एकेएस वि.वि. ने किया सिम्पलेक्स एग्रो फूड इंटरप्राइजेस से करार
- Font size: Larger Smaller
- Hits: 1335
- 0 Comments
- Subscribe to this entry
- Bookmark
सतना। एकेएस वि.वि. में बी.टेक. फूड टेक्नाॅलाॅजी, डिप्लोमा फूड टेक्नाॅलाॅजी, एम.टेक. फूड टेक्नाॅलाॅजी संचालित हैं छात्रों के उज्जवल भविष्य के लिए एकऐस वि.वि. सतना एवं एग्रो फूड इंटरप्राइजेस जबलपूर के बीच फूड करार हुआ है इसमें फूड एनालिसिस सर्विस, वाटर एण्ड वेस्ट वाटर एनालिसिस, न्यूट्रिसनल वैल्यू एनालिसिस, सेल्फ लाइफ एनालिसिस, माइक्रोबायोलाजिकल एनालिसिस, पेस्टीसाठड रेजीडयू एनालिसिस, एकेडमिक रिसर्च, इंडस्ट्रियल रिसर्च, प्रोडक्ट डेव्हलपमेंट, डिजर्टेषन, इंटर्नषिप, ट्रेनिंग एण्ड वर्कषाॅप, साइंटिफिक राइटिंग पर द्विपक्षीय करार किया गया है। इससे एकेएस वि.वि. के फूड संकाय में पढ़ने वाले विद्यार्थियों को राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर उच्च मानक वाले संस्थान एग्रो फूड इंटरप्राइजेस जबलपूर में अध्ययन/रिसर्च करने का मौका मिलेगा। जिसमें फूडटेक के क्षेत्र में परस्पर लाभ होगा। एकेएस वि.वि. की तरफ से युनिवर्सिटी के फैकल्टी बीरेन्द्र पाण्डेय और एग्रो फूड इंटरप्राइजेस जबलपूर की तरफ से डॅा.मनीष कुमार अग्रवाल और ष्वेता जोषी ने मेमोरेंडम आॅफ अंडरस्टैंडिंग पर साइन किया। इस एमओयू से एकेएस वि.वि. के बी.टेक. फूड टेक्नाॅलाॅजी,डिप्लोमा फूड टेक्नाॅलाॅजी, एम.टेक. फूड टेक्नाॅलाॅजी तथा संबंधित विभाग के छात्र-छात्राऐं लाभन्वित होगें। अब एग्रो फूड इंटरप्राइजेस जबलपूर और एकेएस के बीच गेस्ट लेक्चर्स, कोलैबरेटिव रिसर्च और अन्य उन्मुख विषय सम्मत एकेडमिक विनिमय हो सकेगा जिससे एकेएस के फूड टेक्नाॅलाॅजी के छात्र एक माह से लेकर छः माह की इंडस्ट्रियल ट्रेनिंग यहा से प्राप्त करके इंडस्ट्री के अनुसार तैयार होगें और उन्हे कॅरियर में उन्नति के अवसर मिलेंगें। उल्लेखनीय है कि एकेएस वि.वि. का छात्र उदित व्यास प्रणव मुखर्जी फाउंडेषन,दिल्ली में कार्य कर रहा है ओर वि.वि. के अब तक अध्ययन कर चुके छात्र सार्वजनिेक और निजी क्षेत्रों में अच्छे पैकेज पर कार्य कर रहे हैं।