• Home
    Home This is where you can find all the blog posts throughout the site.
  • Categories
    Categories Displays a list of categories from this blog.
  • Archives
    Archives Contains a list of blog posts that were created previously.

b2ap3_thumbnail_teeka-3.JPGb2ap3_thumbnail_teeka-4.JPGb2ap3_thumbnail_teeka-1.JPGb2ap3_thumbnail_teeka-5.JPGb2ap3_thumbnail_teeka-2.jpg

एकेएस वि.वि. सतना के सभी संकायों में कोरोना कोविड काल के बाद छात्रों का Ofline Mode में अध्ययन के लिए वि.वि. आना 27 सितंबर से प्रारंभ हुआ इस मौके पर वि.वि. ने नवाचार करते हुए Mining, Farmacy, Management, इलेक्ट्रिकल इंजी., शिक्षा विभाग, मैकेनिकल इंजी., सिविल इंजी., Basic Science, पर्यावरण, डिजाइन, कम्प्यूटर, फूड टेक, कामर्स और सोशल वर्क विभाग में वि.वि.आए Students का Welcome रोली का टीका लगाकर और मुॅह मीठा करवाकर कक्षाओं में स्नेह से प्रवेश कराया गया।। उल्लेखनीय है कि वि.वि. ने कोविड के दौर में भी सभी संकाय के विद्यार्थियों के लिए नियमित रुप से Online कक्षाऐं जारी रखीं ओर Students की पढाई को प्रभावित नहीं होने दिया। इस मौके पर छात्रों को कोविड प्रोटोकाल की हिदायत देते हुए सावधानी बरतने की सलाह सभी विभागों में प्रदान की गई। मौके पर छात्र-छात्राओं में भारी उत्साह Ofline कक्षाओं के लिए देखा गया। सभी संकायों के विभागाध्यक्षों ने अपने अपने संकाय की कमान सॅभाली और Students से इंटरैक्शन भी किया। वि़द्वार्थी कक्षाओं में पहुॅचे और अपने सहपाठियों से लंबें अंतराल के बाद मिलने की खुशी साझा की।

 

Hits: 1037

b2ap3_thumbnail_Rahul-Omar.jpg

एकेएस विश्वविद्यालय सतना के कैमेस्ट्री विभाग के Research Scholar एवं Cement Technology के सहायक प्राध्यापक राहुल ओमर ने तीर्थांकर महावीर युनिवर्सिटी के विगत दिनों आयोजित कार्यक्रम में material And device के मूल विषय पर आयोजित सम्मेलन में अपने विषय जैथनगम का उपयोग करके ट्रिकल ब्रेड में दबाव ड्राप की कमी पर व्याख्यान दिया। उन्होने बताया कि इंडस्ट्री में एनर्जी का बहुत उपयोग है। पेट्रोलियम और रिफाइनरी उद्योग में इसका ज्यादा प्रयोग है। दो दिवसीय राष्ट्रीय संगोष्ठी का मूल विषय पदार्थ एवं यंत्र पर आधारित रहा। उन्होंने अपने शीर्षक राहुल ओमर के कार्य की सराहना संगोष्ठी में उपस्थित अलग अलग संस्थान से आए आचार्य एवं वैज्ञानिकों ने की। सीमेंन्ट टेक्नाॅलाॅजी के डायरेक्टर प्रो.जी.सी.मिश्रा, डीन बेसिक साइंस डाॅ. आर.एन. त्रिपाठी, विभागाध्यक्ष डाॅ. दिनंश मिश्रा एवं अन्य ने उनके राष्ट्रीय संगोष्ठी में भाग लेने ओर सफल व्याख्यान के लिए हार्दिक खुशी जाहिर की है।

Hits: 1087

Posted by on in AKS in News Papers

b2ap3_thumbnail_IMG-20210904-WA0002.jpgb2ap3_thumbnail_IMG-20210904-WA0003.jpgb2ap3_thumbnail_IMG-20210904-WA0004.jpgb2ap3_thumbnail_IMG-20210904-WA0005.jpg

Hits: 1259

b2ap3_thumbnail_keerti-samdariya.jpg

एकेएस वि.वि. सतना के "Department of biotech" में बतौर सहायक प्राध्यापक कार्यरत Faculty कीर्ति समदरिया का जल की गुणवत्ता पर research Paper International Journal of Science इंजी. Development search में प्रकाशित हुआ है N Development open ACES Journal के सितंबर अंक में प्रकाशित कीर्ति के शोध पत्र का विषय Physical Chemical analysis Of Water सतना को शोध पत्र को वाल्यूम सिक्स, इश्यू सिक्स के सितंबर अंक में स्थान मिला है जो काफी प्रशंसित भी रहा है। पानी की फिजिको केमिकल प्रापर्टी का विश्लेषण करने पर कई अहम जानकारियाॅ दी गई हैं सतना जिले के विभिन्न अंचलों से नल के पानी का सैम्पल लिया गया और पानी की गुणवत्ता के लिए मशीनों व वैज्ञानिक उपकरणों की सहायता से कुछ पैरामीटर पर पानी की क्वालिटी का विश्लेषण किया गया। पानी के महत्वपूर्ण कंटेट यथा तापमान, कुल घुले ठोस, रासायनिक आक्सीजन की जरुरत, जैविक आक्सीजन की माॅग के साथ पानी में घुले हुए आक्सीजन को जाॅचा गया। शोध पत्र में यह जानने व जाॅचने की कोशिश की गई है कि घरेलू व आद्योगिक संस्थानों द्वारा होने वाले जलप्रदूषण को प्रयास करके कैसे कम किया जा सकता है प्रदूषण का कोई भी कारक घातक है फिर जल तो हमारा जीवन है और इसका प्रदूषण काॅफी घातक है। कैसे पानी की गुणवत्ता सुधरे और पानी का सही उपयोग हो इस पर भी जानकारी दी गई है। शोध पत्र के कोआथर प्रो.आर.एस.निगम,एकेएस वि.वि. और ओपी.राॅय शासकीय स्वशासी महा सतना है। उल्लेखनीय है कि कीर्ति कैमेस्ट्री की रिसर्च स्काॅलर है। कीर्ति के कार्य को एकेएस वि.वि. के प्रोचांसलर इंजी.अनंत कुमार सोनी, प्रतिकुलपति डाॅ.हर्षवर्धन, प्रो.आर.एस.त्रिपाठी, प्रो.आर.एन.त्रिपाठी प्रो.जी.पी.रिछारिया, विभागाध्यक्ष बायोटेक डाॅ.कमलेश चैरे और समस्त फैकल्टी मेंम्बर्स ने सराहा है और हर्ष व्यक्त करते हुए उन्हे भविष्य में रचनात्मक उन्नति के लिए हार्दिक शुभकामनाऐं दीं हैं।

Hits: 1254

b2ap3_thumbnail_1111_20211013-065226_1.JPG

एकेएस वि.वि. सतना के सभागार में नोडल Central For Virtual Lab के लिए आयोजित बृहद कार्यक्रम के दौरान IIT दिल्ली से मि. प्रतीक शर्मा और मि. शिवम् सुन्दरम IIT Virtual Lab Expert दिल्ली उपस्थित रहे और उन्होने IIT Virtual Lab के समस्त व्यावहारिक पहलुओं और उपयोगों पर रोचक और तथ्यपूर्ण जानकारी साझा की। उन्होंने कहा कि National Misssion Of Education through Information Communication And Technology पर National Education Policy के तहत बदलाव भी किए जाऐंगें और भारतवर्ष की सभी भाषाओं मे Virtual Lab को उपलब्ध कराया जाएगा। Remote Access To Labs in various discipline of Science And Engineering पर व्याख्यान के दौरान प्रजेंटेशन एक्सपर्टस ने विस्तार से जानकारी दी और कहा कि प्रैक्टिकल नाॅलेज के लिए IIT के लैब्स पूरी तरह से नाॅन पेएबल है Expression of interest पर चर्चा करते हुए अखिलेश ए. वाऊ ने बताया कि कि IIT दिल्ली और एकेएस वि.वि..के बीच वर्चुअल लैब के लिए हुए करार से इलेक्ट्रानिक एण्ड कम्युनिकेशन इंजीनियरिंग, केमिकल साइंसेस, कम्प्यूटर साइंस एण्ड इंजीनियरिंग, फिजिकल साइंसेस, इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग, सिविल इंजीनियरिंग, मेकेनिकल इंजीनियरिंग और केमिकल इंजीनियरिंग के क्षेत्र में लैब के कार्यो में बड़ा बदलाव परिलक्षित होगा। नोडल संटर एनाउंसमेंट के बाद आयोजित फैकल्टी डेव्हलपमेंट प्रोग्राम में इंजीनियरिंग, बायोटेक्नालाॅजी, बेसिक साइंस और अन्य संकाय के फैकल्टीज ने सहभागगिता दर्ज कराई। एकेएस विश्वविद्यालय की तरफ से अखिलेश ए. वाऊ,Department of computer Science And Engineering, नोडल कोआर्डिनेटर रहे। वि.वि. के प्रोचांसलर इंजी. अनंत कुमार सोनी ने अतिथियों के साथ उपस्थित जनों को संबोधित करते हुए Practically knowledge पर चर्चा की। प्रतिकुलपति डाॅ.हर्षवर्धन ने Hands on tranining पर जोर दिया। डीन प्रो. जी. के. प्रधान ने एकेएस वि.वि. की विशिष्टता पर चर्चा करते हुए एकेएस वि.वि. को म.प्र. का सीएस और आईटी के फील्ड में अग्रणी वि.वि. निरुपित किया। कार्यक्रम का संचालन फैकल्टी डाॅ.सुभद्रा शाॅ ने किया। कार्यक्रम के अंत में अतिथियों को मोंमेंन्टों देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ अक्षत के चावल और पूजा के फूलों के साथ या कुंदेन्दु तुषार हार धवला की अप्रतिम धुन के साथ हुआ और नृत्य आयो रे शुभ दिन आयों पर छात्राओं ने मनमोहक प्रस्तुित से मन मोहा। इस मौके पर वि.वि. के प्रासार में सभी संकायों के वरिष्ठजन उपस्थित रहे।

Hits: 1090

b2ap3_thumbnail_man3.png

एकेएस वि.वि. सतना की Department of Management की छात्रा वैष्णवी शर्मा का चयन ई-कामर्स कंपनी फ्लिपकार्ट बतौर वरिष्ठ कार्यकारी संचालन के पद पर हुआ है। ज्ञातव्य है कि कंपनी क्रेडिट कार्ड, डेबिट कार्ड, गिफ्ट वाउचर के साथ नेट बैंकिंग और Cash on delivery पर सामानों की बिक्री का कार्य करती है। ई-कामर्स के क्षेत्र में Flipkart भारतवर्ष में अग्रणी नाम है। वैष्णवी का चयन बतौर कार्यकारी संचालन होने से उन्हें वरिष्ठता का क्रम मिला है। तीन लाख पच्चीस हजार पर एनम के पैकेज पर होने के साथ ही चयनित छात्रा को कंपनी की तरफ से प्रमोशन के अनेक अवसरों के साथ अनुभव के आधार पर अन्य अट्रेक्टिव भत्ते भी प्रदान किए जाऐंगें। छात्रा के चयन पर वि.वि. के प्रोचांसलर इंजी. अनंत कुमार सोनी, मैनेजमेंट विभागाध्यक्ष डाॅ. कौशिक मुखर्जी और समस्त Faculty Member ने हर्ष व्यक्त करते हुए भविष्य की शुभकामनाऐं दीं हैं। वैष्णवी ने अपने चयन का श्रेय Management Faculty के सतत मार्गदर्शन और अपने पिता वरिष्ठ पत्रकार बबला शर्मा के आशीर्वचनों को दिया है।

Hits: 1123

b2ap3_thumbnail_m1.png

एकेएस वि.वि. सतना के डिपार्टमेंट आॅफ मैनेजमेंट के छात्र अविनाश मिश्रा वर्चुअल कैम्पस में चयनित छात्र हैं इनका चयन भारतवर्ष के निजी क्षेत्र के सबसे बडे बैंक आईसीआईसीआई बैंक में हुआ है यह भारतवर्ष का प्रमुख वित्तीय और बैंकिंग सेवा प्रदाता बैंक है। इसके पूरे भारतवर्ष में 2883 शाखाऐं और 10021 एटीएम उपलब्ध है। ज्ञातव्य है कि आईसीआईसीआइ्र बैंक भारत के बैंको में तीसरा बडा बैंक है। अविनाश का चयन बतौर ...हुआ है। तीन लाख पच्चीस हजार पर एनम के पैकेज पर चयन होने के साथ ही चयनित छात्र को कंपनी के अन्य अट्रेक्टिव भत्ते भी प्रदान किए जाऐंगें।। छात्र के चयन पर वि.वि. के प्रोचांसलर इंजी. अनंत कुमार सोनी, मैनेजमेंट विभागाध्यक्ष डाॅ. कौशिक मुखर्जी और समस्त फैकल्टी मेंम्बर्स ने हर्ष व्यक्त करते हुए भविष्य की शुभकामनाऐं दीं हैं। अविनाश ने अपने चयन का श्रेय मैनेजमेंट फैकल्टीज के सतत मार्गदर्शन और माता पिता के आशीर्वचनों को दिया है।

Hits: 1053

b2ap3_thumbnail_Cover_20211013-085709_1.jpg

Saroj Lodhi, a student of Department of Electrical Engineering of AKS University, Satna, has been selected in Hindustan Unilever Company.  The company is a prime name in the products of Food, Beverages, Cleaning Agent and Personal Care.  Saroj has been selected as a Graduate Apprentice Trainee in an influential company in the field of Customer Goods. After eleven months, she will be appointed as a Quality Engineer.  Saroj's selection has been decided after a very good performance in the virtual campus. While sharing information, Head of Department (Electrical), AKS University, said that in the campus placement held so far in the Electrical Faculty, many students have got their selection in good companies.  The company interviewed on Google Meet. besides being selected on a good package, other attractive facilities will also be provided to the student.  On the selection of the student, Pro-Chancellor, Engg. Anant Kumar Soni, Head of Electrical Department, Rama Shukla along with all the faculty members expressed their happiness and wished her well for the future.  The family members are also happy with the success achieved on Daughter's Day.

 

Hits: 1227

b2ap3_thumbnail_atul-gupta.png

एकेएस वि.वि. सतना के Department of  Management के छात्र अतुल गुप्ता वह सौभाग्यशाली छात्र हैं जिनका चयन दिल्ली बेस्ड कंपनी Blackrock Private Limited में बतौर बिजनेस एनालिस्ट हुआ है। ज्ञातव्य है कि कंपनी लीगल एकाउंटिंग, बुक कीपिंग, आडिट एक्टिविटीज, टैक्स कंसल्टिंग, मार्केट रिसर्च,पब्लिक ओपिनियन पोलिंग,बिजनेस एण्ड मैनेजमेंट कंसल्टिंग के क्षेत्र में अग्रणी नाम है। अतुल का चयन बतौर बिजनेस एनालिस्ट हुआ है। छः लाख बयालीस हजार पर एनम के पैकेज पर होने के साथ ही चयनित छात्र को कंपनी की अन्य अट्रेक्टिव भत्ते भी प्रदान किए जाऐंगें।। छात्र के चयन पर वि.वि.के प्रोचांसलर इंजी. अनंत कुमार सोनी, मैनेजमेंट विभागाध्यक्ष डाॅ. कौशिक मुखर्जी और समस्त फैकल्टी मेंम्बर्स ने हर्ष व्यक्त करते हुए भविष्य की शुभकामनाऐं दीं हैं। अतुल ने अपने चयन का श्रेय मैनेजमेंट फैकल्टीज के सतत मार्गदर्शन और माता पिता के आशीर्वचनों को दिया है।

Hits: 1084

b2ap3_thumbnail_b2ap3_thumbnail_atul-gupta_20211013-085146_1.png

Atul Gupta, a student of Department of Management, Satna, is the fortunate student who has been selected as a Business Analyst in Delhi based company BlackRock Private Limited.  It is to be known that the company is a leading name in the field of Legal Accounting, Book Keeping, Audit Activities, Tax Consulting, Market Research, Public Opinion Polling, Business & Management Consulting.  Atul has been selected as a Business Analyst.  In addition to being on the package of six lakh forty two thousand, other attractive allowances of the company will also be provided to the selected student.  On the selection of the student, the  Pro Chancellor Engg.  Anant Kumar Soni, Head of Management Department, Dr.  Kaushik Mukherjee and all the faculty members expressed their happiness and extended their best wishes for his future.  Atul credits his selection to the constant guidance of the management faculties and blessings of his parents.

Hits: 1179

b2ap3_thumbnail_saroj.jpg

एकेएस वि.वि. सतना के Department of Electrical Engineering की छात्रा सरोज लोधी का चयन हिन्दुस्तान यूनीलीवर कंपनी में हुआ है। कंपनी फूड, बीवरेज, क्लीनिंग एजेंट और पर्सनल केयर के प्रोडक्ट में प्राइम नाम है। कस्टमर गुड्स के क्षेत्र में प्रभावी कंपनी में सरोज का चयन बतौर ग्रेजुएट एपे्रन्टिस टेªनी हुआ है।ग्यारह माह के बाद उन्हें बतौर क्वालिटी इंजीनियर नियुक्ति प्रदान की जाएगी। वर्चुअल कैम्पस में बहुत ही शानदार और अच्छे परफार्मेस के बाद सरोज का चयन तय हुआ है। विभागाध्यक्ष इलेक्टिकल एकेएस वि.वि. ने जानकारी देते हुए बताया कि इलेक्टिकल संकाय में अब तक हुए कैम्पस प्लेसमेंट में कई छात्र-छात्राओं ने अपना सेलेक्शन अच्छी कंपनियों में प्राप्त किया है छात्रा इलक्टिकल फैकल्टी में अध्ययनरत रही कठिन मेहनत और अपने मजबूत इरादों के दम पर उसने हिन्दुस्तान यूनीलीवर में चयन का अवसर प्राप्त किया। कंपनी ने गूगल मीट पर इंटरव्यू लिया इनका चयन अच्छे पैकेज पर होने के साथ ही छात्रा को अन्य अट्रेक्टिव फैसिलिटीज भी प्रदान की जाएॅगी। छात्रा के चयन पर वि.वि.के प्रोचांसलर इंजी.अनंत कुमार सोनी,इलेक्ट्रिकल विभागाध्यक्ष रमा शुक्ला के साथ समस्त फैकल्टी मेंम्बर्स ने हर्ष व्यक्त करते हुए भविष्य की शुभकामनाऐं दीं हैं। बिटिया दिवस पर मिली सफलता से परिजन भी खुशी से गदगद हैं।

 

Hits: 1114

b2ap3_thumbnail_Ankit-Singh.jpg

एकेएस वि.वि. सतना के डिपार्टमेंट आॅफ कम्प्यूटर साइंस एण्ड टेक्नाॅलाॅजी के सीएस विभाग के छात्रो ने इस वर्ष कोविड के दौर में भी वर्चुअल कैम्पस में बहुत ही शानदार और अच्छा परफार्मेस दिया है सीएस विभाग में अब तक हुए कैम्पस प्लेसमेंट में कई छात्रों ने अपना सेलेक्शन अच्छी कंपनियों में प्राप्त किया है बीटेक, सीएसई फैकल्टी के एक होनहार छात्र अंकित सिंह को कोर कार्ड कंपनी भोपाल में चयन का अवसर प्राप्त हुआ है। ज्ञातव्य है कि साॅफ्टवेयर टेस्टर के पद पर अंकित का चयन इंटरव्यू के बाद हुआ है। इनका चयन तीन लाख दस हजार के पैकेज पर होने के साथ ही स्टूडेन्ट को अन्य अट्रेक्टिव फैसिलिटीज भी प्रदान की जाएॅगी। छात्र के चयन पर वि.वि.के प्रोचांसलर इंजी.अनंत कुमार सोनी, सीएस विभागाध्यक्ष अखिलेश ए.वाऊ और समस्त फैकल्टी मेंम्बर्स ने हर्ष व्यक्त करते हुए भविष्य की शुभकामनाऐं दीं हैं।

 

Hits: 1056

b2ap3_thumbnail_DSC_7102-1_20211006-063855_1.jpg

एकेएस वि.वि. सतना के Department of chemistry, Faculty of basic Science में बतौर Research scholar कार्यरत श्रीमती सुषमा सिंह का मौलिक लेख International General of Apply Research में प्रकाशित हुआ है। शोध पत्र में उन्हांने विभिन्न प्रकार के नए संस्लेशित पेस्टीसाइड का उल्लेख करते हुए जानकारी साझा की है जिसमें उन्होने बताया है कि इनके उत्पादों से विश्व में काफी सकारात्मक बदलाव आ रहे हैं,एक,दो या तीन Heteroatom उनके Nucleus में होते हैं और यह Metabolism जीवित आर्गेनिज्म में अहम रोल अदा करते हैं यह खेती में वनस्पतियों और सब्जियों को सुरक्षित रखने ,एंडेमिक बीमारियों को घटाने में, जंगल, वनस्पतियों, घरों, लकडी की वस्तुओं को बचाने और फायबर को सुरक्षित रखने के साथ अन्य कार्य भी हेट्रोसाक्लिक कंपाउंड करते हैं इनमे एंटीमाइक्रोबियल Biological Activities होती हैं heterocycles प्रकृति में प्रचुरता से उपलब्ध हैं और कई तरह के फिजियोलाॅजिकल गुण प्रदर्शित करते हैं। यह जीवन के हर क्षेत्र में उपलब्ध हैं यह Biochemistry Medicinal Chemistry में काफी असर रखते हैं। पूरा रिसर्च पेपर इस बात की तस्दीक करता है कि हेट्रोसाइक्लिक कंपाउंड्स और उनकी विभिन्न Pesticidal Activities जैसे Antifungal, Antibacterial:, Antiviral, नेमोटोसायडल, इंसेक्टीसायडल और हर्बीसायडल प्रमुखता से होती हैं। उन्होने बताया कि हेट्रोसाइकल कंपाडंड वास्तव में 5 या इससे ज्यादा सदस्यों का कंपाउंड होता है जो पेस्ट और अन्य बीमारियों से सुरक्षा करता है। सुषमा के कार्य पर एकेएस वि.वि.के प्रतिकुलपति डाॅ.हर्षवर्धन, डाॅ.आर.एस.त्रिपाठी, डाॅ..आर.एस.निगम, डाॅ.आर.एन. त्रिपाठी, विभागाध्यक्ष डाॅ दिनेश मिश्रा, डाॅ. शैलेन्द्र यादव, डाॅ. समित कुमार, डाॅ.मनोज, प्रो.कान्हा सिंह, नाहिद उस्मानी ,दिनेश बाल्मीकि, सुंदरम खरे आदि ने खुशी जाहिर की है।

Hits: 748

b2ap3_thumbnail_IMG_4367.JPG

श्रीमती रिद्धी बख्शी सहायक प्राध्यापक, काॅमर्स को गत दिवस मैनेजमेंट संकाय में पीएचडी की डिग्री से सम्मानित किया गया। श्रीमती बख्शी का विषय ‘composite Study On Best practice Od human Resources In Selected start od companies इन मध्यप्रदेश’’ रहा। उनके गाइड डाॅ. हर्षवर्धन रहे। उल्लेखनीय है कि श्रीमती बख्शी एकेएस विश्वव्विद्यालय के मैनेजमेंट विभाग और राजीव गांधी काॅलेज में काॅमर्स में वर्तमान में अध्यापन कर रही हैं। इनका वायवा एपीएस युनिवर्सिटी के पूर्व कुलपति डाॅ. पियूष रंजन अग्रवाल द्वारा किया गया रिद्वी ने मध्यप्रदेश के चुनिंदा शहरों के उदीयमान Startup companies तथा भारतवर्ष के अन्य प्रांतों में ह्यूमन रिसोर्स के क्षेत्र में अपनाई जा रही श्रेष्ठ पद्धतियों का तुलनात्मक अध्ययन कर यह निष्कर्ष अपनी थीसिस के माध्यम से प्राप्त किया कि जिन स्टार्टअप कम्पनीज ने मानव संसाधनों का बेहतर उपयोग किया है उन कम्पनियों में दूरगामी व तात्कालिक रूप से वांछित परिणाम प्राप्त हुए हैं इसी के साथ कम्पनियों के टर्नओवर में भी बढ़ोत्तरी हुई है। उन्होंने अपने शोध में बेस्ट प्रैक्टिसेस के लिए महत्वपूर्ण सुझाव भी प्रस्तुत किये है जिसमें न केवल नव प्रवेशित स्टार्टअप कम्पनियाॅ लाभान्वित होंगी बल्कि मध्यप्रदेश शासन के संबंधित विभाग व अनुसंधानकर्ता भविष्य में संपन्न हो सकेंगे। श्रीमती बख्शी की इस उपलब्धि पर, वि.वि. के प्रो. चांसलर इंजी. अनंत कुमार सोनी, शोध के गाइड डाॅ. हर्षवर्धन, प्रो.आर.एस.त्रिपाठी, प्रो. आर.एन. त्रिपाठी, मैनेजमेंट विभागाध्यक्ष डाॅ. कौशिक मुखर्जी, डाॅ. गौरीशंकर पाण्डेय और राजीव गांधी काॅलेज, काॅमर्स विभागाध्यक्ष अंजू ओटवानी, उनके पति प्रतीक बक्सी, परिजनों बल्देव बक्सी, सुमन बक्सी, सतीष, शान्ति गुगलानी और ईष्ट मित्रों ने रिद्वी को बधाई देते हुए उपलब्धि पर हर्ष व्यक्त किया और उज्ज्वल भविष्य की कामना की है।

Hits: 1043

b2ap3_thumbnail_ppppp-_1_.jpg

एकेएस वि.वि. सतना के "Department of Commerce and Financial Studies" में अध्ययनरत छात्र मनीष पाॅल का चयन पेटीएम कंपनी में हुआ है। मनीष का चयन कंपनी द्वारा आयोंजित किए गए लिखित टेस्ट और virtual interview के बाद हुआ है।उल्लेखनीय है कि पेटीएम कंपनी भारतवर्ष के नागिरकों को आनलाइन ट्रान्जेक्शन की एक अत्यधिक प्रतिष्ठित कंपनी के रुप में स्थापित है। पेटीएम में बतौर Sales executive कार्य करते हुए मनीष अनुभव हासिल करेगें इसी के साथ कंपनी द्वारा कई प्रमोशन के अवसर भी मुहैया कराए जाऐंगें। Department of Commerce and Financial Studies के विभागाध्यक्ष डाॅ.असलम सईद एवं अन्य विभागीय प्राध्यापकों ने उनके उज्जवल भविष्य की शुभकामनाऐं देते हुए उनके चयन पर हर्ष व्यक्त किया है।

Hits: 1063

b2ap3_thumbnail_ppppp-_2_.jpg

एकेएस वि.वि. सतना के बी.टेक CS विभाग के छात्रो ने इस वर्ष कोविड के दौर में virtual campus में बहुत ही अच्छा परफार्मेस दिया है सीएस विभाग में अब तक हुए Campus Placement में कई छात्रों ने अपना Selection अच्छी कंपनियों में प्राप्त किया है इस Faculty के एक होनहार छात्र ओम पाठक को Infosys में चयन का अवसर प्राप्त हुआ है। ज्ञातव्य है कि इन्फोसिस कम्प्यूटर वल्र्ड की एक सर्वश्रेष्ठ कंपनी है। जिसमें काम करना और भविष्य के सपने बुनना युवाओं का खूब आकर्षित करता हैै। ओम पाठक का सेलेक्सन बतौर Assistant Engineer हुआ है और इस अंतरराष्ट्रीय कंपनी में अच्छा पैकेज होने के साथ ही Students को अन्य फैसिलिटीज भी प्रदान की जाएगी। छात्र के चयन पर वि.वि.के प्रोचांसलर इंजी.अनंत कुमार सोनी, सीएस विभागाध्यक्ष अखिलेश ए.बाऊ और समस्त फैकल्टी मेंम्बस्र ने हर्ष व्यक्त करते हुए ओम पाठक को भविष्य की शुभकामनाऐं दीं हैं।

Hits: 1134

b2ap3_thumbnail_fashion-2.JPGb2ap3_thumbnail_mandala-art.JPG

एकेएस विश्वविद्यालय सतना के विवेकानन्द सभागार में गत दिवस मंडला आर्ट पर एक विशेष Workshop का आयोजन किया गया इस अवसर पर विशेषज्ञों ने मंडला आर्ट की उत्पत्ति पर चर्चा करते हुए कार्यक्रम के प्रारंभ में बताया कि इसकी उत्पत्ति हिन्दू धर्म और बुद्धत्व से हुई है। यह आर्ट लगभग 2500 वर्ष पुरानी है। मंडला आर्ट बनाने के दौरान शांति की अनुभूति होती है और यह एकाग्र शक्ति भी बढ़ाता है। इसके सबसे प्रचलित और प्राचीन रूपों में मंडला आर्ट एक कला है जिसको बारीक पैटर्न की सिमेट्री पर बनाया जाता है। सबसे महत्वपूर्ण बात यह है कि हर पैटर्न अंत में एक विशाल गोलाकार आकृति पर समाप्त होता है। मंडला आर्ट का शुरूआती बिन्दु और आंतरिक पैटर्न गोल ही होता है। यह तनाव और एन्जाइटी को दूर करने में सहायक होती है। वर्कशाप के दौरान विश्वविद्यालय की फैकल्टीज के साथ 50 से ज्यादा छात्रों ने सहभागिता दर्ज कराई इन्हें प्रमाण पत्र प्रदान किया गया। कार्यक्रम में Fashion Designing की Faculty चुमन यादव और आकांक्षा धनवानी ने Coordinate किया जबकि कन्वेनर अभिनव श्रीवास्तव ,विभागाध्यक्ष के मार्गदर्शन में सफलता पूर्वक संपन्न हुआ।

Hits: 991

b2ap3_thumbnail_11_20211005-053439_1.JPG

एकेएस वि.वि. सतना में NCC भर्ती के दौरान छात्रों में भारी उत्साह देखने को मिला है। कोविड 19 नियमों का पालन करते हुए भर्ती प्रक्रिया संपन्न कराई गई। 20 सितम्बर 2021 विश्वविद्यालय के खेल मैदान में 3 एमपी बटालियन के Commanding Officer कर्नल अनुराग मेहरा के निर्देशानुसार आर्मी स्टाफ सूबेदार वीरेन्द्र कुमार एवं अन्य स्टाफ की उपस्थिति में चयन प्रक्रिया के अंतर्गत छात्रों का चयन किया गया। आधार पर प्रक्रिया रखी गई। इस अवसर पर सीनियर डिवीजन छात्र एवं सीनियर विंग छात्राओं की NCC भर्ती अंतर्गत प्रक्रिया संपन्न की गई । अधिकारियों ने विभिन्न मापदंडों के तहत शारीरिक क्षमताओं का आंकलन किया। ज्ञातव्य है कि एनसीसी में चयनित विद्यार्थियों को रक्षा मंत्रालय एवं विश्वविद्यालय अनुदान आयोग के दिशा निर्देशों के अनुसार एक इलेक्टिव विषय के रूप में एनसीसी लेना भी अनिवार्य है। उल्लेखनीय है कि एनसीसी बी एवं सी उत्तीर्ण छात्रों को भारतीय सेना में चयन मे प्राथमिकता मिलती है अतः विन्ध्य अंचल में एनसीसी में प्रवेश लेने हेतु छात्र बहुत उत्सुक रहते हैं। एकेएस वि.वि. में छात्राओं की NCC Unit विगत दो वर्षो से संचालित हो रही है जबकि छात्रों में वि.वि. प्रबंधन के सक्रिय प्रयास से इस सत्र से प्रारंभ होने जा रही है। सम्पूर्ण भर्ती प्रक्रिया के दौरान विश्वविद्यालय के प्रतिकुलपति डाॅ. हर्षवर्धन,एनसीसी अधिकारी दशरथ पाटीदार और प्राची सिंह बघेल एनसीसी अधिकारी उपस्थित रहीं।

Hits: 1314

b2ap3_thumbnail_kirandul.jpg

एक¢एस विश्वविद्यालय सतना क Mining विभाग क¢ द्वारा NMDC किरंदुल परिय¨जना में आय¨जित तीन दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम 16-19 सितम्बर 2021, का समापन कार्यक्रम NMDC किरंदुल परिय¨जना क¢ महाप्रबंधक उत्पादन विनयकुमार जी की अध्यछता में सम्पन्न हुआ।प्रशिक्षण कार्यक्रम का आय¨जन सुरक्षा प्रबंधक य¨जना एवं ब्लास्टिंग तकनीक क बारे में अधीकारिय¨ एवं mining engineering क अवगत कराना है। Mining विभाग AKS विश्वविद्यालय सतना क Mining विभाग में डायरेक्टर सेवानिवृत उप खान सुरक्षा महानिदेशक पी क¢ पालित , डायरेक्टर Training Mining ए  और डीन डॉक्टर जी क¢ प्रधान ने प्रशिक्षण कार्यक्रम में विभिन्न विषय¨ पर चर्चा की। कार्यक्रम क समापन अवसर पर एनएमडीसी किरंदुल परिय¨जना क¢ महाप्रबंधक उत्पादन विनयकुमार जी में सुरक्षा प्रबंधन य¨जना पर ज¨र देते हुए कहा कि सुरक्षा स्तर बेहतर बनाने क डीजीएम्एस क सभी नियम¨ का पालन करना आवश्यक है। उन्ह¨ने एकएस विश्वविद्यालय सतना क Mining विभाग की तारीफ करते हुए भविष्य में भी इस प्रकार क ट्रेनिंग प्र¨ग्राम क¨ आय¨जित करने की आवश्यकता पर ज¨र दिया।
कार्यक्रम में NMDC किरंदुल परिय¨जना क महाप्रबंधक उत्पादन विनय कुमार जी, डॉ जी क प्रधान, पी क पालित, ए.क., मनीष अग्रवाल और NMDC किरंदुल परिय¨जना क Mining विभाग क प्रशिणार्थी उपस्थ्ति रहे।कार्यक्रम क अंत में एनएमडीसी किरंदुल परिय¨जना बैलाडीला क¢ अधिशाषी निदेशक आर गविन्द राजन ने एकएस विश्वविद्यालय से आये सभी अधिकारिय क स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया।

Hits: 1178

b2ap3_thumbnail_IMG-20210918-WA0051.jpg

एकेएस वि.वि. सतना के Department of chemistry के छात्र ने "Medicare Generics Private Limited" में बतौर chemist चयन में सफलता पाई है। उल्लेखनीय है कि Medicare Antiseptic, Analgesic, GastroenterologyDermatology और Gynecology के क्षेत्र में Medicines विशेषज्ञों के मार्गदर्शन में बडा नाम है। छात्र का चयन वर्चुलअ इंटरव्यु के बाद कंपनी द्वारा किया गया। चयनित छात्र रविराज सिंह ने बताया कि उनका चयन लिखित परीक्षा और virtual interview के बाद हुआ है। इनकी योग्यता और कार्यक्षमता को देखते हुए उन्हें बतौर केमिस्ट अच्छे पैकेज पर नियुक्ति प्रदान की गई है। विद्यार्थी के चयन पर वि.वि. के प्रोचांसलर अनंत कुमार सोनी, प्रतिकुलपति डाॅ.हर्षवर्धन, डाॅ.आर.एस.त्रिपाठी,डाॅ.आर.एन. त्रिपाठी,डाॅ.आर.एस.निगम, विभागाध्यक्ष डाॅ दिनेश मिश्रा, डाॅ.शैलेन्द्र यादव, डाॅ.सुमित कुमार, मनोज शर्मा, कान्हा सिंह तिवारी, नाहिद उस्मानी, सुषमा सिंह, और Faculty ने चयन पर हर्ष व्यक्त करते हुए विद्यार्थी के उज्जवल भविष्य की कामना की है। छात्र ने चयन का श्रेय विभागाध्यक्ष और Faculty के सतत मार्गदर्शन को दिया।

Hits: 1024