एकेएस विश्वविद्यालय में एलोलाइन टेली सर्विसेस प्राइवेट लिमिटेड, भुवनेश्वर शनिवार 13 फरवरी को ”ग्रैजुएट् ट्रेनी इंजीनियरों” का चयन करेगी। इस बारे में जानकारी देते हुए ट्रेनिंग एंड प्लेसमेंट डायरेक्टर एम. के. पाण्डेय ने बताया कि छात्रों का चयन ”ग्रैजुएट् ट्रेनी इंजीनियर” पद के लिए 3 लाख के एनुअल पैकेज पर किया जाएगा। कैम्पस में एकेएस विश्विद्यालय के बीटेक इलेक्ट्रिकल, सिविल एवं मैकेनिकल के विद्यार्थी भाग लेंगें।
एकेएस विश्वविद्यालय के ‘‘बीटेक एवं डिप्लोमा इलेक्ट्रिकल‘‘ फाइनल सेमेस्टर के 40 छात्रों ने सितपुरा पाॅवर सब स्टेशन की एज्यूकेशनल विजिट की। इस दौरान विद्यार्थियों ने पाॅवर सब स्टेशन, सितपुरा की कार्यप्रणाली एवं प्लाण्ट में कैसे कार्य किए जाते हैं पावर स्टेशन में एसिस्टेंट इंजीनियर नवनीत पयासी ने छात्रों को विभिन्न ‘‘प्रोटेक्टिव डिवाइसेस‘‘ के बारे में तकनीकी ज्ञान दिया। वर्तमान में प्लाण्ट मे प्रयोग की जा रही ‘‘स्काॅडा टेक्निक‘‘ के बारे में विस्तार से जानकारियां प्रदान की गई। विजिट में विद्यार्थियों का मार्गदर्शन फैकल्टी डी. सी. शर्मा, आशुतोष दुबे, एवं रवी नागवंशी ने किया ।
एकेएस विश्वविद्यालय ”फैकल्टी आॅफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नाॅलाजी” के डीन डाॅ. जी. के. प्रधान एवं आईआईटी खड़गपुर के प्रो. के पाठक को इस्तांम्बुल में आयोजित होने वाली सीएएमआई 2016 (अंतराष्ट्रीय कम्प्यूटर एप्लीकेशन इन मिनरल इण्डस्ट्री) विषय पर आयोजित सेमिनार में बतौर आर्गनाइजिंग कमेंटी मेंम्बर शामिल किया गया है। इंटरनेशनल उपलब्धि हासिल करने वाले डाॅ. प्रधान एकेएस वि. वि. में इंजीनियरिंग संकाय के डीन है गौरतलब है कि यह सेमिनार 5 से 7 अक्टूबर 2016 तक तुर्की, इस्तांम्बुल में आयोजित है इंटरनेशनल आर्गनाइजिंग कमेंटी में भारत का प्रतिनिधित्व कर रहे डाॅ. प्रधान को वि. वि. के कुलाधिपति बी. पी. सोनी, कुलपति प्रो. पी. के. बनिक, चेयरमैन अनंत कुमार सोनी, प्रतिकुलपति डाॅ. आर. एस. त्रिपाठी, प्रतिकुलपति डाॅ. हर्षवधन ,डाॅ. आर. पी.एस. धाकरे, प्रो. आर. एन. त्रिपाठी, इंजी आर. के. श्रीवास्तव, डाॅ. आर. एस. निगम, एम. के. पाण्डेय, डाॅ. आर. एस. पाठक एवं समस्त विभागों के विभागाध्यक्ष एवं फैकल्टीज ने शुभकानाएं दी है।
एकेएस विश्वविद्यालय में डिपार्टमेंट आॅफ इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग एवं फैकल्टी आॅफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नाॅलाजी द्वारा ”मैटलैब फाॅर मैनेजर्स एंड इंजीनियर्स” विषय पर 11 से 13 फरवरी तक वर्कशाप का आयोजन किया जाएगा। रजिस्ट्रेशन के लिए रिसर्च स्काॅलर्स ,फैकल्टी ,इंण्डस्ट्री प्रोफेशनल्स एकेएस वि. वि. में डिपार्टमेंट आॅफ इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग की विभागाध्यक्ष एवं मैटलैब वर्कशाप की संयोजक रमा शुक्ला से समस्त जानकारियां कार्यालयीन समय पर प्राप्त कर सकते है।
विन्ध्य क्षेत्र के शैक्षणिक गौरव एकेएस विश्वविद्यालय के बी.टेक. माइनिंग एवं डिप्लोमा चतुर्थ एवं छठवें सेमेस्टर के 27 छात्रों नें कोटेश्वर लाइम स्टोन, माइन्स कटनी की विजिट की। विद्यार्थियों ने माइन्स में आयोजित एक्जीवीशन में सहभागिता की एवं विशेषज्ञों के बीच ‘‘साइंटफिक इंटरेक्शन‘‘ से रूबरू हुए। वि.वि. के छात्र गुड्डा पाल द्वारा बनाए गए ‘‘सीक्वेन्स ब्लास्टिंग माॅडल‘‘ जिसमें विभिन्न प्रकार के राॅक को उसकी हार्डनेश के आधार पर सीक्वेंसिंग करके ब्रेक किया जाता है। कोटेश्वर लाइम स्टोन माइन्स के खनन वैज्ञानिको ने ‘‘सीक्वेन्स ब्लास्टिंग माॅडल‘‘ को काफी सराहा। विद्यार्थियों का मार्गदर्शन इंजीनियरिंग डीन डाॅ. जी.के. प्रधान, विभागाध्यक्ष डाॅ. बी.के. मिश्रा एवं डाॅ. एस.के. झा ने किया।
एकेएस विश्वविद्यालय के मैनेजमेंट विभाग के बीबीए आनर्स सेकेन्ड, फोर्थ एवं सिक्स्थ सेमेस्टर के 30 विद्यर्थियों ने रामा प्लाॅयवुड प्लाण्ट, सितपुरा की इंण्डस्ट्रियल विजिट के दौरान ‘‘राॅ मटेरियल प्रोडक्शन प्रोसेस, क्वाॅलिटी कंट्रोल सिस्टम, असैम्बलिंग सिस्टम विथ हाईड्रोलिक मशीन के बारे में प्लाण्ट हेड ए. ए. अंसारी, के.ए हक, वीरेन्द्र गुप्ता, अरूण श्रीवास्तव, जीतेन्द्र कुमार एवं राजेश पाण्डेय ने छात्रों की जिज्ञाषाओं के बारे में तथ्यात्मक जानकारी एवं विस्तृत तकनीकी ज्ञान प्रदान किया। रामा प्लाई की विजिट विद्यार्थियो के मैनेजमेंट कोर्स के लिए लर्निग का एक जरिया बनीं । मैनेजमेंट विभाग के छात्रों का मार्गदशन एकेएस फैकल्टी शीनू शुक्ला, चंदन सिंह , प्रकाश सेन ने किया।
मीडिया विभाग
एकेएस विष्वविद्यालय सतना