सतना। एकेएस वि.वि. सतना के फूड टेक विभाग में फ्रेसर्स पार्टी का आयोजन किया गया। इस माक् पर एंकर्स ने जैसे ही एनाउंस किया हैलो, नमस्कार, केमछो, क्या हाल चाल वैसे ही रिप्लाई में आई जोरदार तालियाॅ विभिन्न कार्यक्रमों के बीच प्यारी सी,न्यारी सी फ्रेसर्स पार्टी जिसमें थीं जिन्दगी के लम्हों की मिठास ओर यादगार कार्यक्रमों का जोरदार अंदाज फुड संकाय के फैकल्टीज ने विद्यार्थियों की हौसला अफजाई की और उन्हे जीवन के फलसफों से परिचित कराया। कार्यक्रम में मि.फे्रसर ओर मिस फ्रेसर के एवाड्र विभागाध्यक्ष ने प्रदान किए।
सतना। एकेएस वि.वि. सतना के विभिन्न संकाय के फैकल्टीज ने एक दूसरे को होली की शुभकामनाऐं देते हुए होली मिलन कार्यक्रम का आयोजन किया गया इस मौके पर वि.वि. परिसर में हर्ष का माहौल रहा ओर सभी ने होली पर अपने विचार भी शेयर किए। विभिन्न गेम्स खेले गए और रंग गुलाल उडाकर खुशियाॅ सेलीब्रेट की गई। इस मौके पर वि.वि. के कुलपति प्रो. पारितोष के बनिक ने सभी के साथ होली मनाई।
Engineering Dean (AKSU) Dr. GK Pradhan participated in a programme organized by NMDC Limited in Majhgawan (Panna), on Friday. Dr. Pradhan, who has been the winner of “National Geo Science Award” in year 2012, presented the detail information about the mining courses running in AKS University.
Discussing the specialty of AKS University, he told that the students of AKS University, under their scheduled training programme, keep on visiting the NMDC, and gain the idea about the functioning of the mines operationalized here. Speaking further He said both production and productivity, the terms frequently used by the manufacturing units, are “complementary” to each other.
Earlier, the programme commenced with the introduction of dignitaries present at the venue, followed by the inaugurating speech of BK Madhav, the Deputy Manager of the Diamond Mining Scheme. Rudra Nath Mishra, during his speech, expressed views on the relevance of the Rajbhasha Technical Seminar. The lecture delivered by the Engineering Dean (AKSU) was appreciated by all the intellectuals present over there.
सतना।एकेएस वि.वि. के इंजीनियरिंग डीन प्रो.जी.के. प्रधान ने हीरा खनन परियोजना,एनएमडीसी लिमिटेड,मझगवाॅ पन्ना, मध्यप्रदेश द्वारा आयोजित एक दिवसीय कार्यक्रम में शिरकत की। डायमंड क्लब में आयोजित कार्यक्रम में खनन परियोजना में उत्पादन एवं उत्पादकता पर फैकल्टी आफ इंजी.एण्ड टेक्नाॅलोजी ,नेशनल जियोसाइंस एवार्डी. 2012 इंजी.डीन डाॅ.जी.के.प्रधान ने व्याख्यान देते हुए एकेएस वि.वि. में चल रहे माइनिंग के पाठ्यक्रमों और उनकी विशिष्टता पर बात रखते हुए कहा कि वि.वि. के छात्र नियमित रुप से एनएमडीसी ओर अन्य विशिष्ट संस्थानों की विजिट करके यहाॅ की कार्यप्रणाली जानते है, उन्होेंने कहा कि उत्पादन और उत्पादकता एक दूसरे के पूरक है विषय पर समग्र दृष्टि डालते हुए उन्होने विषय विस्तार किया। सेमिनार का विषय राजभाषा तकनीकी सेमिनाॅर 2019 रहा जिसमें सर्वप्रथम अतिथियों का परिचय दिया गया तत्पश्चात स्वागत भाषण बी.के.माधव,उपमहाप्रबंधक एवं सर्व कार्यभारी अधिकारी,हीरा खनन परियोजना ने दिया। राजभाषा प्रयेाग की,एनएमडीसी लिमिटेड,मझगवाॅ पन्ना में स्थिति एवं राजभाषा तकनीक सेमिनाॅर की प्रासंगिकता पर रुद्र नाथ मिश्रा ने व्याख्यान दिया। खनन परियोजना में उत्पादन एवं उत्पादकता पर इंजी.डीन डाॅ.जी.के.प्रधान का व्याख्यान सराहनीय रहा।