• Home
    Home This is where you can find all the blog posts throughout the site.
  • Categories
    Categories Displays a list of categories from this blog.
  • Archives
    Archives Contains a list of blog posts that were created previously.

Posted by on in AKS in News Papers

b2ap3_thumbnail_star-24_20210728-082200_1.jpgb2ap3_thumbnail_navb-24.jpgb2ap3_thumbnail_kk-24.jpgb2ap3_thumbnail_jansandesh-24.jpgb2ap3_thumbnail_haribhumi-24.jpgb2ap3_thumbnail_jagaran-24.jpgb2ap3_thumbnail_vb-24.jpgb2ap3_thumbnail_bhaskar-24_20210728-082211_1.jpgb2ap3_thumbnail_swadesh-24.jpg

Hits: 1013
0

Posted by on in AKS in News Papers

b2ap3_thumbnail_star-24-1.jpgb2ap3_thumbnail_navb-24-1.jpgb2ap3_thumbnail_kk-24-1.jpgb2ap3_thumbnail_jansandesh-24-1.jpgb2ap3_thumbnail_haribhumi-24-1.jpgb2ap3_thumbnail_jagaran-24-1.jpgb2ap3_thumbnail_vb-24-1.jpgb2ap3_thumbnail_bhaskar-24-1.jpgb2ap3_thumbnail_swadesh-24-1.jpg

Hits: 924
0

b2ap3_thumbnail_oooone.jpgb2ap3_thumbnail_p-k-sat.JPG

एकेएस वि.वि. सतना के Department of mining Engineering के विशेष आमंत्रण पर वि.वि. में श्री पी.के.सतपथी(नेशनल मिनरल डेव्हलपमेंट कार्पोरेशन) का आगमन एक खास मौका बना। इस पल पर उन्होंने कहा कि एकेएस वि.वि. की एकेडमिक उन्न्ति से जुडाव महसूस करता हूॅ उन्होंने बताया कि नेशनल मिनरल डेव्हलपमेंट का आयरन ओर के क्षेत्र में बृहद योगदान है इसी के साथ उन्होने वैश्विक परिदृष्य पर भी विस्तार से प्रकाश डाला। Department of mining के आयोजन में सभी इंडस्ट्रीज की वर्किंग और उनके कर्मचारियों के चयन के मापदंडों पर भी बृहद चर्चा के साथ सिलेबस में नई तकनीक जोडने पर उन्होंने जोर दिया। Department of mining  के आयोजन में इंडस्ट्रीज की वर्किंग और कर्मचारियों के चयन के मापदंडों पर भी उन्होंने चर्चा की। सिलेबस में नई तकनीक जोडने की उन्होंने बात कही।कार्यक्रम के संदर्भ में प्रतिकुलपति डाॅ.हर्षवर्धन और डाॅ.आर.एस.त्रिपाठी ने भी अपनी अमूल्य राय व्यक्त की।
प्रकुति सम्मत हो हमारा कार्य और व्यवहार- अपनी माइंस और मिनरल के क्षेत्र में किए गए विस्तृत यात्रा वृत्तान्त और अनुभवों से रुबरु कराते हुए उन्होंने बताया कि मिनरल और खनन के क्षेत्र में आस्ट्रेलिया, चाइना, इंडिया, ब्राजील अग्रणी प्लेयर हैं जबकि भारतवर्ष में उडीसा, छत्तीसगढ, कर्नाटक और झारखंड देश का बहुतायत प्रतिनिधित्व करते हैं।इसी केे साथ उन्होंने इंडस्ट्री-एकेडेमिया के इंटरैक्टिव सेशन में भाग लेंते हुए कुछेक सवालों के जवाब भी दिए उन्होंने कहा कि पर्यावरण को संरक्षित करते हुए खनन करना प्रकृति सम्मत है और यह क्रम अनवरत चलना चाहिए।हमें प्रकृति का संरक्षण और विकास दोनो पहलुओं पर जागरुक रहने की दरकार है।
कैसे मिले स्टूडेन्टस को ज्यादा कार्यअनुभव और रोजगार - वि.वि. के समस्त संकायों के डीन, डायरेक्टर्स और फैकल्टी मेंम्बर्स से इंडस्ट्री-एकेडेमिया के विविध पहलुओं पर संवाद करते हुए उन्होने कहा कि अब सभी संस्थानों में छात्रों को विशेष ट्रेनिंग दी जानी चाहिए जो उस क्षेत्र की इंडस्ट्रीज की जरुरत के मुताबिक हो। जिसमें Industry की वर्तमान Technology के साथ स्किल Development जरुरी है। शैक्षणिक संस्थानों को Students को Industry oriented syllabus अध्ययन करवाना चाहिए। वह वर्तमान में एनएमडीसी लिमिटेड में बतौर डायरेक्टर (प्रोडक्सन) अपनी सेवाऐं प्रदान कर रहे हैं मिनरल के क्षेत्र में उनका अग्रणी नाम है। मेटल और Mining Industry में अपने कार्यो और अनुभव को भी उन्होंने पीपीटी के माध्यम से सिलसिलेवार सुनाया। उन्होंने वि.वि. के Labs और Academic की भी विजिट कर जानकारी ली और अपनी शुभकामनाऐं वि.वि. की उन्नति के लिए प्रदान कीं।
ये वरिष्ठजन रहे उपस्थित-कर्यक्रम के अंत में उन्हें शाल, श्रीफल के साथ मोमेंन्टों देकर सम्मानित किया गया इस मौके पर वि.वि. के केन्द्रीय सभागार में डाॅ.आर. एन. त्रिपाठी, प्रो. पी. के. पालित, प्रो. दासगुप्ता, प्रो.सिंह,इंजी. डीन प्रो.प्रधान, प्रो.अनिल मित्तल, इंजी.मनीष अग्रवाल के साथ सभी संकायों के डीन,डायरेक्टर्स और फैकल्टी मेंम्बर्स उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन प्रज्ञा श्रीवास्तव ने किया।कार्यक्रम परिचय प्रो. प्रधान ने करवाया जबकि आभार इंजी.आर.के.श्रीवास्तव ने व्यक्त किया। कार्यक्रम का शुभारंभ पूजा के अक्षत पुष्पों की सुगंधि, शुभमंत्रोच्चार और माॅ वीणापाणि के समक्ष दीप प्रज्वलन करके बंद नेत्रों से सर्वेभवन्तु सुखिनःकी मनोकामना के साथ किया गया।

 

Hits: 738
0

Posted by on in AKS in News Papers

b2ap3_thumbnail_23-kk_20210723-072753_1.jpgb2ap3_thumbnail_23-navbharat_20210723-072754_1.jpgb2ap3_thumbnail_23-patrika_20210723-072755_1.jpgb2ap3_thumbnail_23-raj_20210723-072757_1.jpgb2ap3_thumbnail_23-star_20210723-072757_1.jpgb2ap3_thumbnail_23-swadesh_20210723-072759_1.jpgb2ap3_thumbnail_23mpjs_20210723-072801_1.jpgb2ap3_thumbnail_23vb_20210723-072803_1.jpg

Hits: 939
0

b2ap3_thumbnail_p-k-satpathi.jpg

एकेएस वि.वि. सतना के Department of Mining Engineering के विशेष आमंत्रण पर वि.वि. में श्री पी.के.सतपथी (National कमनरल Development Corporation) का आगमन हो रहा है इस मौके पर वह Industry Academia के Interactive session में भाग लेंगें और वि.वि. के समस्त संकायों के डीन, डायरेक्टर्स और Faculty Member से Industry Academia के विविध पहलुओं पर संवाद करेगें जिसमें Industries के वर्तमान रुख के उपर ओव्हरव्यू और शैक्षणिक संस्थानों की Students के Industry Oriented तैयारी की जवाबदेही पर संवाद करेगें। वह वर्तमान में NMDC Limited में बतौर डायरेक्टर (प्रोडक्सन) अपनी सेवाऐं प्रदान कर रहे हैं Mining के क्षेत्र में वह अग्रणी नाम है जिनको सुनना और संवाद करना एक शानदार अनुभव होगा उन्हें मेटल और माइनिंग इंडस्ट्री में अपने कार्यो और अनुभव की बदौलत बडा आदर मिलता है इस बात की जानकारी प्रो. अनिल मित्तल ने दी है। वह सुबह साढे दस बजे से उपस्थित रहेगें। कार्यक्रम वि.वि. के केन्द्रीय सभागार में समयानुसार आयोजित होगा।

 

Hits: 754
0

Posted by on in AKS in News Papers

b2ap3_thumbnail_22-dainik-bhaskar.jpgb2ap3_thumbnail_22-mpjs_20210723-061603_1.jpgb2ap3_thumbnail_22-navswadesh.jpg

Hits: 1001
0

Posted by on in AKS in News Papers

b2ap3_thumbnail_21-mpjs.jpgb2ap3_thumbnail_21-navswadesh_20210723-061330_1.jpgb2ap3_thumbnail_21-patrika_20210723-061335_1.jpgb2ap3_thumbnail_21-star-samachar.jpgb2ap3_thumbnail_21-vindhya.jpg

Hits: 861
0

b2ap3_thumbnail_jsw3.jpgb2ap3_thumbnail_jsw2.jpgb2ap3_thumbnail_jsw1.jpg

पढाई और उसके बाद जाॅब यही सपना होता है एक स्टूडेन्ट का और इस सपने को परवाज देता है संस्थान। विन्ध्य क्षेत्र का शैक्षणिक गौरव एकेएस वि.वि. सतना के डिप्लोमा माइनिंग सर्वेइंग के चार छात्रों को यह अवसर मिला है जेएसडब्ल्यू स्टील में जहाॅ इन्हं सर्वेयर ट्रेनी के पद पर नियुक्ति मिली है। खुशी से लबरेज चयनित छात्रों में सतीष साहू, शुभम सिंह, अमन वाजपेयी और अब्दूल शाकिर JSW Steel में अपनी काबिलियत साबित करके डिप्लोमा इंजीनियर ट्रेनी बने। इन होनहार छात्रों का चयन जेएसडब्ल्यू स्टील में बतौर सर्वेयर ट्रेनी हुआ है। JSW Steel 1982 में प्रारंभ होंकर आज इंडिया का बहुत बडा संस्थान है जहाॅ काम करना सपने के सच होने जैसा है Diploma Mining Surveying Students का यहाॅ चयन सबसीक्वेंट टेस्ट और इंटरव्यू के बाद हुआ है JSW Group में पेड ट्रेनिंग के साथ चयन होने पर स्टील फील्ड में कार्य करने का एक बडा अवसर चयनित विद्यार्थियों को प्राप्त हुआ है। सभी स्टूडेन्टस की 1 वर्ष की परिवीक्षा अवधि रहेगी। एक वर्ष के पश्चात रिवाइज्ड सैलरी पर इन्हे सर्वेयर के पद पर नियुक्ति प्रदान की जाएगी। जिसके साथ सैलरी हाइक भी मिलेगा। इस ज्वायनिंग के बाद चारों विद्यार्थियों को प्रमोशन के महत्वपूर्ण अवसर उपलब्ध होंगें। जो इनकी योग्यता और कार्यक्षमता के आधार पर प्रदान किए जाऐगें। माइनिंग संकाय के विद्यार्थियों के चयन पर वि.वि. के प्रोचांसलर अनंत कुमार सोनी, प्रतिकुलपति डाॅ.हर्षवर्धन, डाॅ.आर.एस.त्रिपाठी, इंजी.डीन डाॅ.जी.के.प्रधान, प्रो.अनिल मित्तल, विभागाध्यक्ष बी.के.मिश्रा, इंजी.आर.के.श्रीवास्तव के साथ सभी फैकल्टी मेम्बर्स ने हर्ष व्यक्त करते हुए विद्यार्थियों के उज्जवल भविष्य की कामना की है। चयनित छात्रों ने एकेएस वि.वि. प्रबंधन और माइनिंग फैकल्टीज के सतत मार्गदर्शन को श्रेय दिया है।

Hits: 754
0

Posted by on in AKS in News Papers

b2ap3_thumbnail_20-1.jpgb2ap3_thumbnail_20-2.jpgb2ap3_thumbnail_20-12.jpgb2ap3_thumbnail_20-h.jpgb2ap3_thumbnail_20-navbharat_20210720-094637_1.jpgb2ap3_thumbnail_20-raj.jpgb2ap3_thumbnail_20-star.jpgb2ap3_thumbnail_20.jpg

Hits: 981
0

b2ap3_thumbnail_b2ap3_thumbnail_jsw1_20210723-061109_1.jpgb2ap3_thumbnail_b2ap3_thumbnail_jsw2_20210723-061110_1.jpgb2ap3_thumbnail_b2ap3_thumbnail_jsw3_20210723-061110_1.jpg

Study and job after that is the dream of a student and the realization of this dream is made possible by the institute.  Four students of Diploma Mining Faculty  of AKS University Satna have got the appointment as Surveyor Tranee in JSW Steel. The happily selected students Satish Sahu, Shubham Singh, Aman Bajpai and Abdul Shakir proved their mettle to become Diploma Engineer Trainees at JSW Steel.  These promising students have been selected as Surveyor Trainee in JSW Steel.  JSW Steel is a very big corporate of India, started in 1982. Appointment in such organizations is like a dream come true. Diploma Mining Surveying students have secured selection after subsequent tests and interviews. The selected students will go for paid training in JSW Group.  The selected students have got a great opportunity to work.  There will be a probation period of 1 year for all the students.  After one year, they will be given appointment on the post of surveyor on the revised salary.  The salary hike will also be available for them.  After this joining, opportunities of promotion will be available to all the four students.  The promotion will be provided on the basis of their ability and functionality.  On selection of students of Mining Faculty. Pro-Chancellor Anant Kumar Soni, Per-Vice Chancellor Dr. Harsh Vardhan, Dr. RS Tripathi, Engg.  Dean Dr.G.K.Pradhan, Prof.Anil Mittal, Head of Department B.K.Mishra, Eng.R.K. Shrivastava and all the faculty members have expressed their happiness and wished a bright future for all the students.  The Students have credited their selection to the University management and continuous guidance of the mining faculties.

 

Hits: 692
0

b2ap3_thumbnail_cti-jabalpur_20210719-112839_1.jpg

Final year students of Diploma Electrical of AKS University Satna got training at CTI Jabalpur.  Diploma electrical students received training information about electrical power transmission along with knowledge of transformers, lightning conductor and meter testing.  Dr.AK Tiwari, SE, Jabalpur, K.K.  Sonawane, SE, Satna, Eng.R.K.Srivastava, Ravi Nagvanshi, and Head of the Department, Eng.Rama Shukla contributed significantly in the training programme. The University   provides ample opportunities for industry oriented training in all the faculties.  Under the guidance of the Head of Electrical Department and Faculties, all the students have learned other related information like Working of Substation, Electric Generation, Transmission, Fossil Fuel, Electric Power Generation, Bulk Power, Product Services, System Automation, Efficiency, Reliability and New Sources of Energy generation and supply. They also got information on mechanical components with proper voltage insulation, heating effect, electrical requirements, climate condition etc.

Hits: 716
0

Posted by on in AKS in News Papers

b2ap3_thumbnail_19-dbd.jpgb2ap3_thumbnail_19-hari.jpgb2ap3_thumbnail_19-jansandesh.jpgb2ap3_thumbnail_19-keertikranti_20210719-112334_1.jpgb2ap3_thumbnail_19-navbharat_20210719-112334_1.jpgb2ap3_thumbnail_19-patrika_20210719-112335_1.jpgb2ap3_thumbnail_19-swadesh.jpgb2ap3_thumbnail_19-swadesh.jpgb2ap3_thumbnail_19-vindhya-bharat.jpgb2ap3_thumbnail_19star.jpg

Hits: 941
0

b2ap3_thumbnail_cti-jabalpur_20210719-110634_1.jpg

एकेएस वि.वि. सतना के Diploma Electrical अंतिम वर्ष के छात्रों ने सीटीआई जबलपुर में ट्रेनिंग प्राप्त की। Diploma Electrical Students ने यहाॅ पर ट्रान्सफार्मर्स,तडित चालक और Meter Testing के साथ इलेक्ट्रिकल पावर ट्रान्समिशन की जानकारी प्राप्त की। डिप्लोमा इलेक्ट्रिकल के छात्रों ने डाॅ.ए.के.तिवारी,एसई,जबलपुर,के.के.सोनवाने,एसई,सतना,इंजी.आर.के.श्रीवास्तव,रवि नागवंशी,विभागाध्यक्ष इंजी.रमा शुक्ला का महत्वपूर्ण योगदान रहा। वि.वि. द्वारा सभी संकाय में Industry Oriented Training के भरपूर अवसर दिए जाते हैं। इलेक्ट्रिकल विभागाध्यक्ष और फैकल्टीज के मार्गदर्शन मे सभी छात्रों ने अन्य संबंधित जानकारियाॅ जैसे सबस्टेशन की कार्यप्रणाली,इलेक्ट्रिकल जनरेशन,ट्रान्समिशन,फाॅसिल फ्यूल इलेक्ट्रिक पावर जनरेशन,बल्क Power ,Product, Services, system, Automation, एफीसिएंसी, रिलाबिलिटी और New Sources of Energy ,Supply of voltage, Proper Insulation,हीअिंग इफेक्ट,Electrical Requirement ,क्लायमेट कंडीशन के साथ मैकेनिकल कंपोनेन्ट पर भी जानकारी प्राप्त कीं।

Hits: 800
0

Posted by on in AKS in News Papers

b2ap3_thumbnail_18-bhaskar_20210719-112050_1.jpgb2ap3_thumbnail_18-hari.jpgb2ap3_thumbnail_18-jagaran.jpgb2ap3_thumbnail_18-keertikranti.jpgb2ap3_thumbnail_18-kk.jpgb2ap3_thumbnail_18-raj.jpgb2ap3_thumbnail_18-star.jpgb2ap3_thumbnail_18-tiger.jpgb2ap3_thumbnail_18ddb.jpgb2ap3_thumbnail_18jansandesh.jpgb2ap3_thumbnail_118-raj.jpg

Hits: 871
0

b2ap3_thumbnail_cs-student.JPG

इन मुठिठयों में चाॅद तारे भर के, आसमा की हद से गुजर के, हो जा भीड से जुदा ,भीड से जुदा, भीड से जुदा जी हाॅ ये हैं शुभम, एकेएस वि.वि. सतना के कुशाग्र बुद्वि के प्रतिभावान छात्र जिन्होंने लीक से हटकर सोचा और किया, शुभम सोनी एकेएस वि.वि. बी.टेक.सीएसई फिफ्थ सेमेस्टर के छात्र है। शुभम ने एक ऐसी डिवाइस तैयार की है जो कि कोविड-19 के तीसरे संभावित चरण से बचाव में अहम भूमिका निभा सकती है और आपको social distancing Alert भी लगातार मिलता रहेगा।शुभम से बात करने पर उसने बताया कि चैथे सेमेस्टर के दौरान कोविड की वजह से वि.वि. में आकर अध्ययन करना संभव नहीं हो पा रहा था दिमाग में कुछ करने का ख्याल चल रहा था पुरे विश्व में जब हर सख्स Mask, सैनिटायजर और social distancing के साथ कोविड से प्रोटेक्सन में लगा था तभी मेरे जहन में एक विचार कौंधा कि क्यों न एक ऐसी डिवाइस पर काम किया जाए जो सोशल डिस्टेंसिग अलर्ट के रुप में हमे आगाह करती रहे कि हम अभी सोशल डिस्टेंसिंग के दायरे में हैं कि नहीं। यह डिवाइस गैजेट धारक व्यक्ति और अन्य व्यक्ति के बीच की दूरी को एक मीटर से कम होने पर बजर की बीप और लाल बत्ती से अलर्ट करती है। गैजेट का पूरा संचालन प्रोग्रामिंग द्वारा नियंत्रित है। अमरपाटन के एक छोटे व सामान्य परिवार के छात्र शुभम ने जिस सरोकार से इस सोशल डिस्टेंसिग अलर्ट डिवाइस का निर्माण किया व वि.वि. परिसर में इसका वि.वि. के अधिकारियों के समक्ष डेमोस्ट्रेशन किया सभी उपस्थित जनों ने छात्र की प्रतिभा की तारीफ की। छात्र ने बताया कि इसको एंड्रायड आईओएस डिवाइस से भी कंट्रोल किया जा सकता है और सेफ डिस्टेंन्स को घटाया व बढाया जा सकता है। वि.वि. को प्रोचांसलर अनंत कुमार सोनी ने कहा कि अभी इसे युनिवर्सिटी के प्रोडक्सन प्लान में रख कर सस्ती, सुदर और बहुउपयोगी डिवाइस के रुप में विकसित किया जाएगा। जिसकी लागत भी कम हों और यह सुलभ भी हो। वि.वि. के प्रोचांसलर अनंत कुमार सोनी, प्रतिकुलपति डाॅ.हर्षवर्धन, डाॅ. आर. एस. त्रिपाठी, विभागाध्यक्ष डाॅ.अखिलेश ए. बाऊ के साथ विभाग के सभी फैकल्टीज ने छात्र शुभम की मेधा की तहेदिल से तारीफ करते हुए उसे उज्जवल भविष्य की शुभकामनाऐं दीं हैं।

Hits: 729
0

b2ap3_thumbnail_Harshvardhan-Sir_20210719-103224_1.jpg

Under the  Chairmanship of Dr. Mohan Yadav, Higher education minister of the government of Madhya  Pradesh  implementation committee meeting of the task force for New Education Policy was held in Bhopal. The meeting was addressed by the Higher Education Minister. He said that in order to provide quality and job oriented education, important changes shall be made in the education system.  The initial changes in broad view  are being brought in about 79 courses. These changes are as per the need of current job patterns.  In the meeting, Dr. Harshvardhan  Shrivastava, Per Vice Chancellor offered valuable suggestions with regard to new education policy, in the context of Madhya Pradesh. It is noteworthy that the committee has been constituted for implementation of new education policy, in which Harshvardhan Shrivastava is a member.  Dr.  Harsh Vardhan propounded the need for a comprehensive survey to encourage local employment. He stressed that in consultation with industrial institutions, business organizations, the Chamber of Commerce, small industry associations and other entrepreneurs associated with the business world, skills oriented professional courses should be formulated in higher education.  He also said that according to the Government of India's plan for hands-on training and apprenticeship, maximum number of students should be enrolled and be benefited in MP.  Therefore, with acceleration  of meaningful initiatives in this direction, cooperation of the district administration, government institutions and various departments related to development will also be necessary.  In this meeting, Vice Chancellor of the University of Bilaspur, Dr.  ADN  Vajpayee, Dr.  Ashok Gwal, Dr.  Gopal Sharma, Dr.  Umashankar Pachauri, Member Task Force Committee, Additional Principal Secretary Higher Education Anupam Rajan, Commissioner Higher Education, Balimbe and other members of the Task Force Committee also gave their suggestions.  The presence of OSD Anil Pathak, Ajay Khare etc. was remarkable in the meeting.  The program was conducted by Dhirendra Shukla, OSD Higher Education.  AKS University's Pro Chancellor Anant Kumar Soni expressed confidence that AKS University would play an important role in the implementation of the National Education Policy.

Hits: 780
0

b2ap3_thumbnail_Harshvardhan-Sir_20210719-103012_1.jpg

गत दिवस म.प्र. शासन के उच्च शिक्षा मंत्री डाॅ. मोहन यादव की अध्यक्षता में म.प्र. राष्ट्रीय शिक्षा नीति के क्रियान्वयन हेतु गठित टास्कफोर्स कमेटी की बैठक भोपाल में संपन्न हुई।बैठक में उच्च शिक्षा मंत्री ने कहा कि आने वाले समय में म.प्र. मेें शिक्षा को अधिक गुणवत्तापूर्ण एवं रोजगारपरक बनाने के लिये शिक्षा प्रणाली में महत्वपूर्ण बदलाव किये जायेंगे। सेंट्रल बोर्ड आॅफ स्टडीज द्वारा लगभग 79 पाठ्यक्रमों में समाज की आवश्यकतानुसार व्यापक परिवर्तन किये जा रहे हैं। बैठक में राष्ट्रीय शिक्षा नीति के परिपेक्ष्य में मध्यप्रदेश के संदर्भ में इस नीति के क्रियान्वयन हेतु गठित समिति में एकेएस वि.वि. के प्रतिकुलपति डाॅ. हर्षवर्धन द्वारा महत्वपूर्ण सुझाव प्रस्तुत किये गये। आगे डाॅ. हर्षवर्धन ने स्थानीय रोजगार को प्रोत्साहित करने के लिये व्यापक सर्वेक्षण की आवश्यकता प्रतिपादित की और इसमें औ़द्योगिक संस्थानों,व्यापारिक संगठनों, तथा चेम्बर आॅफ काॅमर्स, लघु उद्योग संघ एवं अन्य व्यावसायिक जगत से जुड़े उद्यमियों के परामर्श से व्यावसायिक पाठ्यक्रमों का समावेश उच्च शिक्षा में किये जाने पर बल दिया। उन्होंने यह भी कहा कि हैंड्स आॅन ट्रेनिंग एवं अप्रेंटिस ट्रेनिंग हेतु भारत सरकार की योजना अनुसार अधिक से अधिक छात्रों को म.प्र. में लाभान्वित कराया जाय। अतः इस दिशा में सार्थक पहल के साथ ही साथ शासकीय संस्थानों,विकास से जुड़े हुए विभिन्न विभागों के साथ जिला प्रशासन का सहयोग भी जरूरी होगा। इस बैठक में बिलासपुर स्थित वि.वि. के कुलपति डाॅ. ए.डी.एन. वाजपेयी, डाॅ. अशोक ग्वाल, डाॅ. गोपाल शर्मा, डाॅ. उमाशंकर पचैरी, ,सदस्य टास्क फोर्स कमेटी के अतिरिक्त उच्च शिक्षा प्रमुख सचिव अनुपम राजन, आयुक्त उच्च शिक्षा मि. बालिम्बे सहित टास्कफोर्स समिति के अन्य सदस्यों ने भी अपने सुझाव रखे। बैठक में ओएसडी अनिल पाठक, अजय खरे इत्यादि की उपस्थिति उल्लेखनीय रही। कार्यक्रम का संचालन धीरेन्द्र शुक्ला, ओएसडी उच्च शिक्षा द्वारा किया गया। एकेएस वि.वि. के प्रोचांसलर अनंत कुमार सोनी ने विश्वास व्यक्त करते हुए कहा कि एकेएस विश्ववि़द्यालय राष्ट्रीय शिक्षा नीति के क्रियान्वयन में अपनी महती भूमिका का निर्वहन करेगा।

Hits: 758
0

Posted by on in AKS in News Papers

b2ap3_thumbnail_16-jagaran.jpgb2ap3_thumbnail_16-navswadesh_20210719-111912_1.jpgb2ap3_thumbnail_16-vb.jpgb2ap3_thumbnail_16nav.jpg

Hits: 969
0

b2ap3_thumbnail_Jaspreet_20210716-110254_1.jpgb2ap3_thumbnail_Prajwal_20210716-110258_1.jpgb2ap3_thumbnail_Naveen-Chauhan_20210716-110256_1.jpgb2ap3_thumbnail_Rahul_20210716-110300_1.jpgb2ap3_thumbnail_Vivek-Pal_20210716-110302_1.jpg

Five students of Food Technology of AKS University Satna have been selected for the post of District Resource Person in PMFME (Prime Minister's Micro Food Processing). The Prime Minister's Formulation of Micro Food Processing Enterprise scheme is operated under the Self-reliant India campaign run by the Ministry of Food Processing, Central Government.  They have been selected on the lines of DRP One District One Product.  The selected students have been given responsibilities under ODOP (One District One Product) for setting up various food industries in 5 different districts of Madhya Pradesh. They will  be preparing DPRs and getting loan sanction by banks for the entrepreneurs etc.  The selected students are Rahul Pratap Singh (Shahdol), Jaspreet Kaur (Katni), Vivek Pal (Sivani), Prajwal Raghuvanshi (Chhindwara) and Naveen Chauhan (Anuppur).  It is noteworthy that the University  is committed to provide course based learning to all its students on the spirit of Think Local, Learn Global. The training which is provided to the students by various companies, is resulting in continuous selection of students. On this selection of the students, the teachers of the university congratulated them for their bright future and on their achievement, Pro Chancellor, AKS University, Anant Kumar Soni, Head of Department Rajesh Mishra, Training and Placement Coordinator Engg.  Prafulla Gautam have expressed their happiness.

 

 

Hits: 626
0

Posted by on in AKS in News Papers

b2ap3_thumbnail_15-bhaskar.jpgb2ap3_thumbnail_15-haribhumi.jpgb2ap3_thumbnail_15-keerti-kranti.jpgb2ap3_thumbnail_15-mpjs.jpgb2ap3_thumbnail_15-navbharat_20210716-055417_1.jpgb2ap3_thumbnail_15-star.jpgb2ap3_thumbnail_15-swadesh.jpgb2ap3_thumbnail_15-vb.jpg

Hits: 888
0