एकेएस वि.वि. के विद्यार्थी 15 दिन की Training पर Central Training Institute में प्राप्त कर रहे हैं Vocational Training
- Font size: Larger Smaller
- Hits: 859
- 0 Comments
- Subscribe to this entry
- Bookmark
एकेएस विश्वविद्यालय सतना के Diploma Electrical अंतिम वर्ष के विद्यार्थी Central Training Institute जबलपुर में 15 दिन की vocational Training प्राप्त कर रहे हैं। इस Training में वे Electricity के उत्पादन से लेकर वितरण तक की पूरी जानकारी व्यावहारिक और Academy के तहत प्राप्त करेंगे। विद्यार्थी मुख्य रूप से Transfer की कार्यप्रणाली विद्युत वितरण केन्द्र में उपयोग होने वाले नियंत्रण उपकरण, रिले, सर्किट, Breaker, आइसोलेटर के उपयोग की जानकारी भी प्राप्त करेंगे। ट्रेनिंग में मुख्य रूप से Central Institute के डायरेक्टर ए.के. तिवारी तथा विश्वविद्यालय की इलेक्ट्रिकल विभागाध्यक्ष रमा शुक्ला, इंजी. आर.के. श्रीवास्तव एवं इंजी. रवि कुमार नागवंशी का महत्वपूर्ण योगदान है।