• Home
    Home This is where you can find all the blog posts throughout the site.
  • Categories
    Categories Displays a list of categories from this blog.
  • Archives
    Archives Contains a list of blog posts that were created previously.

b2ap3_thumbnail_b2ap3_thumbnail_IMG-20210824-WA0049_20210902-071108_1.jpg

Dr. Kaushik Mukherjee, Head of Management Department of AKS University Satna is known for his multi-faceted work. On the occasion of World Entrepreneur Day 2021, he got the opportunity to lecture on the topic  'Entrepreneurship A Boon for the Sub Continent'. This program was organized under the aegis of Kites Education. He told while giving a lecture that the start up culture spread as an episode.  Explaining in detail all the aspects of the main episodes he told that one link motivates the other to grow progressively. He provided information on its main points like, how this opens up the dimensions of economic progress and also generates employment on a large scale.  His lecture was very effective and accurate as well as the subject was right and worth appreciation. It became a matter of praise among others as well as those present.  On this occasion, in view of his ability, he was also made the speaker and panelist of the Young Innovator's Forum.  On this achievement,  His colleagues along with the management have congratulated him.

Hits: 1017
0

b2ap3_thumbnail_IMG-20210824-WA0049.jpg

एकेएस वि.वि. सतना के मैनेजमेंट विभागाध्यक्ष डाॅ.कौशिक मुखर्जी बहुआयामी कार्यो के लिए जाने जाते हे इसी कडी में विश्व एंटप्रेन्योर डे 2021 के अवसर पर उन्हें अपने शेसन टाॅपिक एंटप्रेन्योरशिप ए बून फाॅर द सब कंटीनेंट विषय पर व्याख्यान का अवसर मिला यह कार्यक्रम काइट्स एज्यूकेशन के तत्वावधान मे आयोजित किया गया। जिस पर उन्होने व्याख्यान देते हुए बताया कि स्टार्ट अप कल्चर एक कडी के रुप में प्रसारित हुआ। जो प्रमुख कडियाॅ इन्हें उत्तरोत्तर बढने के लिए प्ररित करती है उन समस्त पहलुओं को विस्तार से बताते हुए उन्होने उसके प्रमुख बिन्दुओं पर जानकारी प्रदान की। कैसे इससे आर्थिक प्रगति के आयाम खुलते हैं और बडे पैमाने पर रोजगार का भी सृजन होता है। उनका व्याख्यान काफी प्रभावी और सटीक होने के साथसाथ विषय सम्यक भी रहा उपस्थित जनों के साथ अन्य के बीच यह प्रशंसा का विषय बना। इस मौके पर उन्हें उनकी काबिलियत के मदद्न जर युवा इनोवेटर के मंच का स्पीकर और पैनलिस्ट भी बनाया गया। उनकी इस उपलब्धि पर वि.वि. प्रबंधन के साथ उनके सहकर्मियों ने उन्हे बधाई दी है।

Hits: 785
0

b2ap3_thumbnail_IMG-20210824-WA0022_20210825-070934_1.jpg

एकेएस वि.वि. सतना के Btech Mechanical के छात्र अंशुल गौतम का चयन बतौर Assistant Engineer हुआ है। Bureau Veritas India Private Limited Company Asset, Project और Infrastructure के क्षेत्र में मेजर नाम है यह Productivity बढाने, Quality Assurance और Cast Reducing  के लिए customer का Lift time support करती है। छात्र का चयन हरियाणा रीजन के लिए Test और virtual interview के बाद किया गया है। एसिस्टेंट इंजी.पद के लिए अनिवार्य आर्हताऐं पूरी करते हुए छात्र को ऐसी World Level Company जो Leader in testing, inspection and certification है इसमें चयन का अवसर मिला है, जहाॅ Asset, Product और  Infrastructure की Testing, inspection and certification का कार्य होता है। उल्लेखनीय है कि अंशुल गौतम बी.टेक मैकेनिकल 2021 बैच के पासआउट छात्र रहे हैं इनको तीन लाख साठ हजार पर एनम के पैकेज पर कार्य का अवसर मिला है। छात्र के चयन पर वि.वि. के प्रोचांसलर अनंत कुमार सोनी,प्रतिकुलपति डाॅ.हर्षवर्धन,प्रो.आर.एस.त्रिपाठी,टेªनिंग एवं प्लेसमेंट विभाग के बालेन्द्र विश्वकर्मा,मैकेनिकल विभागाध्यक्ष पंकज श्रीवास्तव के साथ Faculty Member ने हर्ष व्यक्त करते हुए छात्र के उज्जवल भविष्य की कामना की है।

Hits: 826
0

b2ap3_thumbnail_IMG-20210821-WA0043.jpg

एकेएस वि.वि. सतना के B tech Electrical संकाय के Final Year के छात्र म.प्र. इलेक्ट्रिसिटी बोर्ड सतना में 2 सप्ताह की Industry Oriented Training प्राप्त कर रहे हैं। Students को 17 अगस्त से Transfer, circuit breaker, Substation, Electric Transmission और Distribution के विषय में विषय विशेषज्ञ विस्तृत जानकारी प्रदान कर रहे हैं और उन्हें प्रैकिअकल की जानकारी भी दे रहे हैं। जो उन्हें Subject में बेहतर बनाने में मदद करेगा। सम्पूर्ण Training में इंजीनियर अभय सक्सेना, डीई, म.प्र. Electricity Board का प्रमुख योगदान है। Training के दौरान उन्हें जाॅब के दौरान की कार्यप्रवृत्ति से भी अवगत कराया जा रहा है। Students ने Training को बेहतर बताते हुए मिल रही जानकारियों पर खुशी जाहिर की।

Hits: 841
0

b2ap3_thumbnail_IMG-20210818-WA0031.jpg

एकेएस वि.वि. सतना में निरंतर virtual placement हो रहे हैं और इसी कडी में Diploma Diploma के एक छात्र को यह अवसर मिला है Ultra Cement में जहाॅ इन्हं डिप्लोमा इंजीनियर टेªनी के पद पर नियुक्ति मिली है। चयनित छात्र में विण्णु प्रसाद पाण्डेय अल्ट्राटेक में अपनी काबिलियत साबित करके इसमें शामिल हुआ हैं। डिप्लोमा माइनिंग स्टूडेन्ट का यहाॅ चयन सबसीक्वेंट टेस्ट और इंटरव्यू के बाद हुआ है स्टूडेन्ट की 1 वर्ष की परिवीक्षा अवधि रहेगी। एक वर्ष के पश्चात रिवाइज्ड सैलरी पर इन्हे नियुक्ति प्रदान की जाएगी। जिसके साथ सैलरी हाइक भी मिलेगा। इस ज्वायनिंग के बाद विद्यार्थी को प्रमोशन के महत्वपूर्ण अवसर उपलब्ध होंगें। जो इनकी योग्यता और कार्यक्षमता के आधार पर प्रदान किए जाऐगें। माइनिंग संकाय के विद्यार्थी के चयन पर वि.वि. के प्रोचांसलर अनंत कुमार सोनी, प्रतिकुलपति डाॅ.हर्षवर्धन, डाॅ.आर.एस.त्रिपाठी, इंजी.डीन डाॅ.जी.के.प्रधान, प्रो.अनिल मित्तल, विभागाध्यक्ष बी.के.मिश्रा के साथ सभी फैकल्टी मेम्बर्स ने हर्ष व्यक्त करते हुए विद्यार्थी के उज्जवल भविष्य की कामना की है। चयनित छात्र ने एकेएस वि.वि. प्रबंधन और माइनिंग फैकल्टीज के सतत मार्गदर्शन को चयन का श्रेय दिया है।

Hits: 810
0

b2ap3_thumbnail_IMG-20210820-WA0020.jpg

एकेएस वि.वि. सतना के सीमेन्ट टेक्नाॅलाॅजी के 2020.21 के काबिल छात्र ने वंडर सीमेन्ट लिमिटेड,चित्तौरगढ राजस्थान में चयन की सफलता पाई है। वि.वि. में लाॅकडाडन के दौरान भी निरंतर हो रहे प्लेसमेंट की कडी में प्रान्सू गुप्ता को वंडर सीमेन्ट लिमिटेड कंपनी, जिसकी टैगलाइन है जब भी आए भला कर जाए ने चयनित किया है इनका चयन बतौर गे्रजुएट ट्रेनी इंजीनियर हुआ है। चयनित छात्र प्रान्सू गुप्ता ने बताया कि उनका चयन लिखित परीक्षा और इंटरव्यू के बाद हुआ है। इनकी योग्यता और कार्यक्षमता को देखते हुए वंडर सीमेन्ट ने उन्हें चार लाख बीस हजार पर एनम के पैकेज पर नियुक्ति प्रदान की है। उल्लेखनीय है कि सीमेन्ट प्रोडक्सन और टेक्नाॅलाॅजी के क्षेत्र में चित्तौरगढ, राजस्थान उच्चतम स्तर की कार्यक्षमता का प्लांट है। अभी भविष्य में प्रान्सू को उनकी काबिलियत को तरासने के मौके के साथ प्रमोशन के बडे अवसर सीमेन्ट क्षेत्र में उपलब्ध होंगें। उनका कार्य इंन्स्ट्रूमेटेशन और केमिकल विभाग में तय हुआ है। उन्हें अपने अंडर में कार्य कर रहे टेक्नीशियन और आपरेटर्स को सुपरवाइज करने के साथ ही अपने अधिकारियों को कार्य की प्रगति से अवगत कराना होगा। विद्यार्थी के चयन पर वि.वि. के प्रोचांसलर अनंत कुमार सोनी, प्रतिकुलपति डाॅ.हर्षवर्धन, डाॅ.आर.एस.त्रिपाठी,सीमेन्ट टेक्नाॅलाॅजी के डायरेक्टर प्रो.जी.सी.मिश्रा, ट्रेनिग एण्ड प्लेसमेंट से बालेद्र विश्वकर्मा, विभागाध्यक्ष डाॅ. एस. के. झा ने चयन पर हर्ष व्यक्त करते हुए विद्यार्थी के उज्जवल भविष्य की कामना की है। छात्र का कहना है कि उन्हें अपने पिता गोविंद प्रसाद गुप्ता का आशीर्वचन मिला, इसी के साथ विभागाध्यक्ष और फैकल्टीज के सतत मार्गदर्शन ने मेरा मार्ग प्रशस्त किया।

Hits: 765
0

b2ap3_thumbnail_ANIKET_SHARMA.jpgb2ap3_thumbnail_atul.jpgb2ap3_thumbnail_DEVASHISH_PATHAK.jpgb2ap3_thumbnail_shivam_20210821-072452_1.jpgb2ap3_thumbnail_SHIVENDRA.jpg

एकेएस वि.वि. सतना के एग्रीकल्चर संकाय के पाॅच छात्रों का चयन बतौर Agri Advisor किया गया है। इनका चयन पूना रीजन के लिए Test और Vertual Interview के बाद किया गया है। एग्री एडवाइजर पद के लिए अनिवार्य आर्हताऐं पूरी करते हुए सभी छात्रों को चयन का अवसर मिला है छात्रों में देवाशीष पाठक,अनिकेत शर्मा,अतुल सिसोदिया,शिवेन्द्र कुमार सेन ,सभी बी.एस.सी.एग्रीकल्चर,और शिवम कुमार सोनी ,एमएससी,एग्रीकल्चर प्रमुख है। इनको तीन लाख पर एनम के पैकेज पर कार्य का अवसर मिला है। छात्रों के चयन पर वि.वि. के प्रोचांसलर अनंत कुमार सोनी,प्रतिकुलपति डाॅ.हर्षवर्धन,प्रो.आर.एस.त्रिपाठी,टेªनिंग एवं प्लेसमेंट विभाग के एम.के.पाण्डेय,एग्रीकल्चर संकाय के समस्त डीन,डायरेक्टर्स और फैकल्टी मेम्बर्स ने हर्ष व्यक्त करते हुए छात्रों के उज्जवल भविष्य की कामना की है।

Hits: 938
0

b2ap3_thumbnail_DSC_7862.JPG

एकेएस वि.वि. सतना के B.tech Electrical संकाय के Final Year के छात्र म.प्र. Electricity Board में 17 अगस्त से 2 सप्ताह की Training प्राप्त कर रहे हैं। इस बारे में जानकारी देते हुए वि.वि. की Electrical संकाय की विभागाध्यक्ष इंजी.रमा शुक्ला ने बताया कि Students को ट्रान्सफार्मर, सर्किट ब्रेकर, Substation, Electricity Transmission और Distribution के विषय में विषय विशेषज्ञ विस्तृत जानकारी प्रदान करेगें। इस Training के दौरान Students को इंजीनियर आर.के.श्रीवास्तव, इंजी.आशुतोष दुबे, दिवाकर दुबे, गौरी रिछारिया, दीपा शुक्ला, अच्युत पाण्डेय, अजय सिंह, के.के.त्रिपाठी, रवि नागवंशी का महत्वपूर्ण मार्गदर्शन मिलेगा। सम्पूर्ण ट्रेनिंग में इंजीनियर अभय स्क्सेना, डीई, म.प्र. इलेक्ट्रिसिटी बोर्ड का प्रमुख योगदान रहेगा।

Hits: 788
0

b2ap3_thumbnail_DSC_7862_20210825-060334_1.JPG

Final year students of B.Tech Electrical Faculty of AKS University Satna are getting 2 weeks training in Madhya Pradesh Electricity Board from 17th August.  Giving a detailed information about this, the Head of the Department of Electrical Faculty of Engineering of AKS University, Rama Shukla told that the subject experts will provide information about transformers, circuit breakers, substations, electricity transmission and distribution cycle to the students of B. Tech Electricals.  During this training, the students wil bel trained by Engineers RK Shrivastava, Engg. Ashutosh Dubey, Diwakar Dubey, Gauri Richaria, Deepa Shukla, Achyut Pandey, Ajay Singh, and K.  K. Tripathi. Ravi Nagvanshi will provide important guidance to all students.  Engineer, Abhay Saxena, DE, MPSEB, will monitor the training programme.

Hits: 780
0

b2ap3_thumbnail_IMG-20210818-WA0034.jpg

विन्ध्य क्षेत्र के शैक्षणिक गौरव एकेएस वि.वि. सतना में निरंतर प्लेसमेंट हो रहे हैं। इसी कडी में बी.काॅम संकाय के छात्र को यह अवसर मिला है सासन Power Limited (Reliance Power Limited) में जहाॅ इन्हं एप्रेटिस के लिए नियुक्ति मिली है। चयनित छात्र मयंक गुप्ता सासन Power Limited में अपनी काबिलियत साबित करके एप्रेटिस के लिए चयनित हुए है। Students का यहाॅ चयन Return Test और इंटरव्यू के बाद हुआ है परंतु इन्हें यहाॅ 15 माह की परिवीक्षा अवधि पूर्ण करनी होगी। पंद्रह माह के पश्चात रिवाइज्ड सैलरी पर इन्हे पद पर नियुक्ति प्रदान की जाएगी। जिसके साथ सैलरी हाइक भी मिलेगा। इस ज्वायनिंग के बाद विद्यार्थी को प्रमोशन के महत्वपूर्ण अवसर उपलब्ध होंगें। जो इसकी योग्यता और कार्यक्षमता के आधार पर प्रदान किए जाऐगें। बीकाॅम संकाय के विद्यार्थी के चयन पर वि.वि. के प्रोचांसलर अनंत कुमार सोनी, प्रतिकुलपति डाॅ.हर्षवर्धन, डाॅ.आर.एस.त्रिपाठी, ट्रेनिग एण्ड प्लेसमेंट से बालेद्र विश्वकर्मा, विभागाध्यक्ष डाॅ.असलम सईद,विकास साहा,डाॅ.धीरेन्द्र ओझा,विपुल शर्मा,भरत सोनी,विपिन सोनी और शिवम पाण्डेय के साथ सभी संकाय के डीन,डायरेक्टर्स और फैकल्टी मेम्बर्स ने हर्ष व्यक्त करते हुए विद्यार्थी के उज्जवल भविष्य की कामना की है।

Hits: 0
0

b2ap3_thumbnail_b2ap3_thumbnail_IMG-20210818-WA0034_20210821-081738_1.jpg

He has been selected for Singrauli location, "the credit of the selection goes to the continuous guidance of the faculties of AKS University", said the student.

Satna.  The continuous placements are being availed in the Academic pride of Vindhya region, AKS University Satna.  In this episode, a student of B.Com faculty has got this opportunity in Sasan Power Limited (Reliance Power Limited) where he has got appointment for Apprenticeship.  The student Mayank Gupta has been selected for Apprenticeship by proving his ability.  Students are getting selection after written test and interview and they have to complete 15 months probation period.  After fifteen months, Mayank will be given appointment to the post on the revised salary.  The salary hike and opportunities for promotion will also be available.  This shall be provided on the basis of  ability and skill efficiency.  On the selection of the student of B.Com Faculty.  Pro-Chancellor Anant Kumar Soni, Per-Vice Chancellor Dr. Harsh Vardhan, Dr.  RS Tripathi, Balendra Vishwakarma from Training and Placement Department, Dr. Aslam Sayeed, Vikas Saha, Dr. Dhirendra Ojha, Vipul Sharma, Bharat Soni, Vipin Soni and Shivam Pandey along with Deans, Directors and Faculty members of all the Departments have expressed happiness and wished for the bright future of the student.

 

Hits: 937
0

b2ap3_thumbnail_b2ap3_thumbnail_1-minining_20210821-082341_1.jpgb2ap3_thumbnail_b2ap3_thumbnail_2-mining_20210821-082342_1.jpgb2ap3_thumbnail_b2ap3_thumbnail_3-mining_20210821-082343_1.jpg

The continuous virtual placements are taking  place in AKS University Satna and in this episode four students of Diploma Mining have got job opportunity in UltraTech Cement. They have been given appointment as Diploma Engineer Trainee.  Among the selected students, Abhishek Singh, Nilendra Singh, Avinash Singh, and Vishnu Prasad Pandey have joined UltraTech by proving their ability.  Diploma Mining students are selected here after subsequent test and interview, all the students will have a probation period of 1 year.  After one year, they will be given appointment on the revised salary.  The salary hike and promotion opportunities will also be available.  This will be provided on the basis of their ability and skill efficiency.  On selection of students of Mining Faculty.  Pro-Chancellor, AKS  University, Anant Kumar Soni, Per-Vice Chancellor Dr. Harsh Vardhan, Dr.  RS Tripathi, Engg. Dr.G.K.Pradhan, Prof.Anil Mittal, Head of Department BK Mishra, Engg. R. K. Shrivastava and all the faculty members have expressed their happiness and wished the students a bright future.  Selected students credited their selection to the management and continuous guidance of the mining faculties.

 

Hits: 663
0

b2ap3_thumbnail_1-minining.jpgb2ap3_thumbnail_2-mining.jpgb2ap3_thumbnail_3-mining.jpg

एकेएस वि.वि. सतना में निरंतर वर्चुअल प्लेसमेंट हो रहे हैं और इसी कडी में डिप्लोमा माइनिंग के चार छात्रों को यह अवसर मिला है UltraTech Cement में जहाॅ इन्हं डिप्लोमा इंजीनियर टेªेनी के पद पर नियुक्ति मिली है। चयनित छात्रों में अभिषेक सिंह,नीलेन्द्र सिंह,अविनाश सिंह,विण्णु प्रसाद पाण्डेय अल्ट्राटेक में अपनी काबिलियत साबित करके इसमें शामिल हुए हैं। Diploma mining Students का यहाॅ चयन सबसीक्वेंट टेस्ट और इंटरव्यू के बाद हुआ है सभी स्टूडेन्टस की 1 वर्ष की परिवीक्षा अवधि रहेगी। एक वर्ष के पश्चात रिवाइज्ड सैलरी पर इन्हे नियुक्ति प्रदान की जाएगी। जिसके साथ सैलरी हाइक भी मिलेगा। इस ज्वायनिंग के बाद चारों विद्यार्थियों को प्रमोशन के महत्वपूर्ण अवसर उपलब्ध होंगें। जो इनकी योग्यता और कार्यक्षमता के आधार पर प्रदान किए जाऐगें। माइनिंग संकाय के विद्यार्थियों के चयन पर वि.वि. के प्रोचांसलर अनंत कुमार सोनी, प्रतिकुलपति डाॅ.हर्षवर्धन, डाॅ.आर.एस.त्रिपाठी, इंजी.डीन डाॅ.जी.के.प्रधान, प्रो.अनिल मित्तल, विभागाध्यक्ष बी.के.मिश्रा, इंजी.आर.के.श्रीवास्तव के साथ सभी फैकल्टी मेम्बर्स ने हर्ष व्यक्त करते हुए विद्यार्थियों के उज्जवल भविष्य की कामना की है। चयनित छात्रों ने एकेएस वि.वि. प्रबंधन और माइनिंग फैकल्टीज के सतत मार्गदर्शन को श्रेय दिया है।

Hits: 779
0

b2ap3_thumbnail_swatantrata-diwas_20210818-062551_1.JPG

75th Independence Day was celebrated from the ramparts of AKS University Satna. The program  was attended by all the family members.  On this occasion the Chancellor  of AKS University Shri BP Soni ji hoisted the tricolor.  He also told the story of the freedom struggle and the subsequent freedom. Many patriotic songs were presented in a series of cultural programs.  The moments of pride and the historical heritage of India were the theme of the songs.  On this occasion all the AKS family was present.

Hits: 860
0

b2ap3_thumbnail_aayog-pics.JPG

एकेएस विश्वविद्यालय सतना के केन्द्रीय सभागार में राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 में विश्वविद्यालयों की भूमिका विषय पर व्याख्यान का आयोजन किया गया जिसमें कार्यक्रम के मुख्य अतिथि भरत शरण सिंह, अध्यक्ष ,निजी विश्वविद्यालय विनियामक आयोग, म.प्र. शासन ने कहा कि जब व्यक्ति यात्रा करता है तो उसके आचार विचार और व्यक्तित्व भी यात्रा का हिस्सा होते हैं। उन्होंने कहा कि मां 1 हजार गुरूओं से ज्यादा बड़ी होती है जो मां कहती है वही बच्चा सीखता है जरूरी है कि मातृ भाषा पर जोर देकर अध्ययन-अध्यापन किया जाय। मां के भाव बच्चे पर अंकित होते हैं इसलिये टीचर्स को कई बार संवेदी होना जरूरी होता है। उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 पर विभिन्न चरणों में विचार विमर्श जारी है, इस शिक्षा नीति के लागू होने का व्यापक फायदा भी होगा उन्होंने एकेएस विश्वविद्यालय के परिपेक्ष्य में कहा कि जिस तरह निजी संसाधनों पर एकेएस विश्वविद्यालय ने शिक्षा को नए आयाम प्रदान किये हैं वह तारीफ के काबिल है। शिक्षा पूर्ण करने के बाद विद्यार्थी का लक्ष्य जाॅब प्रास्पेक्ट्स होता है जिसमें हाॅयर एजुकेशन के लिये विदेश जाना, मल्टी नेशनल कम्पनीज में कार्य के अवसर प्राप्त करने के प्रयास करना, गवर्मेंट और प्राइवेट जाॅब सर्च अन्य पहलू हैं। देश के प्रधानमंत्री माननीय नरेन्द्र मोदी का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि हम अपने पैरों पर खड़े हों, लोगों को काम दें न कि कतारों में खड़े रहें। उन्होंने वोकल फार लोकल पर जोर दिया। स्वावलम्बन व स्वाध्याय को जरूरी कम्पोनेन्ट बताया। प्रो. सिंह ने राष्ट्रीय शिक्षा नीति पर बात करते हुए कहा कि इस मिशन को पूर्ण करने के लिये जिस तरह के बौद्धिक लोगों की आवश्यकता है उसी कड़ी में यह विमर्श हो रहे हैं। शिक्षा नीति में नैतिक शिक्षा का समावेश होने से प्रबुद्ध युवा पीढ़ी तैयार होगी। देश को आत्मनिर्भर बनाना है तो कुछ बिंदुओं पर गौर करने की जरूरत है जिसमें विकास और अग्रगामी सोच आवश्यक है। इसके पूर्व प्रो. आर.एस. त्रिपाठी, प्रतिकुलपति ने नई शिक्षा नीति पर सभी के दायित्व पर चर्चा की। डाॅ. हर्षवर्धन श्रीवास्तव ने कहा कि धीरे-धीरे प्राइवेट और सरकारी विश्वविद्यालय का भेद खत्म हो रहा है उन्होंने रिसर्च, इनोवेशन और हैण्ड्स आॅन ट्रेनिंग की वकालत की। इस मौके पर प्रो. बिपिन ब्यौहार ने मुख्य अतिथि का परिचय दिया। कार्यक्रम के अंत में विश्वविद्यालय के प्रो चांसलर अनंत कुमार सोनी ने कहा कि सीमित संसाधनों और ग्रामीण परिवेश में होने के बाद भी विश्वविद्यालय को अंतर्राष्ट्रीय मुकाम तक ले जाने की प्रतिबद्धता आज भी कायम है इसके लिये रेग्युलेटरी कमीशन का सतत् मार्गदर्शन मिलता रहा है और आगे भी यही उम्मीद है। कार्यक्रम के अंत में मुख्य अतिथि का शाल, श्रीफल और स्मृति चिन्ह देकर सम्मान किया गया। कार्यक्रम का सफलतापूर्वक संचालन विश्वविद्यालय के ओएसडी प्रो. आर.एन. त्रिपाठी ने किया। कार्यक्रम के दौरान विश्वविद्यालय के प्रासार में सभी संकाय के डीन, डायरेक्टर्स, विभागाध्यक्ष, और फैकल्टी मेम्बर्स की उपस्थिति उल्लेखनीय रही

 

Hits: 810
0

b2ap3_thumbnail_swatantrata-diwas.JPG

एकेएस वि.वि. सतना की प्राचीर से 75 वाॅ स्वतंत्रता दिचस समारोह मनाया गया जिसमें वि.वि. परिवार के सभी सदस्य शामिल हुए। इस मौके पर वि.वि. की प्राचीर से वि.वि. के कुलाधिपति श्री बी.पी.सोनी जी ने शान,आन और बान का प्रतीक तिरंगा फहराया। उन्होंने स्वतंत्रता संग्राम और उसके बाद आजादी मिलने की कहानी भी बताई।रंगारंग कार्यक्रमों की श्रंखला में कई देशभक्ति गीत प्रस्तुत किए गए। जिसमें भारत की एैतिहासिक विरासत पर गर्व के पल गाए गए। इस मौके पर समस्त वि.वि. परिवार उपस्थित रहा।

Hits: 777
0

b2ap3_thumbnail_Cairman-sir-1-1.jpg

एकऐस विश्वविद्यालय प्रबंधन ने अवगत कराया है कि एनसीसी 3 एमपी बटालियन रीवा द्वारा एकेएस विश्वविद्यालय को ब्वायज यूनिट की 53 कैडेटस की स्वीकृति प्रदान हुई है। चालू सत्र प्रथम चरण से लगभग 18 छात्रों को इसमें प्रवेश मिल सकेंगें। ये छात्र व्यावहारिक प्रशिक्षण के साथ-साथ सीबीसीएस (च्वाइस बेस्ड क्रेडिट सिस्टम) के अंतर्गत इलेक्टिव सब्जेक्ट का भी चयन कर सकेगा। ज्ञातव्य है कि एनसीसी के बी और सी सर्टिफिकेट उत्तीर्ण कर लेने पर छात्रों को भारतीय सेना में चयन होने का अवसर मिल सकेगा, इसी के साथ साथ शासकीय सेवाओं में भी प्राथमिकता प्राप्त होगी। यहां यह भी उल्लेखनीय है कि विश्वविद्यालय में गल्र्स युनिट पिछले दो वर्षों से संचालित हो रही है। थ्री एमपी बीएन रीवा द्वारा इस पाठ्यक्रम की स्वीकृति दिये जाने पर विश्वविद्यालय के प्रो चांसलर अनंत कुमार सोनी, प्रतिकुलपति डाॅ. हर्षवर्धन, प्रो. आर.एस. त्रिपाठी,प्रो.आर.एन.त्रिपाठी,डाॅ.जी.पी.रिछारिया ने कर्नल मेहरा, एनसीसी,रीवा संभाग का आभार व्यक्त करते हुए हर्ष व्यक्त किया है।

 

Hits: 766
0

b2ap3_thumbnail_b2ap3_thumbnail_mines_20210816-072847_1.jpg

The Dean of Mining Engineering Department of AKS University Satna, Prof. GK Pradhan has informed that the Department of Mining is organizing a training program for the Mining officers of JSW Steel Limited, Orissa.  It is worth mentioning that JSW Steel Limited has received allocation from Orissa Government for four more mines last year. AKS University has been entrusted  with the responsibility to enhance the technical skills of Engineers.  In this series, continuous work of mining and training is going on in Jajang, Nuvagaon, Narayanposi and Gonua in Orissa. There has also been a record increase in iron ore production.  Manpower is constantly being increased in the mines under the Mines Division and latest technology is also being included. The qualified engineers  are being trained in collaboration with the training officers of AKS University. For regular updates and progress in all these works in JSW, a special training program has been fixed from 2nd August to 10th September. The specific training shall be scheduled on Sustainable Development, Reducing Carbon Footprint, Safety Management and IT Intervention.  Under the guidance of Chief Operating Officer, Mines Division, Ranjan Naik, the Mines Division has engaged the Managers and Engineers for training and innovative strategies. The training includes classrooms as well as site visits to improve the mental strength of the Managers while working with zero accidents.  Executives, supervisors and workmen of JSW are actively participating in this training work.  It is noteworthy that since 2013 the AKS University is Continually conducting training programs in the mining companies across the country. Companies like NMDC, Utkal Alumina, Hindalco Industries and JSW Karnataka are prominent. The training is getting adequate results.  The 10 faculty members of AKS University are constantly sharing abstract and nuanced information on important topics with the participants in the training sessions.  It is to be known that since 2012 with its establishment, AKS University has developed such an infrastructure, faculty pool, laboratory and other facilities that many industries and companies are being benefited with the scheduling  of training programs in their institutions, which are also giving excellent results. At the  launch of the program, the presence  of BRK Padhi, Agent Mines, JSW was remarkable.  He discussed the use of training for Young Engineers at AKS University.  He also appreciated the works of the University.  Welcoming the guests and Young Engineers, Anant Kumar Soni, Pro-Chancellor, AKS University, underlined the commitments in the field of mining and education, Dr. B.K.  Mishra and P.S.  Tiwari of Mining Faculty were present in the program.

Hits: 815
0

b2ap3_thumbnail_mines.jpg

एकेएस वि.वि. सतना के इंजीनियरिंग डीन प्रो.जी.के.प्रधान ने अवगत कराया है कि डिपार्टमेंट आॅफ माइनिंग के द्वारा जेएसडब्ल्यू स्टील लिमिटेड,उडीसा के माइंस एवं उनके अधिकारियों हेतु ट्रªेनिंग कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। गौरतलब है कि जेएसडब्ल्यू स्टील लिमिटेड ने पिछले वर्ष चार ओर माइन्स के लिए उडीसा सरकार से आवंटन प्राप्त हुआ है जिसमें इंजीनियर्स की टेक्निकल स्किल को बढाने हेतु एकेएस वि.वि. को दायित्व सौंपा गया है। इसी कडी में जजांग, नुवागाॅव, नारायणपोसी और गोनुआ,उडीसा में खनन और ट्रेनिग का सतत कार्य चल रहा है और यहाॅ आयरन ओर प्रोडक्सन में रिकार्ड बढोत्तरी भी हुई है। माइंस डिवीजन के अंतर्गत आने वाली माइंस में मैनपावर लगातार बढाया जा रहा है और लेटेस्ट टेक्नालाॅजी भी शामिल की जा रही है जिसके संचालन के लिए योग्य इंजीनियर्स एकेएस वि.वि. के कोलैबोरेशन से तैयार किए जा रहे हैं। एकेएस वि.वि. द्वारा जेएसडब्ल्यू में इन सभी कार्यो में उत्तरोत्तर प्रगति के लिए दो अगस्त से 10 सेप्टेम्बर तक का एक विशेष टेªेनिंग कार्यक्रम नियत किया है।जो सस्टेनेबल डेव्हलपमेंट, रिडयूसिंग कार्बन फुटप्रिंट, सेफ्टी मैनेजमेंट और आईटी इंटरवेन्सन पर कार्य कर रहा है। माइंस डिवीजन के चीफ आॅपरेटिंग आॅफीसर, रंजन नाइक के मार्गदर्शन में माइंस डिवीजन ने टेªनिंग और नई रणनीति के साथ मैनेजर्स और इंजीनियर्स को शामिल किया है टेªेनिंग में क्लासरुम के साथ ,साइट विजिट भी शामिल है जिससे जीरो एक्सीडेंट के साथ कार्य के दौरान मैनेजर्स का मानसिक बल भी उॅचा रहे इस पर कार्य किया जा रहा है। इस ट्रेनिंग कार्य के लिए जेएसडब्ल्यू के एक्जीक्यूटिव्स, सुपरवाइजर्स और वर्कमैन सक्रिय सहभागिता दं रहे है। उल्लेखनीय है कि 2013 से एकेएस वि.वि. लगातार देश की माइनिंग कंपनियों में ट्रेंिनग कार्यक्रम आयोजित कर रहा है जिसमें एनएमडीसी, उत्कल एल्यूमिना, हिंडाल्को इंडस्ट्रीज,जेएसडब्ल्यू कर्नाटका प्रमुख हैं जिनमें ट्रेनिंग के पर्याप्त नतीजे मिल रहे है। एकेएस वि.वि. के 10 फैकल्टी मेंम्बर्स लगातार जरुरी विषयों पर सारगर्भित और सूक्ष्म जानकारियाॅ प्रतिभागियों से साझा कर रहे हैं। ज्ञातव्य है कि 2012 से एकेएस वि.वि. ने एक ऐसा इंफ्रास्ट्रक्चर, फैकल्टी पूल, लेबोरेटरी और अन्य सुविधाऐ विकसित की हैं जिससे कई उद्योग एवं कंपनियाॅ भी लाभन्वित हो रही है और अपने संस्थानों में ट्रेनिंग कार्यक्रम का आयोजन करवा रही हैं जिसके शानदार परिणाम भी उन्हें मिल रहे हैं। कार्यक्रम के शुभारंभ अवसर पर बीआरके पाढी,जेएसडब्ल्यू, एजेंट माइंस उपस्थित रहे। उन्होंने टेªनिंग की यंग इंजीनियर्स के लिए उपयोग पर चर्चा करते हुए एकेएस वि.वि. के कार्यो की सराहना की। वि.वि. के प्रोचांसलर अनंत कुमार सोनी ने अतिथियों और यंग इंजीनियर्स का स्वागत करते हुए एकेएस वि.वि. की माइनिंग और शिक्षा के क्षेत्र में प्रतिबद्वताओं को रंेखांकित किया।कार्यक्रम में विभागाध्यक्ष माइनिंग डाॅ.बी.के.मिश्रा और पी.एस.तिवारी उपस्थित रहे।

Hits: 756
0

b2ap3_thumbnail_mahendraraj_20210816-064211_1.jpg

एकेएस वि.वि. सतना के केन्द्रीय सभागार में वि.वि. के Mechanical Engineering विभाग के तत्वावधान में विभाग के द्वितीय शेाधार्थी महेेन्द्र राज सिंह की Dr. off Philosophy की उपाधि पाठ्यक्रम के अंतिम चरण के प्रस्तुतिकरण के बाद एवार्ड की गई। उनके शोध मार्गदर्शक एकेएस वि.वि. के मैकेनिकल इंजीनियरिंग विभागाध्यक्ष डाॅ.पंकज कुमार श्रीवास्तव रहे , शोधार्थी छात्र द्वारा एन Investigation off EDM, with Reference Aluminium बोरान कार्बाइड मेटल, मैट्रिक्स कंपोजिटर विषय पर किए गए अनुसंधान कार्य का संक्षिप्त विवेचन भी प्रस्तुत किया गया। शोधार्थी ने अपने अनुसंधान कार्य के बारे में बताया कि गैरपरंपरागत मशीनिंग की प्रक्रिया ईडीएम, Electric Discharge Machine हेतु एक नए पदार्थ metal matrix composites Aluminium Boron carbide का विकास उनके द्वारा किया गया है जो एक अत्यंत सस्ता, कठोर व हल्के भार वाला पदार्थ है। जिसके उपयोग से एअरोस्पेस, Auto mobile एवं Shipping industry में काम आने वाले कलपुर्जो के निर्माण तथा उनकी लागत में आने वाली समस्याओं के निराकरण में बहुत अनुकूल मदद हो सकेगी। इस प्रसत्ति करण के प्रमुख परीक्षक प्रो. राजीव श्रीवास्तव मैनिट इलाहाबाद रहे। जिन्होंने प्रस्तुत शोधकार्य का मूल्यांकन करते हुए इस कार्य की महत्ता को विशिष्टतापूर्ण तरीके से रेखंकित करते हुए डाॅ.पंकज श्रीवास्तव के कुशल नेतृत्व की भूरि-भूरि प्रशंसाकी और सभी सहयोगियों को साधुवाद ज्ञापित किया। आयोजन के दौरान निर्णायक मंडल के सदस्यों में प्रतिकुलपति डाॅ.आर.एस.त्रिपाठी, इंजीनियरिंग डीन डाॅ.जी.के.प्रधान,प्रो.आर.एन.त्रिपाठी,की गरिमामयी उपस्थिति उल्लेखनीय रही।

Hits: 772
0