एकेएस वि.वि. के Management विभाग में अतिथि व्याख्यान Entrepreneurship And Digital Market पर हुई चर्चा
- Font size: Larger Smaller
- Hits: 834
- 0 Comments
- Subscribe to this entry
- Bookmark
सतना। एकेएस वि.वि. सतना के सभागार में उपस्थित एमबीए और बीबीए के 200 से ज्यादा विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कार्यक्रम के knowledge partner एबाॅट India और resources personal मि. नीरज और मिसेस वंदना ने बताया कि Entrepreneurship एक बडा कदम है जिसमें हम लोगों को रोजगार के अवसर देते हैं और समाज के विकास में भी अपना यांगदान देते हैं। Digital Platform आने से अब व्यापार जगत का दायरा एक क्लिक पर सम्पूर्ण विश्व हो गया है आप इच्छा रखें और सर्च करें तो कोई भी चीज आपकी पहुॅच में है। अमेजन, अलीबाबा, Flipkart इत्यादि की उन्होंने चर्चा की। कार्यक्रम में विद्यार्थियों से बात करते हुए उन्होंने उनकी भी मंशा जानी और रोचक चर्चा भी की।कार्यक्रम में वि.वि. के मैनेजमेंट विभागाध्यक्ष डाॅ. कौशिक मुखर्जी, फैकल्टी प्रकाश सेन, श्वेता सिंह के साथ अन्य फैकल्टी मेंम्बर्स ने भी सहभागिता दी। कार्यक्रम के दौरान कई विद्यार्थियों को गिफ्ट दिए गए उनके सटीक जवाबों के लिए।