रिद्धी बख्शी Ph.D. Award से सम्मानित
- Font size: Larger Smaller
- Hits: 798
- 0 Comments
- Subscribe to this entry
- Bookmark
श्रीमती रिद्धी बख्शी सहायक प्राध्यापक, काॅमर्स को गत दिवस मैनेजमेंट संकाय में पीएचडी की डिग्री से सम्मानित किया गया। श्रीमती बख्शी का विषय ‘composite Study On Best practice Od human Resources In Selected start od companies इन मध्यप्रदेश’’ रहा। उनके गाइड डाॅ. हर्षवर्धन रहे। उल्लेखनीय है कि श्रीमती बख्शी एकेएस विश्वव्विद्यालय के मैनेजमेंट विभाग और राजीव गांधी काॅलेज में काॅमर्स में वर्तमान में अध्यापन कर रही हैं। इनका वायवा एपीएस युनिवर्सिटी के पूर्व कुलपति डाॅ. पियूष रंजन अग्रवाल द्वारा किया गया रिद्वी ने मध्यप्रदेश के चुनिंदा शहरों के उदीयमान Startup companies तथा भारतवर्ष के अन्य प्रांतों में ह्यूमन रिसोर्स के क्षेत्र में अपनाई जा रही श्रेष्ठ पद्धतियों का तुलनात्मक अध्ययन कर यह निष्कर्ष अपनी थीसिस के माध्यम से प्राप्त किया कि जिन स्टार्टअप कम्पनीज ने मानव संसाधनों का बेहतर उपयोग किया है उन कम्पनियों में दूरगामी व तात्कालिक रूप से वांछित परिणाम प्राप्त हुए हैं इसी के साथ कम्पनियों के टर्नओवर में भी बढ़ोत्तरी हुई है। उन्होंने अपने शोध में बेस्ट प्रैक्टिसेस के लिए महत्वपूर्ण सुझाव भी प्रस्तुत किये है जिसमें न केवल नव प्रवेशित स्टार्टअप कम्पनियाॅ लाभान्वित होंगी बल्कि मध्यप्रदेश शासन के संबंधित विभाग व अनुसंधानकर्ता भविष्य में संपन्न हो सकेंगे। श्रीमती बख्शी की इस उपलब्धि पर, वि.वि. के प्रो. चांसलर इंजी. अनंत कुमार सोनी, शोध के गाइड डाॅ. हर्षवर्धन, प्रो.आर.एस.त्रिपाठी, प्रो. आर.एन. त्रिपाठी, मैनेजमेंट विभागाध्यक्ष डाॅ. कौशिक मुखर्जी, डाॅ. गौरीशंकर पाण्डेय और राजीव गांधी काॅलेज, काॅमर्स विभागाध्यक्ष अंजू ओटवानी, उनके पति प्रतीक बक्सी, परिजनों बल्देव बक्सी, सुमन बक्सी, सतीष, शान्ति गुगलानी और ईष्ट मित्रों ने रिद्वी को बधाई देते हुए उपलब्धि पर हर्ष व्यक्त किया और उज्ज्वल भविष्य की कामना की है।