एकेएस वि.वि. की टीम युवा उत्सव सम्भलपुर में दिखाएगी अपनी कला का जौहर 43 सदस्यीय व्यायज-गलर्स की टीम जोश-ओ-खरोश से भरपूर
- Font size: Larger Smaller
- Hits: 1321
- 0 Comments
- Subscribe to this entry
- Bookmark
सतना। एकेएस वि.वि. सतना की 43 सदस्यीय युवाओं की टीम जोश-ओ-खरोश के साथ सभी प्रतिस्पर्घाओं में विजेता बनने की हुंकार भरते हुए शामिल हो रहे हैं। सम्भलपुर युनिवर्सिटी उड़ीसा में युवा उत्सव प्रतियोगिता 2019 आयोजित हो रही है। एकेएस वि.वि. के ब्वायज और गल्र्स ने यहां से विदाई के वक्त कहा कि वि.वि. की प्रतिभाएं अपनी प्रतिभा का परचम लहरा कर ही रहेंगी। 43 सदस्यीय टीम का मार्गदर्शन कोआर्डिनेटर डाॅ. दीपक मिश्रा, को-कोआर्डिनेटर मंजू चटर्जी, इंचार्ज उमेश वर्मन के साथ रंगकर्मी सविता दाहिया, संगीतकार प्रमोद शर्मा, तबला वादक सुधांशु पाण्डेय और शैलेन्द्र कुमार टीम का मनोबल बढ़ाएंगे। नृत्य, गीत, गायन, लोकगीत, लोककला, लोकसंगीत, नाटक, वादन और अन्य विधाओं में वि.वि. के प्रतिभागी अन्य युनिवर्सिटीज के प्रतिभागियों से मुकाबला करेंगे।