• Home
    Home This is where you can find all the blog posts throughout the site.
  • Categories
    Categories Displays a list of categories from this blog.
  • Archives
    Archives Contains a list of blog posts that were created previously.

Posted by on in AKS in News Papers

b2ap3_thumbnail_unnamed-1_20150513-085145_1.jpgb2ap3_thumbnail_unnamed-2_20150513-085151_1.jpgb2ap3_thumbnail_unnamed-3_20150513-085155_1.jpgb2ap3_thumbnail_unnamed-4_20150513-085157_1.jpgb2ap3_thumbnail_unnamed-5_20150513-085159_1.jpgb2ap3_thumbnail_unnamed-6_20150513-085201_1.jpgb2ap3_thumbnail_unnamed-7_20150513-085208_1.jpgb2ap3_thumbnail_unnamed-8_20150513-085211_1.jpgb2ap3_thumbnail_unnamed_20150513-085213_1.jpg

Hits: 2283

Posted by on in AKS in News Papers

b2ap3_thumbnail_unnamed-1_20150509-043057_1.jpgb2ap3_thumbnail_unnamed-2_20150509-043059_1.jpgb2ap3_thumbnail_unnamed_20150509-043101_1.jpg

Hits: 2320


b2ap3_thumbnail_unnamed_20150509-042859_1.jpgविंध्य क्षेत्र के शैक्षणिक गैारव एकेएस विश्वविद्यालय के एग्रीकल्चर फैकल्टी अफसारिका आजमी खान एवं फार्मेसी फैकल्टी अंकुर अग्रवाल का पेपर क्रमशः ”न्यूट्रिशनल आस्पेक्ट्स आफ कोदो फारटीफाइड पापड़“ एवं ”न्यूट्रिशनल आस्पेक्ट्स आफ कुटकी फारटीफाइड पापड़“ इंटरनेशनल जर्नल मे प्रकाशित हुआ जिसे व्यापक सराहना मिली है।

मीडिया विभाग
एकेएस विश्वविद्यालय, सतना

Hits: 2199

Posted by on in AKS in News Papers

b2ap3_thumbnail_unnamed-1_20150507-103222_1.jpgb2ap3_thumbnail_unnamed-2_20150507-103226_1.jpgb2ap3_thumbnail_unnamed-3_20150507-103231_1.jpgb2ap3_thumbnail_unnamed-4_20150507-103234_1.jpgb2ap3_thumbnail_unnamed-5_20150507-103237_1.jpgb2ap3_thumbnail_unnamed-6_20150507-103240_1.jpgb2ap3_thumbnail_unnamed-7_20150507-103243_1.jpgb2ap3_thumbnail_unnamed-8_20150507-103245_1.jpgb2ap3_thumbnail_unnamed_20150507-103248_1.jpg

Hits: 2306

Posted by on in AKS in News Papers

b2ap3_thumbnail_unnamed-3_20150507-103011_1.jpg

Hits: 2238

b2ap3_thumbnail_unnamed-1_20150507-041640_1.jpgb2ap3_thumbnail_unnamed-2_20150507-041653_1.jpgएकेएस यूूनिवर्सिटी, के सभागार में फार्मेसी विभाग के छात्र-छात्राओं ने फेयरवेल पार्टी आर्गनाइज की । विनीत एंड ग्रुप ने ब्लाइंड डांस मे फ्यूजन का जबरदस्त तड़का लगाया म्यूजिक, की धुनों के बीच जूनियर्स एवं सीनियर्स ने एक दूसरे के साथ क्वालिटी टाइम शेयर किया । सीनियर्स ने चार वर्ष बिताए पलों को याद किया तो जूनियर्स ने उनकी विदाई समारोह को यादगार बनाने मे कोई कसर नही छोड़ी। शुभंागी ने मधुवन मे राधिका गीत पर क्लासिकल प्रस्तुति दी ।अन्य प्रतिभागियों ने इस मौके पर अपनी कला के जौहर दिखाए। कुल मिलाकर फार्मेसी की फेयरवेल पार्टी जूनियर्स एवं सीनियर्स के जेहन मे खूबसूरत पलों मे शुमार हो गई। कार्यक्रम का संचालन शिवम द्विवेदी ने किया ।
ये रहे उपस्थित
कार्यक्रम मे चेयरमैन अनंत कुमार सोनी, प्रतिकुलपति डाॅ. हर्षवर्धन श्रीवास्तव, प्रो. आर. एन. त्रिपाठी, डाॅ. आर. एस. निगम, इंजी आर. के. श्रीवास्तव, प्रो. सूर्यप्रकाश गुप्ता, प्रभाकर सिंह तिवारी, प्रदीप त्रिपाठी, नवल सिंह, सीपी सिंह, प्रियंका गुप्ता, अंकुर अग्रवाल, मनोज द्विवेदी के साथ फार्मेसी विभाग के छात्र-छात्राओं की उपस्थिति उल्लेखनीय रही।

 

 


एकेएस विश्वविद्यालय, सतना

Hits: 2102

Posted by on in AKS in News Papers

b2ap3_thumbnail_unnamed-1_20150505-101103_1.jpgb2ap3_thumbnail_unnamed-2_20150505-101104_1.jpgb2ap3_thumbnail_unnamed-3_20150505-101106_1.jpgb2ap3_thumbnail_unnamed-4_20150505-101107_1.jpgb2ap3_thumbnail_unnamed-5_20150505-101109_1.jpgb2ap3_thumbnail_unnamed-6_20150505-101112_1.jpgb2ap3_thumbnail_unnamed-7_20150505-101113_1.jpgb2ap3_thumbnail_unnamed-9_20150505-101115_1.jpgb2ap3_thumbnail_unnamed_20150505-101118_1.jpg

Hits: 2255

Posted by on in AKS in News Papers

b2ap3_thumbnail_unnamed-1_20150505-100612_1.jpgb2ap3_thumbnail_unnamed-2_20150505-100616_1.jpgb2ap3_thumbnail_unnamed-3_20150505-100619_1.jpgb2ap3_thumbnail_unnamed-4_20150505-100620_1.jpgb2ap3_thumbnail_unnamed-5_20150505-100621_1.jpgb2ap3_thumbnail_unnamed-6_20150505-100623_1.jpgb2ap3_thumbnail_unnamed-7_20150505-100625_1.jpgb2ap3_thumbnail_unnamed-8_20150505-100628_1.jpgb2ap3_thumbnail_unnamed_20150505-100630_1.jpg

Hits: 2278

b2ap3_thumbnail_unnamed_20150505-073033_1.jpgb2ap3_thumbnail_unnamed-2_20150505-073031_1.jpgb2ap3_thumbnail_unnamed-1_20150505-073029_1.jpgसमारोह विंध्य क्षेत्र के शैक्षणिक गौरव एकेएस विवि. मे सोमवार को वार्षिक पुरस्कार का गरिमामय आयोजन किया गया। इस मौके पर मुख्य अतिथि सत्यवीर सिंह तलवार रिलायंस सीमेंट ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि स्पंदन -2015 की गूॅज पूरे विंध्य में पहुॅची है ।कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए विवि. के कुलाधिपति वी.पी सोनी ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि उत्साहित रहिए,खुश रहिए और जीवन को खुशियाॅ बख्सते रहिए।
खुशनुमा रहा पुरस्कार समारोह
तालियों की जोरदार गूॅज के बीच प्रतिभागियों के नाम पुरस्कारों हेतु एंकर द्वारा उद्घोषित हो रहे थे और पुरस्कार पाकर गरिमा और उत्साह से चमकते चेहरों को सहपाठियों की चीयरिंग के बीच पुरस्कार प्रदान किए गए। जी हाॅ ,ये नजारा था विंध्य को भारत के शिक्षा जगत में नाम दे रही एकेएस यूनिवर्सिटी के वार्षिक पुरस्कार समारोह में उमडे छात्र-छात्राओं के हुजूम का । तकरीबन चार सौ विद्यार्थियों की प्रतिभा को पुरस्कृत करने के दृष्यों का।इस दौरान सभागार सी.ग्यारह खचाखच भरा रहा।
ये रहे उपस्थित
कार्यक्रम के दौरान एकेएस विवि. के चेयरमैन अनंत कुमार सोनी, प्रतिकुलपति हर्षवर्धन श्रीवास्तव,प्रतिकुलपति डाॅ.आर.एस.त्रिपाठी,ओएसडी प्रो. आर.एन त्रिपाठी,इजी. आर.के श्रीवास्तव,एग्रीकल्चर डीन प्रो.पाठक, प्रो.नन्दराम द्वारा विद्यार्थियों को विजेता ट्राफी प्रदान की गई।इस मौके पर सभी विभागों के डीन,डायरेक्टर्स,विभागाध्यक्षों की उपस्थिति उल्लेखनीय रही।विजेता प्रतिभगियों को विभिन्न विधाओं के प्रथम एवं द्वितीय पुरस्कार प्रदान किए गए।मास्टर शेफ के हर गु्रप को एक हजार रुपये नगद भी प्रदान किए गए।मास्टर शेफ में दस टीमों ने सहभागिता दर्ज कराई थी।
इन विधाओं में दिए गए पारितोषिक
स्पंदन-2015 की वो खुशनुमा यादें विद्यार्थियों के जेहन में ताजा हो गई जिसके लिए उन्होने दिन-रात मेहनत कर स्पंदन-2015 के मंच पर जगह हासिल की थी।स्पंदन-2015 में सांस्कृतिक कार्यक्रमों का जखीरा था,टेक्निकल ब्रेन्स के नूतन इन्वेन्संस थे,लजीज व्यंजनों की श्रंखला थी।स्ट्रीट वाजार की रौनक थी खेल की विभिन्न विधाऐं थीं जिनमे कडी प्रतिस्पर्धा के बीच प्रतिभगियों को चयनित कर पारितोषिक प्रदान किए गए।

Hits: 2181

Posted by on in AKS in News Papers

b2ap3_thumbnail_unnamed-1_20150504-083205_1.jpgb2ap3_thumbnail_unnamed-2_20150504-083206_1.jpgb2ap3_thumbnail_unnamed_20150504-083208_1.jpg

Hits: 2349

b2ap3_thumbnail_unnamed-7_20150504-061602_1.jpgb2ap3_thumbnail_unnamed_20150504-061603_1.jpgएनकरेज लोकल इंटरप्राइज-सूफिया फारुखी सीईओ जिला पंचायत समतामूलक व विकासशील शिक्षा समाज को आगे ले जाएगी एज्यूकेशन में क्वालिटी हमेशा जरुरी है ये उद्गार रविवार को एकेएस वि.वि. के सभागार में उच्च शिक्षा के क्षेत्र मे नवीन चुनौतियाॅ एवं समाधान ‘‘पर एकदिवसीय कार्यशाला के दौरान सूफिया फारुखी डीईअेा,जिला पंचायत सतना नेे विद्वतजनों के बीच सारगर्भित चर्चा में कही। उन्होने कहा कि गाॅधीजी के शिक्षा के विचारो को अमली जामा पहनाने की जरुरत है।उन्होने वि.वि. के कार्सेस पर भी चर्चा की और उन्हें उच्च कोटि का बताया। डाॅ.एस.के. त्रिपाठी ,जिलाशिक्षा अधिकारी ने कहा कि शिक्षा का उत्कृष्ट प्रतिमान एकेएस वि.वि. में देखने को मिलता है और यह परिचर्चा इसी की कडी है।एकेएस के खचाखच भरे सभागार में कार्यशाला में उच्च शिक्षा के क्षेत्र में चुनौतियों पर सकारात्मक चर्चा हुई।विचारों के आदान प्रदान का लंबा सिलसिला चला।
हुआ वि.वि. के कोर्सेस का प्रजेन्टेशन
स्लाइड्स के माध्यम से विवि की अवधारणा एवं विकासपरक शिक्षा के विषय में प्रो.जी.सी.मिश्रा,डायरेक्टर सीमेंट टेक्नोंलाजी ने उपस्थित विदवतजनों को जानकारी दी उन्होने वि.वि. को अल्प समय में मिले विशिष्ट पुरस्कारों ,मेमोरेण्डम आॅफ अण्डरस्टैन्डिंग ,जाॅब ओरिएन्टेड कोर्सेस पर भी सारगर्भित प्रकाश डाला। फूड टेक्नाॅलाॅजी के डायरेक्टर प्रो.सी.के. टेकचंदानी, एग्रीकल्चर डीन डाॅ. पाठक ने भी कोर्सेस की रुचिपूर्ण जानकारी दी।एकेएस वि.वि. के सभागार में आयोजित कार्यशाला में जिले के समस्त शासकीय एवं अशासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालयों के प्राचार्य एवं व्याख्याताओं की उपस्थित उल्लेखनीय रही।
इन्होने निभाई ये भूमिका
कार्यशाला का कुशल संचालन प्रो. आर.एन.त्रिपाठी ने किया। विवि. के कुलाधिपति ने कहा कि एकेएस की शिक्षा ‘‘थिंक ग्लोबल एक्ट लोकल‘‘की तर्ज पर शिक्षा के उन्नयन परएकेएस वि.वि.के कोर्सेस सिलेबस के आधार पर उत्कृष्ट हैं।विवि. के चेयरमैन अनंत कुमार सोनी ने कहा कि आज की शिक्षा में टेक्नोलाॅजी अहम है।विषय विस्तार डाॅ हर्षवर्धन श्रीवास्तव ने करते हुए कहा कि ग्लोबलाइजेशन के दौर में सजगता,दूरदर्शिता,व जरुरत के लिहाज से परिवर्तन जरुरी है।इजी.आर.के. श्रीवास्तव नें उपस्थित जनों को एकेएस की विशिष्टता से अवगत कराया।अतिथियों का आभार एवं स्वागत प्रो. मजूमदार ने किया।
ऐसे हुआ कार्यक्रम का शुभारंभ
एकेएस यूनिवर्सिटी के सभागार में उच्च शिक्षा के क्षेत्र मे नवीन चुनौतियाॅ एवं समाधान कार्यक्रम का शुभारंभ माॅ सरस्वती की वंदना से किया गया अतिथियों ने माॅ की प्रतिमा पर दीप प्रज्वलन एवं माल्यार्पण किया । कार्यशाला के मौके पर विवि. के कुलाधिपति वी.पी.सोनी,चेयरमैन अनंत कुमार सोनी,प्रतिकुलपति हर्षवर्धन श्रीवास्तव , ,प्रतिकुलपति प्रो.आर.एन.त्रिपाठी, लाइफ साइंस डीन डाॅ. आर.पी.एस.धाकरे मंचासीन रहे।
अतिथियों को दिए गए प्रतीक चिन्ह
सीईओ जिला पंचायत सतना एवं डीईओ एस.के त्रिपाठी को वि.वि. के कुलाधिपति श्री वी.पी. सोनी एवं चेयरमैन अनंत कुमार सोनी द्वारा स्मृति चिन्ह प्रदान किए गए।कार्यशाला के दौरान प्राचार्यो एवं व्याख्याताओं ने भी अपने प्रबुद्व विचार रखे।

Hits: 2111

b2ap3_thumbnail_unnamed-7_20150504-061602_1.jpgb2ap3_thumbnail_unnamed_20150504-061603_1.jpgएनकरेज लोकल इंटरप्राइज-सूफिया फारुखी सीईओ जिला पंचायत समतामूलक व विकासशील शिक्षा समाज को आगे ले जाएगी एज्यूकेशन में क्वालिटी हमेशा जरुरी है ये उद्गार रविवार को एकेएस वि.वि. के सभागार में उच्च शिक्षा के क्षेत्र मे नवीन चुनौतियाॅ एवं समाधान ‘‘पर एकदिवसीय कार्यशाला के दौरान सूफिया फारुखी डीईअेा,जिला पंचायत सतना नेे विद्वतजनों के बीच सारगर्भित चर्चा में कही। उन्होने कहा कि गाॅधीजी के शिक्षा के विचारो को अमली जामा पहनाने की जरुरत है।उन्होने वि.वि. के कार्सेस पर भी चर्चा की और उन्हें उच्च कोटि का बताया। डाॅ.एस.के. त्रिपाठी ,जिलाशिक्षा अधिकारी ने कहा कि शिक्षा का उत्कृष्ट प्रतिमान एकेएस वि.वि. में देखने को मिलता है और यह परिचर्चा इसी की कडी है।एकेएस के खचाखच भरे सभागार में कार्यशाला में उच्च शिक्षा के क्षेत्र में चुनौतियों पर सकारात्मक चर्चा हुई।विचारों के आदान प्रदान का लंबा सिलसिला चला।
हुआ वि.वि. के कोर्सेस का प्रजेन्टेशन
स्लाइड्स के माध्यम से विवि की अवधारणा एवं विकासपरक शिक्षा के विषय में प्रो.जी.सी.मिश्रा,डायरेक्टर सीमेंट टेक्नोंलाजी ने उपस्थित विदवतजनों को जानकारी दी उन्होने वि.वि. को अल्प समय में मिले विशिष्ट पुरस्कारों ,मेमोरेण्डम आॅफ अण्डरस्टैन्डिंग ,जाॅब ओरिएन्टेड कोर्सेस पर भी सारगर्भित प्रकाश डाला। फूड टेक्नाॅलाॅजी के डायरेक्टर प्रो.सी.के. टेकचंदानी, एग्रीकल्चर डीन डाॅ. पाठक ने भी कोर्सेस की रुचिपूर्ण जानकारी दी।एकेएस वि.वि. के सभागार में आयोजित कार्यशाला में जिले के समस्त शासकीय एवं अशासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालयों के प्राचार्य एवं व्याख्याताओं की उपस्थित उल्लेखनीय रही।
इन्होने निभाई ये भूमिका
कार्यशाला का कुशल संचालन प्रो. आर.एन.त्रिपाठी ने किया। विवि. के कुलाधिपति ने कहा कि एकेएस की शिक्षा ‘‘थिंक ग्लोबल एक्ट लोकल‘‘की तर्ज पर शिक्षा के उन्नयन परएकेएस वि.वि.के कोर्सेस सिलेबस के आधार पर उत्कृष्ट हैं।विवि. के चेयरमैन अनंत कुमार सोनी ने कहा कि आज की शिक्षा में टेक्नोलाॅजी अहम है।विषय विस्तार डाॅ हर्षवर्धन श्रीवास्तव ने करते हुए कहा कि ग्लोबलाइजेशन के दौर में सजगता,दूरदर्शिता,व जरुरत के लिहाज से परिवर्तन जरुरी है।इजी.आर.के. श्रीवास्तव नें उपस्थित जनों को एकेएस की विशिष्टता से अवगत कराया।अतिथियों का आभार एवं स्वागत प्रो. मजूमदार ने किया।
ऐसे हुआ कार्यक्रम का शुभारंभ
एकेएस यूनिवर्सिटी के सभागार में उच्च शिक्षा के क्षेत्र मे नवीन चुनौतियाॅ एवं समाधान कार्यक्रम का शुभारंभ माॅ सरस्वती की वंदना से किया गया अतिथियों ने माॅ की प्रतिमा पर दीप प्रज्वलन एवं माल्यार्पण किया । कार्यशाला के मौके पर विवि. के कुलाधिपति वी.पी.सोनी,चेयरमैन अनंत कुमार सोनी,प्रतिकुलपति हर्षवर्धन श्रीवास्तव , ,प्रतिकुलपति प्रो.आर.एन.त्रिपाठी, लाइफ साइंस डीन डाॅ. आर.पी.एस.धाकरे मंचासीन रहे।
अतिथियों को दिए गए प्रतीक चिन्ह
सीईओ जिला पंचायत सतना एवं डीईओ एस.के त्रिपाठी को वि.वि. के कुलाधिपति श्री वी.पी. सोनी एवं चेयरमैन अनंत कुमार सोनी द्वारा स्मृति चिन्ह प्रदान किए गए।कार्यशाला के दौरान प्राचार्यो एवं व्याख्याताओं ने भी अपने प्रबुद्व विचार रखे।

Hits: 2090

Posted by on in AKS in News Papers

b2ap3_thumbnail_unnamed-1_20150502-100148_1.jpgb2ap3_thumbnail_unnamed-2_20150502-100150_1.jpgb2ap3_thumbnail_unnamed-3_20150502-100152_1.jpgb2ap3_thumbnail_unnamed-4_20150502-100154_1.jpgb2ap3_thumbnail_unnamed-5_20150502-100156_1.jpgb2ap3_thumbnail_unnamed-6_20150502-100158_1.jpgb2ap3_thumbnail_unnamed_20150502-100159_1.jpg

Hits: 2548

Posted by on in AKS in News Papers

b2ap3_thumbnail_unnamed-3_20150501-104255_1.jpgb2ap3_thumbnail_unnamed_20150501-104258_1.jpg

Hits: 2309


b2ap3_thumbnail_unnamed-1_20150502-050612_1.jpgएकेएस वि.वि. के सभागार में फेयरवेल पार्टी की धूम रही एमएसडब्ल्यू के जूनियर विद्यार्थियों ने सीनियर्स को फेयरवेल पार्टी दी। फयरवेल के दौरान सीनियर गल्र्स ने देशी गल्र्स की प्रस्तुति दी । एकता ने ”नाम गुम जाएगा” पर मन मोहा। कार्यक्रम के दौरान चेयरमैन अनंत कुमार सोनी ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए शुभकामनाऐं दीं ,प्रतिकुलपति प्रो.आर.एस.त्रिपाठी ने कहा कि समाजकार्य अनवरत प्रक्रिया है और आप समाज के अहम हिस्से हैं। ओएसडी प्रो.आर.एन.त्रिपाठी ने कहा कि आपके बीच का स्नेह हमेशा कायम रहे यही शुभकामना है। इस मौके पर समाजकार्य विभाग के विभागाध्यक्ष राजीव सेानी, फैकल्टी भावना मिश्रा समाजकार्य के सीनियर्स एवं जूनियर स्टूडेन्ट की उपस्थिति उल्लेखनीय रही। कार्यक्रम का संचालन एकता और प्रीती ने किया। जूनियर्स ने सीनियर्स के साथ मिलकर चेयर रेस, बलून गेम, मेमोरी गेम खेलें। अन्त में पुरस्कारों का वितरण किया गया।
मीडिया विभाग
एकेएस विश्वविद्यालय, सतना

Hits: 2159

Posted by on in AKS in News Papers

b2ap3_thumbnail_unnamed-1_20150430-084810_1.jpgb2ap3_thumbnail_unnamed-2_20150430-084817_1.jpgb2ap3_thumbnail_unnamed-8_20150430-084823_1.jpgb2ap3_thumbnail_unnamed_20150430-084832_1.jpg

Hits: 2359

Posted by on in AKS in News Papers

b2ap3_thumbnail_unnamed-1_20150501-104112_1.jpgb2ap3_thumbnail_unnamed-2_20150501-104115_1.jpgb2ap3_thumbnail_unnamed_20150501-104120_1.jpg

Hits: 2273

Posted by on in AKS in News Papers

b2ap3_thumbnail_unnamed-7_20150429-054729_1.jpgb2ap3_thumbnail_unnamed-1_20150429-054001_1.jpgb2ap3_thumbnail_unnamed-2_20150429-054003_1.jpgb2ap3_thumbnail_unnamed-3_20150429-054004_1.jpgb2ap3_thumbnail_unnamed-4_20150429-054006_1.jpgb2ap3_thumbnail_unnamed-6_20150429-054010_1.jpgb2ap3_thumbnail_unnamed-7_20150429-054012_1.jpgb2ap3_thumbnail_unnamed_20150429-054013_1.jpg

Hits: 2321

b2ap3_thumbnail_14k29_20150428-053154_1.jpgb2ap3_thumbnail_unnamed_20150428-053155_1.jpgएकेएस विश्वविद्यालय के सभागार में विज्ञान भारती का कार्यक्रम सम्पन्न हुआ। इस अवसर पर जयंत सहस्त्र बुधेय् ( विज्ञान भारती राष्ट्रीय संगठन मंत्री)े ने इंजीनियरिंग के छात्रों का मार्गदर्शन किया एवं स्वामी विवेकानंद, जगदीश चन्द्र बसु जैसे वैज्ञानिकों के बारें में विस्तार से चर्चा की। इसी कड़ी में डाॅ0 मणिकचंद्र गुप्ता ने विद्यार्थियों को मेडिकल सांइस की बारीकियों से रूबरू कराया। एस.एन. पाण्डेय (विज्ञान भारती जिलाध्यक्ष) ने कार्यक्रम का संचालन किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता शहडोल से आए शिव कुमार दुबे (प्रांतीय अधिकारी विज्ञान भारती)े ने की। इस अवसर पर आर.एस.एस. के विभाग प्रचारक सुरेन्द्र सिंह चैहान, डाॅ0 रावेन्द्र तिवारी, डायरेक्टर अमित सोनी, प्रतिकुलपति डाॅ0 हर्षवर्धन श्रीवास्तव, प्रतिकुलपति डाॅ0 आर.एस. त्रिपाठी, फैकल्टीज एवं छा़त्र-छात्रायें उपस्थित रहंे।

मीडिया विभाग
एकेएस विश्वविद्यालय, सतना

Hits: 2180

Posted by on in AKS in News Papers

b2ap3_thumbnail_unnamed_20150427-094516_1.jpgb2ap3_thumbnail_unnamed-1_20150427-094520_1.jpgb2ap3_thumbnail_unnamed-5_20150427-094527_1.jpg

Hits: 2308