Simple Joomla Templates by Web Hosting

  • Home
    Home This is where you can find all the blog posts throughout the site.
  • Categories
    Categories Displays a list of categories from this blog.
  • Archives
    Archives Contains a list of blog posts that were created previously.
Recent blog posts

Posted by on in AKS in News Papers

b2ap3_thumbnail_16-bhaskar.jpgb2ap3_thumbnail_16-keerti-kranti.jpgb2ap3_thumbnail_16-navbharat_20210316-061317_1.jpgb2ap3_thumbnail_16-patrika_20210316-061326_1.jpgb2ap3_thumbnail_16-star-samachar_20210316-061328_1.jpgb2ap3_thumbnail_16jansandesh.jpg

Hits: 868
0

b2ap3_thumbnail_Richhariya-sir.jpg

एकेएस वि.वि. सतना के बायोटेक विभाग में तीन दिवसीय "National Science Fastival" 2021 का आयोजन 18 से 20 मार्च के दौरान किया जाएगा। इस बात की जानकारी देते हुए डीन प्रो.जी.पी. रिछारिया ने बताया कि बायोक्रिएशन -2021 कार्यक्रम एम.पी. council Of Science And Technology, भोपाल, द National एकेडमी Of Science, भेापाल Capter The  Biotech Research society, इंडिया, महाकौशल विज्ञान परिषद, विज्ञान  भारती, society Of Line Science, सतना और Mirco Biologist society, इंडिया के तत्वावधान में आयोजित किया जाएगा। Bio Creation 2021 का मूल उद्येश्य Bio Innovation के लिए Tech Fest का आयोजन करना है। समाज के विकास में अपना योगदान देने के लिए लालयित युवा वैज्ञानिकों को यह एक आदर्श प्लेटफार्म प्रदान करेगी। कार्यक्रम में विज्ञान के क्षेत्र के ग्रेजुएट,पोस्ट ग्रेजुएट विद्यार्थी और Research Scholar हिस्सा ले सकते हैं। कार्यक्रम की Theme Science And technology, Innovation Policy, Empact on  Education And Skill है इंटरैक्टिव सेशन के साथ 19 प्रकार की विज्ञान गतिविधियाॅ यहाॅ पर जजेस की पारखी निगाहों से गुजरेगीं और विजेता बनने की कश्मकश के लिए आकार लेंगी। प्रतियोगिताओं में माॅडेस्टी प्ले, बायोएक्सप्रेशन, बायोव्यूवर्स, वायेाप्लेयर्स, बायोइमेजर्स, टेक्सचुअल प्ले, क्रिएटिव कार्नर, बायोब्रेन्स, बायोडिजायनर्स, माइक्रोटयून्स, बायोइनफार्मेसिया,स्क्ल्सि इन थ्रिल्स, सोलो एण्ड ग्रुप, यूफोरिया और रिसर्च स्कालर्स के लिए माॅडेस्टी प्ले, बायोएक्सप्रेशंस, बायोइग्नीशन, बायोविजन, माइक्रोट्यून्स, बायोइन्फार्मेसिया प्रमुख प्रतियोगिताऐं आयोजित होगीं। कार्यक्रम के मुख्य संरक्षक एकेएस वि.वि. के कुलाधिपति माननीय बी.पी.सोनी जी,संरक्षक प्रोचांसलर अनंत कुमार सोनी हैं। कार्यक्रम के चेयरमैन प्रो.जी.पी. रिछारिया और कार्यक्रम संयोजक प्रो.शिवेश प्रताप सिंह,सेक्रेटरी नासी हैं। आर्गनायजिंग सेक्रेटरी डाॅ.दीपक मिश्रा,डाॅ.अश्विनी बाऊ,डाॅ.रेनी निगम है कोआर्गनायजिंग सेक्रेटरी डाॅ.लवली महावर और संध्या पाण्डेय है।जबकि कार्यक्रम के कोआॅर्डिनेटर प्रो.कमलेश चैरे,विभागाध्यक्र्ष िडपर्टमेंट आॅफ बायोटेक्नाॅलाॅजी,सतना होगें। बायोक्रिएशन-2021 कार्यक्रम के सभी विनर्स को वि.वि. के बायोटेक लैब में फ्री ट्रेनिंग प्रदान की जाएगी। एवार्डस की केटेगरी में आउटस्टैंडिंग इंन्स्टीट्यूशन एवार्ड,Best Performer,बडिंग Research Award ,Inspaire Award, con Award, Team Empact एवार्ड,बेस्ट Faculty Coordinator Award,पार्टिसिपेशन सर्टिफिकेट,बेस्ट एम्बेस्डर एवार्ड,अट्रेक्टिव रिकाॅग्निशन इत्यादि पारितोषिक प्रदान किए जाऐंगें। सभी प्रतिभागियों के लिए नियत दिशा-निर्देश तय किए गए हैं।इस कार्यक्रम का शुभारंभ प्रो.भरतशरण सिंह,माननीय चेयरमैन,एमपी प्रायवेट यूनिवर्सिटी,म.प्र. council Of Science And Technology,रेग्यूलेटरी कमीशन,प्रो.अनिल कोठारी,डायरेक्टर जनरल.म.प्र.सरकार,श्री प्रवीण रामदास,नेशनल सेक्रेटरीविज्ञान भारती,प्रो.अखिलेश पाण्डेय,कुलपति,विक्रम वि.वि. उज्ज्न,एवं प्रो.सुनीता शर्मा अध्यक्ष, महाकौशल विज्ञान परिषद,जबलपूर एवं गवर्नमेंट साइंस काॅलेजके आतिथ्य में दिना।क 18 मार्च को प्रारंभ होकर अनवरत 20 मार्च तक चलेगा। 

Hits: 888
0

Posted by on in AKS in News Papers

b2ap3_thumbnail_15-naiduniya.jpgb2ap3_thumbnail_15-star-samachar.jpgb2ap3_thumbnail_15maruti.jpgb2ap3_thumbnail_15navswadesh.jpgb2ap3_thumbnail_15patrika.jpg

Hits: 882
0

b2ap3_thumbnail_b2ap3_thumbnail_1_20210313-070546_1.jpgb2ap3_thumbnail_b2ap3_thumbnail_3_20210313-070547_1.jpg

In the auditorium of AKS  University Satna, a seminar with view to share and understand the people's voice for separate vindhya region, was organized in which Maihar, MLA Narayan Tripathi interacted with the students for the creation of a separate Vindhya region. He said that the chances of development will increase manifold in a small state like Vindhya Pradesh.  He told that With the establishment of Madhya Pradesh in 1956, Vindhya Pradesh was merged  into it. The first nominated Chief Minister was Lal Padmadhar Singh, while Shambhunath Shukla became the elected Chief Minister of Madhya Pradesh. He brought forth the discussion by former Prime Minister Atal Bihari Vajpayee and  his vision of small states and added that Vindhya Pradesh is an area of unlimited potential. The  mining rich town like Singrauli may add revenue to strengthen the financial backbone of the region and may offer the gift of prosperity to its people. He informed that the development of sports facilities, higher education, large industries, transport, petrol depots, Medical and other institutes like AIIMS will open the wings of development.  He reiterated the resolve that before the election of 2023, he said that, " Janani Janmabhoomi Swargapati Gariyasi." we all have to make ourselves available for  the cause of separate Vindhya Pradesh. Only then will this state come into existence, said Narayana Tripathi. This is my vow and I  am committed for its cause. He also appealed to students and audiences to show strength of solidarity for separate Vindhya Pradesh, they must be present in a meeting going to  be held at BTI Ground, Satna on March 25, 2021.  While conducting the program, Dr. RN Tripathi introduced the guest Dr. Dinesh M. Pandit, MBBS, MS Surgery, Native American, resident of Khambhat, at Anand in Gujarat. He is also the religious teacher of Pranami religion.  Dr. Pandit said in his address that human service is the service of God.  Family, society, country, the poor and the poor, we all need to support each other in our struggle to achieve our highest potential. Whatever power and wealth we have got, should be used in the right way.  The motto of happiness is that you should never turn around and claim, I have done this.  I wish I had lived my life my way, I wish I had seen children grow up, I wish I could have told people my feeling, I wish I had let myself be happy.  If you go somewhere and  if you do not get happiness, then you need to bring change.  It is noteworthy that Dr. Dinesh M.  Pandit has done surgeries of more than 1.5 lakh patients so far and has also helped poor and destitute people through hundreds of camps.  Even after the age of 82, service is his mission.  He supported the separate Vindhya Pradesh and said that we have an International Pranami Temple in Panna.  In the program, Swami Vishwanandji, Religious Leader, Gujarat, University's senior designations, Pro Chancellor Anant Kumar Soni, per Vice Chancellor Dr. Harshvardhan Shrivastava, Dr. R.S. Tripathi and Director, Amit Kumar Soni senior were present.

Hits: 1164
0

b2ap3_thumbnail_ele-2.JPGb2ap3_thumbnail_elec-1.JPG

एकेएस वि.वि. सतना के Department of Electrical के बी.टेक. सीएस प्रथम सेमेस्टर के छात्रों ने 33 केवी, Substation की Visit करके जाना कि कैसे Substation से Electricity Supply का कार्य संपन्न होता है। छात्रों को 33 केवी Incoming line, Transformer और उसकी Accessories और Substation उपकरण के बारे में बताया गया। जैसे Insulator ,Isolater ,Lighting अरेस्टर,Sercit Breker,ct bushing ,Conservator Tank, breather, Explosion Went ,Controlling Pannel,डिस्ट्र्रणाली,इत्यादि के बारे में विस्तार से समझाया गया। छात्रों को Point To Point जानकारी इजी.रमा शुक्ला और इंजी.के.के.तिवारी ने दी। इंजी.आर.के.श्रीवास्तव और इंजी.डी.सी.शर्मा का इस Traning में महत्वपूर्ण मार्गदर्शन रहा।

Hits: 815
0

b2ap3_thumbnail_b2ap3_thumbnail_dr-sir_20210313-073740_1.jpgb2ap3_thumbnail_b2ap3_thumbnail_pro-3_20210313-073758_1.jpg

. Dr. Dinesh M.  Pandit, MBBS,  MS Surgery, America, native resident, Anand, Gujarat, the trustee and chairman of Shri 108 Prannathji Temple Trust, Panna, the Vishwavidyalaya of Pranami Religion, addressed the students gathering in the auditorium of  AKS  University  Satna. He said that human service is the paramount religion. In all institutions, first of all institutions will have to build character of students and then by teaching them moral values and acquainting them with science and technology, they will create a beautiful society.  He appreciated the continuous progress of the University  and said that the University  does well in imparting quality education along with values. 

 In his address, he said that we have a role to  play in  the creation of God.

Dr. Pandit said that whatever power and property we have got, is from God only, they should be used for the right person.  The key to happiness is that you never have to turn back and grieve.  When I go to the temple myself, I do not dare to ask for anything but instead thank God that I have chosen my life for this work, it is God who gave me life, then we should surrender it in  the service of His creation. He also struggled a lot and had experienced poverty and destitution in his life therefore Dr. Pandit  made the service to downtrodden and helpless, his mission  of life. He said that this journey to serve the suffering humanity started at the age of 28 years, now in 82 years  of his life  he is able to do it with the will of God.  He said in his address that human service is the service of Narayan.  You will find people in the family, society, country to help you according to your ability. If you go somewhere and do not feel the waves of joy, do not feel happiness, then you feel you need a positive change.  Addressing the auditorium, he said that nothing will be possible without the blessings of God. Therefore, besides working sincerely for the mission of our lives,  we should also pray for the blessings of God.  He emphasized on the character building of the students and when he was told that The Chancellor of the AKS University, Honorable B P Soni ji has envisaged the idea of World Government to keep the earth safe, he thanked him for this. He was also told that Former Chief Minister of Gujarat and current Prime Minister Narendra Modi is also familiar with works of B. P. Soni ji. He asked the students to try to fulfill the resolutions taken in the stipulated time. 

 These are the achievements of Dr. Dinesh M, Pandit

Hits: 1280
0

b2ap3_thumbnail_1_20210313-070546_1.JPGb2ap3_thumbnail_3_20210313-070547_1.JPG

एकेएस वि.वि. सतना के सभागार में डाॅ. दिनेश एम. पंडित, एमबीबीएस, एम.एस.सर्जरी, अमेरिका, मूल निवासी, आनंद गुजरात, श्री 108 प्राणनाथ जी मंदिर ट्रस्ट,पन्ना के न्यासी एवं चेयरमैन प्रणामी धर्म के धर्मगुरु का वि.वि. के प्रासार में बुधवार को आगमन हुआ उन्होंने कहा कि मानव सेवा ही सर्वोपरि धर्म है सभी संस्थानों में ेंपहले स्टूडेन्टस का चरित्र निर्माण करना होगा फिर नैतिक मूल्यों की शिक्षा देकर उन्हें Science और Technology से परिचित करने से सुदर समाज का निर्माण होगा। उन्होने वि.वि. की लगातार प्रगति की कामना करते हुए कहा कि वि.वि. में संस्कार और शिक्षा का उचित समन्वय है।
अपने उद्बोधन में उन्होंने कहा कि ईश्वर की श्रृष्टि के हम सिर्फ निमित्त
डाॅ.पंडित ने कहा कि हमे जो भी सत्ता व संपत्ति मिली हे वह ईश्वर की ही है उनका उपयोग सही रुप में सही व्यक्ति के लिए करना चाहिए। खुशी का मूलमंत्र यह है कि आपको कभी मुडकर दुःखी न होना पडे। मै स्वयं जब मंदिर जाता हूॅ तो कुछ माॅगने का दूस्साहस नहीं करता हूॅ बल्कि भावविभेार होकर ईश्वर का धन्यवाद करता हूॅ कि हे ईश्वर आपने मेरा चयन इस कार्य के लिए किया जीवन ही ईश्वर की देन है तो उसका समर्पण उसे ही करना है।उनका भी गरीबी और लाचारी से साक्षात्कार हो चुका ह, इसीलिए जब ईश्वर ने डाॅ.पेडित को सेवा का अवसर दिया तो मैने पददलितों ओर मजलूमो की सेवा को अपना मिशन बना लिया। सेवा के कार्य को मैने दोनो हाथों से लपक लिया और अजब संयोग है कि 28 वर्ष की वय से प्रारंभ हुआ यह सफर अब 82 वर्ष में भी ईश्वर की इच्छा से कर पा रहा हूॅ। उन्होंने अपने उद्बोधन में कहा कि मानव सेवा ही नारायण की सेवा है। आपको अपनी सामथ्र्य के अनुसार मदद के लिए परिवार, समाज, देश में लोग मिल जाऐगें। आप अगर कहीं जाते हो और उल्लास की तरंगें न फैले, खुशी महसूस न हो तो समझो आपको सकारात्मक बदलाव की जरुरत है। उन्होंने सभागार को संबोधित करते हुए कहा कि सबसे सेवक धर्म कठोरा इसे सरल न मानों,गृरुर न आए बल्कि सेवा बढे तो कल्याण ही होगा।बिना परमात्मा की कृपा से कुछ भी संभव नहीं हो पाएगा। उन्होंने विद्यार्थियों के चरित्र निर्माण पर जोर दिया और जब उन्हे बताया गया कि एकेएस वि.वि. के कुलाधिपति माननीय वी.पी.सोनी जी ने धरती को सुरक्षित रखने के लिए विश्व सरकार की संकल्पना की है तो उन्होंने इस बात के लिए उन्हें साधुवाद दिया। गुजरात के पूर्व मुख्यमंत्री और वर्तमान प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी भी उनके कार्यो से परिचित हैं।उन्होंने छात्रों को कहा कि निर्धारित समय में लिए गए संकल्प पूर्ण करने का प्रयास करें।
ये हैं उनकी उपलब्धियों की फेहरिश्त
चिकित्सा के क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान के लिए डाॅ.दिनेश एम. पंडित को महामहमि राष्ट्रपति द्वारा सम्मानित किया जा चुका है। वह गुजरात की विभिन्न सेवा संस्थानों में सक्रिय भूमिका का निर्वहन करते हैं। आचार्य मंडल गुजरात के अध्यक्ष हैं। रोटरी क्लक के सदस्य जहाॅ इन्हें विलक्षण प्रमुख का सम्मान मिला। 2003 से पूर्व बतौर न्यासी कार्य करने के बाद पुनः अब 2003 से श्री 108 प्राणनाथ जी मंदिर ट्रस्ट,पन्ना के न्यासी एवं चेयरमैन के पद पर कार्यरत है। अब तक डेढ लाख से ज्यादा मरीजों की उन्होंने सर्जरी की है और सैकडों कैंपों के माध्यम से गरीब ,निराश्रित और बेसहारा लोगों की मदद लगातार कर रहे हैं।पन्ना के जिला अस्पताल में 2 कैंप ओर पाॅच सौ मरीजो का उपचार और 6 मेगा सर्जिकल कैंप जिसमें अमेरिका के डाॅक्टर्स ओर Medical Staff के साथ उन्होंने मुफ्त इलाज प्रदान किया है। 82 वर्ष की उम्र के बाद भी सेवा ही उनका मिशन है। एकेएस वि.वि. के विद्यार्थियों के सवालों का जवाब देते हुए उन्होंने कहा कि इस जगत मे करोडों डाॅक्टर हैं स्वयं के लिए जीना धर्म नहीं है, डाॅक्टर्स को बहुजन हिताय की चिंता करनी चाहिए।माघ्यम बनिए,सब ईश्वर करता है।उन्होने वि.वि. के Biotech Lab की Visit करते हुए उसे उच्च्स्तरीय बताया।और अपने अनुभव भी विजिटर्स बुक में नोट करते हुए हर्ष व्यक्त किया। कार्यक्रम के दौरान मैहर विधायक नारायण त्रिपाठी पधारे और डाॅ. पंडित का सम्मान किया और डाॅ.पंडित के कार्यो की सराहना की। उन्होंने अलग विन्ध्य प्रदेश निर्माण के अपने कार्य पर जानकारी से उपस्थितजनों को अवगत कराया और कहा कि यहाॅ संसाधनो की प्रचुरता है। उल्लेखनीय है कि वह पुथक विन्घ्य प्रदेश के लिए विभिन्न संस्थानों में जाकर संवाद कर रहे हैं। दोनो अतिथयों को कार्यक्रम का स्मृति चिन्ह, मोमेन्टो,शाॅल एवं श्री फल देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में स्वामी विश्वानंद जी, धर्मगुरु, गुजरात, वि.वि. के प्रोचांसलर अनंत कुमार सोनी, प्रतिकुलपति डाॅ.हर्षवर्धन, डाॅ.आर.एस.त्रिपाठी, डायरेक्टर अमित कुमार सोनी के साथ अनेक वरिष्ठजन उपस्थित रहे।

 

Hits: 934
0

b2ap3_thumbnail_b2ap3_thumbnail_ele-2.jpgb2ap3_thumbnail_b2ap3_thumbnail_elec-1.jpg

Department of Electrical Science of AKS University, Satna,  B. Tech, CS first semester, students visited the 33 KV substation and learned how the electricity supply is processed from the substation.  Students were informed about the 33 kV incoming line, transformer and its accessories and substation equipments, Such as, insulators, isolators, lightning arresters, circuitbreakers, CT.  The details of bushings, conservator tanks, breeds, exogenous vents, controlling panels, destructions, etc.,were explained in detail.  Point-to-point information was given to the students by Eng.Rama Shukla and Eng k k Tiwari.  Eng R. k Shrivastava and Eng D. C. Sharma were important guides in this training.

Hits: 944
0

Posted by on in AKS in News Papers

b2ap3_thumbnail_10-navbharat-1.jpgb2ap3_thumbnail_10-star-samachar-1.jpgb2ap3_thumbnail_10-swadesh-1.pngb2ap3_thumbnail_10-swadesh-2.pngb2ap3_thumbnail_10haribhumi-1.jpg

Hits: 911
0

b2ap3_thumbnail_dr-sir_20210313-073740_1.JPGb2ap3_thumbnail_pro-3_20210313-073758_1.JPG

एकेएस वि.वि. सतना के सभागार में पृथक विन्ध्य प्रदेश पर एक बृहद संगोष्ठी का आयोजन किया गया जिसमें मैहर विधायक नारायण त्रिपाठी ने अलग विन्ध्य प्रदेश निर्माण के लिए स्टूडेन्टस से संवाद किया उन्होंने कहा कि छोटे प्रदेश बनने से विकास की संभावनाऐ कई गुना बढ जाएगी। उन्होंने बताया कि 1956 में म.प्र. की स्थापना के साथ ही विन्घ्य प्रदेश का विलय म.प्र. में कर दिया गया जिसके प्रथम मनोनीत मुख्यमंत्री लाल पद्मधर सिंह रहे जबकि शंभूनाथ शुक्ला चुने हुए मुख्यमंत्री बने।उन्होंने पूर्व मुख्यमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के छोटे राज्यों की परिकल्पना पर चर्चा की और कहा कि विन्ध्य प्रदेश असीमित संभावनाओं का क्षेत्र है जिसे सिंगरौली से मिले राजस्व से ही समृद्वि की सौगात मिल सकती है। उन्होंने बताया कि अंतरराष्ट्रीय खेल प्रतिभाओं के लिए खेल सुविधाऐं,उच्च शिक्षा, बडे उद्योग, परिवहन, पेट्रोल डिपो, एम्स जैसे संस्थानों के बनने से ही विकास के पंख खुलेंगें।उन्होंने संकल्प दोहराया कि 2023 के चुनाव के पूर्वउन्होंने कहा कि जननी जन्मभूमि स्वर्गादपि गरीयसी,हमें साधन उपलब्ध कराए जाऐं,इसके लिए आपको जागरुक होना होगा। तब ही यह प्रदेश अस्तित्व में आएगा यह मेरा प्रण है, अंत मे उन्होंने कहा कि जय-जय विन्ध्य प्रदेश ओर हमारा विंध्य हमे लौटा दों यह प्रण हर आगन में गूॅजना चाहिए। 25 मार्च को बीटीआई मैदान में आयोजित होने जा रही सभा में अधिक से अधिक संख्या में स्टूडेन्टस और लोगों के पहुॅचने की अपील भी की। कार्यक्रम का संचालन करते हुए डाॅ.आर.एन.त्रिपाठी ने अतिथि डाॅ.दिनेश एम.पंडित,एमबीबीएस,एम.एस.सर्जरी,अमेरिका,मूल निवासी,ख्ंांभात,आनंद गुजरात, जो कि प्रणामी धर्म के धर्मगुरु भी हैं का परिचय करवाया। डाॅ.पंडित ने अपने उद्बोधन में कहा कि मानव सेवा ही ईश्वर की सेवा है। मदद के लिए परिवार,समाज,देश,गरीब और मजलूम हैं हमे जो भी सत्त व संपत्ति मिली हे उनका उपयोग सही रुप में उपयोग होना चाहिए। खुशी का मूलमंत्र यह है कि आपको कभी मुडकर यह न कहना पडे कि काश मैने ऐसा कर लिया होता तो इसकी जगह सही कार्य करिए। काश मैं अपनी जिंदगी अपने हिसाब से जीता,काश मै बच्चो को बडा होते देखता,काश मैं लोगो को अपनी फीलिंग बता पाता,काश मै अपने आप को खुश रहने देता। आप बत भी कहीं जाओ ओर तरंगें न फैले,खुशी न मिले तो समझो बदलाव की जरुरत है। उल्लेखनीय है कि डाॅ.दिनेश एम. पंडित ने अब तक डेढ लाख से ज्यादा मरीजों की सर्जरी की है और सैकडों कैंपों के माध्यम से गरी,निराश्रित और बेसहारा लोगों की मदद भी की है । 82 वर्ष की उम्र के बाद भी सेवा ही उनका मिशन है। उन्होंने पृथक विन्ध्य प्रदेश को समर्थन करते हुए कहा कि पन्ना में हमारा अंतरराष्ट्रªीय प्रणामी मंदिर है। कार्यक्रम में स्वामी विश्वानंद जी, धर्मगुरु, गुजरात, वि.वि. के प्रोचांसलर अनंत कुमार सोनी, प्रतिकुलपति डाॅ.हर्षवर्धन, डाॅ.आर.एस.त्रिपाठी, डायरेक्टर अमित कुमार सोनी के साथ अनेक वरिष्ठजन उपस्थित रहे।

 

Hits: 862
0