Simple Joomla Templates by Web Hosting

  • Home
    Home This is where you can find all the blog posts throughout the site.
  • Categories
    Categories Displays a list of categories from this blog.
  • Archives
    Archives Contains a list of blog posts that were created previously.
Recent blog posts

b2ap3_thumbnail_aks-university-aksu-satna-new.jpg

एकेएस वि.वि. सतना के तीन प्रतिभावान विद्यार्थियों मुकेश पाण्डेय,उमाशंकर विश्वकर्मा,विकास सूर्यवंशी का चयन मीता India Private Limited देवास मे बतौर डिप्लोमा इंजीनियर टेªनी किया गया है। ट्रेनिंग के बाद कार्य करने हेतु इन्हें विधिवत प्रमोशन के अवसरों के साथ काय्र का अवसर प्रदान किया जाएगा। तीनों छात्र यहाॅ कार्य सं संबंधित विशेष प्रशिक्षण विषय विशेषज्ञों के मार्गदर्शन में प्राप्त करेंगें। इनका चयन मीता इंडिया के कैम्पस परफार्मेस के आधार पर किया गया है और प्रमोशन के अनेक अवसर भी छात्रों के लिए उपलब्ध हैं। सभी छात्र सतना क्षेत्र के लिए चयनित किए गए हैं। विद्यार्थियों के कैम्पस चयन पर वि.वि. के प्रोचांसलर अनंत कुमार सोनी और कामर्स संकाय के विभागाध्यक्ष और फैकल्टीज ने हर्ष व्यक्त करते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की है। विद्यार्थियों ने अपने चयन का श्रेय अपने गुरुजनों के मार्गदर्शन को दिया है।

 

Hits: 835
0

b2ap3_thumbnail_ajsy.jpgb2ap3_thumbnail_anand.jpgb2ap3_thumbnail_IMG-20210410-WA0004.jpgb2ap3_thumbnail_IMG-20210410-WA0005.jpgb2ap3_thumbnail_jahanvi-ch.jpgb2ap3_thumbnail_pranjal.jpgb2ap3_thumbnail_preetika.jpgb2ap3_thumbnail_priyanshi-nayadu.jpgb2ap3_thumbnail_robin-kewal_20210416-083304_1.jpg

एकेएस वि.वि. सतना के बी.काॅम कामर्स के तेरह प्रतिभावान विद्यार्थियों जान्हवी चतुर्वेदी, हैदर अली, आनंद सागर त्रिपाठी, गौरव सिंह, अजय सिंह, साक्षी पाण्डेय, प्रांजल तिवारी, प्रीतिका कपूर, मुस्कान खिलवानी, अर्पित सिंह, प्रियांशी नायडू, रिया अग्रवाल और सुनिधि सिंह का चयन एंजेल ब्रोकिंग में बतौर इंटर्न टेªनी और ट्रेनिंग के बाद कार्य करने हेतु किया गया है। ये सभी छात्र यहाॅ काय्र सं संबंधित विशेष प्रशिक्षण विषय विशेषज्ञों के मार्गदर्शन में प्राप्त करेंगें। उनका चयन कार्य के आधार पर किया गया है और प्रमोशन के अनेक अवसर भी छात्रों के लिए उपलब्ध हैं। सभी छात्र सतना क्षेत्र के लिए चयनित किए गए हैं। विद्यार्थियों के कैम्पस चयन पर वि.वि. के प्रोचांसलर अनंत कुमार सोनी और कामर्स संकाय के विभागाध्यक्ष और फैकल्टीज ने हर्ष व्यक्त करते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की है। विद्यार्थियों ने अपने चयन का श्रेय अपने गुरुजनों के मार्गदर्शन को दिया है

Hits: 867
0

b2ap3_thumbnail_nexgen2.JPGb2ap3_thumbnail_campus-1_20210416-081645_1.JPG

सतना। एकेएस वि.वि. सतना के सभागार में उपस्थित एमबीए और बीबीए के 200 से ज्यादा विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कार्यक्रम के knowledge partner एबाॅट India और resources personal मि. नीरज और मिसेस वंदना ने बताया कि Entrepreneurship एक बडा कदम है जिसमें हम लोगों को रोजगार के अवसर देते हैं और समाज के विकास में भी अपना यांगदान देते हैं। Digital Platform आने से अब व्यापार जगत का दायरा एक क्लिक पर सम्पूर्ण विश्व हो गया है आप इच्छा रखें और सर्च करें तो कोई भी चीज आपकी पहुॅच में है। अमेजन, अलीबाबा, Flipkart इत्यादि की उन्होंने चर्चा की। कार्यक्रम में विद्यार्थियों से बात करते हुए उन्होंने उनकी भी मंशा जानी और रोचक चर्चा भी की।कार्यक्रम में वि.वि. के मैनेजमेंट विभागाध्यक्ष डाॅ. कौशिक मुखर्जी, फैकल्टी प्रकाश सेन, श्वेता सिंह के साथ अन्य फैकल्टी मेंम्बर्स ने भी सहभागिता दी। कार्यक्रम के दौरान कई विद्यार्थियों को गिफ्ट दिए गए उनके सटीक जवाबों के लिए।

 

Hits: 833
0

b2ap3_thumbnail_electrical_20210416-075942_1.jpg

एकेएस विश्वविद्यालय सतना के Diploma Electrical अंतिम वर्ष के विद्यार्थी Central Training Institute जबलपुर में 15 दिन की vocational Training प्राप्त कर रहे हैं। इस Training में वे Electricity के उत्पादन से लेकर वितरण तक की पूरी जानकारी व्यावहारिक और Academy के तहत प्राप्त करेंगे। विद्यार्थी मुख्य रूप से Transfer की कार्यप्रणाली विद्युत वितरण केन्द्र में उपयोग होने वाले नियंत्रण उपकरण, रिले, सर्किट, Breaker, आइसोलेटर के उपयोग की जानकारी भी प्राप्त करेंगे। ट्रेनिंग में मुख्य रूप से Central Institute के डायरेक्टर ए.के. तिवारी तथा विश्वविद्यालय की इलेक्ट्रिकल विभागाध्यक्ष रमा शुक्ला, इंजी. आर.के. श्रीवास्तव एवं इंजी. रवि कुमार नागवंशी का महत्वपूर्ण योगदान है।

 

Hits: 858
0

b2ap3_thumbnail_Papa-Ji-Chancellor_20210416-081021_1.jpg

कई देशों में विज्ञान की प्रगति के साथ उद्योग धन्धे तेजी से पनपने लगे। यूरोप में राजतन्त्र था। सभी देशों में राजा राज्य के प्रमुख होते थे। विज्ञान एवं उद्योगों के कारण प्रजातन्त्र का विकास प्रारम्भ हुआ। राजा को मजबूर होकर जन प्रतिनिधियों की भागीदारी शासन में बढ़ानी पड़ी। धीरे-धीरे जन प्रतिनिधि अधिक शक्तिशाली हो गये, राजा अधिकारहीन हो गये। इंग्लैण्ड में राजा नाम के रह गये। फ्रान्स, जर्मनी एवं अन्य राज्यों में राजा को हटा दिया गया। इस प्रकार यूरोप के देशों में प्रजातन्त्र का विकास हुआ। सभी देशों में दो पार्टियाँ हैं जो राष्ट्रीय स्तर की होती हैं। दोनों पार्टियाँ शक्तिशाली होती हैं तथा क्रमशः शासन में सरकार बनाती रहती हैं। जनता जागरुक होकर प्रजातन्त्र पर विश्वास करती है।भारतीय नेता इंग्लैण्ड, फ्रान्स, जर्मनी, अमेरिका में शिक्षा ग्रहण करने गये। उन देशों में प्रजातान्त्रिक प्रणाली देखी। भारत की अंग्रेजी सरकार ने 1919 के अधिनियम के अनुसार धीरे-धीरे जनप्रतिनिधियों की विधानसभा में भागीदारी बढ़ाई। सन् 1935 के अधिनियम में जनता को अधिक अधिकार दिये गये। सन् 1919 एवं 1935 का अधिनियम इंग्लैण्ड में तैयार किया गया। सन् 1885 में कांग्रेस पार्टी का गठन हुआ। कांग्रेस पार्टी का गठन अंग्रेजी सरकार के अधीन हुआ। धीरे-धीरे कांग्रेस पार्टी पूरे देश में फैल गई। मुस्लिम लीग का गठन भी अंग्रेजी सरकार ने करवाया। मुस्लिम लीग छोटी पार्टी थी, राष्ट्रीय स्तर की पार्टी केवल कांग्रेस थी।15 अगस्त 1947 को देश स्वतंत्र हुआ। कांग्रेस पार्टी ही शासन की बागडोर संभाली। सबसे अच्छी शासन प्रणाली में प्रजातन्त्र को चुना गया। कांग्रेस पार्टी के अलावा क्षेत्रीय पार्टियाँ बनने लगीं। शोसलिस्ट पार्टी, जनसंघ पार्टी, राम राज्य पार्टी, कम्युनिष्ट पार्टी बनकर चुनाव में आगे आईं। क्षेत्रीय पार्टियों का प्रभाव राज्य तक सीमित रहा। राष्ट्रीय स्तर की केवल कांग्रेस पार्टी थी अतः केन्द्र में अकेली पार्टी का प्रभाव रहा। लोकसभा की तीन चैथाई सीटें कांग्रेस को मिलती रहीं। सन् 1947 से सन् 1963 तक जवाहरलाल नेहरू प्रधानमंत्री रहे, सन् 1964-65 तक कांग्रेस पार्टी के लाल बहादुर शास्त्री प्रधानमंत्री रहे। सन् 1965 से 1976 तक इन्दिरा जी प्रधानमंत्री रहीं।सन् 1976 में सभी छोटी पार्टियों को मिलाकर जयप्रकाश ने जे.पी. पार्टी बनाई। जे.पी. पार्टी का प्रभाव पूरे भारत में रहा, कांग्रेस पार्टी चुनाव में हार गई। जे.पी. पार्टी शासन में आई परन्तु इस पार्टी के प्रथम प्रधानमंत्री पुराने कांग्रेसी नेता मुरार जी देशाई हुए। जयप्रकाश नारायण शारीरिक रूप से कमजोर हो गये। जे.पी. पार्टी विभाजित होने लगी। अतः कांग्रेस पार्टी पुनः सरकार में आ गई। इन्दिरा जी के बाद, राजीव गांधी प्रधानमंत्री बने। राजीव गांधी के बाद नरसिंहा राव प्रधानमंत्री बने। कांग्रेस कमजोर हो गई। जनता पार्टी की सदस्य पार्टियाँ अलग-अलग हो गईं। जनसंघ पार्टी भारतीय जनता पार्टी के रूप में सामने आई।धीरे-धीरे कांग्रेस पार्टी कमजोर होती गई। कांग्रेस पार्टी को जिताने वाले एस.टी./एस.सी. की जनता बहुजन समाज पार्टी को वोट देने लगी। धीरे-धीरे भा.ज.पा. राष्ट्रीय स्तर की पार्टी बन गई। कांग्रेस पार्टी का जनाधार घटता जा रहा है। पहले केवल कांग्रेस पार्टी थी, अब भा.ज.पा. राष्ट्रीय पार्टी के रूप में है। पूरे देश में कांग्रेस पार्टी के सदस्य हैं, परन्तु केन्द्रीय नेतृत्व कमजोर है। स्पष्ट रूप में कहा जा सकता है कि सोनिया गांधी को भारत की जनता ने स्वीकार नहीं किया। केवल स्वार्थी नेता सोनिया जी को आगे लाते रह गये तथा कांग्रेस पार्टी को कमजोर करते गये। राहुल गांधी माँ से प्रभावित है, जनता ने राहुल को अपना नेता नहीं माना। देश के हित में कांग्रेस पार्टी का अस्तित्व होना आवश्यक है जिससे दो राष्ट्रीय पार्टियाँ कांग्रेस एवं भाजपा देश का नेतृत्व कर सकें।कांग्रेस पार्टी किसी अच्छी छवि के नेता को अध्यक्ष बनाये। ऐसा नेता जो जनता पर प्रभाव डाल सके। जनता में अच्छी छवि के नेता ही प्रभाव डाल पायेंगे। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी भारतीय जनता पार्टी को एक राष्ट्रीय स्तर की पार्टी बना दिये हैं। प्रजातन्त्र के लिये कांग्रेस की आवश्यकता है। दो राष्ट्रीय पार्टी के बिना प्रजातन्त्र खतरे में रहता है। निरंकुश तन्त्र पनपने लगता है। दो राष्ट्रीय पार्टी होने से शासन में रहने वाली पार्टी पर अंकुश बना रहता है। कांग्रेस पार्टी के सदस्य पूरे देश में हैं और गाँव-गाँव में सक्रिय हैं। सही नेतृत्व की आवश्कता है।

Hits: 1041
0

b2ap3_thumbnail_praveen-2.JPGb2ap3_thumbnail_praveen-srivastava.JPG

एकेएस वि.वि. सतना के सभागार में उपस्थितजनों को संबोधित करते हुए स्वास्थ्य व्यवस्थाओं के नोडल प्रभारी सिविल सर्जन, सतना डाॅ. प्रवीण श्रीवास्तव नें कोविड वायरस संक्रमण की वस्तुस्थिति, सुरक्षा एवं बचाव पर समस्त जानकारियाॅ साझा करते हुए वैक्सीन लगवानें की जरुरत पर चर्चा के साथ एहतियात के उपाय भी बताए। उन्होंने कहा कि ठंडा पदार्थ कम से कम लें, गरम पानी पिऐं, 3 से चार बार भाप लें, Social Distance और Hand Wash के साथ थ्री लेयर Mask लगाना जरुरी है इसी के साथ हम सभी को अपनी दिनचर्या पर विशेष ध्यान देने की जरुरत है और भोजन में पोषक आहार लेना आवश्यक है जिससे आपको स्वस्थ रहने में मदद तों मिलेगी ही इसी के साथ आपको अपनी डाइट में विटामिन सी,बी काम्पलेक्स, 60 हजार यूनिट का विटामिन डी हर हफ्ते, हाई रिच प्रोटीन शामिल करना है, आक्सीजन का लेबल हमेशा आपके शरीर में उचित बना रहना चाहिए इसमें 2 फीसदी की भी गिरावट नहीं होना चाहिए। जब कभी भी ऐसा प्रतीत हो कि कोविड के कुछ लक्षण मिल रहे हैं तो इसकी जॅाच करा लेना चाहिए न कि पैनिक करना चाहिए क्योंकि यह इन्फेक्सियस तो है पर वायरस की मोर्टलिटी रेट कम है। उन्होंने कहा कि 22 से 45 के लोग भी इसकी चपेट में आ रहे हैं उन्हें मास्क, सैनिटाइजर, ग्लब्ज, कैप का इस्तेमाल कार्य की प्रकृति के अनुसार जरुर करना चाहिए। टीकाकरण महोत्सव के बारे में बताते हुए टीकाकरण महोत्सव 11 से 14 अपै्रल तक है इसके लिए सतना को कोविडशील्ड वैक्सीन की डोज हासिल हो चुकी है। कोरोना वायरस के संक्रमण की रफ्तार के चलते निजी अस्पतालों को भी टीकाकरण प्रक्रिया में शामिल किया गया है। अधिक जानकारी के लिए शासन के टोल फ्री नम्बर पर काॅल करके जानकारी हासिल करें। कोविड का इलाज है, घबराऐं नहीं और अपनी बारी आने पर टीका जरुर लगवाऐं न कि अफवाहों पर घ्यान दें मल्टीविटमिन,जिंक,कैल्सियम अपने आहार में शामिल करें, योग घ्यान करें और व्यायाम को अपनी दिनचर्या में शामिल करें। कार्यक्रम में वि.वि. के अधिकारी और कर्मचारी उपस्थित रहे।

 

Hits: 846
0

b2ap3_thumbnail_IMG-20210324-WA0013_20210409-150308_1.jpgb2ap3_thumbnail_IMG20210322110738_20210409-150522_1.jpg

Four students Shivam Kumar B.Sc. Agriculture, Honors Abhinav Kumar, BSc, Agriculture, Honors, Shivam Singh BTech, Mining and Neeraj Patel, B.Com, CA of AKS University Satna participated in the National Service Scheme Camp.  The students shared their experiences and told that the morning started with Prabhatferi. Yoga and exercises were a regular part of it and then they reached the rural areas for project work and got an opportunity to work with farmers and villagers. The Program Coordinator Dr.  Mahendra Tiwari and Program Officer Dr.  Deepak Mishra of AKS University continued to guide the four students.  In the camp,  Dr. Kranti Rajouri, Prof. Government College, introduced the importance of National Service Scheme to all the students.  The camp lasted from 16 to 22 March in which students also demonstrated their skills by presenting cultural programs.

Hits: 909
0

b2ap3_thumbnail_IMG-20210324-WA0013.jpgb2ap3_thumbnail_IMG20210322110738.jpg

एकेएस वि.वि. सतना के चार विद्यार्थियों शिवम कुमार,बीएससी, एग्रीकल्चर, आनर्स अभिनव कुमार, बीएससी,एग्रीकल्चर,आनर्स,शिवम सिंह बीटेक,माइनिंग और नीरज पटेल,बी.काॅम,सीए ने राष्ट्रीय सेवा योजना के शिविर मे हिस्सा लिया। अपनी भागीदारी निभाते हुए छात्रों ने अपने अनुभव शेयर किए और बताया कि सुबह की शुरुआत प्रभातफेरी से होती थी।योग,व्यायाम इसका नियमित हिस्सा थे तत्पश्चात परियोजना कार्य के लिए ग्रामीण क्षेत्रों में पहुॅचकर भी कार्य करने का अवसर प्राप्त हुआ। एकेएस वि.वि. के कार्यक्रम समन्वयक डाॅ. महेन्द्र तिवारी और कार्यक्रम अधिकारी डाॅ. दीपक मिश्रा ने चारों छात्रों का सतत मार्गदर्शन किया। शिविर में डाॅ. क्रांति राजौरिया,शासकीय महाविद्यालय ने सभी छात्रों को राष्ट्रीय सेवा योजना के महत्व से परिचित कराया। शिविर 16 से 22 मार्च तक चला जिसमें छात्रों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत करके अपने हुनर का प्रदर्शन किया। 

Hits: 886
0

b2ap3_thumbnail_anoop-1_20210409-145149_1.JPG

Students of Mathematics, Science, Commerce and Arts Faculty of various schools of Jaitwara gathered in the auditorium of AKS University Satna and received guidance and free career counseling.  In the career oriented counseling sessions, the students listened to various speakers and received informations about various courses being run in  AKS University. Students visited Biotech Lab, Pharmacy Lab, Computer Lab, Food Tech Lab, Research and Development Lab.  Computer Lab, Library, Department of Fashion Design,  Arts Faculty, Physics Chemistry Lab and Faculty of Mathematics which will be useful in future life.  Information of all the faculties of the University was also obtained.  University's  Transparent examination system, timely exam result, advanced classrooms and the entire faculty of experts impressed  the inquisitive minds of all the students. Information about various faculties of Engineering, Agriculture, Food Tech. Computer, Commerce, Management, Pharmacy, Basic Sciences, Paramedical, Life Science, Fine Arts Design, Humanities, Education was also provided.  Government Girls Higher Secondary Secondary Vocational Nodal Officer, Jaitwara Manoj Mishra, guided the students of the school.  He was accompanied by school teachers Praveen Dwivedi, Rajkiran Kushwaha, Divya Tripathi and Pratima Singh.

Hits: 1050
0

b2ap3_thumbnail_anoop-1_20210409-143428_1.JPG

एकेएस वि.वि. सतना के सभागार में सतना जिले के विभिन्न विद्यालयों के गणित, विज्ञान कामर्स और आर्ट्स संकाय के विद्यार्थियों ने भ्रमण करके जानकारी प्राप्त कर रहे हैं और निःशुल्क कॅरियर काउंसिलिंग प्राप्त कर रहे हैं। कॅरियर ओरिएन्टेड काउंसिलिंग के दौरान छात्रों ने विभिन्न वक्ताओं को सुना और वि.वि. में चल रहे विभिन्न कोर्सेस की जानकारी प्राप्त की। विद्यार्थियों ने वायोटेक लैब, फार्मेसी लैब, कम्प्यूटर प्रयोगशाला, फूड टेक लैब, रिसर्च एण्ड डेव्हलपमेंट लैब का अवलोकन किया। आर्टस संकाय में कम्प्यूटर लैब, लायब्रेरी, फैशन डिजायनिंग विभाग के साथ गणित संकाय के लिए फिजिक्स और रसायन विज्ञान की प्रयोगशाला जो आगामी जीवन में उपयोगी है इसी के साथ वि.वि. के समस्त संकायों की जानकारी भी प्राप्त की। वि.वि. की पारदर्शी परीक्षा प्रणाली,समय पर परीक्षा समय पर परिणाम, उन्नत क्लासरुम के साथ पूरे कैम्पस का भ्रमण करके विद्यार्थियों ने समस्त जानकारियाॅ विषय विशेषज्ञों ने दीं इसी कार्यक्रम में वि.वि. के विभिन्न संकायों इंजीनियरिंग, एग्रीकल्चर, फूड टेक.कम्प्यूटर, कामर्स, मैनेजमेंट, फार्मेसी,बेसिक साइंस, पैरामेडिकल, लाइफ साइंस, फाइन आर्टस ,डिजाइन, हयूमैनिटीज, एज्यूकेशन के बारे में भी जानकारी प्रदान की गई। शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक माध्यमिक व्यावसायिक नोडल अधिकारी मनोज मिश्रा ,जैतवारा ने विद्यालय के विद्यार्थियों का मार्गदर्शन किया। उनके साथ विद्यालय के शिक्षक प्रवीण द्विवेदी,राजकिरण कुशवाहा,दिव्या त्रिपाठी,प्रतिमा सिंह उपस्थित रहीं।

Hits: 845
0