एकेएस वि.वि. ने किया एक्सीलेंट बायो रिसर्च सल्यूषन से एमओयू
- Font size: Larger Smaller
- Hits: 1394
- 0 Comments
- Subscribe to this entry
- Bookmark
सतना। एकऐस वि.वि. सतना ने एक्सीलेंट बायो रिसर्च सल्यूषंस,जबलपूर के साथ द्विपक्षीय करार किया है। इससे एकेएस वि.वि. के फूड संकाय में पढ़ने वाले विद्यार्थियों को राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर उच्च मानक वाले संस्थान में अध्ययन/रिसर्च करने का मौका मिलेगा।जिसमें फूड एनालिसिस सर्विस, वाटर एण्ड वेस्ट वाटर एनालिसिस, न्यूट्रिसनल वैल्यू एनालिसिस, सेल्फ लाइफ एनालिसिस, माइक्रोबायोलाजिकल एनालिसिस, पेस्टीसाठड रेजीडयू एनालिसिस, एकेडमिक रिसर्च, इंडस्ट्रियल रिसर्च, प्रोडक्ट डेव्हलपमेंट, डिजर्टेषन, इंटर्नषिप, ट्रेनिंग एण्ड वर्कषाॅप, साइंटिफिक राइटिंग के क्षेत्र में परस्पर लाभ होगा। एकेएस वि.वि. की तरफ से युनिवर्सिटी के फैकल्टी बीरेन्द्र पाण्डेय और एक्सीलेंट बायो रिसर्च सल्यूषंस की तरफ से डाॅ.मोनिका कुमार अग्रवाल ने विभिन्न आयामों पर चर्चा की एवं मेमोरेंडम आफ अंडरस्टैंडिंग पर साइन किया। इस एमओयू से एकेएस वि.वि. के बी.टेक. फूड टेक्नाॅलाॅजी तथा संबंधित विभाग के छात्र-छात्राऐं लाभन्वित होगें। अब एक्सीलेंट बायो रिसर्च सल्यूषंस और एकेएस के बीच गेस्ट लेक्चर्स, कोलैबरेटिव रिसर्च और अन्य उन्मुख विषय सम्मत विनिमय हो सकेगा जिससे एकेएस के फूड टेक्नाॅलाॅजी के छात्र एक माह से लेकर छः माह की ट्रेनिंग यहा से प्राप्त करके इंडस्ट्री के अनुसार तैयार होगें और उन्हे कॅरियर में उन्नति के अवसर मिलेंगें।