ए.के.एस.यू के इलेक्ट्रिकल इंजी.के छात्रों का सफल प्रायोगिक प्रशिक्षण बी.-टेक इलेक्ट्रिकल,अंतिम वर्ष के विद्यार्थियों ने जानी बीएसपी की कार्यप्रणाली
- Font size: Larger Smaller
- Hits: 1310
- 0 Comments
- Subscribe to this entry
- Bookmark
ए.के.एस.वि.वि. के बी.-टेक इलेक्ट्रिकल,अंतिम वर्ष के विद्यार्थी जब भिलाई स्टील प्लांट, छत्तीसगढ़ टेªनिंग के लिए पहुॅचे तो उनके मन मे कई सवाल थे जो उन्हांेने प्राप्क किए। मेजर प्रोडयूसर स्टील रेल, वाइड स्टील प्लेटस एवं दूसरे स्टील प्रोडक्टस के बारे में रोचक एवं महत्वपूर्ण जानकारी प्राप्त की।
छात्रों ने विशेषज्ञों के मार्गदर्शन में जाना भिलाई स्टील प्लाॅट की कार्यप्रणाली
स्टील बनाने की माडर्न मेथेड के बारे में जरुरी जानकारियाॅ प्राप्त कर छात्र काफी उत्साहित हुए। इंडस्ट्रियल टेªनिंग की प्रक्रिया मे विद्यार्थियों ने मेटलर्जिकल प्रोसेस,इलेक्ट्रिकल इक्यूपमेंट्स की तैयार होने की प्रक्रिया, स्विच गियर प्रोटेक्शन, इलेक्ट्रिकल मशीनों की कार्यप्रणाली का गहन अध्ययन विशेषज्ञों के मार्गदर्शन मे किया।
विशेष प्रोजेक्ट्स की भी प्राप्त की जानकारी
भिलाई स्टील प्लांट, छत्तीसगढ़ की माडर्नइजेशन एण्ड एक्सपेंसन कार्यक्रम के साथ स्पेश्लाइज्ड टेªनिंग के दौरान छात्रों को एनवायर्नमेंटल मैनेजमेंट, भिलाई स्टील प्लाॅट के वर्तमान एवं भविष्य के मेजर प्रोज्ेक्ट जिनमें 345 कि.मी. की रेल्वे लाइन जो जम्मू एवं बारामूला के बीच प्रस्तावित है एवं बनिहाल पास की हाई एल्टीट्यूड टनेल,भाभा एटाूमिक रिसर्च सेंटर के न्यूट्रिनो आव्र्जवेटरी के बारे में भी छात्रो कोे जानकारी प्रदान की गई।
एकेएस के फैकल्टी रहे छात्रों के साथ
टेªनिंग के दौरान इंजी.आर.के. श्रीवास्तव, विभागाध्यक्ष रमा शुक्ला एवं फैकल्टी शराफत अली ने छात्रों की जिज्ञाषाओं के बारे मे मूलभूत ज्ञान प्रदान किया।