एकेएसयू के विद्यार्थी 28 दिवसीय प्रषिक्षण पर
- Font size: Larger Smaller
- Hits: 2081
- 0 Comments
- Subscribe to this entry
- Bookmark
माइनिंग के विद्यार्थी प्रोजेक्ट ट्रेनिंग हेतु विभिन्न स्थानों पर जाएगें इनमे ंएनएमडीसी लिमि. किरनदौल आयरन ओर, माइन्स बैलाडीला रायपुर , एनएमडीसी लिमि. दोनीमलाई आयरन ओर, माइन्स, हिन्दुस्तान जिंक लिमि. जवार माइन्स उदयपुर राजस्थान, हिन्दुस्तान काॅपर लिमि. मलाजखण्ड माइन्स में 7 जून से प्रशिक्षण के लिए जाएगें । इनमें ये विद्यार्थी मुकेश कुमार, शशी कांत पटेल, निलेश अर्शे, अशुतोष यादव, अजय वर्मा कृष्ण कुमार तिवारी, निलेश बड़गइयां , प्रभात दुबे, प्रतीक कुमार चटर्जी , पवन कुमार पटेल, अशुतोष चिरौलिया, मनीष पाण्डे, शिर्वाचन सिंह, अनूप सिंह, देवेन्द्र सिंह, दिलजीत खुराना, गंगा प्रसाद विश्वकर्मा, पंकज कुमार पाण्डे, सावन पटेल, शामिल हैं। यह जानकारी माइनिंग डीन डाॅ. जी.के. प्रधान ने दी है।
मीडिया विभाग
एकेएस विष्वविद्यालय, सतना