एकेएस वि.वि.के बी.काॅम आनर्स के छात्र का पेटीएम मे चयन "Department of Commerce and Financial Studies" में अध्ययनरत है छात्र अच्छी कॅरियर शुरुआत के लिए प्राध्यापकों के साथ परिजनों का माना आभार
- Font size: Larger Smaller
- Hits: 789
- 0 Comments
- Subscribe to this entry
- Bookmark
एकेएस वि.वि. सतना के "Department of Commerce and Financial Studies" में अध्ययनरत छात्र मनीष पाॅल का चयन पेटीएम कंपनी में हुआ है। मनीष का चयन कंपनी द्वारा आयोंजित किए गए लिखित टेस्ट और virtual interview के बाद हुआ है।उल्लेखनीय है कि पेटीएम कंपनी भारतवर्ष के नागिरकों को आनलाइन ट्रान्जेक्शन की एक अत्यधिक प्रतिष्ठित कंपनी के रुप में स्थापित है। पेटीएम में बतौर Sales executive कार्य करते हुए मनीष अनुभव हासिल करेगें इसी के साथ कंपनी द्वारा कई प्रमोशन के अवसर भी मुहैया कराए जाऐंगें। Department of Commerce and Financial Studies के विभागाध्यक्ष डाॅ.असलम सईद एवं अन्य विभागीय प्राध्यापकों ने उनके उज्जवल भविष्य की शुभकामनाऐं देते हुए उनके चयन पर हर्ष व्यक्त किया है।