एकेएसयू के विद्यार्थियों का अबेर भ्रमण
- Font size: Larger Smaller
- Hits: 2016
- 0 Comments
- Subscribe to this entry
- Bookmark
एकेएस विश्वविद्यालय के एग्रीकल्चर संकाय के 90 विद्यार्थियों नें सांसद आदर्श ग्राम अबेर का भ्रमण किया।कृषि विज्ञान केन्द्र के वरिष्ट वैज्ञानिक डाॅ. आर.एस. नेगी नें विद्यार्थियों को वैज्ञानिक विधियों से रुबरु कराया। वि. वि. के छात्रों को सांसद गणेश सिंह ने बधाइयां देते हुए उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दी है।इस दौरान विद्यार्थियों का मार्गदर्शन डाॅ.डूमर सिंह,रमा शर्मा नें किया।
राजीव गाॅंधी कम्यूटर कालेज मे निःषुल्क कम्प्यूटर ट्रेनिंग
राजीव गाॅंधी कम्यूटर कालेज में 12वीं कक्षा उत्तीर्ण विद्यार्थियों के लिए एक माह का निःशुल्क कम्प्यूटर प्रशिक्षण कार्यक्रम संचालित किया जा रहा है। जिसमें विद्यार्थियों को एंड्राईड फोन क्लाउड कम्प्यूूटिंग,सब्जेक्ट टीचिंग एप्लीकेशन(मैट लैव)नेटर्वकिंग टेक्नालाजी,टैली,हार्डवेयर प्रोग्राम मल्टीमीडिया एप्लीकेशन इत्यादि तकनीकी का नियमित प्रशिक्षण दिया जाएगा रजिस्टेªशन के लिए कक्षा 12वीं की अंक सूची एवं परिचय पत्र अनिवार्य है। 8जून से कम्प्यूटर ट्रेनिंग प्रोग्राम की नियमित कक्षाएं सुबह 10 बजे से प्रारंभ हांेगी ।विद्यार्थी विस्त्ृत जानकारी के लिए राजीव गांधी कम्यूटर कालेज होटल सबेरा के पास सम्पर्क कर सकते हैं।
एपीएस के प्रैक्टिकल की तिथि निर्धारित
इस बारे में जानकारी देते हुए कामर्स विभागाध्यक्ष अंजू ओटवानी ने बताया कि बी.काॅम. सिक्स एवं ंबी.सी.ए. सेकेन्ड,फोर्थ, सिक्स सेमेस्टर के प्रैक्टिकल्स 29 मई, बी.काॅम.एव ंबी.सी.ए.पाॅचवें सेमेस्टर के 03 जून, बी.काॅम सेकेन्ड एवं फोर्थ,सेमेस्टर के 04 जून,बीसीए सेकेन्ड, फोर्थ,पाॅचवें सेमेस्टर के प्रैक्टिकल्स 05 जून को नियत हैं ।
मीडिया विभाग
एकेएस विश्वविद्यालय, सतना