एकेएस वि. वि. में हुआ अभिभावक सम्मेलन का आयोजन- पालकों ने दिया सुझाव
- Font size: Larger Smaller
- Hits: 1396
- 0 Comments
- Subscribe to this entry
- Bookmark
एकेएस वि.वि है उच्च शिक्षा के प्रतिमानों पर पूरी तरह खरा-पालकों के विचार
सतना-रविवार को एकेएस विश्वविद्यालय का सभागार वि.वि. के पदाधिकारियों एवं विश्वविद्यालय में अध्ययनरत वर्तमान छात्रों के पालकों के बीच संवाद का जरिया बना। मौका था सभागार में अभिभावक सम्मेलन का । एकेएस वि.वि. के सभागृह में डीन बेसिक साइंस प्रो. आर.एन.त्रिपाठी ने कार्यक्रम की रुपरेखा प्रस्तुत करते हुए कहा कि यह कार्यक्रम पालकों के लिए है और पालको के आगमन से इसे बुलंदी मिली है। कार्यक्रम को प्रतिकुलपति डाॅ. हर्षवर्धन ने वि.वि. की अब तक की उपलब्धियों,चांसलर स्काॅलरशिप,शैक्षणिक उन्नति, एवं नियमित प्लेसमेंट पर जानकारी दी। कार्यक्रम के मंच से डायरेक्टर अवनीश सोनी नें पालकों को संबोधित करते हुए कहा कि वि.वि. में अध्ययनरत सभी छात्र-छात्राओं की उपस्थिति एनएस-टू पोर्टल में उपलब्ध है और आप कभी भी अपने पाल्यों की उपस्थिति एवं उनकी एकेडमिक प्रगति एकेएस वि.वि. की बेबसाइट से प्राप्त कर सकते हैं। डायरेक्टर अमित सोनी नें पालको को संबोधित करते हुए कहा कि आपके सभी पाल्यों की जानकारी वि.वि के पोर्टल मे एवेलेबल एवं अप-टू-डेट है।इसे अब पालकों के मोबाइल नं. पर भी उपलब्ध कराया जाएगा। जिसे सभी उपस्थित जनों नें अच्छा कदम माना और वि.वि. की सतर्कता एवं अनुशासन पर खुशी जाहिर की। कार्यक्रम को पालकों मिसेस जैन, रामजन्म, श्यामकान्त शर्मा, मोहनलाल कुशवाहा,अभिषेक सिंह,संजय कुमार चैबे, प्रवीण कुमार शुक्ला, अभिषेक उपाध्याय नें भी सम्बोधित किया एवं अपने अमूल्य सुझाव भी शेयर किए जिसे व्यापक पतिषाद मिला। आयोजन में दूरदराज एवं सतना से आए पालकों नें अपने छात्र -जीवन एवं वर्तमान शिक्षा पर अपने विचार भी शेयर किए ।अभिभावक सम्मेलन के मौके पर वि.वि. के प्रतिकुलपति प्रो.आर.एस.त्रिपाठी, इंजीनियरिंग प्रशासक डाॅ.आर.के.श्रीवास्तव, डीन एग्रीकल्चर डाॅ.आर.एस.पाठक, इंजी. डी.सी.शर्मा, ट्रेनिंग एण्ड प्लेसमेंट आॅफीसर एम.के.पाण्डेय, बालेन्द्र विश्वकर्मा, डाॅ डूमर सिंह की मौजूदगी खास रही।