एकेएस वि.वि. के सिविल विद्यार्थियों की इण्डस्ट्रियल ट्रेनिंग
- Font size: Larger Smaller
- Hits: 2321
- 0 Comments
- Subscribe to this entry
- Bookmark
सतना। एकेएस वि.वि. सतना के सिविल इंजीनियरिंग विभाग के फैकल्टीज और इंजी. पी.डब्ल्यू.डी. विवेक दुबे के मार्गदर्शन में वि.वि. के 15 विद्यार्थियों ने इण्डस्ट्रियल ट्रेनिंग प्राप्त की। फैकल्टी विशुतोष वाजपेयी, राधेश्याम सोनी और विभागाध्यक्ष बी.डी. मेहरा के साथ बी.टेक सिक्स्थ सेमेस्टर के 15 विद्यार्थियों ने रोड कांस्ट्रक्शन,लेयर्स आॅफ पेवमेंट, डिटेल स्टडी आफ फ्लैक्सिबल एण्ड रिजिट पेवमेंट, मटेरियल्स यूज्ड इन पेवमेंट डिजाइन, टेस्ट आफ मटेरियल और बिल्डिंग कांस्ट्रक्शन्स मंे कम्पोनेन्ट्स आफ बिल्डिंग, डिटेल स्टडी आफ फाउण्डेशन, काॅलम बीम स्लैब, मटेरियल यूज्ड इन बिल्डिंग एण्ड स्टडी आफ रिपेयर वर्क के बारे में विद्यार्थियों ने विस्तार से जाना। ट्रेनिंग 24 दिसम्बर से 3 जनवरी तक नियमित चली।इसी कड़ी में 20 दिसम्बर से 5 जनवरी 2019 तक प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत बन रहे कार्यों का अवलोकन किया। बी.टेक सिक्स्थ सेमेस्टर सिविल इंजीनियरिंग के 5 विद्यार्थियों ने मि. जय यादव के मार्गदर्शन में फाउण्डेशन के प्रकार,ग्राउण्ड बीम, रेनफोर्समेंट, प्लिंथ बीम, वाल अरेंजमेंट और ब्रिक्स वर्क की जानकारी फैकल्टी विशुतोष वाजपेयी और एचओडी बी.डी. मेहरा के मार्गदर्शन में प्राप्त की।