• Home
    Home This is where you can find all the blog posts throughout the site.
  • Categories
    Categories Displays a list of categories from this blog.
  • Archives
    Archives Contains a list of blog posts that were created previously.

Posted by on in AKS in News Papers

b2ap3_thumbnail_unnamed_20150427-094201_1.jpgb2ap3_thumbnail_unnamed-1_20150427-094206_1.jpgb2ap3_thumbnail_unnamed-2_20150427-094208_1.jpgb2ap3_thumbnail_unnamed-3_20150427-094211_1.jpgb2ap3_thumbnail_unnamed-4_20150427-094214_1.jpgb2ap3_thumbnail_unnamed-8_20150427-094217_1.jpg

Hits: 2263
0

b2ap3_thumbnail_unnamed-1_20150427-055717_1.jpgb2ap3_thumbnail_unnamed_20150427-055719_1.jpgएकेएस विश्वविद्यालय में इन्वायर्नमेंट सांइस विभाग एवं राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई द्वारा वल्र्ड अर्थ डे के अवसर पर सेव अर्थ विषय पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर कार्यक्रम अधिकारी डाॅ.महेन्द्र तिवारी ने कहा कि हमारी बुरी आदतों की वजह से पृथ्वी बुरी तरह प्रभावित हो रही है। समय रहते हम सब को पृथ्वी के प्रति संवेदनशील और सचेत रहना पड़ेगा। पानी के मिस यूज से बचे अपने आस पास ग्रीन प्लांट्स लगाए। प्लास्टिक का इस्तेमाल बन्द कर दें। ताकि पृथ्वी को समय रहते बचाया जा सकें। ओ.एस.डी. प्रो. आर.एन. त्रिपाठी ने छात्रों को सम्बोधित करते हुए कि धरती माँ के प्रति अपना फर्ज निभाये और उसे हर तरह से बचाने की कोशिश करें। इस अवसर पर फैकल्टी सुमन पटेल, निलाद्री शेखर राय, भूपेन्द्र सिंह, डाॅ0 डूमर सिंह एंव छात्र-छात्रायें उपस्थित रहें।


मीडिया विभाग
एकेएस विश्वविद्यालय, सतना

Hits: 2145
0

b2ap3_thumbnail_14k29_20150427-055454_1.jpgएकेएस विश्वविद्यालय के मैकेनिकल इंजीनियरिंग विभाग के विभागाध्यक्ष डाॅ0 पंकज श्रीवास्तव 4 मई से 6 मई, 2015 तक ‘‘संयुक्त राज्य अमेरिका के केन्चुकी प्रान्त’’ के लेक्जिंटन शहर में ‘‘ओमिक्स ग्रुप’’ द्वारा आयोजित इंटरनेशनल कांफ्रेन्स ‘‘आॅन बिग डाटा एनालिसिस एंड डाटा माइनिंग’’ के तीन दिवसीय अन्तर्राष्ट्रीय सम्मेलन में शिरकत करेंगे। डाॅ0 पंकज के नवीनतम् अनुसंधान पत्र ‘‘माॅडलिंग एंड सिंगल अब्जेक्टिव आॅप्टिमाईजेशन आॅफ डब्ल्यू.ई.डी.एम. प्रोसेस यूजिंग ए.आई. टूल्स’’ का चयन इस सम्मेलन मंे प्रस्तुतीकरण एवं वाचन हेतु किया गया है।

मीडिया विभाग
एकेएस विश्वविद्यालय, सतना

Hits: 2111
0

Posted by on in AKS in News Papers

b2ap3_thumbnail_unnamed_20150427-093839_1.jpgb2ap3_thumbnail_unnamed-1_20150427-093844_1.jpgb2ap3_thumbnail_unnamed-2_20150427-093847_1.jpgb2ap3_thumbnail_unnamed-3_20150427-093849_1.jpgb2ap3_thumbnail_unnamed-4_20150427-093852_1.jpgb2ap3_thumbnail_unnamed-5_20150427-093854_1.jpgb2ap3_thumbnail_unnamed-6_20150427-093858_1.jpgb2ap3_thumbnail_unnamed-7_20150427-093901_1.jpg

Hits: 2147
0

b2ap3_thumbnail_unnamed-1_20150427-060132_1.jpgb2ap3_thumbnail_unnamed-2_20150427-060133_1.jpgb2ap3_thumbnail_unnamed_20150427-060136_1.jpgएकेएस विश्वविद्यालय के सभागार में माॅ की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्जवलन के बाद त्रिभुवन सचदेव ने ट्रुथ,नाॅन वायलेन्स,राइट कन्डक्ट,लव,पीस की महत्ता को विश्वविद्यालय के विभिन्न संकायों के डीन, डायरेक्टर्स, फैकल्टीज एवं विद्यार्थियों से श्ेयर किया।उन्होने कहा कि ‘‘मूल्य परक शिक्षा जरूरी है’’ सत्य साई ने हमें देवत्व की राह दिखाई है। उन्होंने कहा कि नैतिक शिक्षा हमारी शिक्षा प्रणाली का एक ऐसा स्वरूप है जो विद्यार्थी को जीवन के सकारात्मक पक्षों से रूबरू कराता है धर्म जोड़ने का काम करता न कि तोड़ने का उन्होंने किस्से,कहानियों के माध्यम से शिक्षा एवं जीवन को पारिभाषित किया। सत्य साई के जीवन में घटित वाकयों पर उपस्थित जनों को देश हित, स्वाहित आदि पर स्प्रिच्युलिज्म से ओतप्रोत व्याख्यान दिया उन्होने सुन्दर उदाहरण देते हुए कहा कि ‘‘पहले खुद को बदलिए, उसके बाद चीजे आपकी उम्मीद के मुताबिक तत्परता से बदलती जाएगी।’’ इस मौके पर स्वागत प्रो. आर.एन. त्रिपाठी , संचालन इंजी. आर.के. श्रीवास्तव ,आभार प्रदर्शन प्रतिकुलपति डाॅ. हर्षवर्धन श्रीवास्तव एवं अतिथि परिचय सिंघई संजय जैन ने दिया।

मीडिया विभाग
एकेएस विश्वविद्यालय, सतना

Hits: 2131
0

Posted by on in AKS in News Papers

b2ap3_thumbnail_unnamed_20150427-093517_1.jpgb2ap3_thumbnail_unnamed-1_20150427-093522_1.jpgb2ap3_thumbnail_unnamed-2_20150427-093524_1.jpgb2ap3_thumbnail_unnamed-3_20150427-093526_1.jpgb2ap3_thumbnail_unnamed-4_20150427-093527_1.jpg

Hits: 2131
0

b2ap3_thumbnail_unnamed-1_20150424-050358_1.jpgb2ap3_thumbnail_unnamed_20150424-050400_1.jpgजानी कृषि मशीनरी की बारीकियाॅ
बेस्ट यूनिवर्सिटी इन रुरल एरिया -2015 के एवार्ड से हाल ही मे सम्मानित एकेएस यूनिवर्सिटी हमेशा थिंक लोकल, एक्ट ग्लोबल के तहत विद्यार्थियों के उन्नयन की दिशा में अग्रसर रहती है। एकेएस वि.वि. के विभिन्न संकायों के विद्यार्थियों को नियमित विजिट करवाई जाती है। जिससे विद्यार्थी दक्ष प्रोफेशनल बन सकें। इसी कडी में कृषि अभियांत्रिकीय कार्यशाला सतना में कार्यरत वरिष्ठ कृषि अभियंता इं. राजेश तिवारी एवं कृषि अभियंता पीसी निगम ने फोर्थ सेमेस्टर के विद्यार्थियों को कृषि मशीनों एवं उपकरणों का डेमोस्ट्रेशन किया और उपकरणों की कार्यप्रणाली भी समझाई। इस दौरान रिवर्सिबल प्लाउ, लेबलर के साथ कई तकनीकी यंत्रों का ज्ञान व्यावहारिक ज्ञान विद्यार्थियों को दिया गया। विंध्य क्षेत्र के शैक्षणिक गौरव एकेएस वि.वि. के कृषि संकाय के 35 विद्यार्थियों के समूह का मार्गदर्शन डीन एग्रीकल्चर डाॅ. आर.एस. पाठक एवं इं. अजीत सराठे ने किया। वि.वि. के प्रतिकुलपति डाॅ. हर्षवर्धन श्रीवास्तव ने स्टूडेन्टस को विजिट्स एवं सेमिनार्स में तत्परता से भाग लेने की सलाह देते हुए कहा कि इस तरह के ज्ञान का वास्तविक मूल्य है और विद्यार्थी लर्न व्हायल डू की कडी बनकर प्रखर बनते हैं । एकेएस वि.वि. के हर संकाय में संबंधित क्षेत्र की विजिट कोर्स की अहम कडी है और विद्यार्थी इसी की बदौलत पै्रक्टिकल ज्ञान से देश विदेश की कई कंपनियों में प्लेसमेंट प्राप्त कर रहे हैं।

एकेएस वि.वि. में हेागा त्रिभुवन सचदेव का उदबोधन-
इस बावत जानकारी देते हुए वि.वि. के ओएसडी प्रो. आर.एन त्रिपाठी ने बताया कि त्रिभुवन सचदेव श्री सत्य साई विद्यावाहिनी परियोजना के अखिल भारतीय सचिव हैं उनका उद्बोधन शाम तीन-तीस से निश्चित है।

मीडिया विभाग
एकेएस विश्वविद्यालय, सतना

Hits: 2146
0

b2ap3_thumbnail_unnamed-8_20150423-065048_1.jpgइस बारे में जानकारी देते हुए ट्रेनिंग एण्ड प्लेसमेंट आॅफीसर एम.के. पाण्डेय ने बताया 22 अप्रैल को आयोजित एफसीएस सॅाफ्टवेयर नोयडा के कैम्पस ड्राइव में एकेएसयू ,आर.जी.आई के बीसीए, बी.एस.सी. आई.टी. एम.सी.ए के 100 विद्यार्थियों ने सहभागिता दी। कम्पनी के अधिकारियों द्वारा 13 छात्रों का चयन किया गया। प्रतिकुलपति डाॅ0 हर्षवर्धन श्रीवास्तव ने विद्यार्थियों से कैम्पस ड्राइव में सफलता पर बधाई दी है। भविष्य मंे भी उत्कृष्ट कम्पनियों के कैम्पस प्लेसमेंट आयोजित किये जायेंगे। अप्रैल में दो कम्पनियों के कैम्पस आयोजित होने तय हैं।25 अप्रैल को टीसीएस कम्पनी मुम्बई के कैम्पस में बीसीए, बी.एससी. आईटी एवं एमसीए के छात्र षामिल होंगे और 29 अप्रैल को श्रीराम वैल्यू चेन्नई का ओपेन कैम्पस ड्राइव नियत है जिसमें बीई तथा एमबीए कैंडीडेट्स षामिल होंगे।


मीडिया विभाग
एकेएस विसविद्यालय, सतना

Hits: 2077
0

Posted by on in AKS in News Papers

b2ap3_thumbnail_unnamed-1_20150423-054526_1.jpgb2ap3_thumbnail_unnamed-2_20150423-054529_1.jpgb2ap3_thumbnail_unnamed-3_20150423-054532_1.jpgb2ap3_thumbnail_unnamed-4_20150423-054534_1.jpgb2ap3_thumbnail_unnamed-5_20150423-054536_1.jpgb2ap3_thumbnail_unnamed-6_20150423-054538_1.jpgb2ap3_thumbnail_unnamed-7_20150423-054542_1.jpgb2ap3_thumbnail_unnamed_20150423-054544_1.jpg

Hits: 2253
0

Posted by on in AKS in News Papers

b2ap3_thumbnail_unnamed-1_20150418-044656_1.jpgb2ap3_thumbnail_unnamed-2_20150418-044657_1.jpgb2ap3_thumbnail_unnamed-3_20150418-044658_1.jpgb2ap3_thumbnail_unnamed-5_20150418-044701_1.jpgb2ap3_thumbnail_unnamed-6_20150418-044702_1.jpgb2ap3_thumbnail_unnamed-7_20150418-044703_1.jpgb2ap3_thumbnail_unnamed_20150418-044708_1.jpg

Hits: 2297
0

b2ap3_thumbnail_14k29_20150418-044355_1.jpgb2ap3_thumbnail_unnamed_20150418-044357_1.jpgसतना। एकेएस विश्वविद्यालय सतना की सेशनल परीक्षाएं 7 अप्रैल से प्रारंभ हुई थी। इस बारे में जानकारी देते हुए विश्वविद्यालय के परीक्षा नियंत्रक डाॅ. शेखर मिश्रा ने बताया कि सत्र-2014-15 के लिए सभी संकायों जिनमें इंजीनियरिंग,एग्रीकल्चर, मैनेजमेंट, काॅमर्स, बी.एड., कम्प्यूटर सांइस, बाॅयोटेक, फूड टेक्नालाॅजी, फार्मेसी, एम.एस.डब्ल्यू की सेश्नल परीक्षाएं 7 अप्रैल से प्रारंभ होकर 16 अप्रैल को सुनियोजित रूप से सम्पन्न हुई ।
एकेएसयू मे 29 को पूल कैम्पस ड्राइव
विश्वविद्यालय में 29 अप्रैल को ओपेन कूल कैम्पस ड्राइव का आयोजन किया जा रहा है। इस बारे मे जानकारी देते हुए वि.वि. के ट्रेनिंग एण्ड प्लेसमेंट आफीसर एम.के. पाण्डेय ने बताया कि श्रीराम ट्रांसपोर्ट फाइनेंस कम्पनी के कैम्पस ड्राइव मे सभी महाविद्यालयों , विश्वविद्यालयों के बीई एवं एमबीए के छात्र शामिल हो सकते है। इसी कड़ी में 19 अप्रैल को स्ट्राटा ग्रुप मुम्बई मे डिप्लोमा सिविल इंजीनियरिंग के 5 छात्र इंटरव्यू मे शामिल होगें ।
मीडिया विभाग
एकेएस विश्वविद्यालय, सतना

Hits: 2173
0

Posted by on in AKS in News Papers

b2ap3_thumbnail_unnamed-1_20150416-050045_1.jpgb2ap3_thumbnail_unnamed-2_20150416-050046_1.jpgb2ap3_thumbnail_unnamed-4_20150416-050048_1.jpgb2ap3_thumbnail_unnamed-5_20150416-050049_1.jpgb2ap3_thumbnail_unnamed-6_20150416-050050_1.jpgb2ap3_thumbnail_unnamed-7_20150416-050051_1.jpgb2ap3_thumbnail_unnamed_20150416-050052_1.jpg

Hits: 2225
0

Posted by on in AKS in News Papers

b2ap3_thumbnail_unnamed-1_20150413-104830_1.jpgb2ap3_thumbnail_unnamed-2_20150413-104832_1.jpgb2ap3_thumbnail_unnamed-3_20150413-104833_1.jpgb2ap3_thumbnail_unnamed-4_20150413-104834_1.jpgb2ap3_thumbnail_unnamed-5_20150413-104835_1.jpgb2ap3_thumbnail_unnamed-6_20150413-104837_1.jpgb2ap3_thumbnail_unnamed-7_20150413-104838_1.jpgb2ap3_thumbnail_unnamed_20150413-104841_1.jpg

Hits: 2353
0

b2ap3_thumbnail_unnamed-1_20150415-050551_1.jpgb2ap3_thumbnail_unnamed-2_20150415-050552_1.jpgb2ap3_thumbnail_unnamed-3_20150415-050554_1.jpgb2ap3_thumbnail_unnamed-8_20150415-050556_1.jpgb2ap3_thumbnail_unnamed_20150415-050559_1.jpgएकेएस विश्वविद्यालय के माइनिंग डीन डाॅ. जी.के. प्रधान, हार्टीकल्चर विभाग के फैकल्टी अभिषेक सिंह एवं फैकल्टी मनीष अग्रवाल ने इस दिशा में उल्लेखनीय कार्य किया है, यह कार्य एकेएसयू के माइनिंग इंजीनियरिंग विभाग और एग्रीकल्चर विभाग के संयुक्त प्रयासों से पूर्ण हुआ है। इस रिसर्च प्रोजेक्ट के लिये 8 अप्रैल से 11 अप्रैल तक एकेएस की टीम ने उड़ीसा के उत्कल एलुमिना बाक्साइड माइन्स की विजिट की। इसके पूर्व भी एनएमडीसी पन्ना और उत्कल एलुमिना में यह प्रोजेक्ट सफलतापूर्वक संचालित किया जा चुका है।


मीडिया विभाग
एकेएस विश्वविद्यालय, सतना

Hits: 2196
0

Posted by on in AKS in News Papers

b2ap3_thumbnail_unnamed_20150413-104602_1.jpgb2ap3_thumbnail_unnamed-1_20150413-104604_1.jpgb2ap3_thumbnail_unnamed-2_20150413-104605_1.jpgb2ap3_thumbnail_unnamed-3_20150413-104605_1.jpgb2ap3_thumbnail_unnamed-4_20150413-104606_1.jpgb2ap3_thumbnail_unnamed-5_20150413-104608_1.jpgb2ap3_thumbnail_unnamed-6_20150413-104609_1.jpg

Hits: 2269
0

b2ap3_thumbnail_unnamed_20150413-061123_1.jpgb2ap3_thumbnail_14k29_20150413-061125_1.jpgb2ap3_thumbnail_unnamed-1_20150413-061126_1.jpgवेजिटेबल ड्रायर, अकोला दाल मिल, मल्टी शीड ग्रेडर मशीनों की होगी जानकारी

एकेएस विश्वविद्यालय के कृषि अभियांत्रिकीय विभाग द्वारा पंजाब, हरियाणा, महाराष्ट्र एवं सीआईएई से विभिन्न प्रकार के फसल प्रसंस्करण हेतु उन्नत मशीनें जैसे वेजिटेबल ड्रायर, अकोला दाल मिल, मल्टी शीड ग्रेडर, राइस पाॅलिशर, रबर रोल राइस सेलर खरीदे गये हैं, जिनसे कि विश्वविद्यालय के छात्रों के साथ-साथ स्थानीय कृषकों भी प्रशिक्षित किया जायेगा जिससे कृषि उत्पादों को उन्नत तरीके से प्रसंस्करित कर अधिकतम पैदावार से लाभ अर्जित किया जा सकता है। कृषि अभियांत्रिकी संचालनालय मप्र शासन संभाग रीवा द्वारा एक कृषकों का दल वि.वि. भ्रमण पर आया था। इस दौरान उन्हें लोबिया से दाल बनाने का प्रशिक्षण दिया गया साथ ही उन्हें विभिन्न उत्पादों के मूल्य संवर्धन संबंधी तकनीक के बारे में जानकारी दी गई। एकेएस वि.वि. हमेशा से ही कृषि के विकास में भागीदार बनने के अपने उद्देश्य पर निरंतर अग्रसर रहा है। इस हेतु कृषि संकाय में सब्जियो की विभिन्न उन्नत किस्मों को सीधे किसानों द्वारा उगायाा गया है जिससे क्षेत्र के किसान लाभन्वित हो रहे हैं। इसी कड़ी में डीन एग्रीकल्चर डाॅ. आर.एस. पाठक, डाॅ. नीरज वर्मा एवं इं. अजीत सराठे द्वारा किसानों को हैण्ड्स आॅन ट्रेनिंग प्रोग्राम के माध्यम से तकनीकों का ज्ञान दिया जा रहा है।


मीडिया विभाग
एकेएस विश्वविद्यालय, सतना

Hits: 2617
0

Posted by on in AKS in News Papers

b2ap3_thumbnail_unnamed-1_20150410-100234_1.jpgb2ap3_thumbnail_unnamed-2_20150410-100236_1.jpgb2ap3_thumbnail_unnamed-3_20150410-100237_1.jpgb2ap3_thumbnail_unnamed-4_20150410-100238_1.jpgb2ap3_thumbnail_unnamed-5_20150410-100240_1.jpgb2ap3_thumbnail_unnamed_20150410-100240_1.jpg

Hits: 2254
0

b2ap3_thumbnail_14k29_20150410-052833_1.jpgb2ap3_thumbnail_unnamed_20150410-052834_1.jpgपब्लिक सेक्टर में सहकारी बैंकों की भूमिका अहम - डाॅ. ओझा
13 मार्च, 2015 को भव्य कार्यक्रम ‘‘आदर्श ग्रुप आॅफ इंस्टीट्यूशन्स बैगलुरू’’ में आयोजित किया गया। एकेएस विश्वविद्यालय का प्रतिनिधित्व करते हुए डाॅ. धीरेन्द्र ओझा ने कहा कि ‘‘पब्लिक सेक्टर में सहकारी बैंको’’ के आने से ग्रामीण किसानों के जीवन में सकारात्मक सुधार हुआ है। विषय के प्रभावी होने से ‘‘एशिया पैसेफिक जर्नल’’ के मार्च के अंक में इसे जगह मिली है।
एकेएस के दल ने की आॅयल इंडिया दुलियाजान की विजिट

एकेएस विश्वविद्यालय के इंजीनियरिंग डीन डा.ॅ जी. के. प्रधान , माइनिंग विभागाध्यक्ष डाॅ. बी. के. मिश्रा , सिविल विभागाध्यक्ष डाॅ. मजूमदार , फिजिक्स विभागाध्यक्ष मनीष अग्रवाल के संयुक्त दल ने ‘‘आॅयल इंडिया दुलियाजान’’ की विजिट की । जहां सभी ने कच्चे तेल के अनुसंधान की प्रक्रिया को देखा एवं उससे संबधित जानकारी प्राप्त की । विश्वविद्यालय के माइनिंग, इलेक्ट्रिकल, एवं मैकेनिकल इंजीनियरिंग के विद्यार्थियों के लिए ट्रेनिंग भी आयोजित की जाएगी ।


मीडिया विभाग
एकेएस विश्वविद्यालय, सतना


?

 

 

Hits: 2155
0

b2ap3_thumbnail_14k29_20150409-053913_1.jpgएकेएस विश्वविद्यालय का सिलेबस इंडस्ट्री ओरिएन्टेड हो और विद्यार्थी जाॅब के अनुरुप अध्ययन करें इस उद्येष्य की पूर्ति हेतु इंजीनियरिंग डीन डाॅ. जी. के. प्रधान , माइनिंग एचओडी डाॅ. बी. के. मिश्रा, सिविल एचओडी डाॅ. मजूमदार , फिजिक्स एचओडी मनीष अग्रवाल ने ‘‘साउथ ईस्टर्न कोल फील्ड के दीपिका क्षेत्र’’ का भ्रमण किया एवं वर्तमान मे ‘‘कोल प्रोडक्सन कोल माइनिंग,एवं एशिया की सबसे बड़ीª ड्रिलिग मशीन’’ के बारे मे तकनीकी ज्ञान अर्जित किया एवं ड्रिलिग इंचार्ज एसइसीएल से वर्तमान समय मे कोल माइनिंग की आवश्यकताओ एवं समस्याओं के बारे में भी जानकारी ली।
एकेएस के प्रतिनिधि शामिल हुए डी.जी.एम.एस वीक में
डाॅ. जी.के. प्रधान एवं मनीष अग्रवाल ने कोलकाता पश्चिम बंगाल में 29 मार्च को डी.जी.एम.एस

(डायरेक्टर जर्नल आॅफ माइन्स सेफ्टी) द्वारा आयोजित ‘‘माइन्स इन्वार्यमेन्ट एवं मिनिरल कन्जर्वेशन

वीक’’ में एकेएस विश्वविद्यालय का प्रतिनिधित्व किया। समारोह में मि. थाॅमस (डिप्टी डी.जी.एम.

एस नागपुर रीजन), आई.आई.टी. खड़गपुर, टाटा स्टील, सेल इंडिया एवं देश के विभिन्न

औद्योगिक संस्थानों के प्रतिनिघियों ने भी भाग लिया।
मीडिया विभाग
एकेएस विश्वविद्यालय, सतना

Hits: 2194
0

b2ap3_thumbnail_unnamed-1_20150409-054345_1.jpgb2ap3_thumbnail_unnamed-2_20150409-054347_1.jpgb2ap3_thumbnail_unnamed-3_20150409-054348_1.jpgb2ap3_thumbnail_unnamed_20150409-054349_1.jpgआई.आई.टी गुवाहाटी एवं मिनिस्ट्री अर्थ रिर्सोसेश सेन्ट्रल गवर्नमेन्ट के संयुक्त तत्वाधान में 3 एवं 4 अप्रैल को रिसर्च ‘‘अर्पाच्यूनिटीज इन हाईड्रोलाॅजी एंड वाटर रिर्सोसेश अन्डर इन क्लाइमेट चेन्ज’’ विषय पर आयोजित ‘‘दो दिवसीय नेशनल सेमिनार’’ में एकेएस विश्वविद्यालय के माइनिंग डीन डाॅ. जी.के. प्रधान, डाॅ. मजूमदार, डाॅ. वी.के. मिश्रा एवं मनीष अग्रवाल ने भाग लिया। कार्यक्रम इंडियन इंस्टीट्यूट आॅफ साइन्स, आई.आई.टी. कानपुर, इंडियन इंस्टीट्यूट आॅफ हाइड्रोलाॅजी, आई.आई.टी. गोहाटी के प्रबुद्ध वैज्ञानिकों ने अपने शोध पत्र प्रस्तुत किये एवं वाटर रिर्सोसेश की वर्तमान समस्याओं पर चर्चा की। सेमिनार के अगले चरण में गुवाहाटी में ब्रम्हपुत्र नदी पर पर्यावरण के प्रभाव विषय पर प्रयोगिक सत्यापन के लिए सभी प्रतिभागियों को क्रूज पर ले जाया गया। साथ ही देश प्रसिद्ध वैज्ञानिकों के साथ मिनिस्ट्री आॅफ अर्थ रिर्सोसेश के दल ने विभिन्न रिसर्च प्रोजेक्टस पर चर्चा की। विश्वविद्यालय के दल ने डाॅ. मजूमदार की अगुवाई में ‘‘ग्राउण्ड वाटर स्टोरेज’’ विषय पर प्रोजेक्ट प्रेजेन्ट किया। जिसे काफी सराहना मिली।

मीडिया विभाग
एकेएस विश्वविद्यालय, सतना

Hits: 2105
0