Simple Joomla Templates by Web Hosting

  • Home
    Home This is where you can find all the blog posts throughout the site.
  • Categories
    Categories Displays a list of categories from this blog.
  • Archives
    Archives Contains a list of blog posts that were created previously.
Recent blog posts

b2ap3_thumbnail_unnamed-3_20150604-054531_1.jpgमाइनिंग के विद्यार्थी प्रोजेक्ट ट्रेनिंग हेतु विभिन्न स्थानों पर जाएगें इनमे ंएनएमडीसी लिमि. किरनदौल आयरन ओर, माइन्स बैलाडीला रायपुर , एनएमडीसी लिमि. दोनीमलाई आयरन ओर, माइन्स, हिन्दुस्तान जिंक लिमि. जवार माइन्स उदयपुर राजस्थान, हिन्दुस्तान काॅपर लिमि. मलाजखण्ड माइन्स में 7 जून से प्रशिक्षण के लिए जाएगें । इनमें ये विद्यार्थी मुकेश कुमार, शशी कांत पटेल, निलेश अर्शे, अशुतोष यादव, अजय वर्मा कृष्ण कुमार तिवारी, निलेश बड़गइयां , प्रभात दुबे, प्रतीक कुमार चटर्जी , पवन कुमार पटेल, अशुतोष चिरौलिया, मनीष पाण्डे, शिर्वाचन सिंह, अनूप सिंह, देवेन्द्र सिंह, दिलजीत खुराना, गंगा प्रसाद विश्वकर्मा, पंकज कुमार पाण्डे, सावन पटेल, शामिल हैं। यह जानकारी माइनिंग डीन डाॅ. जी.के. प्रधान ने दी है।

मीडिया विभाग
एकेएस विष्वविद्यालय, सतना

Hits: 2080
0

b2ap3_thumbnail_unnamed_20150603-043042_1.jpgएकेएस विश्वविद्यालय के एग्रीकल्चर संकाय के 90 विद्यार्थियों नें सांसद आदर्श ग्राम अबेर का भ्रमण किया।कृषि विज्ञान केन्द्र के वरिष्ट वैज्ञानिक डाॅ. आर.एस. नेगी नें विद्यार्थियों को वैज्ञानिक विधियों से रुबरु कराया। वि. वि. के छात्रों को सांसद गणेश सिंह ने बधाइयां देते हुए उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दी है।इस दौरान विद्यार्थियों का मार्गदर्शन डाॅ.डूमर सिंह,रमा शर्मा नें किया।
राजीव गाॅंधी कम्यूटर कालेज मे निःषुल्क कम्प्यूटर ट्रेनिंग
राजीव गाॅंधी कम्यूटर कालेज में 12वीं कक्षा उत्तीर्ण विद्यार्थियों के लिए एक माह का निःशुल्क कम्प्यूटर प्रशिक्षण कार्यक्रम संचालित किया जा रहा है। जिसमें विद्यार्थियों को एंड्राईड फोन क्लाउड कम्प्यूूटिंग,सब्जेक्ट टीचिंग एप्लीकेशन(मैट लैव)नेटर्वकिंग टेक्नालाजी,टैली,हार्डवेयर प्रोग्राम मल्टीमीडिया एप्लीकेशन इत्यादि तकनीकी का नियमित प्रशिक्षण दिया जाएगा रजिस्टेªशन के लिए कक्षा 12वीं की अंक सूची एवं परिचय पत्र अनिवार्य है। 8जून से कम्प्यूटर ट्रेनिंग प्रोग्राम की नियमित कक्षाएं सुबह 10 बजे से प्रारंभ हांेगी ।विद्यार्थी विस्त्ृत जानकारी के लिए राजीव गांधी कम्यूटर कालेज होटल सबेरा के पास सम्पर्क कर सकते हैं।
एपीएस के प्रैक्टिकल की तिथि निर्धारित
इस बारे में जानकारी देते हुए कामर्स विभागाध्यक्ष अंजू ओटवानी ने बताया कि बी.काॅम. सिक्स एवं ंबी.सी.ए. सेकेन्ड,फोर्थ, सिक्स सेमेस्टर के प्रैक्टिकल्स 29 मई, बी.काॅम.एव ंबी.सी.ए.पाॅचवें सेमेस्टर के 03 जून, बी.काॅम सेकेन्ड एवं फोर्थ,सेमेस्टर के 04 जून,बीसीए सेकेन्ड, फोर्थ,पाॅचवें सेमेस्टर के प्रैक्टिकल्स 05 जून को नियत हैं ।


मीडिया विभाग
एकेएस विश्वविद्यालय, सतना

Hits: 2052
0

Posted by on in AKS in News Papers

b2ap3_thumbnail_unnamed-1_20150602-053234_1.jpg

Hits: 2077
0

सोमवार को प्रातः 6 बजे कलेक्टर संतोष मिश्र के मार्गदर्शन एवं जन अभियान परिषद के तत्वावधान में एकेएस विश्वविद्यालय ने नदी पुनर्जीवन एवं संरक्षण अभियान मे अपनी सशक्त भागीदारी निभाई। गौरतलब है कि सतना नदी मे जलकुंभी की विशाल मात्रा इकट्ठा है, जो जल संरक्षण में बाधा के रूप में कार्य कर रही है। जल संरक्षण एवं संवर्धन की दिशा मे जन अभियान परिषद के समन्वयक श्री पाठक के आव्हान पर एकेएस वि.वि. के चेयरमैन अनंत कुमार सोनी, प्रतिकुलपति डाॅ. हर्षवर्धन श्रीवास्तव ,डाॅ. जी. एस पाण्डे, राजेन्द्र त्रिपाठी, अपूर्व सोनी , डाॅ. कौशिक मुखर्जी, अविनाश मिश्रा, ने 1 जून से प्रारंभ किए गए सफाई अभियान मे सक्रिय सहभागिता दर्ज करायी । इस दिशा में बात करते हुए वि.वि. के चेयरमैन अनंत कुमार सोनी एव प्रतिकुलपति डाॅ. हर्षवर्धन श्रीवास्तव ं ने बताया कि एकेएस के पास ऐसी फैकल्टीज का समूह है जो वाटर रिचार्ज एवं वाटर हार्वेस्टिंग में महारत रखते है और इन्ही विशेषज्ञों के सहयोग से नदी पुनर्जीवन के कार्य में विश्वविद्यालय सक्रिय भूमिका का निर्वाह करेगा । उल्लेखनीय हैकि एकेएस वि. वि. अपने विद्यार्थियों को भी जन अभियान से जोड़ेगा एवं उपलब्ध मशीनरी का उपयोग करके सतना नदी के कायाकल्प की दिशा मे किए जा रहे प्रयासों में राष्ट्रीय सेवा योजना के 100 विद्यार्थियों के साथ सक्रिय सहभागिता भी निभाएगा।

मीडिया विभाग
एकेएस विश्वविद्यालय, सतना

Hits: 2037
0

Posted by on in AKS in News Papers

b2ap3_thumbnail_unnamed-2_20150602-052806_1.jpgb2ap3_thumbnail_unnamed_20150602-052808_1.jpg

Hits: 2118
0

Posted by on in AKS in News Papers

b2ap3_thumbnail_unnamed-5_20150530-101453_1.jpgb2ap3_thumbnail_unnamed_20150530-101454_1.jpg

Hits: 2161
0

 

b2ap3_thumbnail_unnamed-1_20150603-043814_1.jpgएकेएस विश्वविद्यालय द्वारा स्थापित सेन्टर आॅफ एक्सीलेंस इन बाॅयोटेक्नालाॅजी रिसर्च एवं टेªनिंग (सी.ई.बी.आर.सी) में विन्ध्य क्षेत्र के विभिन्न संस्थानों ग्रामोदय विश्वविद्यालय चित्रकूट एवं ए.पी.एस विश्वविद्यालय, रीवा मे शिक्षा प्राप्त कर रहे छात्र बाॅयोटेक्नलाॅजी क्षेत्र में हो रहे नवीन रिसर्च में टेªनिंग प्राप्त कर रहे हंै। यह सेन्टर छात्रों को बाॅयोटेक क्षेत्र की जरूरतों के हिसाब से उनकी स्किल डेवलपमेंट में योगदान दे रहा है।
अभी छात्रों को सी.ई.बी.आर.टी माइक्रोबियल टेक्नालाॅजी, क्लीनिकल माइक्रोबायोलाॅजी, जेनेटिक इंजीनियरिंग, इनवायर्नमेंटल बायोटेक्नालाॅजी, साॅलिड वेस्ट मैनेजमेंट एवं नैनो टेक्नालाॅजी के नवीनतम् रिसर्च वर्क में टेªनिंग प्राप्त हो रही है। साथ ही एकेएस में पढ़ रहे बाॅयोटेक्नालाॅजी के छात्रों को प्रथम सेमेस्टर से ही माइनर प्रोजेक्टस दिये जा रहे है जिस पर वह अपनी स्ट्डीज के साथ-साथ बाॅयोटेक रिसर्च में योगदान दे रहे है। इस रिसर्च सेन्टर की स्थापना का लक्ष्य बाॅयोटेक में हो रही नवीनतम् रिसर्च एवं प्रगति में छात्रों को आज की जरूरतों के लिहाज से उनकी स्किल डेवलपमेंट करना है ताकि वह भविष्य के कुशल बाॅयोटेक्नाक्रेट्स बन सके। इस सेन्टर के द्वारा छात्रों को ज्यादा से ज्यादा रिसर्च लेबोरेटरी में प्रैक्टिकल ज्ञान दिया जाता है ताकि वह जो थ्योरी में पढ़ते है उनकी प्रासंगिकता क्या है उसकों सही तरह से समझ सके।
छात्रों को विश्वविद्यालय में कार्यरत प्रोफेसर जो कि प्रतिष्ठित संस्थानों आई.आई.टी., एन. आई.टी अन्य विश्वविद्यालयों एवं अन्य देशों से उच्च शिक्षा प्राप्त है यही प्रोेफेसर्स टेªनिंग दे रहे है और छात्र उनसे ग्लोबल नाॅलेज प्राप्त कर रहे है।
रिसर्च सेन्टर उन्नत उपकरण सुसज्जित है एवं साथ ही सेन्टर का कई नामी बाॅयोटेक्नालाॅजी इंडस्ट्री एवं रिसर्च संस्थानों से एम.ओ.यू. है यहाँ छात्र मुफ्त प्रशिक्षण प्राप्त करते है।

मीडिया विभाग
एकेएस विष्वविद्यालय, सतना

Hits: 1938
0

Posted by on in AKS in News Papers

b2ap3_thumbnail_unnamed-1_20150602-052644_1.jpgb2ap3_thumbnail_unnamed_20150602-052646_1.jpg

Hits: 2096
0

b2ap3_thumbnail_unnamed_20150603-052231_1.jpgएकेएस विश्वविद्यालय में पीएचडी, एमफिल एवं बी.एड पाठ्यक्रम में प्रवेश परीक्षा का आयोजन एकेएस विश्वविद्यालय द्वारा किया जा रहा है। प्रवेश परीक्षा तिथि 1 जून 2015 है। अधिक जानकारी के लिए अभ्यर्थी विश्वविद्यालय की वेबसाइट ंोनदपअमतेपजलण्ंबण्पद मे अथवा कार्यालयीन समय पर एकेएस वि. वि. के शंरगंज कैम्पस मे सम्पर्क कर सकते है।

मीडिया विभाग
एकेएसविष्वविद्यालयसतना

Hits: 2083
0

Posted by on in AKS in News Papers

b2ap3_thumbnail_unnamed-1_20150530-100849_1.jpgb2ap3_thumbnail_unnamed-2_20150530-100850_1.jpgb2ap3_thumbnail_unnamed-3_20150530-100852_1.jpgb2ap3_thumbnail_unnamed-4_20150530-100854_1.jpgb2ap3_thumbnail_unnamed_20150530-100855_1.jpg

Hits: 2149
0