एकेएस वि.वि.सतना और इंस्टीट्यूट आॅफ इंजीनियर्स के संतत्वावधान में नेशलन सेमिनाॅर
- Font size: Larger Smaller
- Hits: 1589
- 0 Comments
- Subscribe to this entry
- Bookmark
सतना। एकेएस वि.वि.के डिपार्टमेंट आॅफ मैकेनिकल इंजी.फैकुलटी आॅफ इंजी.एण्ड टेक्नाॅलोजी और इंस्टीट्यूट आॅफ इंजीनियर्स के संयुक्त तत्वावधान में नेशलन सेमिनाॅर का आयोजन,जबलपुर लोकल सेन्टर में किया गया।इसका विषय एडवांसेस इन मैकेनिकल इंजीनियरिंग रहा। नेशनल सेमिनाॅर के मौके पर रिसर्च स्कालर्स और प्रोफेसर्स ने 15 से ज्यादा रिसेन्ट एडवांसेस पर रिसर्च पेपर पब्लिश किए। अतिथियों ने कार्यक्रम के साॅविनियर का विमोचन किया।नेशनल सेमिनाॅर के मौके पर एकेएस वि.वि. के प्रो. चांसलर अनंत कुमार सोनी, प्रतिकुलपति डाॅ.हर्षवर्धन और डाॅ.जी.के.प्रधान,प्रो.जी.सी.मिश्रा,प्रो.इंजी.आर.श्रीवास्तव ने एकेएस वि.वि. द्वारा किए जा रहे विभिन्न प्रदेशों और संस्थानों में एकेएस वि.वि. द्वारा किए जा रहे विविध विषयों पर नेशनल सेमिनाॅर्स और काॅलेज लेबल कार्यक्रमों की विधिवत जानकारी प्रदान की। कार्यक्रम में डाॅ.मनीष चैबे,डाॅ.एल.के.पटेल कन्वीनर डाॅ.पंकज श्रीवास्तव, केतन अग्रवाल, के.पी.तिवारी, अभिनव श्रीवास्तव, आलोक रंजन तिवारी, आर.एन.शुक्ला, अमन सोनी, शैलेन्द्र सिंह परिहार,वसुंधरा नामदेव,गोरी रिछारिया,एकता श्रीवास्तव इत्यादि उपस्थित रहे।एक दिवसीय कार्यक्रम में एक अन्य कार्यक्रम वल्र्ड वाटर डे पर भी आयोजित हुआ जिसमें विषय सम्मत विचार रखे गए। जिसमें जल संरक्षण और जल बचाव के किए जा रहे प्रयासों पर प्रकाश डाला गया। कार्यक्रम का संचालन संजय वर्मा ने और वोट आॅफ थैंक्स प्रकाश चंद्र दुबे ने किया।