एकेएस वि.वि. में होगा मेगा टेक्निकल फेस्ट ’’सिग्मा 17’’ का भव्य आयोजन
- Font size: Larger Smaller
- Hits: 1683
- 0 Comments
- Subscribe to this entry
- Bookmark
एकेएस विश्वविद्यालय में लगभग 30 प्रकार के इवेंट्स कक्षा 9 से लेकर स्नातकोत्तर स्तर तक के विद्यार्थियों हेतु आयोजित किए जाने हैं।
सभी स्ट्रीम के छात्र करेंगें सहभागिता
’’सिग्मा 17’’ टेक्निकल फेस्ट में कामर्स, आर्ट, मैनेजमेंट, साइंस एवं इंजीनियरिंग के विद्यार्थी शामिल हो सकते है। विद्यार्थी सभी इवेंट में भाग ले सकता है रजिस्ट्रेशन फीस 100/रु. है। साथ ही विश्वविद्यालय की वेबसाइट एकेएसयुटेकफेस्ट.काॅम पर आॅनलाइन रजिस्ट्रेशन भी करा सकते है। इस फेस्ट में हजारो विद्यार्थी बढ़-चढ कर हिस्सा लेंगें।’’सिग्मा 17’’ में रजिस्टर्ड विद्यार्थियों को प्रमाण-पत्र एवं विजेता छात्रों को नगद राशि भी प्रदान की जायेगी।
ये होगीं प्रतिस्पर्धाऐं
प्रमुख प्रतिस्पधाओं मे आॅक्सन किंग, मिस्टर बाॅण्ड, पोस्टर मेनिया, ट्रिपल डी., सांइस के विद्यार्थियों के लिए क्वांटाइजेशन क्विज, पेट्री आर्ट, सांइस रिवाइवल, माइक्रोविजन, माॅलीक्यूलर विस्टा, मैथ्स एवं इंजीनियरिंग से टेक एक्जीविसन, पोस्टर, बाॅब द विन्डर, बेड एड हाॅक, हाइपो थिसिस, एग्रीकल्चर एवं फूड टेक मंे फूड सस्पेंशन, द सेपरेटर, टी लेज, कम्प्यूटर में ब्लाइन्ड कोड, आॅस्फाल्ट 8, डोटा 2, काउन्टर स्ट्राईक, लोको टाई कूब इत्यादि प्रतियोगिताऐं रखी गयी है। विन्ध्य क्षेत्र में प्रथम मेगा टेक्निकल फेस्ट ‘सिगमा-17‘का आयोजन27-28फरवरी-2017को रखा गया है। फेस्ट के लोगो का अनावरण विश्वविद्यालय के प्रांगण में एकेएस वि.वि. के कुलपति प्रो. पी.के. बनिक, चेयरमेन अनंत कुमार सोनी, प्रतिकुलपति डाॅ. हर्षवर्धन, प्रो. आर.एन. त्रिपाठी, डाॅ. जी.के. प्रधान ओर प्रोग्राम काॅर्डिनेटर डाॅ. नीलेश राय की उपस्थिति मे लान्च किया गया। सिग्मा-17 मे रजिस्ट्रेशन के लिए डाॅ. नीलेश राय से वि.वि. के बी.ब्लाॅक मे संपर्क कर सकते हैं।छात्रों आयुष गुप्ता,आकांक्षा पाण्डेय से भी संपर्क कर सकते हैं।