एकेएस वि.वि. इलेक्ट्रिकल संकाय की सरोज का चयन हिन्दुस्तान यूनीलीवर लिमिटेड कंपनी में इंटरव्यू के बाद मिली सफलता बिटिया दिवस पर मिली सफलता से परिजन गदगद
- Font size: Larger Smaller
- Hits: 837
- 0 Comments
- Subscribe to this entry
- Bookmark
एकेएस वि.वि. सतना के Department of Electrical Engineering की छात्रा सरोज लोधी का चयन हिन्दुस्तान यूनीलीवर कंपनी में हुआ है। कंपनी फूड, बीवरेज, क्लीनिंग एजेंट और पर्सनल केयर के प्रोडक्ट में प्राइम नाम है। कस्टमर गुड्स के क्षेत्र में प्रभावी कंपनी में सरोज का चयन बतौर ग्रेजुएट एपे्रन्टिस टेªनी हुआ है।ग्यारह माह के बाद उन्हें बतौर क्वालिटी इंजीनियर नियुक्ति प्रदान की जाएगी। वर्चुअल कैम्पस में बहुत ही शानदार और अच्छे परफार्मेस के बाद सरोज का चयन तय हुआ है। विभागाध्यक्ष इलेक्टिकल एकेएस वि.वि. ने जानकारी देते हुए बताया कि इलेक्टिकल संकाय में अब तक हुए कैम्पस प्लेसमेंट में कई छात्र-छात्राओं ने अपना सेलेक्शन अच्छी कंपनियों में प्राप्त किया है छात्रा इलक्टिकल फैकल्टी में अध्ययनरत रही कठिन मेहनत और अपने मजबूत इरादों के दम पर उसने हिन्दुस्तान यूनीलीवर में चयन का अवसर प्राप्त किया। कंपनी ने गूगल मीट पर इंटरव्यू लिया इनका चयन अच्छे पैकेज पर होने के साथ ही छात्रा को अन्य अट्रेक्टिव फैसिलिटीज भी प्रदान की जाएॅगी। छात्रा के चयन पर वि.वि.के प्रोचांसलर इंजी.अनंत कुमार सोनी,इलेक्ट्रिकल विभागाध्यक्ष रमा शुक्ला के साथ समस्त फैकल्टी मेंम्बर्स ने हर्ष व्यक्त करते हुए भविष्य की शुभकामनाऐं दीं हैं। बिटिया दिवस पर मिली सफलता से परिजन भी खुशी से गदगद हैं।