एकेएस विश्वविद्यालय में 19 एवं 20 मई, 2015 को टेलीकाॅम कम्पनियों (रिलायन्स ग्रुप, आइडिया, एयरटेल, वोडाफोन) का मेगा ओपन कैम्पस का आयोजित हुआ। जिसमें मध्यप्रदेश के कई महाविद्यालयों एवं विश्वविद्यालयों के 500 सौ से ज्यादा प्रतिभागियों ने अपनी उपस्थित दर्ज कराई। कंपनी द्वारा 100 प्रतिभागियों का चयन किया गया।
इन संकाय के विद्यार्थी हुए शामिल
मेगा ओपन कैम्पस के पहले दिन एकेएस विश्वविद्यालय के साथ विभिन्न महाविद्यालयों के एम.सी.ए, बी.ई. एवं डिप्लोमा इंजीनियरिंग के छात्रों सहभागिता दर्ज कराई। प्रतिभागियों में इस मेगा कैम्पस का जबरदस्त उत्साह देखा गया। सभी ने एकेएस विश्वविद्यालय को बधाइयाँ दी है।
इन पदो पर होगी नियुक्ति
ओपन कैम्पस में चयनित 100 विद्यार्थियों को कंपनी की विभिन्न शाखाओं में आर.एफ. इंजीनियर, बी.टी.एस इंजीनियर एवं ड्राइव टेस्ट जैसे पद पर रिक्रूट किया जाएगा। चयनित विद्यार्थियों को चेयरमैन अनंत कुुमार सोनी, प्रतिकुलपति डाॅ. हर्षवर्धन श्रीवास्तव, प्रतिकुलपति डाॅ. आर.एस. त्रिपाठी द्वारा उज्जवल भविष्य के लिए शुभकामनाऐं दी गई।
मीडिया विभाग
एकेएस विश्वविद्यालय, सतना
विद्यार्थी करेंगें पै्रक्टिकल ट्रेनिंग
एकेएस विश्वविद्यालय के माइनिंग डीन डाॅ. जी.के.प्रधान एवं फैकल्टी मनीस अग्रवाल ने बालाघाट स्थित भारत सरकार के ओपेन माइनिंग मलाजखन्ड काॅपर प्रोजेक्ट की विजिट की।इस दौरान प्रतिनिधिमंडल ने प्रोजेक्ट अधिकारियों से विद्यार्थियों के ट्रेनिंग प्रोग्राम ,रिसर्च वर्क एवं प्रोजेक्ट वर्क के लिए चर्चा की साथ ही ब्लास्टिंग एवं उत्खनन से संबंधित अनुभव भी साझा किए। गौरतलब है कि एकेएसयू के विद्यार्थी हिन्दुस्तान काॅपर माइन्स में प्रैक्टिकल टेªनिंग भी प्राप्त करेंगे और यह उनके कॅरियर के लिहाज से काॅॅफी अहम होगा।
मीडिया विभाग
एकेएस विश्वविद्यालय, सतना
एकेएस विश्वविद्यालय के मैकेनिकल इंजीनियरिंग विभाग के विभागाध्यक्ष डाॅ0 पंकज श्रीवास्तव 4 मई से 6 मई, 2015 तक ‘‘संयुक्त राज्य अमेरिका के केन्चुकी प्रान्त’’ के लेक्जिंटन शहर में ‘‘ओमिक्स ग्रुप’’ द्वारा आयोजित इंटरनेशनल कांफ्रेन्स ‘‘माॅडलिंग एंड सिंगल अब्जेक्टिव आॅप्टिमाईजेशन आॅफ डब्ल्यू.ई.डी.एम. प्रोसेस यूजिंग ए.आई. टूल्स’’ विषय पर अपना अनुसंधान पत्र प्रस्तुत किया । उपरोक्त यात्रा एवं प्रवास के संबंध मे जानकारी देते हुए डाॅ0 पंकज श्रीवास्तव ने बताया कि कांफ्रेन्स मे विभिन्न देशों अमेरिका, चीन, पाकिस्तान ,भारत एवं सउदी अरब आदि से विभिन्न विषयों पर सम्मिलित पचास उत्कृष्ट अनुसंधान पत्रों का प्रस्तुतिकरण किया गया । ये अनुसंधान पत्र प्रतिष्ठित विश्वविद्यालयों के अधिष्ठाताओं एवं वैज्ञानिकों द्वारा पेश किए गए । निर्णायक मंडल के सदस्यों में नासा (अमेरिका के अंतरिक्ष विज्ञान संबंधी संस्था) के पदाधिकारियों का भी समावेश रहा । डाॅ0 पंकज श्रीवास्तव द्वारा प्रस्तुत पत्र की निर्णायक मंडल के सदस्यों ने व्यापक सराहना कि। कंपोजिट पदार्थ के विकास पर अब तक हुए अनुसंधानों की दिशा में एक सार्थक एवं उन्नत कार्य है। जो भविष्य में अंतरिक्ष विज्ञान एवं आॅटो मोबाइल उद्योग संबंधी क्षेत्रों मे प्रभावशाली योगदान करेगा ं। इनकी इस उपलब्धि पर विश्वविद्यालय परिवार ने शुभकामनाऐं एवं बधाई दी है।
मीडिया विभाग
एकेएस विश्वविद्यालय, सतना
बीटेक बायोटेक,बीएससी आनर्स ,एमएससी बायोटेक के छात्र रहे शामिल
माथे पर चंदन का टीका लगाकर पुष्प दल की पंखुड़ियां बिखेरते हुए जूनियर्स ने सीनियर्स का तहेदिल से स्वागत किया विश्वविद्यालय के वरिष्ठ् जनों के आर्शीवचन मिले, जूनियर्स को सीनियर्स का भाव मिला और जूनियर्स ने तहेदिल से फेयरवेल पार्टी मे अपना सारा सम्मान और सीनियर्स के प्रति अपना लगाव उड़ेल दिया ये पल कभी भावुक तो कभी खुशगवार रहे । मौका था एकेएस यूूनिवर्सिटी, के बायोटेक विभाग मे बीटेक बायोटेक, बीएसी बायोटेक आनर्स, एवं एमएससी बायोटेक के सीनियर छात्रों के फेयरवेल का । कॅरियर में मंजिल पर पहंचने की ख्वाहिश आंखों मे लिए सीनियर्स अपने जूनियर्स के साथ फेयरवेल पार्टी का लुत्फ उठाते रहे । रंगीन लिबास मे सजे स्टूडेन्ट संगीत की लहरियों पर सवार होकर बादल पे पांव है गीत के साथ कार्यक्रम की चहल-पहल मे शामिल रहे । संगीत की मधुरिमां के बीच गंूजा प्रिया का गाया कजरा मोहब्बत वाला गीत ने माहौल को और खुशनुमा कर दिया । उम्मीदों की किरणों के साथ ‘‘आशाएं‘‘ गुंजायमान हुआ म्यूजिकल चेयर एवं जेम्स गेम मे मस्ती दिखी तो नियोगी की कविता ने हकीकत् बयां की रूके हुई वक्त पर दो पल का ख्वाबों का कारवां गीत प्रिया ने गुनगुनाया ,क्वैश्चन राउण्ड मे स्किल्स का पैमाना तय हुआ तो आश्चर्यचकित करते हुए सरप्राइज पोयम को स्वरबö किया गया। पूरे कार्यक्रम की सरिता को अपनी वाकपटुता और मधुरता से अंजाम की ओर एंकर्स विजय और अक्षिता ले गए। पल पल बदलते मौसम की तरह बायोंटेक का फेयरवेल उपस्थित जनों के चेहरे पर विविध रंगों मे उभरता बारिश की फुहारों के बीच यादगार रहा।
ये रहे पार्टी की शान
फेयरवेल पार्टी के दौरान दमक रहे चेहरों के बीच कुछ पर बार-बार नजर टिक जा रही थी इन्ही मे से जो खास बने उनमे मिस पाॅपुलर दीपाली, मिस्टर पाॅपुलर मोहित ,मिस फेयरवेल रितू ,मिस्टर फेयरवेल शौौरभ खास रहे। ये चेहरे तालियों की करतल ध्वनि के बीच सिर पर क्राउन सजाए फेयरवेल पार्टी की शान बढ़ाते रहे।
एकेएस विश्वविद्यालय, सतना
विंध्य क्षेत्र के शैक्षणिक गौरव एकेएस विश्वविद्यालय के शिक्षा विभाग में फेयरवेल पार्टी का आयोजन किया गया।कार्यक्रम का शुभारंभ अतिथियों द्वारा माॅ की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्वलन एवं माल्यार्पण कर किया गया।चिटियाॅ कलाइयाॅ गीत पर शानदार प्रस्तुति से सभागार तालियों से गूॅज उठा।मेरा कन्हैया गीत पर सभी खूब झूमें। कार्यक्रम में कविता पाठ निकिता नें किया मंत्र पाठ लक्ष्मीकांत, स्वागत गीत प्रियंका, नृत्य मौसमी ने प्रस्तुत किया ।मंच संचालन प्रियंका एवं कुूमार ध्रुव ने किया।कविता पाठ व्यंग एवं हास्य के रंगों से सराबोर रहा।एकेएस के बीएड का फेयरवेल शानदार रहा।
मीडिया विभाग
एकेएस विश्वविद्यालय, सतना