सतना। कार्यक्रम का संचालन कर रहीं रमा शुक्ला नें अतिथि परिचय करवाया। बेटी,‘‘तुम्हारा स्वागत है‘‘ कितना मधुर व कर्णप्रिय शब्द है, बेटियाॅ, दो परिवारो की संस्कृति, परम्परा, सम्मान, धरोहर केा सनातन से समेटती, सहेजती बेटिंयाॅ, धन्य हैं वो आॅगन जहाॅ बेटिंयाॅ जन्मती है कुछ इसी तरह के उद्बोधनों के बीच एकेएस विश्वविद्यालय में शनिवार को ‘‘स्थानीय इंडियन मेडिकल एसोसिएशन‘‘नें बर्कशॅाप का आयोजन किया।‘‘वेलकम द गल्र्स चाइल्ड‘‘ विषय पर जहाॅ कुछ तल्ख़ अंदाज में वक्ताओं ने समाज की कुरीतियों पर विषयसम्मत तर्क दिए तो समाज को आईना दिखाती अतीत से वर्तमान के परिदृष्य व उसमें हो रहे नैतिक पतन पर भी रोचक जानकारी व चर्चा उपस्थित जनों ने की।
सभी ने लिया संकल्प -करेंगें समाज को जागरुक
विचारों की लौ यहीं पर नहीं रुकी इस पर संवैधानिक और नैतिक स्तरों का भी वैचारिक आदान प्रदान हुआ।‘‘बेटी पढ़ाओ, बेटी बढ़ाओ, वुमेन राइट्स, वुमेन जस्टिस एवं दहेज प्रथा के साथ अन्य विषयों पर चर्चा के साथ संकल्प किया गया कि समाज की कुरीतियों को जड़ से मिटाना है।
इनके विचार बने प्रेरणा के केन्द्र
कार्यक्रम के दौरान वि. वि. के कुलपति प्रो. पी. के. वनिक, चेयरमैन अनंत कुमार सोनी, प्रतिकुलपति डाॅ. हर्षवर्धन , डाॅ हरिकिरण बावा, डाॅ. ज्योत्सना जैन, डाॅ. राकेश जैन, डाॅ. मनीषा अग्रवाल, डाॅ. हिमांशू अग्रवाल, प्रो. आर.एन.त्रिपाठी, डाॅ राजेश सक्सेना, के विचारों को सुनने के लिए सभागार खचाखच भरा रहा। कार्यक्रम में रेनी निगम, डाॅ. सुधा अग्रवाल, निधि गौतम शिखा त्रिपाठी, नीता सिंह,एवं सभी संकायो की छात्राएं उपस्थित रही।
सतना । एकेएस विश्वविद्यालय के प्रागंण में स्वतंत्रता संग्राम के शहीदों की स्मृति में मौन रखा गया। सुबह ग्यारह बजे दो मिनट का मौन रखकर समस्त कार्य और सभी गतिविधियाॅ रोक दी गई और ग्यारह बजकर दो मिनट पर मौन तोडा गया। इससे पूर्व वि.वि. के प्रतिकुलपति डाॅ हर्षवर्धन एवं ओएसडी प्रो. आर. एन. त्रिपाठी ने स्वतंत्रता संग्राम के बीर और अमर शहीदों की पुण्यतिथि पर बताया कि मौन उन अमर शहीदो की कुर्बानियों को याद करके उन्हे सम्मान देने की परम्परा का परिचायक है। इस अवसर पर वि. वि. के फैकल्टीज उपस्थित रहे।
सतना ।विन्ध्य क्षेत्र के शैक्षणिक गौरव एकेएस विश्वविद्यालय में नियमित कैम्पस हो रहे हैं इसी कडी में शनिवार 30 जनवरी को ‘‘बैकिंग एवं इंश्योरेंस सेक्टर‘‘ की अग्रणी कम्पनी ‘‘पाॅलिसी बाजार‘‘, गुड़गांव छात्रों का चयन करेगी। ट्रेनिंग एंड प्लेसमेंट डायरेक्टर एम. के. पाण्डेय ने बताया कि छात्रो का चयन ”सीनियर सेल्स एक्जक्यूटिव” पद के लिए किया जाएगा। विद्यार्थियों का 2.4 से 3.6 के एनुअल पैकेज पर नियुक्ति दी जाएगी।कैम्पस में एकेएस वि. वि. एवं आरजीआई के एमबीए, आॅल स्ट्रीम ग्रैजुएट्स भाग लेगें और अपने कॅरियर के सपनों को पूरा करने के लिए चयन के विभिन्न मानकों पर खरा उतरने की कोशिश करेंगें।वि.वि. प्रबंधन ने विद्यार्थियों को सफलता के लिए शुभकामनाऐं दी है।
सतना । एकेएस विश्वविद्यालय के पर्यावरण विज्ञान विभाग के विभागाध्यक्ष डाॅ. महेन्द्र कुमार तिवारी एवं बी.टेक सीमेंट टेक्नाॅलाजी के पांच छात्रों रवि पाण्डेय, दीपक सोनी, सुमित गुप्ता, ध्रुवांश गुप्ता, प्रदीप सिंह ने ‘‘इन्वायर्नमेंट मैनेजमेंट एण्ड वेस्ट मिनिमाईजेशन” पर म. प्र. पाल्यूशन कण्ट्रोल बोर्ड सतना और राष्ट्रीय उत्पादकता परिषद दिल्ली द्वारा आयोजित सेमिनार में हिस्सा लिया। सेमिनार में विभिन्न कंपनियो के प्रतिनिधियों ने भी हिस्सा लिया। पाल्यूशन कण्ट्रोल बोर्ड के क्षेत्रीय अधिकारी डाॅ. आर. एस. परिहार एवं राष्ट्रीय उत्पादकता परिषद दिल्ली के डायरेक्टर के. डी. भारद्वाज द्वारा छात्रों को सर्टिफिकेट प्रदान किए गए।
एकेएस विश्वविद्यालय में फहराया गया तिरंगा
कुलाधिपति एवं कुलपति के साथ वि.वि. परिवार रहा उपस्थित
सतना। प्रातः नौ बजे एकेएस वि.वि. की प्राचीर पर गणमान्य अतिथि एवं एकेएस वि.वि. के कुलाधिपति वी.पी.सोनी ने जैसे ही तिरंगा फहराया, हजारों की संख्या में उपस्थित भारत के बेटों और बेटियों नें तालियों की करतल ध्वनि से परिसर में गर्व एवं शान का संचार किया। आन,बान और शान के प्रतीक फहराते तिरंगें के समक्ष समवेत स्वरों में राष्ट्रगान ‘‘जन गण मन‘‘ गाया गया। भारत माता की जय से फिजाॅ में राष्ट्रीयता और देशभक्ति की लहरें उठी। राष्ट्रभक्ति से ओतप्रोत सांस्कृतिक स्वर लहरियों से भारत के वैभव और गौरव की शान गाई गई। एकेएस वि.वि. परिवार से कुलपति प्रो. पी.के. बनिक, चेयरमैन अनंत कुमार सोनी, प्रतिकुलपति डाॅ. आर.एस. त्रिपाठी ,प्रो. आर.एन. त्रिपाठी,प्राचार्य गौरीशंकर पाण्डेय,डाॅ. धाकरे,इजी.श्रीवास्तव,प्रो.पाठक के साथ सभी विभागों के डीन,डायरेक्टर्स ,विभागाध्यक्ष,फैकल्टी मेम्बर्स ,कर्मचारी एवं छात्र-छात्राऐं उपस्थित रहे।
एकेएस विश्वविद्यालय के प्रांगण में गणतंत्र दिवस समारोह पूर्वक हर्षो उल्लास के साथ मनाया जाएगा। इस बात की जानकारी देते हुए विश्वविद्यालय प्रबंधन ने बताया कि 67वें गणतंत्र दिवस मौके पर विश्वविद्यालय के कुलाधिपति बी.पी. सोनी प्रातः 9ः00 बजे ध्वजारोहण करेंगे। जिसमें विश्वविद्यालय के समस्त संकायों के डीन, डायरेक्टर्स, विभागाध्यक्ष, फैकल्टीज, कर्मचारियों के साथ छात्र-छात्राएँ उपस्थित रहेगे।
एकेएस विष्वविद्यालय में राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर शपथ
एकेएस विश्वविद्यालय के सभागार सी-11 में राष्ट्रीय मतदाता दिवस के मौके पर शपथ कार्यक्रम का आयोजन किया गया। एकेएस विश्वविद्यालय के ओएसडी प्रो. आर.एन. त्रिपाठी ने उपस्थित वरिष्ठजनों एवं छात्र-छात्राओं को बताया कि राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर निर्वाचन आयोग समूचे देश में शिक्षित मतदाताओं विशेष रूप से युवाओं और महिलाओं को आकर्षित करने के लिए व्यापक और सुव्यवस्थित मतदाता शिक्षा और मतदान भागीदारी अभियान चलाता रहा है। इसी कड़ी में विश्वविद्यालय के कुलपति पारितोष के. बनिक, चेयरमैन अनंत कुमार सोनी, प्रतिकुलपति डाॅ. आर.एस. त्रिपाठी, प्रतिकुलपति डाॅ. हर्षवर्धन एवं सभी संकाय के फैकल्टीज की उपस्थिति में खचा-खच भरे सभागार में सभी ने ध्वनि मत से शपथ ली कि ‘‘हम भारत के नागरिक लोकतंत्र में अस्था रखने वाले शपथ लेते है कि हम देश की स्वतंत्रता, निष्पक्ष और शांतिपूर्ण चुनाव कराने की लोकतांत्रिक परम्परा को बरकरार रखेंगे। प्रत्येक चुनाव में धर्म, नस्ल, जाति, समुदाय, भाषा आधार पर प्रभावित हुए बिना, निर्भीक होकर मतदान करेंगे।
मीडिया विभाग
एकेएस विष्वविद्यालय सतना