
AKS University
AKS University, Satna M.P.
एकेएस विश्वविद्यालय के फिजिक्स फैकल्टी डाॅ. नीलेश राय ने म.प्र. काउंसिल आॅफ साइंस एण्ड टेक्नालाॅजी विज्ञान भवन भोपाल में 27 फरवरी से 1 मार्च तक आयोजित तीन दिवसीय तीसवीं म.प्र. यंग साइंटिस्ट कांग्रेस में शिरकत की। इस दौरान उन्होंने फिजिकल साइंस विषय पर रिसर्च पेपर प्रस्तुत किया। उन्होंने ‘‘आयन ट्रांसपोर्ट स्टडीज आॅन नैनो कम्पोजिट पोलिमर जेल इलेक्ट्रोलाइट एण्ड देयर नेनो फाइबर फार आयनिक डिवाइसेस’’ शीर्षक पर रिसर्च पेपर प्रेजेंट किया। इस प्रेजेंटेशन के आधार पर डाॅ. नीलेश को दो वर्ष के लिये किसी भी नेशनल रिसर्च लेबोरेटरी में रिसर्च वर्क करने के लिये फैलोशिप भी प्रदान की गई।
मीडिया विभाग
एकेएस विश्वविद्यालय, सतना
प्रोज्क्टप्रोज्ेाक्ट को विश्वविद्यालय के कृषि अभियांत्रिकी विभाग के फैकल्टी संतोष कुमार एवं प्रियंका मिश्रा ने सिक्स्थ सेमेस्टर के छात्रों सलिल, राहुल, और आशीष ने पूर्ण किया । कृषि परिक्षेत्र मे तैयार मशरूम 25 से 30 डिग्री सेंटीग्रेट पर उगते है। इनकी एवरेज प्रोडक्शन 2.5 के.जी. पर बैग है। ये ज्यादा प्रोटीनस् और एन्टी डायबिटिक हैं । मशरूम प्रोडक्शन की ये टेक्निीक्स् विंध्य क्षेत्र के कृषको के लिए फायदेमंद होगी । विशेष कार्यशालाओं से किसानों को इनके प्रोडक्शन के बारे मे जानकारी एवं प्रशिक्षण प्रदान किया जाएगा । भविष्य मे छात्रों के लिए ग्रीन हाउस, बर्मी कम्पोस्ट, एजोला, आर्गेनिक फार्मिंग , जैसे कई प्रोजेक्ट प्रारंभ किए जाने है। जिससे छात्र एजी के विभिन्न अभियांत्रिकीय कौशल सीख सकेगें। एजी के फस्र्ट मशरूम प्रोजेक्ट कल्टीवेशन के मौके पर कृषि अभियांत्रिकीय परिक्षेत्र मे विश्वविद्यालय के चेयरमैन अनंत कुमार सोनी, प्रतिकुलपति डाॅ. हर्षवर्धन श्रीवास्तव ,एजी डीन डाॅ. आर.एस. पाठक, उपस्थित रहे।
मीडिया विभाग
एकेएस विश्वविद्यालय,सतना
विश्वविद्यालय के सभागार मे ट्रेनिंग-प्लेसमेंट और कम्प्यूटर सांइस डिपार्टमेंट की तरफ से “बिल्डिंग एक्सीलेंस इन टेक्निकल एज्यूकेशन सिस्टम” विषय पर निटर, भोपाल के स्पीकर डाॅ. अतुल मिश्रा ने उपस्थित फैकल्टीज एवं विभिन्न संकाय के विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए एन्टरप्रिन्योरशिप डेवलपमेंट, एज्यूकेशन सिस्टम, जाॅब प्लेसमेंट, जीडीपी एनालिसिस् और ”ग्लोबल एक्सपोजर आॅफ इंडिया“ विषय पर विस्तृत जानकारी दी ।
एकेएसयू में अंतराष्ट्रीय महिला दिवस पर कार्यक्रम का आयोजन
एकेएस विश्वविद्यालय के शिक्षा विभाग द्वारा ”अंतराष्ट्रीय महिला दिवस” के अवसर पर “एम्पावरिंग वुमन, एम्पावरिंग हृयुमेनिटी पिक्चर इट” थीम पर विचार गोष्ठी का आयोजन किया गया। इस अवसर पर विभागाध्यक्ष डा.ॅ आर. एस. मिश्रा ने महिलाओं से अपनी शक्ति को पहचानकर आगे बढ़ने एवं उनके उत्थान एवं समस्याओं पर चर्चा की ।
गुरुवार को एकेएस विश्वविद्यालय के कम्प्यूटर साइंस विभाग द्वारा सीनियर छात्रों ने नवागत विद्यार्थियों के लिये होली मिलन के साथ फ्रेशर्स पार्टी का आयोजन किया। जहां एक ओर विद्यार्थियों ने कई नए पुराने गीतों में अपनी प्रस्तुतियां देकर उपस्थितजनों का मन मोहा वहीं ईको फ्रेंडली होली मनाने का संदेश देते हुए एक दूसरे को गुलाल लगाकर होली की शुभकामनाएं दी । पार्टी मंे मिस फ्रेशर शिवा,सृष्टी एवं मिस्टर फ्रेशर के खिताब से .धीरेन्द्र,अभिषेक को नवाजा गया।
एकेएसयू में महिन्द्रा फाइनेंस का कैम्पस
एकेएस विश्वविद्यालय में महिन्द्रा ंफाइनेंस कम्पनी ने कैम्पस प्लेसमेंट का आयोजन किया जिसमें एकेएस यूनिवर्सिटी एवं राजीव गांधी कम्प्यूटर काॅलेज के बीबीए, बीसीए, बीएससी आईटी,बी.काम, के 100 विद्यार्थियों ने भाग लिया। कम्पनी के अधिकारियों ने 10 छात्रो का चयन पर्सनल इंटरव्यू के आधार पर अगले राउण्ड के लिए किया है। अगले विद्यार्थियों का चयन मार्केटिंग, एकाउटिंग, एवं बैक आफिस वर्क के किया जएगा।
मीडिया विभाग
एकेएस वि.वि. ,सतना
सत्यभूषण सिंह
एकेएस विष्वविद्यालय बायोटेक विभाग के छात्र छात्राओं ने अवधेस प्रताप सिंह विस्वविद्यालय रीवा में आयोजित दो दिवसीय अंतरमहाविद्यालयीन जैव प्रौद्योगिकी प्रतियोगिताओं में विष्वविद्यालय का प्रतिनिधित्व करते हुए 5 विधाओं में सफलता दर्ज की। इन प्रतियोगिताओं में लगभग 30 विद्यार्थियों ने हिस्सा लिया जिसमें निबंध लेखन प्रतियोगिता में रिया खिलवानी ने प्रथम स्थान, प्रस्नमंच प्रतियोगिता में विजय योगी एवं रितु पाण्डेय ने प्रथम स्थान, वाद विवाद प्रतियोगिता में वीरेन्द्र कुमार चतुर्वेदी ने तृतीय स्थान एवं प्रदर्स प्रतियोगिता में आकाक्षा पाण्डेय, अषोेक मिश्रा, अनीता बागरी ने द्वितीय स्थान अर्जित किया। इसी तारतम्य में छात्र दल ने एपीएस यूनिवर्सिटी का भ्रमण करते हुए एक्स-रे डिस्फ्लेक्षन, इलेक्ट्रान माइक्रोस्कोप इत्यादि मषीनों का तकनीकी ज्ञान अर्जित किया। इस दौरान छात्रों का मार्गदर्षन विभागाध्यक्ष डाॅ. कमलेष चैरे एवं डाॅ. दीपक मिश्रा ने किया। छात्रों की इस उपलब्धि पर वि.वि. प्रबंधन ने बधाईयां दी हैं।
एकेएसयू में छात्रों द्वारा प्रेजेंट किया गया एड् मैड षो
एकेएस विश्वविद्यालय में मैनेजमेंट विभाग द्वारा विद्यार्थियों के एक्सपोजर एवं कम्युनिकेशन स्किल को स्ट्रांग करने के लिए पाठ्यक्रम की मांगानुसार एड् मैड शो आयोजित किया गया। जिसमें छात्रों ने विभिन्न प्रकार के विज्ञापनों को प्रस्तुत कर अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। जिसमें राजीव गांधी ग्रुप के सेव वाटर पर आधारित विज्ञापन को प्रथम स्थान एवं नेट सर्फिंग पर आधारित एमबीए ग्रुप को द्वितीय स्थान एवं टूथ पेस्ट पर आधारित एमबीए ग्रुप को तृतीय स्थान प्रदान किया गया। इस दौरान सभी विभागों के फैकल्टीज एवं छात्र छात्राएं उपस्थित रहे।
एकेएस के बी.एड. के छात्राध्यापकों ने पाठृृृ्यसहभागी क्रियाओं के अंतर्गत बागवानी के गुर सिखाए।इस मौके पर शिक्षा विभाग के छात्राध्यापकों के साथ छात्र-छात्राऐं उपस्थित रहे।
मीडिया विभाग
एकेएस विश्वविद्यालय, सतना
एकेएस यूनिवर्सिटी में कम्प्यूटर साइंस विभाग द्वारा ”क्लाउड कम्पयूटिंग“ विषय पर आयोजित दो दिवसीय कार्यशाला के दूसरे दिन ट्रेनर शिखर ने छात्र-छात्राओं को टेक्निकल सेशन में ”क्लाउड कम्पयूटिंग“ से रिलेटेड प्रैक्टिकल्स परफार्म करवाए तत्पश्चात प्रतिभागी विद्यार्थियों के बीच नेशनल नेटवर्क सेक्योरिटी चैम्पियनशिप 2014-2015 के लिए प्रतियोगिता आयोजित की गई जिसमें चयनित छात्र एकेएस यूनिवर्सिटी से तुषार केशरवानी एवं राजीव गांधी कम्पयूटर काॅलेज से रवि गुप्ता रहे जिन्हे ई-सेल आई.आई.टी मुम्बई भेजा जाएगा जिसमें विजेता प्रतिभागी को मिलने वाली राशि100000 रू है। कार्यक्रम की अगली कड़ी मे विद्यार्थियों को सर्टिफिकेट प्रदान किए गए। इस अवसर पर विभागाध्यक्ष विजय विश्वकर्मा, शंकर बेरा, प्रज्ञा श्रीवास्तव, विशाखा सिंह ,लोकेन्द्र गौर विरेन तिवारी एवं छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे
एकेएसयू के काॅमर्स एण्ड फायनेन्सियल स्टडीज में काॅम्पीटीसन
चार्ट पेपर मेकिंग में प्रतिभागियों ने दिखाया हुनर
काॅमर्स एण्ड फायनेन्सियल स्टडीज में चार्ट पेपर मेकिंग काॅम्पीटीसन
का आयोजन किया गया जिसमें प्रतिभागियों ने अपनी प्रतिभा दिखाई। विद्यार्थियों को एक्स्ट्राकरिक्यूलर एक्टिविटी के विषय इनवायर्नमेंट पर स्केच बनाने मे रुचि ली ।
एकेएस विश्वविद्यालय, सतना