एकेएस वि.वि. में याद किए गए स्वामी विवेकानंद जयंती पर विविध कार्यक्रम आयोजित कर दी गई प्रेरणा
- Font size: Larger Smaller
- Hits: 1340
- 0 Comments
- Subscribe to this entry
- Bookmark
एकेएस वि.वि. के सभागार में प्रज्ञा श्रीवास्तव फैकल्टी कम्प्यूटर साइंस ने स्वामी विवेकानंद जी की जयंती समारोह के भव्य कार्यक्रम का संचालन करते हुए कहा कि एकेएस वि.वि. में राष्ट्रीय युवा दिवस को डिजिटल युवा दिवस के रूप में मनाने का संकल्प लिया गया है।उन्होने अतिथियों को स्वामी विवेकानंद जी की प्रतिमा पर मालप्रण के लिए आमंत्रित किया। सभागार के मंच से कुमकुम भट्टाचार्य (प्राचार्या, महारानी लक्ष्मीबाई स्कूल) मुख्य अतिथि और प्रो. सजलकर (राजीव गाँधी कम्प्यूटर काॅलेज)ने विवेकानंद जी की भूतकाल और वर्तमान के परिवेश पर सुंदर एवं प्रासंगिक आख्यानों पर प्रकाश डाला। सजलकर ने ‘‘द टीचिंग आॅफ स्वामी विवेकानंद टू द प्रेजेंट सिनैरियो‘‘ पर व्याख्यान देते हुए स्वामी जी द्वारा अमेरिका में दिए गए अमर भाषण की कुछ यादें ताजा कीं। विविध प्रतियोगिताओं में एक्सटेम्पोर (तात्कालिक व्याख्यान) में स्वामी विवेकानंद के जीवन एवं अमर उद्देश्यों पर विद्यार्थियों ने विचार व्यक्त किये। अन्य प्रतियोगिताओं मे सी प्रोग्रामिंग, वेबसाइट डेव्हलपमेंट, पोस्टर डिजाइनिंग क्लीन सतना ग्रीन सतना, टेक्निकल रंगोली, क्लासरूम डेकोरेशन के विजेता विद्यार्थियों को प्रमाण पत्र दिए गए और सर्वाधिक प्रभावशील प्रतियोगियों को पुरस्कृत किया गया। मौका भी था और दस्तूर भी वर्तमान के सर्वार्धिक चर्चित डिजिटल ट्रांजेक्शन पर प्रो. अखिलेश ए वाउ ने उपस्थित जनों को कैशलेस ट्रांजक्शन पर महत्वपूर्ण जानकारियां दीं। स्वच्छ भारत अभियान की अलख जगाते नाटक के माध्यम से स्वच्छता संदेश दिया गया। इस अवसर पर एकेएस वि.वि. के कुलपति प्रो. पी.के. बनिक, चेयरमैन अनंत कुमार सोनी, प्रतिकुलपति डाॅ. हर्षवर्धन, प्रो. आर.एन. त्रिपाठी डाॅ. जी.के. प्रधान, इंजी. आर.के. श्रीवास्तव के साथ अन्य फैकल्टीज एवं छात्र छात्राएं उपस्थित रहे।
मीडिया विभाग
एकेएस विश्वविद्यालय, सतना