Simple Joomla Templates by Web Hosting

  • Home
    Home This is where you can find all the blog posts throughout the site.
  • Categories
    Categories Displays a list of categories from this blog.
  • Archives
    Archives Contains a list of blog posts that were created previously.
Recent blog posts

एकेएस विश्वविद्यालय की एक उच्च स्तरीय मीटिंग में निर्णय लिया गया कि गुणवत्ता पूर्ण शोध क्षेत्र को बढ़ावा देने हेतु रिसर्च जर्नल का प्रकाशन आगामी मार्च-अप्रैल माह में किया जाएगा। इस बारे में जानकारी देते हुए प्रतिकुलपति डाॅ. हर्षवर्धन ने बताया कि विश्वविद्यालय ‘‘यूनिवर्सिटी जर्नल आॅफ करेन्ट टेªन्डस इन रिसर्च’’ जो कि एक मल्टीडिसिपिलनरी, इन्टरनेशनल पियर रिव्यूड जनरल होगा, उसे विश्वविद्यालय इसे प्रकाशित करने जा रहा है। इस रिसर्च जर्नल में विश्वविद्यालय में चल रहे शोध कार्यो के अलावा अन्य विश्वविद्यालयों, रिसर्च इंस्टीट्यूशन्स में कार्यरत् शोधार्थियों के शोध पत्रों को भी प्रकाशित किया जाएगा। इसमें बेसिक एवं एप्लाइड  साइंस, बाॅयोटेक्नालाॅजी, माइक्रो बाॅयोलाॅजी, एग्रीकल्चर, इंजीनियरिंग, फार्मास्यिूटिकल साइंसेस ह्म्यूनिटीज, काॅमर्स मैनेजमेंट, कम्प्यूटर साइंस, इन्फाॅमेशन टेक्नालाॅजी आदि क्षेत्रों में हो रही नवीन रिसर्च को प्रकाशित किया जाएगा। शोध पत्रों को एक उच्च स्तरीय निर्णायक मंडल से मूल्याकिंत करा कर उच्च गुणवत्ता के शेाध पत्र पाए जाने के बाद ही प्रकाशित किया जाएगा। ज्ञताव्य है कि यू.जी.सी. के नवीन निर्देशों के तहत उक्त निर्णय कुलपति डाॅ. बनिक की अध्यक्षता में लिया गया। शोध जर्नल में औद्योगिक क्षेत्र की आवश्यकताओं  पर आधारित किए गए शोध के अतिरिक्त मौलिक शोध को प्राथमिकता दी जावेगी। विभिन्न विश्वविद्यालयों एवं महाविद्यालयों को यथाशीघ्र तदाशय की सूचना दी जावेगी। शोधार्थी अपने शोध पत्र हेतु विस्तृत जानकारी के लिए शोध जर्नल के प्रमुख संपादक डाॅ. कमलेश चैरे से उनके दूरभाष - 8889537776 अथवा मेल आई डी उसमेीण्बींनतम/हउंपसण्बवउ पर संपर्क कर सकते है। 

Hits: 1504
0

Posted by on in AKS in News Papers

b2ap3_thumbnail_8e471fe3-cf0e-46ad-9dcd-7da827763ef1.jpgb2ap3_thumbnail_80c69067-b08b-4271-9119-c8b21369680d.jpgb2ap3_thumbnail_ab4bd991-a460-4f14-b241-48ad7ebedced.jpgb2ap3_thumbnail_ae9b76ff-951a-4263-ab44-337e14bc0636.jpgb2ap3_thumbnail_c7e3fa96-aa19-4c72-9cdf-fbe8897d62aa.jpgb2ap3_thumbnail_db246472-ed59-454d-a63d-de1179997f46.jpgb2ap3_thumbnail_edfaf8e8-83a5-49a8-a84b-f38631bb4097.jpgb2ap3_thumbnail_a18e9749-35b3-4689-aeb8-675b4ccefdea.jpg

Hits: 1591
0

b2ap3_thumbnail_de0ab1f8-bc31-4318-949e-8ab8395f535e.jpgb2ap3_thumbnail_3f3d10be-ead2-469a-a595-e25287a18f71.jpgb2ap3_thumbnail_22cd5d62-be7e-491b-ade8-d9b59fe894b4.jpgb2ap3_thumbnail_43b9c941-d8a7-43d1-bbd0-43cb5adaa209.jpgb2ap3_thumbnail_81ed4b23-d759-4a6b-8990-061945d200d0.jpgb2ap3_thumbnail_8415ab8c-d514-4410-af28-d95d0345ed8b.jpgb2ap3_thumbnail_49079f2f-2874-4798-9030-4b9b7874ee72.jpgb2ap3_thumbnail_0119778f-2596-452e-8e99-bd0d5625dc2a.jpgb2ap3_thumbnail_add2acb5-3627-4f39-8ecb-efa95a371c4b.jpgएकेएस वि.वि है उच्च शिक्षा के प्रतिमानों पर पूरी तरह खरा-पालकों के विचार
सतना-रविवार को एकेएस विश्वविद्यालय का सभागार वि.वि. के पदाधिकारियों एवं विश्वविद्यालय में अध्ययनरत वर्तमान छात्रों के पालकों के बीच संवाद का जरिया बना। मौका था सभागार में अभिभावक सम्मेलन का । एकेएस वि.वि. के सभागृह में डीन बेसिक साइंस प्रो. आर.एन.त्रिपाठी ने कार्यक्रम की रुपरेखा प्रस्तुत करते हुए कहा कि यह कार्यक्रम पालकों के लिए है और पालको के आगमन से इसे बुलंदी मिली है। कार्यक्रम को प्रतिकुलपति डाॅ. हर्षवर्धन ने वि.वि. की अब तक की उपलब्धियों,चांसलर स्काॅलरशिप,शैक्षणिक उन्नति, एवं नियमित प्लेसमेंट पर जानकारी दी। कार्यक्रम के मंच से डायरेक्टर अवनीश सोनी नें पालकों को संबोधित करते हुए कहा कि वि.वि. में अध्ययनरत सभी छात्र-छात्राओं की उपस्थिति एनएस-टू पोर्टल में उपलब्ध है और आप कभी भी अपने पाल्यों की उपस्थिति एवं उनकी एकेडमिक प्रगति एकेएस वि.वि. की बेबसाइट से प्राप्त कर सकते हैं। डायरेक्टर अमित सोनी नें पालको को संबोधित करते हुए कहा कि आपके सभी पाल्यों की जानकारी वि.वि के पोर्टल मे एवेलेबल एवं अप-टू-डेट है।इसे अब पालकों के मोबाइल नं. पर भी उपलब्ध कराया जाएगा। जिसे सभी उपस्थित जनों नें अच्छा कदम माना और वि.वि. की सतर्कता एवं अनुशासन पर खुशी जाहिर की। कार्यक्रम को पालकों मिसेस जैन, रामजन्म, श्यामकान्त शर्मा, मोहनलाल कुशवाहा,अभिषेक सिंह,संजय कुमार चैबे, प्रवीण कुमार शुक्ला, अभिषेक उपाध्याय नें भी सम्बोधित किया एवं अपने अमूल्य सुझाव भी शेयर किए जिसे व्यापक पतिषाद मिला। आयोजन में दूरदराज एवं सतना से आए पालकों नें अपने छात्र -जीवन एवं वर्तमान शिक्षा पर अपने विचार भी शेयर किए ।अभिभावक सम्मेलन के मौके पर वि.वि. के प्रतिकुलपति प्रो.आर.एस.त्रिपाठी, इंजीनियरिंग प्रशासक डाॅ.आर.के.श्रीवास्तव, डीन एग्रीकल्चर डाॅ.आर.एस.पाठक, इंजी. डी.सी.शर्मा, ट्रेनिंग एण्ड प्लेसमेंट आॅफीसर एम.के.पाण्डेय, बालेन्द्र विश्वकर्मा, डाॅ डूमर सिंह की मौजूदगी खास रही।

Hits: 1428
0

Posted by on in AKS in News Papers

b2ap3_thumbnail_01ef3ecb-82a1-49d5-826a-ffe377845b4a.jpgb2ap3_thumbnail_273a34e1-2739-4e0e-8c2e-9cfd121ebf18.jpgb2ap3_thumbnail_336e7522-149c-4f32-988d-8b69e7601091.jpgb2ap3_thumbnail_a9e324c6-160d-428a-b60c-bce8decd7060.jpgb2ap3_thumbnail_cbdba4f6-1459-48e3-9e63-6ae64af8e79b.jpgb2ap3_thumbnail_e101594e-6f04-4cde-877c-7dc36ee9b05f.jpgb2ap3_thumbnail_eadffaf9-2d50-4ed3-ad55-e7fb57558b09.jpgb2ap3_thumbnail_586ed368-ad4f-44a3-a4cf-5fc984cfa128.jpg

Hits: 1617
0

सतना-एकेएस विश्वविद्यालय के 40 विद्यार्थी जनवरी में एनएमडीसी पन्न की विजिट करेंगें ये सभी बीटेक माइनिंग इंजीनियरिंग चतुर्थ सेमेस्टर के छात्र हैं। छात्र ‘‘मैथड आॅफ वर्क फार ओपेन कास्ट माइन्स, डायमण्ड डिपोजिट, प्रोसेस आॅफ रिेकवरिंग डायमण्ड इट्स ओर के बारे तकनीकी ज्ञान प्राप्त करेंगें। इनका मार्गदर्शन माइनिंग फैकल्टी डी. एस. माथुर, एवं जे. एन. सिंह करेंगें।

 


मीडिया विभाग
एकेएस विश्वविद्यालय, सतना

Hits: 1446
0

Posted by on in AKS in News Papers

b2ap3_thumbnail_1e0ac286-ecd3-4328-bdd2-f9ffcf9abc3a.jpgb2ap3_thumbnail_38ba5f62-5490-4f06-a668-a4a89e4adef5.jpgb2ap3_thumbnail_ba7552db-1a09-4563-9f0e-e40d4443e014.jpgb2ap3_thumbnail_dbc00743-021c-47e3-965b-97d5c1cd0bb7.jpg

Hits: 1635
0

b2ap3_thumbnail_45289bdd-043a-44ac-9f9f-22df0bc3f9e8.jpgसोशल सर्वे ,बेसलाइन सर्वें, वेल्थ बीइंग रैकिंग की जानकारी
सतना-एकेएस विश्वविद्यालय के विद्यार्थी 10 दिवसीय इण्डस्ट्रियल ट्रेनिंग प्राप्त कर रहे हैं। सिविल इंजीनियरिंग डिप्लोमा के 25 विद्यार्थी वाटर शेड मैनेजमेंट के अंतर्गत तहसील नागौद एवं दुरेहा ग्राम में अध्ययनरत हैं।छात्रों को सोशल सर्वे ,बेसलाइन सर्वें, वेल्थ बीइंग रैकिंग, पार्टिशिपेटिंग एंड प्लानिंग के बारे तकनीकी जानकारी प्रदान की जा रही है। 10 दिवसीय इण्डस्ट्रियल ट्रेनिंग का मार्गदर्शन फैकल्टी सतीश तिवारी एवं राधेश्याम सोनी कर रहे है।

 

मीडिया विभाग
एकेएस विश्वविद्यालय, सतना

 

Hits: 1363
0

b2ap3_thumbnail_27f667ef-2407-4ffb-a6a5-44da8b173d32.jpgसतना-एकेएस वि.वि. के पुस्तकालय विभागाध्यक्ष दशरथ पाटीदार ने आईपीएस एकेडमी इन्दौर के डिपार्टमेंन्ट आफ लाईब्रेरी एंड इन्फारमेंशन साइंस द्वारा 4 से 8 जनवरी 2016 तक ”नेशनल वर्कशाप आॅन डिजिटल कन्टेंट क्रियेशन एंड मैनेजमेंट यूजिंग डी- स्प्ेास” विषय पर आयोजित चार दिवसीय वर्कशाप में सहभागिता दर्ज की। इस दौरान उन्होने ”लाईब्रेरी आटोमेशन एवं डी - स्पेस” के संदर्भ में व्याख्यान भी दिया।
मीडिया विभाग
एकेएस विश्वविद्यालय, सतना

 

 

 

Hits: 1456
0

Posted by on in AKS in News Papers

b2ap3_thumbnail_16459ff5-aa16-4cd1-a60a-7f45248fda30.jpgb2ap3_thumbnail_790012e5-0932-4ea2-a41f-ee46eeae8f94.jpgb2ap3_thumbnail_d35aa5ad-67ad-47a8-bdd0-209079abb2af.jpg

Hits: 1735
0

b2ap3_thumbnail_14k29_20160106-094115_1.jpgb2ap3_thumbnail_fe10b57f-0182-44fb-9852-c90fdae62c73.jpgसतना-एकेएस वि.वि. के आएसडी प्रो. आर.एन.त्रिपाठी ने बताया कि ‘‘समय पर परीक्षा एवं समय पर परिणाम‘‘ एकेएस की विशेषता है इसी के मद्देनजर 2015-16 सत्र के लिए प्रथम सेमेस्टर के समस्त छात्र-छात्राऐं जिनकी परीक्षाऐं चल रही हैं को छोडकर अन्य सेमेस्टर के इंजीनियरिंग, मैनेजमेंट, काॅमर्स, बी.एड., कम्प्यूटर सांइस, बाॅयोटेक, फूड टेक्नालाॅजी, फार्मेसी, एम.एस.डब्ल्यू की कक्षाऐं 11 जनवरी 2016 से प्रारंभ हो जाऐंगी। एग्रीकल्चर संकाय के समस्त सेमेस्टर एवं सभी संकाय के प्रथम सेमेस्टर के छात्र-छात्राओं की कक्षाओं की समय-सारणी 18 जनवरी के बाद निर्धारित की जाऐंगीं।

एकेएस विश्वविद्यालय, सतना

Hits: 0
0