Simple Joomla Templates by Web Hosting

  • Home
    Home This is where you can find all the blog posts throughout the site.
  • Categories
    Categories Displays a list of categories from this blog.
  • Archives
    Archives Contains a list of blog posts that were created previously.
Recent blog posts

b2ap3_thumbnail_pankaj-national-workshop.jpg

सतना। एकेएस वि.वि.के डिपार्टमेंट आॅफ मैकेनिकल इंजी.फैकुलटी आॅफ इंजी.एण्ड टेक्नाॅलोजी और इंस्टीट्यूट आॅफ इंजीनियर्स के संयुक्त तत्वावधान में नेशलन सेमिनाॅर का आयोजन,जबलपुर लोकल सेन्टर में किया गया।इसका विषय एडवांसेस इन मैकेनिकल इंजीनियरिंग रहा। नेशनल सेमिनाॅर के मौके पर रिसर्च स्कालर्स और प्रोफेसर्स ने 15 से ज्यादा रिसेन्ट एडवांसेस पर रिसर्च पेपर पब्लिश किए। अतिथियों ने कार्यक्रम के साॅविनियर का विमोचन किया।नेशनल सेमिनाॅर के मौके पर एकेएस वि.वि. के प्रो. चांसलर अनंत कुमार सोनी, प्रतिकुलपति डाॅ.हर्षवर्धन और डाॅ.जी.के.प्रधान,प्रो.जी.सी.मिश्रा,प्रो.इंजी.आर.श्रीवास्तव ने एकेएस वि.वि. द्वारा किए जा रहे विभिन्न प्रदेशों और संस्थानों में एकेएस वि.वि. द्वारा किए जा रहे विविध विषयों पर नेशनल सेमिनाॅर्स और काॅलेज लेबल कार्यक्रमों की विधिवत जानकारी प्रदान की। कार्यक्रम में डाॅ.मनीष चैबे,डाॅ.एल.के.पटेल कन्वीनर डाॅ.पंकज श्रीवास्तव, केतन अग्रवाल, के.पी.तिवारी, अभिनव श्रीवास्तव, आलोक रंजन तिवारी, आर.एन.शुक्ला, अमन सोनी, शैलेन्द्र सिंह परिहार,वसुंधरा नामदेव,गोरी रिछारिया,एकता श्रीवास्तव इत्यादि उपस्थित रहे।एक दिवसीय कार्यक्रम में एक अन्य कार्यक्रम वल्र्ड वाटर डे पर भी आयोजित हुआ जिसमें विषय सम्मत विचार रखे गए। जिसमें जल संरक्षण और जल बचाव के किए जा रहे प्रयासों पर प्रकाश डाला गया। कार्यक्रम का संचालन संजय वर्मा ने और वोट आॅफ थैंक्स प्रकाश चंद्र दुबे ने किया।

Hits: 1588
0

b2ap3_thumbnail_b2ap3_thumbnail_pankaj-national-workshop_20190422-045234_1.jpg

Staff members from Mechanical Department of AKS University, were in Jabalpur on Tuesday to participate in “National Seminar” held under the joint supervision of AKS University and the Institute of Engineers, a Local center of Jabalpur Chapter.  The seminar was held on the topic “Advances in Mechanical Engineering”, which saw the Paper Presentation of Research scholars, arrived from various parts of the country. Also, the dignitaries present on the occasion, inaugurated the “Souvenir”, an Annual letter of AKS University, which contains the description of research activities, going on in AKS University.

 National Seminar, simultaneously, got associated with one more programme, held on the occasion of “World Water Day”, wherein, keynote speakers presented their views pertaining to the efforts being made by the administration, in field of water conservation. The seminar was attended by the top officials of AKS University named: Anant Kumar Soni (Pro-Chancellor), Dr. Harshvardhan (Pro-VC), Dr. GK Pradhan, Pro-GC Mishra, RK Shrivastava, who apprised the audience about the seminars and various other programmes, organized by AKS University in recent past.

 Other members, who participated in programme included, Dr. Maneesh Chaube, Dr. LK Patel, Dr. Pankaj Shriwastava, Ketan Agrawal, KP Tiwari, Abhinav Shrivastava, Alok Ranjan Tiwari, RN Shukla, Aman Soni, Shailendra Singh, Ekta Shrivastava, Gauri Richhariya and Vasundhara Namdeo. Programme was anchored by Sanjay Verma, and “Vote of thanks” was proposed by Prakash Chandra Dubey.

Hits: 1791
0

Posted by on in AKS in News Papers

b2ap3_thumbnail_19D02NAVSWADESH.jpg

Hits: 1430
0

Posted by on in AKS in News Papers

b2ap3_thumbnail_19D01KEERTIKRANTI.jpgb2ap3_thumbnail_19D01NAVBHARAT.jpgb2ap3_thumbnail_19D01NAVSWADESH.jpgb2ap3_thumbnail_19D01PATRIKA.jpgb2ap3_thumbnail_19D01KEERTIKRANTI.jpg

Hits: 1355
0

Posted by on in AKS in News Papers

b2ap3_thumbnail_19C31KEERTIKRANTI.jpgb2ap3_thumbnail_19C31NAVSWADESH.jpg

Hits: 1342
0

b2ap3_thumbnail_2019-1.JPGb2ap3_thumbnail_2019-3.JPGb2ap3_thumbnail_2019-6.JPGb2ap3_thumbnail_2019-22.JPGb2ap3_thumbnail_20192.JPGb2ap3_thumbnail_20195.JPGb2ap3_thumbnail_20196.JPG

सतना।जोश,जज्बे,जुनून के बीच एकेएस वि.वि. सतना के विशाल खेल प्रांगण में टेनिस बाॅल क्रिकेट टूर्नामेंट-2019 में वि.वि. के विभिन्न संकायों की टीमों के बीच स्पर्धी क्रिकेट की धूम रही जिसमें ऐसी धााकड है के बीच गल्र्स और यहाॅ के हम सिकंदर की थीम पर ब्यायज ने खूब बैटिंग के जलवे दिखाऐ चैको-छक्कों की बरसात के बीच विकेटों की कई बार झडी भी लगी और चिंता की लकीरें भी खिंचीं। बोलर्स ने सनसनी फैलाई और आईपीएल के खुमार की तरह एकेएस वि.वि. में टेनिस बाॅल क्रिकेट पूरे शबाब पर रहा जिसमें एकेएस वि.वि. की विभिन्न संकाय की टीमों के बीच रोचक मुकाबले खेले जा रहे है। मैच का शुभारंभ एकेएस वि.वि. के सीमेंन्ट टेक्नाॅलाॅजी के डायरेक्टर ने खिलाडियों से परिचय प्राप्त करके किया और धुआधार टेनिस क्रिकेट का मजा वि.वि. के विभिन्न संकाय के हजारों छात्रों ने लिया और अपनी-अपनी टीमों की हौसला अफजाई की। एकेएस वि.वि. की कुल 23 टीमें जिसमें शामिल हैं गल्र्स, ब्यायज और पाॅच दिन कश्मकश भरे मैच और पल-पल बदलता हार-जीत का समीकरण और इसी के बीच अंपायर की उॅगली से दिलों की धडकने बढाने वाले पल इसके रोमाॅच के प्रतिक्षण गवाह बने। मारे गए चैकों पर लहराता हाथ और गगनचुंबी छक्को पर तालियों से अभिन्ंदन ।स्पोर्टस आफीसर सुनील और बाबूलाल ने खिलाडियों और विद्यार्थियों को अनुशासन के साथ क्रिकेट का लुत्फ लेने, खेलने और मैच देखने का सबक सिखाया और टेनिस बाॅल क्रिकेट टूर्नामेंट-2019 की पहली गेंद फेंकी सीमा द्विवेदी ने और तेज फेंकी गई गेंद का सामना किया प्रो.जी.सी.मिश्रा ने हर्ष और गौरव के पलों की गवाह बनी एकेएस वि.वि. के खेल प्रांगण में उपस्थित एकेएस वि.वि. की फैकल्टीज जिन्होने पूरे समय चियर करके खिलाडियों का उत्साहवर्धन किया। टेनिस बाॅल क्रिकेट टूर्नामेंट-2019 के पहले दिन पाॅच मुकाबले खेले गए जिसमें से सर्वोत्कृष्ट खिलाडी का चयन करके उसे शील्ड प्रदान किया गया। टाॅस उछला उसके बाद एमएससी,एग्रीकल्चर और बी.टेक.सीएस के बीच विजेता एमएससी,एग्रीकल्चर रहा।मैन आफ द मैच तन्मय पवार रहे। दूसरा रोमांचक मुकाबला बीएससी,एग्रीकल्चर(गल्र्स)और मैनेजमेंट के बीच रहा इसकी मैन आफ द मैच स्वरिका रही। तीसरा मैच बीएससी,एग्रीकल्चर(व्यायज)और बायोटेक के मुकाबले में बीएससी,एग्रीकल्चर ने बाजी मारी।हितेन्द्र को शानदार परफार्मेस पर मैन आफ द मैच एवार्ड मिला।फूड टेक और बायोटेक के बीच हुआ मुकाबला बराबरी का रहा कभी इधर कभी उधर जीत का पलडा रहा।शिवम मैन आफ द मैच बने।माइनिंग ओर फार्मेसी के मैच के प्रमुख खिलाडी मधुसूदन रहे। विजेता माइनिंग संकाय रहा। मैचेस के अंत में वि.वि. के प्रो.चांसलर अनंत कुमार सोनी ने खिर्लािडयों की हौसला अफजाई की और उन्हे मैन आॅफ द मैच के पारितोषिक प्रदान किए। उन्होंने कहा खेल दिल से और जज्बे से खेले हार-जीत इसका हिस्सा है। टेनिस बाॅल क्रिकेट टूर्नामेंट -2019 खेल के दूसरे दिन भी कई मुकाबले होगें प्रतियोगिता के विजेता को पारितोषिक और शील्ड प्रदान किया जाएगा। वि.वि. के पदाधिकारियों ने टूर्नामेंट की सफलता के लिए शुभकामनाऐं दीं  हैं। 

Hits: 0
0

b2ap3_thumbnail_CSAU-kanpur-news.jpg

सतना।एकेएस वि.वि.सतना के फैकल्टी आफ एग्रीकल्चर साइंस में चंद्रशेखर आजाद कृषि एवं तकनीकि वि.वि. कानपुर, उत्तरप्रदेश,डिपार्टमेंट आफ साॅइल साइंस एण्ड एग्रीकल्चर के दस छात्रों ने विजिट की और अपने अनुभव शेयर करते हुए कहा कि एकेएस वि.वि. में आना एक महत्वपूर्ण शैक्षणिक कदम रहा जिसमें हमें शेाध और ज्ञान प्राप्त करने का अवसर यहाॅ के विद्यजनों के मार्गदर्शन में मिला। उत्तरप्रदेश के दस छात्रों में लूसी तकी, लालरीनेंगी, पिया गोपे, श्रृष्टी निशा,नम्रता कश्यप,रक्षोराम गौतम,निखिल सिंह शुभम कुमार मौर्या,राहुल रंजन और दिव्यांशु मिश्रा ने वि.वि. के समस्त लैब्स और महत्वपूर्ण शैक्षणिक सेंटर्स को देखते हुए विजिट, रिसर्च रिपोर्ट तैयार की। चंद्रशेखर आजाद कृषि एवं तकनीकि वि.वि. कानपुर, उत्तरप्रदेश के एसोसिएट प्रोफेसर डाॅ.एन.एन.पाण्डेय के मार्गदर्शन में वि.वि. के कुलपति प्रो.पारितोष के बनिक ओर प्रतिकुलपति डॅा.आर.एस. त्रिपाठी के साथ सौजन्य मुलाकात करते हुए वि.वि. की उत्कृष्टता की तारीफ की। 

Hits: 1370
0

Posted by on in AKS in News Papers

b2ap3_thumbnail_19C30DAINIKBHASKAR.jpgb2ap3_thumbnail_19C30DAINIKJAGARAN.jpgb2ap3_thumbnail_19C30KEERTIKRANTI.jpgb2ap3_thumbnail_19C30NAIDUNIYA.jpgb2ap3_thumbnail_19C30NAVBHARAT.jpgb2ap3_thumbnail_19C30NAVSWADESH.jpgb2ap3_thumbnail_19C30PATRIKA.jpgb2ap3_thumbnail_19C30RAJEXPRESS.jpgb2ap3_thumbnail_19C30STARSAMACHAR.jpg

Hits: 1437
0

b2ap3_thumbnail_one.JPGb2ap3_thumbnail_three_20190330-083949_1.JPGb2ap3_thumbnail_two_20190330-083952_1.JPG

सतना। एकेएस वि.वि. के डिपार्टमेंट आफ बायोटेक्नाॅलाॅजी के छात्रों ने तीन दिवसीय उद्यमिता वर्कशाॅप में हिस्सा लिया। कार्यक्रम डीएसटी, एनआईएमएटी (निमैट) द्वारा सैक्संन्ड रहा। तीन दिवसीय एंटपे्रन्योरशिप वर्कशाॅप का शुभारंभ माॅ सरस्वती की प्रतिमा केे समक्ष दीप प्रज्जवलन और माॅ वीणापाणि की आराधना से हुआ।तत्पश्चात एमएसएमई के डिस्ट्रिक्ट कोआर्डिनेटर आर.के.शुक्ला,सेन्टर आफ एंटप्रेन्योरशिप डेव्हलपमेंट,सतना ने हिस्टोरिकल बैकग्राउंड,इंडियन वैल्यूज ओर वर्तमान परिदृष्य पर चर्चा की। आर.के.शुक्ला ने विषयवार विजनेश आर्पाच्युनिटीज फाॅर एंटपे्रन्योर्स एंड मैकेनिज्म आफ प्रोडक्ट सेलेक्सन पर भी जानकारी दी। विषय की प्रासंगिकता पर डाॅ.कमलेश चैरे ने मैकेनिज्म आफ प्रोडक्ट सेलेक्सन एण्ड टेक्नाॅलाूजी एसिस्टेंस फ्राम आरएण्डडी लैब्स एण्ड अदर्स आन च्वाइसेस आफ टेक्नाॅलाॅजी इत्यादि पर बात की। डाॅ कौशिक मुखर्जी ने क्रिएटिविटी एण्ड बिजनेश.द मैन बिहाइंड वेन्चर,द बिहेविरल साइंटिस्ट एपरोच पर उदृबोधन दिया। कार्यक्रम 26 मार्च से 28 मार्च समापन तक रहा। जिसमें कई वक्ता शामिल हुए और विद्यार्थियों का मार्गदर्शन किया। शुभारंभ अवसर पर एंटपे्रन्योरशिप कोर्स एवं कैम्प के उद्येश्यों पर डाॅ.सूर्यप्रकाश गुप्ता ने व्याख्यान किया। द्वितीय दिवस इलाहाबैद बैंक के मि. योगेन्द्र सिन्हा ने फायनेन्सियल आस्पेक्टस आॅफ एसएसआई यूनिट इन्क्लूडिंग सैलिएन्ट फीचर्स आॅफ प्रोजेक्ट रिपोर्ट और हाउ टू स्टार्ट एसएसआई यूनिट जनरल काॅन्सेप्ट एबाउट द गवर्नमेंट फार्मेलिटीज,रुल्स एण्ड रेगुलेशंस,लोकेसन्स एण्ड डिफरेन्ट आस्पेक्टस आॅफ एन इंडस्ट्रियल वेन्चर ने व्याख्यान दिए। चीफ प्रोजेक्ट कोआर्डिनेटर एस.के.उइके, ने सपोर्ट एण्ड फायनेन्सियल असिस्टेंट फ्राॅम गवर्नमेंट एजेन्सीज, बैंक्स,फायनेन्सियल इंन्स्टीटयूंसस पर चर्चा की। कम्युनिकेशन स्क्ल्सि पर अखिलेश ए.बाउ ने जानकारी दी।विद्यार्थियों ने अंतिम दिन इंडस्ट्री विजिट करके जानकारी प्राप्त की। कार्यक्रम के अंतिम दिन प्रतिभागियों ने अपने अनुभव शेयर किए। इस मौके पर प्रो.आर.एन.त्रिपाठी,प्रो.जी.पी.रिछारिया ने कार्यक्रम की गरिमा बढाई और अपने अमूल्य सुझाव दिए।कार्यक्रम में डाॅ.अश्विनी ए.बाउ और संध्या पाण्डेय कोआर्डिनेटर रहे।

 

Hits: 1406
0

Posted by on in AKS in News Papers

b2ap3_thumbnail_19C29DAINIKBHASKAR.jpgb2ap3_thumbnail_19C29NAIDUNIYA.jpgb2ap3_thumbnail_19C29NAVSWADESH.jpgb2ap3_thumbnail_19C29RAJEXPRESS.jpgb2ap3_thumbnail_19C29STARSAMACHAR.jpg

Hits: 1346
0