एकेएस वि.वि.के सीएस विभाग के ओम पाठक का सुयस इंन्फोसिस में बतौर System Engineer पद पर चयन
- Font size: Larger Smaller
- Hits: 825
- 0 Comments
- Subscribe to this entry
- Bookmark
एकेएस वि.वि. सतना के बी.टेक CS विभाग के छात्रो ने इस वर्ष कोविड के दौर में virtual campus में बहुत ही अच्छा परफार्मेस दिया है सीएस विभाग में अब तक हुए Campus Placement में कई छात्रों ने अपना Selection अच्छी कंपनियों में प्राप्त किया है इस Faculty के एक होनहार छात्र ओम पाठक को Infosys में चयन का अवसर प्राप्त हुआ है। ज्ञातव्य है कि इन्फोसिस कम्प्यूटर वल्र्ड की एक सर्वश्रेष्ठ कंपनी है। जिसमें काम करना और भविष्य के सपने बुनना युवाओं का खूब आकर्षित करता हैै। ओम पाठक का सेलेक्सन बतौर Assistant Engineer हुआ है और इस अंतरराष्ट्रीय कंपनी में अच्छा पैकेज होने के साथ ही Students को अन्य फैसिलिटीज भी प्रदान की जाएगी। छात्र के चयन पर वि.वि.के प्रोचांसलर इंजी.अनंत कुमार सोनी, सीएस विभागाध्यक्ष अखिलेश ए.बाऊ और समस्त फैकल्टी मेंम्बस्र ने हर्ष व्यक्त करते हुए ओम पाठक को भविष्य की शुभकामनाऐं दीं हैं।