Simple Joomla Templates by Web Hosting

  • Home
    Home This is where you can find all the blog posts throughout the site.
  • Categories
    Categories Displays a list of categories from this blog.
  • Archives
    Archives Contains a list of blog posts that were created previously.
Recent blog posts

Posted by on in AKS in News Papers

b2ap3_thumbnail_18L25HARIBHUMI.jpg

Hits: 1443
0

b2ap3_thumbnail_25655_AKS_NEW_20181227-055551_1.jpg

सतना। एकेएस वि.वि. में तृतीय, पंचम और सातवें सेमेस्टर की समस्त फैकल्टी की परीक्षाएं लगभग समाप्ति की तरफ हैं यह 26 दिसंबर तक चलेंगीं। जबकि बीटेक. फस्र्ट सेमेस्टर और एग्रीकल्चर फस्र्ट सेमेस्टर की परीक्षाऐं आगे चलेंगीं। उल्लेखनीय है कि एकेएस वि.वि. में संचालित विभिन्न फैकल्टीज में इंजीनियरिंग, एग्रीकल्चर, मैनेजमेंट, काॅमर्स, लाइफ साइंस, बेसिक साइंस, फार्मेसी, बायोटेक इत्यादि की परीक्षाएं निर्धारित समय पर प्रारंभ होकर समाप्ति की ओर हैं। गौरतलब है कि वि.वि. में एकेडेमिक कैलेण्डर का पालन प्रत्येक वर्ष किया जा रहा है। इसी कारण वि.वि. में समय पर प्रवेश, समय पर परीक्षाएं और समय पर परिणाम घोषित किये जाते हैं जिससे विद्यार्थियों को भविष्य में डिग्री हासिल करने के पश्चात् यथाशीघ्र रोजगार के अवसर उपलब्ध हो जाते हैं। इसी क्रम में वि.वि. प्रबंधन की विशेष पहल पर कैम्पस प्लेसमेंट पर भी विशेष ध्यान दिया जा रहा है और प्रत्येक वर्ष 80 प्रतिशत से अधिक छात्रों का देश की प्रतिष्ठित कम्पनियों में प्लेसमेंट भी हो रहा है।

 

Hits: 1372
0

Posted by on in AKS in News Papers

b2ap3_thumbnail_18L24HARIBHUMI.jpg

Hits: 1368
0

b2ap3_thumbnail_IMG-20181224-WA0111.jpg

सतना। एकेएस वि.वि. सतना के कम्प्यूटर साइंस विभाग के स्टूडेंट तुशाराद्री सिंह चंदेल का चयन ट्रांजिटी डिजिटल सल्यूशन प्रा.लि. चेन्नई में बतौर जावा डेव्हलपर हुआ है। तुशाराद्री बी.टेक सीएस के विद्यार्थी हैं, इनका चयन ट्रांजिटी डिजिटल सल्यूशन प्रा.लि. में 2.2 लाख पर एनम के पैकेज पर किया गया है। तुशाराद्री का चयन प्लेसमेंट ड्राइव के माध्यम से हुआ है जिसमें उनका एप्टीट्यूड एण्ड रीजनिंग राउण्ड, टेलीफोनिक इंटरव्यू और टेक्निकल राउण्ड के बाद चयन किया गया। उनकी इस सफलता पर वि.वि. के चेयरमैन अनंत कुमार सोनी, कुपलति प्रो. पारितोष के. बनिक और समस्त सीएस विभाग ने बधाई दी है।

 

Hits: 1425
0

Posted by on in AKS in News Papers

b2ap3_thumbnail_18L23KEERTIKRANTI.jpg

Hits: 1463
0

Posted by on in AKS in News Papers

b2ap3_thumbnail_18L22KEERTIKRANTI.jpg

Hits: 1452
0

b2ap3_thumbnail_pharmacy.jpg

सतना। ‘‘प्रमोट एक्सपेरीमेन्ट्स एण्ड एज्युकेशन रिसर्च’’ की विषय संरचना और प्रायोगिक विषयों को देखकर और प्रयोग करके किये गये कार्यों की कड़ी में एकेएस वि.वि. के फार्मेसी विभाग के बी.फार्मेसी संकाय के विद्यार्थियों ने एज्युकेशनल विजिट की। इसी कड़ी में प्राचार्य डाॅ. सूर्य प्रकाश गुप्ता, डाॅ. मधु गुप्ता, फैकल्टी प्रियंका नामदेव एवं लैब फैकल्टी नवल सिंह के मार्गदर्शन में वि.वि. के विद्यार्थियों ने वृहद विजिट कार्यक्रम में हिस्सा लेकर विषय की जानकारी के साथ तकनीकी का बेहतर ज्ञान प्राप्त किया। विद्यार्थियों ने देश के प्रतिष्ठित संस्थानों सेन्ट्रल इंस्टीट्यूट आॅफ मेडिसिनल एण्ड एरोमैटिक प्लांट्स, इंस्टीट्यूशन, लखनऊ, सेन्ट्रल ड्रग रिसर्च इंस्टीट्यूट, नेशनल इंस्टीट्यूट आॅफ फार्मास्यूटिकल एज्युकेशन एण्ड रिसर्च रायबरेली, लखनऊ कैम्पस, राष्ट्रीय वनस्पति अनुसंधान संस्थान की विधिवत विजिट की। यहाँ प्रमुख रूप से श्रेष्ठतम,अत्याधुनिक लैबों में प्रयोग करने का सुअवसर भी मिला। सभी प्रकार की वनस्पतियों और उनकी संरचना के आधार पर वर्गीकरण, जाना,वनस्पतियों की खोजों के दौरान नेशनल इंस्टीट्यूट आॅफ फार्मास्यूटिकल एज्युकेशन एण्ड रिसर्च रायबरेली में डाॅ. एस.जे.एस.फ्लोरा के मार्गदर्शन में बी.फार्मेसी विद्यार्थियों ने प्लांट्स की विधिवत जानकारी प्राप्त की। इसी के साथ संवाद के दौरान विद्यार्थियों की उत्सुकताओं और विभिन्न पौधों की जानकारियाँ उन्होंने विस्तार से प्रदान कीं। उल्लेखनीय है कि फार्मेसी एवं अन्य संकाय की विषय की माँग के अनुरूप सभी संकाय के विद्यार्थी प्रैक्टिकल के माध्यम से विषय की समझ प्राप्त करते हैं। विजिट रिसर्च के लिए विद्यार्थियों को प्रोन्नत करने में काफी लाभदायक रही। विजिट के बाद लखनऊ के विभिन्न दार्शनिक स्थलों की जानकारी एवं उनका विस्तृत विश्लेषण और ऐतिहासिक महत्व भी विद्यार्थियों ने प्राप्त किया। वस्तुतः विजिट एक अच्छा अनुभव साबित हुआ जिसमें विषय की जानकारी के साथ विद्यार्थियों को लखनऊ के प्रमुख दार्शनिक स्थलों के भ्रमण का भी मौका मिला।

Hits: 1570
0

Posted by on in AKS in News Papers

b2ap3_thumbnail_18L21DAINIKBHASKAR.jpg

Hits: 1467
0

b2ap3_thumbnail_expo-image.jpg

सतना। एकेएस वि.वि. सतना के प्रतिनिधिमंडल ने आंध्रप्रदेश में आयोजित 10वें सीमेंन्ट एक्सपो -2018 में सहभागिता दर्ज की जहाॅ कृष्णा श्रीवास्तव,केएन राव,डायरेक्टर,एसीसी,सीमेंन्ट,के.चंद्रा,मैनेजिंग डायरेक्टर ,मेलको प्रिसिसन,प्रायवेट लिमि.,सुमित बनर्जी,एक्स मैनेजिंग डायरेक्टर,एसीसी,मारकंडेय मराठे,डज्ञयरेक्टर थॅमसन ग्रुप,राकेश भार्गव,सीनियर वाइस पे्रसीडेट,श्री सीमेंन्टप्रताप पेटोडे,फाउंडर एण्ड प्रेसीडंेट,फस्र्ट कान्स्ट्रक्सन काउंसिल सीमेंन्ट टेक्नाॅलाॅजी ने वि.वि. के प्रतिनिधिमंडल से मुलाकात कर विधिवत जानकारियाॅ लीं और वि.वि. के प्रयासों की भूरि-भूरि प्रशंशा की। एकेएस वि.वि. के प्रतिनिधिमंडल में डाॅ.के.एन. भटटाचार्जी,मार्केटिंग हेड अविनाश मिश्रा,मार्केटिंग मैनेजर अशोक मिश्रा शामिल हुए। 10वें सीमेंन्ट एक्सपो-2018, 20 ओर 21 दिसंबर को आयोजित हुआ। वि.वि.के प्रतिनिधियों ने एकेएस वि.वि. के बारे में आगंतुकों को परिचित कराया और वि.वि. में संचालित बीटेक.सीमेंन्ट टेक्नाॅलाॅजी ओर डिप्लोमा,सीमेंन्ट टेक्नाॅलाॅजी पाठ्यक्रमों की जानकारी वस्तुस्थिति के अनुसार प्रदान की। बतौर एक्सीबिटर शामिल वि.वि. के काउंटर ई-20 पर हजारों लोगों नें विजिट की। उल्ल्ेाखनीय है कि  एकेएस वि.वि. में 

Hits: 0
0

Posted by on in AKS in News Papers

b2ap3_thumbnail_18L20DAINIKJAGARAN.jpg

Hits: 1384
0