एकेएस वि.वि.के Mining विभाग द्वारा जेएसडब्ल्यू स्टील में ट्रेनिंग कार्यक्रम-2 अगस्त से 10 सितम्बर तक विभिन्न पहलुओं पर ट्रेनिंग
- Font size: Larger Smaller
- Hits: 756
- 0 Comments
- Subscribe to this entry
- Bookmark
एकेएस वि.वि. सतना के इंजीनियरिंग डीन प्रो.जी.के.प्रधान ने अवगत कराया है कि डिपार्टमेंट आॅफ माइनिंग के द्वारा जेएसडब्ल्यू स्टील लिमिटेड,उडीसा के माइंस एवं उनके अधिकारियों हेतु ट्रªेनिंग कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। गौरतलब है कि जेएसडब्ल्यू स्टील लिमिटेड ने पिछले वर्ष चार ओर माइन्स के लिए उडीसा सरकार से आवंटन प्राप्त हुआ है जिसमें इंजीनियर्स की टेक्निकल स्किल को बढाने हेतु एकेएस वि.वि. को दायित्व सौंपा गया है। इसी कडी में जजांग, नुवागाॅव, नारायणपोसी और गोनुआ,उडीसा में खनन और ट्रेनिग का सतत कार्य चल रहा है और यहाॅ आयरन ओर प्रोडक्सन में रिकार्ड बढोत्तरी भी हुई है। माइंस डिवीजन के अंतर्गत आने वाली माइंस में मैनपावर लगातार बढाया जा रहा है और लेटेस्ट टेक्नालाॅजी भी शामिल की जा रही है जिसके संचालन के लिए योग्य इंजीनियर्स एकेएस वि.वि. के कोलैबोरेशन से तैयार किए जा रहे हैं। एकेएस वि.वि. द्वारा जेएसडब्ल्यू में इन सभी कार्यो में उत्तरोत्तर प्रगति के लिए दो अगस्त से 10 सेप्टेम्बर तक का एक विशेष टेªेनिंग कार्यक्रम नियत किया है।जो सस्टेनेबल डेव्हलपमेंट, रिडयूसिंग कार्बन फुटप्रिंट, सेफ्टी मैनेजमेंट और आईटी इंटरवेन्सन पर कार्य कर रहा है। माइंस डिवीजन के चीफ आॅपरेटिंग आॅफीसर, रंजन नाइक के मार्गदर्शन में माइंस डिवीजन ने टेªनिंग और नई रणनीति के साथ मैनेजर्स और इंजीनियर्स को शामिल किया है टेªेनिंग में क्लासरुम के साथ ,साइट विजिट भी शामिल है जिससे जीरो एक्सीडेंट के साथ कार्य के दौरान मैनेजर्स का मानसिक बल भी उॅचा रहे इस पर कार्य किया जा रहा है। इस ट्रेनिंग कार्य के लिए जेएसडब्ल्यू के एक्जीक्यूटिव्स, सुपरवाइजर्स और वर्कमैन सक्रिय सहभागिता दं रहे है। उल्लेखनीय है कि 2013 से एकेएस वि.वि. लगातार देश की माइनिंग कंपनियों में ट्रेंिनग कार्यक्रम आयोजित कर रहा है जिसमें एनएमडीसी, उत्कल एल्यूमिना, हिंडाल्को इंडस्ट्रीज,जेएसडब्ल्यू कर्नाटका प्रमुख हैं जिनमें ट्रेनिंग के पर्याप्त नतीजे मिल रहे है। एकेएस वि.वि. के 10 फैकल्टी मेंम्बर्स लगातार जरुरी विषयों पर सारगर्भित और सूक्ष्म जानकारियाॅ प्रतिभागियों से साझा कर रहे हैं। ज्ञातव्य है कि 2012 से एकेएस वि.वि. ने एक ऐसा इंफ्रास्ट्रक्चर, फैकल्टी पूल, लेबोरेटरी और अन्य सुविधाऐ विकसित की हैं जिससे कई उद्योग एवं कंपनियाॅ भी लाभन्वित हो रही है और अपने संस्थानों में ट्रेनिंग कार्यक्रम का आयोजन करवा रही हैं जिसके शानदार परिणाम भी उन्हें मिल रहे हैं। कार्यक्रम के शुभारंभ अवसर पर बीआरके पाढी,जेएसडब्ल्यू, एजेंट माइंस उपस्थित रहे। उन्होंने टेªनिंग की यंग इंजीनियर्स के लिए उपयोग पर चर्चा करते हुए एकेएस वि.वि. के कार्यो की सराहना की। वि.वि. के प्रोचांसलर अनंत कुमार सोनी ने अतिथियों और यंग इंजीनियर्स का स्वागत करते हुए एकेएस वि.वि. की माइनिंग और शिक्षा के क्षेत्र में प्रतिबद्वताओं को रंेखांकित किया।कार्यक्रम में विभागाध्यक्ष माइनिंग डाॅ.बी.के.मिश्रा और पी.एस.तिवारी उपस्थित रहे।