राज्य शासन द्वारा उच्च शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने के उपलक्ष्य में डाॅ. हर्षवर्धन वर्तमान प्रतिकुलपति एकेएस विश्वविद्यालय एवं पूर्व प्राचार्य शासकीय स्वशासी स्नातकोत्तर महाविद्यालय सतना को सत्र 2012-2013 के लिए स्व. लक्ष्मण सिंह गौड़ स्मृति पुरस्कार के लिए चयनित किया गया है। स्मरणीय है कि पूर्व उच्च शिक्षा मंत्री स्व. लक्ष्मण सिंह गौड़ की स्मृति में राज्य सरकार द्वारा उच्च शिक्षा के क्षेत्र में प्रदेश मे उत्कृष्ट कार्य करने वाले प्राचार्य, शिक्षक संवर्ग में कार्यरत प्राध्यापकों एवं स्नातक स्तर के विद्यार्थियों को उनके द्वारा वर्ष भर में किए गए कार्यो के आधार पर उनका चयन किया जाता है तथा राज्य सरकार द्वारा उन्हें राजधानी में सम्मान समारोह में पुरस्कृत किया जाता है।
उल्लेखनीय है कि डाॅ. हर्षवर्धन पूर्व प्राचार्य एवं वर्तमान प्रतिकुलपति एकेएस वि.वि. द्वारा शासकीय महाविद्यालय नागौद एवं शासकीय पी.जी. काॅलेज, सतना में उनके निष्काम भाव से किए गए कार्यो, रचनात्मक तथा अनवरत रुप से छात्र हित में किए कार्येंा के आधार पर उन्हें यह सम्मान प्रदान किया गया है।
ज्ञातव्य है कि इस राज्य स्तरीय महत्वपूर्ण पुरस्कार योजना के अन्तर्गत प्राचार्य संवर्ग में उत्कृष्ट कार्य करने वाले मध्यप्रदेश के तीन प्राचार्यो को प्रत्येक वर्ष एक-एक लाख रुपये नगद व प्रशस्ति पत्र, प्राध्यापक संवर्ग के अन्तर्गत चार शिक्षकों को पचहत्तर-पचहत्तर हजार रुपये एवं विद्यार्थी संवर्ग में चार-चार विद्यार्थियों में प्रथम को पचास हजार एवं अन्य को तीस-तीस हजार रुपये सम्मान राशि के रूप में प्रदान की जाती है। दिनांक 17 जून को समाचार पत्रों में इस पुरस्कार की सूचना प्राप्त होने पर एकेएस विश्वविद्यालय के चांसलर बी.पी. सोनी, चेयरमैन अनंत कुमार सोनी, डाॅ. आर.एस. त्रिपाठी प्रतिकुलपति, प्रो. आर.एन. त्रिपाठी ओएसडी, डाॅ.आर.एस.पाठक,प्रो. जी.सी.मिश्रा,डायरेक्टर,सीमेंट टेक्नाॅलाॅजी,डाॅ. जी.के प्रधान,डीन माइनिंग,डाॅ.आर.पी.एस. धाकरे, डाॅ. आर.एस. निगम, इंजी. आर.के. श्रीवास्तव, डाॅ. शेखर मिश्रा, परीक्षा नियंत्रक, डाॅ. टेकचन्दानी, डायरेक्टर अवनीश सोनी, अमित सोनी तथा प्राध्यापकों द्वारा हर्ष व्यक्त किया गया और उन्हें बधाई दी गई।
मीडिया विभाग
एकेएस विश्वविद्यालय, सतना
जिला योजना एवं सांख्यिकी कार्यालय में प्रभारी कलेक्टर, डिप्टी कलेक्टर , एस.डी.एम., नगर निगम आयुक्त, प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के अधिकारियों की उपस्थिति में एकेएस वि. वि. के फैकेल्टी डाॅ. महेन्द्र तिवारी ने सारगर्भित एवं वर्तमान मे प्रासांगिक औद्यौगिक प्रदूषण का पर्यावरण एवं मानव स्वास्थ पर प्रभाव विषय पर व्याख्यान दिया। उन्होने प्रदूषण के विभिन्न कारको का जिक्र किया एवं उनसे होने वाली बीमारियों पर चर्चा , निदान एवं ठोस अपशिष्ट प्रदूषण के प्रबंधन एवं ई- वेस्ट पर भी बात की एकेएस वि. वि. की सामाजिक अवधारणओं पर भी उन्होने प्रकाश डाला।
मीडिया विभाग
एकेएस विश्वविद्यालय, सतना
एकेएस विश्वविद्यालय के बी.टेक. एग्रीकल्चर चतुर्थ सेमेस्टर के छात्र झारखंड एग्रीकल्चर मशीनरी टेªनिंग एण्ड टेस्टिंग इंस्टीट्यूट राॅची में एक माह का प्रशिक्षण प्राप्त कर रहें है। प्रशिक्षण कि दौरान विद्यार्थी विभिन्न प्रकार की तकनीक,े एवं मशीनरी जो कि कृषि कार्य में उपयोग होती है। जैसे कि मृदा एवं जल संरक्षण , बुवाई ,पौध संरक्षण एवं कटाई से जुड़ी हुई तकनीको का ज्ञान अर्जित करेगें साथ ही कृषि अभियांात्रिकीय के क्षेत्र में चल रही नवाचार तथा भविष्य में आने वाली चुनौतियों के बारे में अध्ययन करेगें एवं इनका समाधान खोजने कि कोशिश करेंगें।
मीडिया विभाग
एकेएस विश्वविद्यालय, सतना
एकेएस विश्वविद्यालय के पर्यावरण विभाग के फैकल्टी निलाद्री शेखर राॅय एवं इलेक्ट्रिकल विभाग के अशुतोष दुबे ने विवेकानंद विश्वविद्यालय , राजस्थान में आई. आई. टी. मुम्बई के संयुक्त तत्त्वावधान में पर्यावरणीय अध्ययन विषय पर 2 जून से 12जून तक आयोजित बारह दिवसीय कार्यशाला में भाग लिया। कार्यक्रम में मुख्य रूप से वायु प्रदूषण , खाद्य संसाधन , पर्यावरण एवं समाज , अपशिष्ट प्रबंधन , जल प्रदूषण , ऊर्जा संसाधन , पर्यावरण अर्थशास्त्र एवं सांख्यिकी संधारणीय विकास एवं पर्यावरण से संबधित विभिन्न विषयों पर देश के विभिन्न वि.वि. से उपस्थित पर्यावरणविद् एवं इंजीनियर्स ने व्याख्यान दिए एवं पर्यावरण प्रदूषण का मानव जीवन एवं समाज पर बढ़ते दुष्प्रभाव एवं उसके निवारण पर चर्चा की गई।
मीडिया विभाग
एकेएस विश्वविद्यालय, सतना