एकेएस विश्वविद्यालय सतना में स्वामी विवेकानंद जयंती के अवसर पर युवा संवाद कार्यक्रम आयोजित किया गया सिवनी कलेक्टर प्रवीण सिंह अढ़ायच, पत्रिका के स्थानीय संपादक राजीव जैन, सिटी मजिस्टेªट संस्कृति शर्मा, वि.वि. के कुलपति प्रोफे. परितोष के. वनिक के साथ वि.वि. के चेयरमैन अनंत कुमार सोनी उपस्थित रहे। इस मौके पर मुख्य अतिथि आई.ए.एस. और सतना के पूर्व नगर निगम कमिश्नर प्रवीण सिंह ने कहा कि मैं स्वयं जब भी निराशा का अनुभव करता हूँ या ऊर्जा की कमी महशूस करता हँ तो विवेकानंद की तस्वीर से प्रेरणा लेता हूँ युवाओं से मैं कहना चाहता हूँ कि विवेकानंद के आदर्शों पर चलें और खुद के साथ-साथ समाज के विकास के भी कारक बनें। विवेकानंद युवाओं के प्रेरणास्रोत हैं 39 वर्ष की अल्पायु में ही उन्होंने पूरे विश्व को अपने विचारों से प्रभावित किया। शिकागो में दिए गए उनके ऐतिहासिक भाषण से समूचा विश्व अभिभूत हो गया। स्वप्रेरणा के लिए उन्होंने कहा कि जब मैं कलेक्टर बनने की तैयारी कर रहा था तब मैनें कलेक्टर बंगले के पीछे ही कमरा ले लिया था जिससे मुझे प्रेरणा मिलती रहती थी। विद्यार्थी काल के दौरान मैनें विवेकानंद जी की तस्वीर, किताबों और उनके कहे गए वाक्यों से पूरे कमरे को भर दिया था वे ही मेरे प्रेरणास्रोत हैं। विशिष्ट अतिथि संस्कृति शर्मा ने कहा कि आब्जर्वेशन और लर्निंग दो ऐसे पहलू हैं जिससे आप जीवन में त्वरित रूप से बढ़ते हैं। सीखना हमेशा जारी रखें और विवेकानंद के आदर्शों को जीवन में उतारें और आस-पास की चीजों पर नजर डालते रहें उनको गौर से देखें समझें और कुछ नया करें। वि.वि. के चेयरमैन अनंत कुमार सोनी ने बताया कि दक्षिण भारत की यात्रा के दौरान विवेकानंद राॅक के पास समय गुजारने से असीम ऊर्जा की प्राप्ति हुई डाॅ0 एपीजे अब्दुल कलाम के जीवन दर्शन को भी उन्होंने रेखांकित किया। पत्रिका के संपादक राजीव जैन ने कहा कि भारत युवाओं का देश है यह अभी सबसे अच्छी बात है भविष्य में जब बुजुर्ग सर्वाधिक भारत में होंगे तब आश्रितोें की संख्या सबसे ज्यादा होगी। पत्रिका के यूनिट हेड नरेन्द्र खंगारौत ने अतिथियों का आभार व्यक्त किया और युवा संवाद के दौरान सिवनी कलेक्टर से युवाओं के सवाल जवाब भी करवाए। वि.वि. के कुलपति ने कहा कि विवेकानंद के मूल्यों पर आधारित भारत का भविष्य लुभावना व चमकीला होगा। कार्यक्रम का संचालन वि.वि. के ओएसडी प्रो. आर.एन.त्रिपाठी ने किया, स्वागत उद्बोदधन इंजी. आर.के. श्रीवास्तव ने दिया, प्रो. जी.सी. मिश्रा ने आभार प्रदर्शन किया। इस मौके पर विवि के सभी संकाय के डीन, डायरेक्टर्स, विभागाध्यक्ष एवं फैकल्टी की उपस्थिति उल्लेखनीय रही।
सतना। एकेएस वि.वि. सतना के माइनिंग संकाय के विद्यार्थियों को भारत सरकार खान सुरक्षा महानिदेशालय द्वारा गैस टेस्टिंग परीक्षा उत्तीर्ण करने पर सर्टिफिकेट प्रदान किये गये। एकेएस वि.वि. के 81 विद्यार्थियों को डायरोक्टोरेट जनरल आफ माइन सेफ्टी जो श्रम और रोजगार मंत्रालय के अधीन है इसके द्वारा सभी विद्यार्थियों को परीक्षा उत्तीर्ण करने पर इस सर्टिफिकेट से नवाजा गया। गौरतलब है कि भारतवर्ष के कुछ ही सेन्टर में ही गैस टेस्टिंग सुविधा उपलब्ध है। और एकेएस वि.वि. के ए ब्लाक में उन्नत गैस टेस्टिंग लैब उपलब्ध है। एकेएस वि.वि. सतना का हमेशा प्रयास रहा है कि यहां के सभी संकाय के छात्र प्रैक्टिकल के माध्यम से विषय की जानकारी प्राप्त करें और इस तरह की सुविधाओं के लिये सभी संकायों मं इण्डस्ट्रियल ट्रेनिंग, एज्युकेशनल विजिट्स, गेस्ट लेक्चर्स और आॅनलाइन व्याख्यान के माध्यम से विद्यार्थियों को दक्ष किया जाता है। इसी के परिणाम स्वरूप वि.वि. के माइनिंग संकाय के विद्यार्थियों को उन्नत गैस टेस्टिंग लैब सुविधा प्राप्त हुई। उल्लेखनीय है कि गैस टेस्टिंग लैब की सुविधा भारतवर्ष में आईएसएम धनबाद, आईआईटी खड़गपुर जैसे देश के लब्धप्रतिष्ठित संस्थानों के साथ साथ एकेएस वि.वि. सतना में भी उपलब्ध है। गैस टेस्टिंग की परीक्षा पास करना किसी भी माइनिंग इंजीनियर के लिये सबसे बड़ा स्पप्न होता है। इस गैस टेस्टिंग परीक्षा को पास करने के बाद उसे देश विदेश में प्रतिष्ठित संस्थानों में जाॅब अवसर उपलब्ध होते हैं। गैस टेस्टिंग परीक्षा के उत्तीर्ण प्रतिभागियों को वि.वि. में आयोजित सादे किन्तु गरिमामय कार्यक्रम में सर्टिफिकेट प्रदान किये गये। सर्टिफिकेट पाकर विद्यार्थियों के चेहरे खिल उठे। सर्टिफिकेट वितरण कार्यक्रम के दौरान एकेएस वि.वि. के चेयरमैन अनंत कुमार सोनी, प्रतिकुलपति डाॅ. हर्षवर्धन, डाॅ. आर.एस. त्रिपाठी, डाॅ. आर.एन. त्रिपाठी, इंजीनियरिंग डीन डाॅ. जी.के. प्रधान,इंजी.आर.के.श्रीवास्तव, माइनिंग विभागाध्यक्ष डाॅ. बी.के. मिश्रा, इंजी. अवधेश पाण्डेय, इंजी. जे.एन. सिंह, फैकल्टी मनीष अग्रवाल के साथ समस्त विभाग उपस्थित रहा, सभी ने विद्यार्थियों को सर्टिफिकेट मिलने पर बधाई दी
सतना। एकेएस वि.वि. सतना के सिविल इंजीनियरिंग विभाग के फैकल्टीज और इंजी. पी.डब्ल्यू.डी. विवेक दुबे के मार्गदर्शन में वि.वि. के 15 विद्यार्थियों ने इण्डस्ट्रियल ट्रेनिंग प्राप्त की। फैकल्टी विशुतोष वाजपेयी, राधेश्याम सोनी और विभागाध्यक्ष बी.डी. मेहरा के साथ बी.टेक सिक्स्थ सेमेस्टर के 15 विद्यार्थियों ने रोड कांस्ट्रक्शन,लेयर्स आॅफ पेवमेंट, डिटेल स्टडी आफ फ्लैक्सिबल एण्ड रिजिट पेवमेंट, मटेरियल्स यूज्ड इन पेवमेंट डिजाइन, टेस्ट आफ मटेरियल और बिल्डिंग कांस्ट्रक्शन्स मंे कम्पोनेन्ट्स आफ बिल्डिंग, डिटेल स्टडी आफ फाउण्डेशन, काॅलम बीम स्लैब, मटेरियल यूज्ड इन बिल्डिंग एण्ड स्टडी आफ रिपेयर वर्क के बारे में विद्यार्थियों ने विस्तार से जाना। ट्रेनिंग 24 दिसम्बर से 3 जनवरी तक नियमित चली।इसी कड़ी में 20 दिसम्बर से 5 जनवरी 2019 तक प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत बन रहे कार्यों का अवलोकन किया। बी.टेक सिक्स्थ सेमेस्टर सिविल इंजीनियरिंग के 5 विद्यार्थियों ने मि. जय यादव के मार्गदर्शन में फाउण्डेशन के प्रकार,ग्राउण्ड बीम, रेनफोर्समेंट, प्लिंथ बीम, वाल अरेंजमेंट और ब्रिक्स वर्क की जानकारी फैकल्टी विशुतोष वाजपेयी और एचओडी बी.डी. मेहरा के मार्गदर्शन में प्राप्त की।
सतना। एकेएस वि.वि. सतना के सीएस विभाग के फैकल्टी दीपेन्द्र कुमार शुक्ला ने यूजीसी नेट और जेआरएफ की परीक्षा उत्तीर्ण कर ली है। उल्लेखनीय है कि दीपेन्द्र डिपार्टमेंट आफ कम्प्यूटर साइंस एण्ड इंजीनियरिंग, फैकल्टी आफ इंजीनियरिग एण्ड टेक्नोलाॅजी बतौर असिस्टेंट प्रोफेसर कार्यरत हैं। दीपेन्द्र गेट क्वालीफाइड भी हैं। वि.वि. के वरिष्ठजनों ने फैकल्टी दीपेन्द्र को भविष्य की शुभकामनाएं दी हैं।
सतना। एकेएस वि.वि. सतना की 43 सदस्यीय युवाओं की टीम जोश-ओ-खरोश के साथ सभी प्रतिस्पर्घाओं में विजेता बनने की हुंकार भरते हुए शामिल हो रहे हैं। सम्भलपुर युनिवर्सिटी उड़ीसा में युवा उत्सव प्रतियोगिता 2019 आयोजित हो रही है। एकेएस वि.वि. के ब्वायज और गल्र्स ने यहां से विदाई के वक्त कहा कि वि.वि. की प्रतिभाएं अपनी प्रतिभा का परचम लहरा कर ही रहेंगी। 43 सदस्यीय टीम का मार्गदर्शन कोआर्डिनेटर डाॅ. दीपक मिश्रा, को-कोआर्डिनेटर मंजू चटर्जी, इंचार्ज उमेश वर्मन के साथ रंगकर्मी सविता दाहिया, संगीतकार प्रमोद शर्मा, तबला वादक सुधांशु पाण्डेय और शैलेन्द्र कुमार टीम का मनोबल बढ़ाएंगे। नृत्य, गीत, गायन, लोकगीत, लोककला, लोकसंगीत, नाटक, वादन और अन्य विधाओं में वि.वि. के प्रतिभागी अन्य युनिवर्सिटीज के प्रतिभागियों से मुकाबला करेंगे।