एकेएस वि.वि. की MCA छात्रा सुदीप्ती का सुयश
- Font size: Larger Smaller
- Hits: 884
- 0 Comments
- Subscribe to this entry
- Bookmark
एकेएस वि.वि. की MCA छात्रा सुदीप्ती का सुयश
cloud system engineer के पद पर हुआ चयन
MCA की होनहार छात्रा है सुदीप्ती पटनहा
सतना। एकेएस वि.वि. सतना के MCA संकाय की छात्रा का चयन Genser Technology,पुणे में बतौर cloud system engineer के पद के लिए किया गया है। एकेएस वि.वि. सतना में Covid-19 के बाद की परिस्थितियों के मददेनजर लगातार चलने वाले Virtual Campus के दौरान छात्रा की मेघा की बदौलत कंपनी में उन्हें चयनित किया । सुदीप्ती का चयन अच्छे पैकेज के लिए हुआ है। छात्रा के चयन पर वि.वि. के चेयरमैन अनंत कुमार सोनी,प्रतिकुलपति डाॅ.हर्षवर्धन, डाॅ.आर.एस.त्रिपाठी विभागाध्यक्ष अखिलेश ए.बाऊ के साथ सभी संकायों के Dean, Directors और faculties ने हर्ष व्यक्त करते हुए छात्र के उज्जवल भविष्य की कामना की है।