-4_20150220-084538_1.jpgb2ap3_thumbnail_unnamed-5_20150220-084541_1.jpgb2ap3_thumbnail_unnamed-6_20150220-084543_1.jpgb2ap3_thumbnail_unnamed_20150220-084546_1.jpg

Hits: 2313
0

b2ap3_thumbnail_unnamed-10_20150220-044422_1.jpgएकेएस विश्वविद्यालय, सतना हैन्डस यूजेज आॅफ अल्टरनेट फ्यूल्स एंड राॅ मटेरियल इन सीमेंट इन्डस्ट्री’’ पर ‘‘होटल ली मेरेडियन, नई दिल्ली’’ में 19 एवं 20 फरवरी को सैकन्ड इंटरनेशनल काॅफ्रेन्स है। इस कान्फ्रेन्स में एकेएस विश्वविद्यालय, के सीमेन्ट टेक्नालाॅजी डीन डाॅ. जी.सी. मिश्रा पेपर प्रेजेन्ट करेगें।


‘‘बी.काॅम सीएसपी के छात्रों की आॅडिट टेªनिंग’’

एकेएसयू के बी.काॅम आॅनर्स सीएसपी तृतीय सेमेस्टर के छात्र-छात्राऐें संदीप जोटवानी एंड सारडा एशोसिऐशन के मार्गदर्शन में ‘‘यवतमाल अर्बन कोआॅपरेटिव बैंक, महाराष्ट्र की रिजनल ब्रान्च’’ में 18 फरवरी से 04 मार्च तक काॅन्क्यूरेन्ट आॅडिट टेªनिंग में भाग लेगें। स्टूडेन्टस आराधना, दीक्षा, शैलजा, पलक, राममिलन, शाहिन, राजा भइया, रेनू, विवेक एवं सतीश इसमे भाग लेंगें। टेªनिंग के दौरान विद्यार्थी यवतमाल बैंक की 84 बैंकों की आॅडिट टेªनिंग करेगें। ये टेªनिंग दिल्ली, रीवा एवं सतना में भी आयोजित होगी। इस की जानकारी एसि. प्रो. विपुल शर्मा ने दी है।


मीडिया विभाग

 

Hits: 2161
0

b2ap3_thumbnail_unnamed-2_20150219-061714_1.jpgb2ap3_thumbnail_unnamed-3_20150219-061716_1.jpgb2ap3_thumbnail_unnamed-4_20150219-061718_1.jpgb2ap3_thumbnail_unnamed_20150219-061709_1.jpgb2ap3_thumbnail_unnamed-1_20150219-061712_1.jpgb2ap3_thumbnail_unnamed-2_20150219-061714_1.jpgb2ap3_thumbnail_unnamed-3_20150219-061716_1.jpgb2ap3_thumbnail_unnamed-4_20150219-061718_1.jpgb2ap3_thumbnail_unnamed-9_20150219-062535_1.jpgविद्यार्थियों की एकेडमिक एक्सीलेंस एकेएस विश्वविद्यालय की पहचान है और लर्न व्हाइल यू डू के तहत विद्यार्थी सेमेस्टर की एकेडमिक बारीकियों को पै्रक्टिकल के माध्यम से विषय की बारीकी समझते है। इसी कडी मे बी.टेक माइनिंग के 17 छात्रों ने 13 से 17 फरवरी तक राज श्री सीमेण्ट लाइम स्टोन माइन्स एण्ड प्लाण्ट , रायचूर गे्रनाइट एक्सपोजर कर्नाटक एवं हट्टी गोल्ड माइन्स कं. लि. की विशेषज्ञों के निदेशन मे टेक्निकल विजिट की।
सीमेण्ट लाइम स्टोन माइन्स के समझे कार्य
राज श्री माइन्स मे सरफेस माइन्स ,ओपन कास्ट लाइम स्टोन माइन्स , हाइवाल मशीनरी, ब्लास्टिंग स्लरी एक्सप्लोजिट, बल्क एक्सप्लोसिव,एवं माइन्स की क्रसिंग कैपेसिटी के बारे मे जाना।
रायचुर ग्रेनाइट एक्सपोजर की समझी गहनता
छात्रो कोे रायचुर ग्रेनाइट एक्सपोजर की विजिट करवायी गई जहां पर छात्रो ने ग्रेनाइट फिजिकल प्रापर्टी, राॅक ग्रेनाइट , फोल्ड, फाॅल्ट, ज्वाइंट, बैंलेंस बोल्डर, बैडिंग आॅफ राॅक , ज्वाइंटस आॅफ क्वार्टज वैन, के बारे में गहनता से अध्ययन किया
स्वर्ण प्रोसेसिंग से हुए रुबरु
हट्टी गोल्ड माइन्स मे विद्यार्थियों ने गोल्ड प्रोसेसिंग, ट्रंासपोटेशन सिस्टम आॅफ कन्वेयर बेल्ट, क्रसिंग ओर, राॅक ब्रेकर ,लोडिंग प्वाइंट , लोको मोटिव बैट्री ,लीचिंग गोल्ड प्रोसेसिंग का तकनीक समझी। विजिट के दौरान विद्यार्थियों का मार्गदर्शन डाॅ. बी.के. मिश्रा ने किया । वि.वि. के छात्रों की रुचि एवं वि.वि. की एकेडमिक्स की हटटी गोल्ड माइन्स के अधिकारियों ने सराहना की और छा़त्रों के उज्जवल भविष्य की कामना की।
मीडिया विभाग
एकेएस विश्वविद्यालय, सतना

 

Hits: 2157
0

Posted by on in AKS in News Papers

b2ap3_thumbnail_unnamed-1_20150219-060355_1.jpgb2ap3_thumbnail_unnamed-2_20150219-060357_1.jpgb2ap3_thumbnail_unnamed-3_20150219-060359_1.jpgb2ap3_thumbnail_unnamed-4_20150219-060402_1.jpgb2ap3_thumbnail_unnamed-5_20150219-060404_1.jpgb2ap3_thumbnail_unnamed-6_20150219-060406_1.jpgb2ap3_thumbnail_unnamed-7_20150219-060408_1.jpgb2ap3_thumbnail_unnamed-8_20150219-060410_1.jpgb2ap3_thumbnail_unnamed_20150219-060413_1.jpg

Hits: 2238
0

एकेएस विश्वविद्यालय के बी.एड विभाग मे 16 से 20 तक  पांच दिवसीय आर्ट एंड क्राफ्ट प्रशिक्षण कार्यक्रम’’ प्रारंभ है। कार्यक्रम में पिडीलाइट जबलपुर के टेªनर प्रदीप तिवारी विद्यार्थियों को आर्ट एवं क्राफ्ट से सम्बन्धित कलात्मक जानकारियां दे रहे है। फैब्रिक पेन्टिंग, ग्लास पेन्टिंग से विद्यार्थियों को परिचित हुए। इस अवसर पर बी.एड विभाग के फैकल्टीज डाॅ. आर.एस. मिश्रा, नीता सिंह, शिखा त्रिपाठी, अनिरूद्ध गुप्ता ,डाॅ. बी.डी.पटेल ,श्वेता सिंह के अलावा छात्राऐं रंजना सिंह, सरिता शुक्ला, ऊषा पाण्डेय, प्रियदर्शनी पाण्डेय, रोली सिंह, संगीता गर्ग, प्रतिमा पाण्डेय, शैलेन्द्र सिंह इत्यादि उपस्थित रहंे।

Hits: 2110
0

Posted by on in AKS in News Papers

b2ap3_thumbnail_unnamed_20150220-043848_1.jpgb2ap3_thumbnail_unnamed-1_20150220-043851_1.jpgb2ap3_thumbnail_unnamed-2_20150220-043854_1.jpgb2ap3_thumbnail_unnamed-3_20150220-043856_1.jpgb2ap3_thumbnail_unnamed-4_20150220-043900_1.jpgb2ap3_thumbnail_unnamed-5_20150220-043904_1.jpgb2ap3_thumbnail_unnamed-6_20150220-043906_1.jpgb2ap3_thumbnail_unnamed-7_20150220-043909_1.jpgb2ap3_thumbnail_unnamed-9_20150220-043918_1.jpgb2ap3_thumbnail_unnamed-8_20150220-043915_1.jpg

Hits: 2271
0