• Home
    Home This is where you can find all the blog posts throughout the site.
  • Categories
    Categories Displays a list of categories from this blog.
  • Archives
    Archives Contains a list of blog posts that were created previously.

Posted by on in AKS in News Papers

b2ap3_thumbnail_unnamed_20150123-062100_1.jpgb2ap3_thumbnail_unnamed-2_20150123-062053_1.jpgb2ap3_thumbnail_unnamed-3_20150123-062054_1.jpgb2ap3_thumbnail_unnamed-4_20150123-062055_1.jpgb2ap3_thumbnail_unnamed-5_20150123-062056_1.jpgb2ap3_thumbnail_unnamed-3_20150123-062848_1.jpgb2ap3_thumbnail_unnamed-1_20150123-063114_1.jpgb2ap3_thumbnail_unnamed-7_20150123-063138_1.jpgb2ap3_thumbnail_unnamed-8_20150123-063353_1.jpg

Hits: 2290
0

b2ap3_thumbnail_15a22.1.jpgb2ap3_thumbnail_15a22.2.jpgb2ap3_thumbnail_15a22.3.jpgb2ap3_thumbnail_15a22.4.jpgसतना। एकेएस विश्वविद्यालय सतना के इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग के 15 एवं मैकेनिकल इंजीनियरिंग के 20 छात्रों ने एटीआई (एडवांस ट्रेनिंग इंस्टीट्यूट) कानपुर में 5 जनवरी से 16 जनवरी तक सीएनसी ट्रेनिंग (कम्प्यूटराइज्ड न्यूमेरिकल कंट्रोल) एवं पीएलसी (प्रोग्रामेबल लाॅजिक कंट्रोल) की ट्रेनिंग प्राप्त की। मैकेनिकल के विद्यार्थियों ने सीएनसी ट्रेनिंग के दौरान सीएनसी लेथ मशीन से रिलेटेड प्रोग्राम, कोडिंग करना सीखा वहीं इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग के छात्रों को वाटर लेवल इंडीकेटर, बाॅटल फिलिंग प्लांट, स्टेपर मोटर, सिंपल ट्रेफिक लाइट सिस्टम में कोडिंग करना सिखाया गया। जिससे मैन पावर तो कम होता ही है, सिस्टम भी स्वचालित हो जाता है। ट्रेनिंग के दौरान विद्यार्थियों का मार्गदर्शन फैकल्टी अभिनव श्रीवास्तव एवं आशुतोष दुबे ने किया।

एकेएसयू की परीक्षाओं का समापन
सतना। एकेएस विश्वविद्यालय सतना की सेमेस्टर परीक्षाएं 24 जनवरी 2015 को समाप्त हो रही है। इस बारे में जानकारी देते हुए विश्वविद्यालय के परीक्षा नियंत्रक डाॅ. शेखर मिश्रा ने बताया कि सत्र-2014-15 के लिए विभिन्न संकाय बी.टेक.इंजीनियरिंग,एग्रीकल्चर, मैनेजमेंट, काॅमर्स, बी.एड., कम्प्यूटर सांइस, बाॅयोटेक, फूड टेक्नालाॅजी, फार्मेसी, एम.एस.डब्ल्यू की सेमेस्टर परीक्षाएं 16 दिसम्बर से प्रारंभ हुई थी और यह 24 जनवरी तक समाप्त हो रही है।


मीडिया विभाग
एकेएस विश्वविद्यालय, सतना

Hits: 2294
0

Posted by on in AKS in News Papers

b2ap3_thumbnail_unnamed-6_20150123-061758_1.jpg

Hits: 2216
0

Posted by on in AKS in News Papers

b2ap3_thumbnail_unnamed-1_20150122-052143_1.jpgb2ap3_thumbnail_unnamed-2_20150122-052144_1.jpgb2ap3_thumbnail_unnamed-3_20150122-052145_1.jpgb2ap3_thumbnail_unnamed-4_20150122-052146_1.jpgb2ap3_thumbnail_unnamed-5_20150122-052147_1.jpgb2ap3_thumbnail_unnamed-7_20150122-052148_1.jpgb2ap3_thumbnail_unnamed_20150122-052149_1.jpg

Hits: 2243
0

Posted by on in AKS in News Papers

b2ap3_thumbnail_unnamed_20150120-104424_1.jpgb2ap3_thumbnail_unnamed-1_20150120-104425_1.jpgb2ap3_thumbnail_unnamed-2_20150120-104426_1.jpgb2ap3_thumbnail_unnamed-3_20150120-104427_1.jpgb2ap3_thumbnail_unnamed-4_20150120-104428_1.jpgb2ap3_thumbnail_unnamed-5_20150120-104430_1.jpgb2ap3_thumbnail_unnamed-6_20150120-104430_1.jpgb2ap3_thumbnail_unnamed-9_20150120-104432_1.jpg

Hits: 2273
0

सतना। एकेएस यूनिवर्सिटी सतना के बी.काॅम सीएसपी एवं कैप के विद्यार्थियों की टैली एवं टैक्स फाइलिंग टेªनिंग 27 जनवरी से शुरु होकर 15 फरवरी तक चलेगी। इस बात की जानाकरी देते हुए बी.काॅम सीएसपी एवं कैप के संयोजक विपुल शर्मा ने बताया कि बी.काॅम सीएसपी प्रथम सेमेस्टर के विद्यार्थियों की टैली टेªनिंग एवं चतुर्थ सेमेस्टर के विद्यार्थियों की टैक्स फाइलिंग टेªनिंग 27 जनवरी से प्रारंभ हो रही हैं जिसमें टैली टेªनिंग में विद्यार्थियों को एकाउन्ट प्र्रिपरेशन, बाउचर, जर्नल एन्ट्री, आॅन-लाइन एकाउन्टिंग, टैक्स डिडेक्शन, इन्वेटरी रिर्पोट एवं टैक्स फाइलिंग टेªनिंग में इन्कम टैक्स, सर्विस टैक्स, सेल्स टैक्स, वेट, टी.डी.एस से सम्बन्धित थ्यौरी और प्रेक्टिकल्स डिजिटल क्लासेंस के माध्यम से परफार्म करवाए जायेंगे।

राजीव गाॅधी कम्प्यूटर काॅलेज की कक्षाएं प्रारंभ
इस बावत जानकारी देते हुए प्राचार्य गौरीशंकर पाण्डेय एवं विभागाध्यक्ष प्रों अंजू ओटवानी ने बताया कि बी. काॅम की कक्षाऐं नियमित हैं एवं बीसीए की कक्षाऐं दो फरवरी से प्रारंभ होगीं।अधिक जानकारी राजीव गाॅधी काॅलेज,बस स्टैण्ड से कार्यालयीन समय पर ली जा सकती हैं।
मीडिया विभाग
एकेएस विश्वविद्यालय, सतना

Hits: 2278
0

b2ap3_thumbnail_15a19.b2.jpgb2ap3_thumbnail_15a19.b3.jpgb2ap3_thumbnail_15a19.b5.jpgb2ap3_thumbnail_15a19.b6.jpgसतना। एकेएस यूनिवर्सिटी सतना प्रोफेशनल और एज्यूकेशनल डेवलपमेंट के पथ पर नियमित फैकल्टी डेवलपमेंट कार्यक्रम आयोजित करता है। इसी कड़ी मे विश्वविद्यालय के कम्पयूटर लेबोरेटरी मे तीन दिवसीय फैकल्टी डेवलपमेंट प्रोग्राम आयोजित किया गया ।
ये विषरहे शामिल 

फैकल्टी डेवलपमेंट प्रोग्राम के पहले दिन फैकल्टीज को माइक्रोसाफ्ट आॅफिस वर्ड में डाक्यूमेंट क्रिएट करना, सेव करना, एडिट करना जैसे बेसिक प्रेक्टिकल्स परफार्म करवाये गये।दूसरे दिन फैकल्टीज को इंटरनेट, वल्र्ड वाइब वेब एवं कम्प्यूटर हार्डवेयर और मेंटीनेंस के बारे में तकनीकी जानकारी दी गई।कर्यक्रम के अंतिम दिन प्रतिभागियों को सोशल नेटवर्किंग साइट्स फेसबुक एवं एनएसटू से संबधित जानकारियां दी गई ।

विभिन्न संकाय के फैकल्टीज हुए शमिल
तीन दिवसीय फैकल्टी डेवलपमेंट प्रोग्राम में विश्वविद्यालय के विभिन्न संकाया के फैकल्टीज शमिल हुए जिन्हे कार्यक्रम मे कम्पयूटर के बेसिक नालेज के साथ वर्तमान की जरूरतो के हिसाब से कम्प्यूटर की तकनीकी जानकारियों से रूबरू करवाया गया।
फेसबुक ,टवीट्र , वाट्सएप के साथ सम्पन्न हुई कार्यशाला मे विभिन्न संकाय के फैकल्टीज ने अपग्रेडेशन प्राप्त किया एकेएस विश्वविद्यालय मे आनगोइंग प्रोफेशनल लर्निंग एक सतत् प्रक्रिया है। जिसमें फैकल्टीज ने सिöहस्त प्रशिक्षकों से की-प्वाइंटस प्राप्त किए वि.वि. के चेयरमैन अनंत कुमार सोनी ने भविष्य में भी विकासात्मक फैकल्टी डेवलपमेंट प्रोग्राम आयेजित करने की बात की ।एफडीपी प्रोग्राम के सर्टिफिकेट्स भी फैकल्टीज को दिए जाएगें।
एकेएस विमीडिया विभागश्वविद्यालय, सतना

 

Hits: 2122
0

Posted by on in AKS in News Papers

b2ap3_thumbnail_unnamed-1_20150120-060338_1.jpgb2ap3_thumbnail_unnamed-2_20150120-060339_1.jpgb2ap3_thumbnail_unnamed-3_20150120-060340_1.jpgb2ap3_thumbnail_unnamed-4_20150120-060341_1.jpgb2ap3_thumbnail_unnamed-5_20150120-060342_1.jpgb2ap3_thumbnail_unnamed_20150120-060343_1.jpg

Hits: 2275
0

b2ap3_thumbnail_15a19.3.jpgb2ap3_thumbnail_15a19.1.jpgb2ap3_thumbnail_15a19.2.jpgसतना। एकेएस यूनिवर्सिटी सतना ने वर्तमान की औद्योगिक जरूरतों को ध्यान में रखते हुए कोर्सेस प्रारंभ किए है। जनवरी माह मे विद्यार्थियों के लिए विभिन्न नेशनल एवं मल्टीनेशलन कम्पनियों के कैम्पस आयोजित किये गए।
एचसीएल का ओपन कैम्पस - कई संस्थानों के युवाओं को मिला मौका
भारत की आई.टी. क्षेत्र में कार्यरत हिन्दुस्तान कार्पोरेट लिमिटेड द्वारा मैंगा ओपन कैम्पस ड्राइव आयोजित किया गया। जिसमें एकेएस यूनिवर्सिटी, सतना, राजीव गांधी कम्प्यूटर काॅलेज एवं सतना शहर के विभिन्न शैक्षणिक संस्थानों के बी.सी.ए, एम.सी.ए, बी.एस.सी आई.टी., बी.टेक आई.टी/सी.एस के 100 विद्यार्थियों ने सहभागिता दर्ज कराई।
तीन चरणों मे हुआ कैम्पस
कम्पनी के एच.आर मैनेजर्स ने दो दिवसीय कैम्पस ड्राइव में विद्यार्थियों की स्क्ल्सि मैपिंग एवं उनके तकनीकी ज्ञान को परखा। वही विद्यार्थियों ने भी अपना ज्ञान परखा। कैम्पस ड्राइव में विद्यार्थी इन्टरव्यू की चरणबद्ध प्रक्रिया से गुजर कर फाइनल एप्टीट्यूट टेस्ट राउण्ड तक पहुंचे। कैम्पस के पहले चरण में 100 विद्यार्थियों का रिटेन टेस्ट लिया गया। जिसमें से 43 विद्यार्थियों को वाइस नाॅलेज एसेन्ट राउण्ड के लिए चयनित किया गया। चयनित विद्यार्थियों का टेक्निकल टेस्ट, टेलीफोनिक इंटरव्यू के आधार पर लिया गया। इंटरव्यू के अंतिम चरण में आॅन-लाइन एप्टीट्यूट टेस्ट रिमेन है।
अब तक 100 प्रतिशत प्लेसमेंट
एकेएस विश्वविद्यालय के टी.एन.पी अधिकारी महेन्द्र पाण्डेय ने बताया की एकेएस विश्वविद्यालय की ख्याति के अनुरूप विभिन्न संकायों के विद्यार्थियों के लिए नियमित कैम्पस ड्राइव आयोजित हो रहे हंै। और 100 प्रतिशत प्लेसमेंट एकेएस विश्वविद्यालय के विद्यार्थियों को मिल चुके हैं। इसी कड़ी में एचसीएल का कैम्पस विद्यार्थियों के लिए नया अनुभव साबित हुआ।
मीडिया विभाग
एकेएस विश्वविद्यालय, सतना
सत्य भूषण सिंह

Hits: 2140
0

Posted by on in AKS in News Papers

b2ap3_thumbnail_unnamed-1_20150120-061007_1.jpgb2ap3_thumbnail_unnamed-2_20150120-061008_1.jpgb2ap3_thumbnail_unnamed-3_20150120-061009_1.jpgb2ap3_thumbnail_unnamed-4_20150120-061010_1.jpgb2ap3_thumbnail_unnamed-5_20150120-061011_1.jpgb2ap3_thumbnail_unnamed-6_20150120-061012_1.jpgb2ap3_thumbnail_unnamed-7_20150120-061012_1.jpgb2ap3_thumbnail_unnamed-8_20150120-061014_1.jpgb2ap3_thumbnail_unnamed_20150120-061014_1.jpg

Hits: 2391
0

Posted by on in AKS in News Papers

b2ap3_thumbnail_unnamed_20150117-064648_1.jpgb2ap3_thumbnail_unnamed-1_20150117-064649_1.jpgb2ap3_thumbnail_unnamed-2_20150117-064649_1.jpgb2ap3_thumbnail_unnamed-3_20150117-064650_1.jpgb2ap3_thumbnail_unnamed-4_20150117-064650_1.jpgb2ap3_thumbnail_unnamed-5_20150117-064651_1.jpgb2ap3_thumbnail_unnamed-6_20150117-064651_1.jpg

Hits: 2232
0

b2ap3_thumbnail_15a16.jpgसतना। एकेएस विश्वविद्यालय सतना में एचसीएल टेक्नालाॅजी नोएडा द्वारा ओपन मेगा कैम्पस ड्राइव का आयोजन किया गया। जिसमें एकेएस यूनिवर्सिटी, राजीव गांधी कम्प्यूटर काॅलेज एवं सतना शहर के विभिन्न शैक्षणिक संस्थानों के बीसीए, एमसीए, बीएससी आईटी, बी.टेक आईटी/सीएस के 100 विद्यार्थियों ने हिस्सा लिया। कम्पनी के अधिकारियों ने 45 विद्यार्थियों को रिटेन टेस्ट के आधार पर ग्रुप डिस्कशन एवं पर्सनल इंटरव्यू के लिये चयनित किया।इस बात की जानकारी एमके पाण्डेय टी एण्ड पी ने दी है।

एकेएसयू फैकल्टी डेवलपमेंट प्रोग्राम का शुभारंभ

सतना। एकेएस विश्वविद्यालय सतना में इंटरप्रिन्योरशिप स्किल डेवलपमेंट सेल एवं कम्प्यूटर साइंस डिपार्टमेंट द्वारा तीन दिवसीय फैकल्टी डेवलपमेंट प्रोग्राम का शुभारंभ किया गया। कार्यक्रम के पहले दिन फैकल्टीज को माइक्रोसाफ्ट आॅफिस वर्ड में डाक्यूमेंट क्रिएट करना, सेव करना, एडिट करना जैसे बेसिक प्रेक्टिकल्स परफार्म करवाये गये।


मीडिया विभाग
एकेएस विश्वविद्यालय, सतना

Hits: 2146
0

b2ap3_thumbnail_15a13.1.jpgb2ap3_thumbnail_15a13.2.jpgb2ap3_thumbnail_15a13.3.jpgसतना। एकेएस विश्वविद्यालय सतना में आयोजित मेगा कैम्पस ड्राइव आयोजित किया गया। सुपर ग्रुप आॅफ इण्डस्ट्री अहमदाबाद के कैम्पस ड्राइव में एकेएस यूनिवर्सिटी एवं आरजी आई सतना के एमबीए, बीबीए, बीसीए, बीएससी आईटी,, के 45 विद्यार्थियों भाग लिया। 9 विद्यार्थियों का इंटरव्यू के आधार पर चयन किया।
इस बात की जानकारी देते हुए टेªनिग एवं प्लेसमेट आॅफीसर एम.के.पाण्डेय ने बताया कि विद्यार्थियों की स्किल मैपिंग शानदार रही। चयनित विद्यार्थियों को असिस्टेंट एच आर मैनेजर एवं साॅफटवेयर डेवलपर के पद पर रिक्रूट किया जायेगा। वि.वि. प्रबंधन ने विद्यार्थियों के उज्जवल भविष्य की कल्पना की है।

 

मीडिया विभाग
एकेएस विश्वविद्यालय, सतना

Hits: 2162
0

Posted by on in AKS in News Papers

b2ap3_thumbnail_unnamed_20150115-073103_1.jpgb2ap3_thumbnail_unnamed-1_20150115-073104_1.jpgb2ap3_thumbnail_unnamed-2_20150115-073105_1.jpgb2ap3_thumbnail_unnamed-3_20150115-073105_1.jpgb2ap3_thumbnail_unnamed-4_20150115-073106_1.jpgb2ap3_thumbnail_unnamed-5_20150115-073106_1.jpgb2ap3_thumbnail_unnamed-6_20150115-073107_1.jpgb2ap3_thumbnail_unnamed-7_20150115-073108_1.jpgb2ap3_thumbnail_unnamed-8_20150115-073108_1.jpgb2ap3_thumbnail_unnamed-9_20150115-073109_1.jpg

Hits: 2212
0

सतना। माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता एवं संचार विश्वविद्यालय भोपाल से संबद्ध राजीव गांधी कम्प्यूटर कालेज द्वारा आयोजित तीन दिवसीय खेल महोत्सव के दूसरे दिन विभिन्न विभागों के बीच एथेलटिक्स की सभी विधाएं संपन्न कराई गई। इस अवसर पर राजीव गांधी कम्प्यूटर कालेज के डायरेक्टर अपूर्व सोनी, फैकल्टी रूपेश जैसवाल ,लोकेन्द्र गौर, विवेक अग्रवाल, चन्द्रशेखर गौतम, लाल जी पाठक, श्रुती गर्ग,नीरजा,रश्मी जैन,रश्मी पाण्डे, श, एवं अभय श्रीवास्तव उपस्थित रहे।

Hits: 2127
0

सतना। माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता एवं संचार विश्वविद्यालय भोपाल से संबद्ध राजीव गांधी कम्प्यूटर कालेज द्वारा आयोजित तीन दिवसीय खेल महोत्सव के दूसरे दिन विभिन्न विभागों के बीच एथेलटिक्स की सभी विधाएं संपन्न कराई गई। इस अवसर पर राजीव गांधी कम्प्यूटर कालेज के डायरेक्टर अपूर्व सोनी, फैकल्टी रूपेश जैसवाल ,लोकेन्द्र गौर, विवेक अग्रवाल, चन्द्रशेखर गौतम, लाल जी पाठक, श्रुती गर्ग,नीरजा,रश्मी जैन,रश्मी पाण्डे, श्, एवं अभय श्रीवास्तव उपस्थित रहे।

Hits: 2124
0

Posted by on in Daily University News in Hindi

b2ap3_thumbnail_unnamed-1_20150115-072650_1.jpgb2ap3_thumbnail_unnamed-2_20150115-072651_1.jpgb2ap3_thumbnail_unnamed-3_20150115-072651_1.jpgb2ap3_thumbnail_unnamed-9.jpgb2ap3_thumbnail_unnamed_20150115-072652_1.jpg

Hits: 2138
0

Posted by on in AKS in News Papers

b2ap3_thumbnail_unnamed-1_20150115-072208_1.jpgb2ap3_thumbnail_unnamed-2_20150115-072209_1.jpgb2ap3_thumbnail_unnamed-3_20150115-072210_1.jpgb2ap3_thumbnail_unnamed-4_20150115-072210_1.jpgb2ap3_thumbnail_unnamed-5_20150115-072211_1.jpgb2ap3_thumbnail_unnamed-6_20150115-072212_1.jpgb2ap3_thumbnail_unnamed-7_20150115-072212_1.jpgb2ap3_thumbnail_unnamed-8_20150115-072213_1.jpgb2ap3_thumbnail_unnamed_20150115-072214_1.jpg

Hits: 2173
0

b2ap3_thumbnail_15a07_20150112-091019_1.jpgसतना। एकेएस यूनिवर्सिटी केें कम्पयूटर साइंस विभाग एवं सेंटर फार इन्टरप्रिन्योरशिप एण्ड स्किल डेवलपमेंट सेल एवं आई.आई.टी मुम्बई के संयुक्त तत्वावधान मे 22 एवं 23 जनवरी को ”क्लाउड कम्पयूटिंग“ पर दो दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया जाएगा । कार्यशाला मे भाग लेने वाले प्रतिभागियों मे से चयनित प्रतिभागी आई.आई.टी मुम्बई मे आयोजित होने नेशनल नेटवर्क सेक्योरिटी चैम्पियनशिप-2015 प्रतियोगिता मे भाग लेगें। प्रतियोगिता की रकम 1 लाख रु. है।जो विजेता को मिलेंगें।

एकेएसयू फैकल्टी की इंटरनेशनल कांफ्रेस मं सहभागिता

सतना। एकेएस यूनिवर्सिटी के मैनेजमेंट विभाग के फैकल्टी प्रो. रि˜ी बख्शी एवं कामर्स विभाग के फैकल्टी डाॅ. धीरेन्द्र ओझा ने सेन्ट एलाॅयसिस आटोनाॅमस कालेज जबलपुर में आयोजित दो दिवसीय इंटरनेशनल कांफ्रेस में कमशः “इफेक्ट आफ सोशल फिजियोलाॅजी आफ इंडिविजुअल बिहेवियर “ एवं “ग्लोबलाइजेशन प्राइवेटाइजेशन एक्ट रिपेंट इफेक्ट इन इंडियन एग्रीकल्चर इकोनाॅमी “ विषय पर पेपर प्रेजेंट किया।

 

 

Hits: 2088
0

Posted by on in AKS in News Papers

b2ap3_thumbnail_unnamed-1_20150115-071759_1.jpgb2ap3_thumbnail_unnamed-6_20150115-071801_1.jpgb2ap3_thumbnail_unnamed-2_20150115-071800_1.jpgb2ap3_thumbnail_unnamed_20150115-071801_1.jpg

Hits: 2198
0