Simple Joomla Templates by Web Hosting

  • Home
    Home This is where you can find all the blog posts throughout the site.
  • Categories
    Categories Displays a list of categories from this blog.
  • Archives
    Archives Contains a list of blog posts that were created previously.
Recent blog posts

b2ap3_thumbnail_dri-chitrakoot.jpg

एकेएस वि.वि. सतना के Pharmacy संकाय के 40 विद्यार्थियों ने चित्रकूट स्थित दीनदयाल शेाध संस्थान की पाॅचवें सेमेस्टर Academic की माॅग के अनुरुप Industrial visit की। सबसे पहले दीनदयाल शोध संस्थान की स्थापना उसके उद्येश्यों ओर कार्यक्रमों पर विस्तार से व्याख्यान के माध्यम से जानकारी दी गई। विजिट के दौरान विद्यार्थियों ने दीनदयाल शेाध संस्थान की बृहद गौशाला जिसमें 16 नस्लों की गौमाता मौजूद हैं के बारे में विस्तार से जानकारी प्राप्त की। आयुर्वेद सेंटर च्यवनप्रास निर्माण की विधि,लिलिमेंट इत्यादि के साथ इंस्ट्रूमेंटर लैबोरेटरी की भी विजिट की।  इस इंडस्ट्रियल विजिट के दौरान विद्यार्थियों का मार्गदर्शन फैकल्टी नेहा गोयल और अंकुर अग्रवाल ने किया जबकि मनोज त्रिपाठी,लैब Manager के मार्गदर्शन में अन्य कई प्रमुख जानकारियाॅ भी फार्मेसी पाॅचवें Semester के विद्यार्थियों ने प्राप्त कीं। उल्लेखनीय है कि वि.वि. के विभिन्न संकाय के विद्यार्थी अपने सिलेबस के अनुसार भारतवर्ष की विविध प्रतिष्ठित संस्थानों,industries और Academic संटर्स में जाकर ज्ञान और प्रयोग प्राप्त करते हैंे। 

Hits: 1379
0

b2ap3_thumbnail_mannn_20191015-072754_1.JPGb2ap3_thumbnail_man3_20191015-072850_1.JPGb2ap3_thumbnail_m4_20191015-072853_1.JPGb2ap3_thumbnail_manageme_20191015-073018_1.JPGb2ap3_thumbnail_manage3_20191015-073022_1.JPGb2ap3_thumbnail_management1_20191015-073025_1.JPGb2ap3_thumbnail_management_20191015-073030_1.JPG

अतिथियों की greeting encouragement के लिए 500 विद्यार्थियों के हुजूम नें मोबाइल टार्च की एकविमीय गति से पूरे सभागार को चैधिया दिया और इंद्रधनुषी रंगों की छटा से पल भर के लिए सभागार आसमानी रंगों के साथ खुशियों को चूमने लगा। खुशी के शोर में डूबी भव्य #Freshers Party Management 2019 में MBA और BBA विद्यार्थियों ने खुब मस्ती की और अपने व्यक्तित्व के अनेक रुप दिखाए मौका था एकेएस वि.वि. सतना के Central Hall में संगीतमयी, सुरीली, शानदार, अकल्पनीय और बेहद उम्दा कार्यक्रमों के गुलदस्ते से सजी Management संकाय की गरिमामयी रंगारंग भव्य Freshers Party का जिसमें धूम रही, बूम रही और रहा कोलाहल स्वागत का। इसका आयोजन वि.वि. के Management के juniors और seniors की उपस्थिति में हुआ। सुसज्जित सभागार में देवार्चन और दीप प्रज्वलन के बाद माॅ वीणपाणि की आराधना की गई सरस्वती वंदना और मंत्रोच्चार के बाद अतिथियों ने आशीर्वचन दिए। अतिथियों का स्वागत पुष्पगुच्छ देकर करते हुए फैकल्टीज व स्टूडेन्टस ने बहुमूल्य समय देने के लिए आभार व्यक्त किया। स्वागत गीत के बाद सोलो सांग,गु्रप डांस,गु्रप सांग,मिमिक्री,नुक्कड नाटक,सोलो डांस, में प्रतिभागियों ने दमदार प्रस्तुति दी। इस खास मौके पर Quality cercle form of India से प्राप्त trophy वि.वि. के प्रोचांसलर को विद्यार्थियों ने मंच से सौंपी। कार्यक्रम में इंग्लिश और हिन्दी रैपिंग आकर्षण का केन्द्र रहा। Thanks giving के पूर्व junior का seniors से परिचय हुआ और कुछ अच्छी Academic नसीहतें भी मिली। Miss fresher प्रांजलि और Mr fresher अविनाश एमबीए बने उन्हें क्राउन पहनाकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में वि.वि. के प्रोचांसलर अनंत कुमार सोनी, मैनेजमेंट विभागाध्यक्ष डाॅ.कौशिक मुखर्जी, ओएसडी प्रो. आर.एन.त्रिपाठी, फैकल्टी प्रदीप चैारसिया, प्रमोद द्विवेदी, शीनू शुक्ला, प्रियंका शर्मा, श्वेता सिंह प्रमुख रहे।

Hits: 1446
0

b2ap3_thumbnail_IMG20191006075943_20191018-062137_1.jpgb2ap3_thumbnail_IMG20191006080026_20191018-062141_1.jpgb2ap3_thumbnail_IMG20191006082215_20191018-062150_1.jpg

Students of AKS University participated in “Cross Country Race” organized by the Association of Indian Universities, on Monday. “The performance of AKS students has been exceptionally well as they had been trained adequately for the race”, said Sunil Pandey (Sports Officer), who has been guiding the students throughout the event.  In the event, 1380 students participated, where AKS University secured 85th position out of the participants of 230 Universities. Participants named Atul, Nadeem, Laluram, Sandeep, Sujeet, Bijju, Yadvendra, Md Imran and Gopal Gurjar won the heart of the people through their awesome performance. Management (AKSU) has congratulated the students for their performance.

Hits: 1418
0

b2ap3_thumbnail_IMG20191006082215.jpgb2ap3_thumbnail_IMG20191006080036.jpgb2ap3_thumbnail_IMG20191006080026.jpgb2ap3_thumbnail_IMG20191006075943.jpg

एकेएस वि.वि. सतना के sports officer सुनील पाण्डेय के मार्गदर्शन में Association of Indian University के Cross Country Race में खेलने के लिए गए प्रतिभागियों ने अच्छा प्रदर्शन किया। क्रीडा अधिकारी सुनील पाण्डेय, बाबूलाल सिंह, विजय यादव, प्रतिभा खरे ने इन प्रतिभागयिों को प्रशिक्षित किया था। प्रतिभागियों में अतुल, नदीम, लालूराम, संदीप, सुजीज, बिज्जू, यादवेन्द्र, मो.इमरान, अतुल,गोपाल गुर्जर ने अच्छा प्रदर्शन किया और वि.वि. की टीम 230 university और 1380 प्रतिभागियों के बीच 85वीं पोजीशन हासिल करने मे कामयाब रही। वि.वि. के प्रतिभागियों को वि.वि. के प्रोचांसलर अनंत कुमार सोनी, कुलपति प्रो.पारितोष के बनिक, प्रतिकुलपति डाॅ.आर.एस.त्रिपाठी,प्रो.आर.एन.त्रिपाठी और वि.वि. के सभी संकाय के डीन, डायरेक्टर्स, फैकल्टीज और उनके इष्ट मित्रों ने अच्चे प्रदर्शन के लिए बधाई दी हैं। इनका मुकाबला All India cross country में विभिन्न प्रतिभागियों से हुआ। और मुख्य मुकाबला Mangalore university karnataka में संपन्न हुआ। 

Hits: 1329
0

b2ap3_thumbnail_b2ap3_thumbnail_dri-chitrakoot_20191017-051816_1.jpg

Fourty (40) Pharmacy students of AKS University paid an industrial visit to @Deen_Dayal_Shodh_Sansthan situated in Chitrakoot Block of Uttarpradesh. Notably, the industrial visit like this, has been the part of curriculum, designed especially for the of 5th semester students of AKS University. During the visit, students got to see 16 varieties of cows, sheltering in a large Gaushala (Cowshed) of Deen Dayal Sansthan.  Students were taken to some other processing units as well, where Chyavanrash manufacturing and instrumental laboratories were operationalzed.  Students, during the visit, were guided by Neha Goel and Ankur Agrawal while Manoj Tripathi (Lab Manager) helped them in understanding the instrumental functioning of laboratories.

Hits: 1490
0

b2ap3_thumbnail_IMG-20191012-WA0053.jpgb2ap3_thumbnail_IMG-20191012-WA0054.jpg

Are you ready, बकमाल music और भव्य सभागार के शानदार पल आगे संगीतमयी Freshers Party और उजाले seniorऔर उनके junior की यादों के साथ दिन की शुरुआत,सुरीले दिलकश नगमें, शानदार Rocking dance, अकल्पनीय एंकरिंग और बेहद उम्दा और सलीके के कार्यक्रमों के गुलदस्ते से सजी एकेएस वि.वि. सतना के बी.टेक.Cs विभाग की गरिमामयी रंगारंग भव्य फ्रेसर्स पार्टी खास बन पडी। Cs विभाग के आयोजन में सांस्कृतिक कार्यक्रमों का प्रस्तुतिकरण इसका सुनियोजित आयोजन वि.वि. के BSC, IT, BCA, B.tech, C.S, BSCC.S, के junior और senior की उपस्थिति में हुआ। रोशनी की जाजम से लिपटे सुसज्जित सभागार में देवार्चन और दीप लौ प्रज्वलन के बाद माॅ वीणपाणि की आराधना की गई सरस्वती वंदना और मंत्रोच्चार के बाद अतिथियों ने आशीर्वचन दिए ।वनों जो चाहते हो तुम, दिल की सुनों और छू लो आकाश-इनकी गरिमामयी उपस्थिति रही उल्लेखनीय सभी अतिथियों ने शुभाषीश दिया और जिसमें वि.वि. के प्रोचांसलर अनंत कुमार सोनी, डाॅ.प्रधान, ओएसडी प्रो.आर.एन.त्रिपाठी, अखिलेश बाउ,रमा शुक्ला प्रमुख रहे। अतिथियों का स्वागत पुष्पगुच्छ देकर करते हुए Faculty व Students ने बहुमूल्य समय देने के लिए अतिथियों का आभार व्यक्त किया। के स्वागत गीत के बाद एंकर्स ओम पाठक और अंजली ने गणेश वंदना के लिए काजल अैार अवन्तिका को आवाज दी गणेश वंदना की खास प्रस्तुति से सभागार भक्ति और आध्यात्म में डूबा सा प्रतीत होने लगा। साकेत,स्मिता,आस्था ओर शीतल के नृत्य और गीतों ने महफिल में चार चाॅद लगाते हुए आगे का सफर अगली पायदान पर किया। इन्होंने लगाया कार्यक्रमों में चार चाॅद रिसभ,सुप्रभा,प्रशांत और प्रिया अगली कडी में अपनी कला के नमूने से छा गए। स्नेहा के Dance ने सभी को मुग्ध किया।रिषभ ओर केशांगी ने भी अपना जौहर मंच से दिखाया। करन ओर योगबाला की कशिश भरी एंकरिंग ने सभी का मन मोहा।प्रांसू ओर रितिक ने नृत्य और कविता का वाचन कृष्णकांत,अश्विनी और खैतब ने किया। मो.नदीम ने रैप से सभी को मुग्ध किया। डी.कंपनी के राॅकिंग नृत्य ने सभी को तालियाॅ बजाने केा मजबूर किया। मान और प्राप्ति का सुरीला गायन सभी को भाया।अन्य कार्यक्रमों का अभिजीत और वेदिका ने संचालन किया। घडी की सुइयाॅ जैसे ही वक्त के ज्यादा होने का इशारा करने लगीं तो क्विक कार्यक्रमों में अंकिता, प्रान्सू, आशुतोष, फलक, केशांगी, प्रकाश रिचा, मोनिका, श्रुति, शालिनी, प्रियांशू, पंकज ने नृत्य गीत की विभिन्न विधाओं में समाॅ बाॅधा।अंत में सभी के नूरे नजर चुने गए जिसमें मिस फ्रेसर प्रिया और मिस्टर फ्रेसर प्रशांत,बी.टेक. से, बीसीए से सबा और अखिलेश,एमएससी से एकता,रजनीश,बीएससी,आईटी से सनी और श्रृष्टि,मिस्टर पार्टी हर्ष और मिस पार्टी प्रियंका चुने गए। उन्हे क्राउन पहनाकर गिफ्ट देकर सम्मानित किया गया। सभी ने खुशी का इजहार करते हुए एक दूसरे को बधाई दी।जूनियर्स का सीनियर्स से परिचय प्राप्त हुआ और कुछ खास नसीहतें भी मिलीं। कार्यक्रम का खुशनुमा संचालन और समस्त कार्यक्रम शानदार बन पडा। ये फैकल्टीज रहे उपस्थित किया गया इनका सम्मान इस मौके पर वि.वि. के सीएस विभाग के फैकल्टीज विजय विश्वकर्मा,दीपेंद्र,वृजेश सोनी,डाॅ.सुभद्रा शाॅ,शिवानी,अंकित,शंकर बेरा,बीरेन तिवारी,बालेन्द्र गर्ग,प्रज्ञा श्रीवास्तव, हेमंत, अरुणेन्द्र, आकृति, धीरेन्द्र, उदय प्रकाश, प्रमोद के साथ सीएस विभाग के समस्त छात्र-छात्राऐं उपस्थित रहे।

Hits: 1493
0

Posted by on in AKS in News Papers

b2ap3_thumbnail_19J13DAINIKBHASKAR.jpgb2ap3_thumbnail_19J13DAINIKJAGARAN.jpgb2ap3_thumbnail_19J13HARIBHUMI.jpgb2ap3_thumbnail_19J13KEERTIKRANTI.jpgb2ap3_thumbnail_19J13NAIDUNIYA.jpgb2ap3_thumbnail_19J13NAIDUNIYA.jpgb2ap3_thumbnail_19J13NAVBHARAT.jpgb2ap3_thumbnail_19J13NAVSWADESH.jpgb2ap3_thumbnail_19J13PATRIKA.jpg

Hits: 1387
0

b2ap3_thumbnail_b2ap3_thumbnail_IMG-20191012-WA0002_20191015-080016_1.jpgb2ap3_thumbnail_b2ap3_thumbnail_IMG-20191012-WA0003_20191015-080017_1.jpg

Final year students of Agriculture science, along with their co-ordinator Satwik Bisariya, visited the Ahirgaon and Bhad Villages, and organized a “Kisan Sangosthi” to sort out the problems of the farmers. The AKS delegation, which included well informed Professors named Dr. Doomar Singh, Dr. Bhumanand and Ayodhya Prasad Pandey, had the discussion with farmers and informed them about the recent scientific developments taking place in field of agriculture science. During the discussion, local farmers were told about the importance of organic farming and were informed about the methods, which if implemented, would increase their agricultural production. The farmers were advised to make the optimum utilization of local resources to meet the nutritious demand of the crop. Also, the farmers were told about the importance of Nakshatra (Stars) to receive the better outcome in production. The lectures were followed by the Q/A session, where the problems of the farmers were attentively listened and addressed by the AKS experts.

Hits: 1571
0

b2ap3_thumbnail_pharmacy-image-of-award_20191015-075209_1.jpgb2ap3_thumbnail_IMG-20191005-WA0084_20191015-075212_1.jpg

An International Conference was held in Bangkok (Thailand), where AKS University received “Most Innovative Prestigious Private University Award” for its contribution to the field Pharmaceutical Science.  Dr. Surya Prakash Gupta (Principal, Pharmacy), who received the prestigious award on behalf of AKS University, told that the conference had been organized under the aegis of Society of Pharmaceutical Research and Education between 3rd and 4th of October, on the topic Fostering Pharmaceutical Innovation to bridge the gap in Pharmaceutical Research and Industries. “The platform has given the opportunity to our students named Shikha Singh and Roshani Tiwari, to deliver their research papers.”, added Dr. Gupta, who was given Innovative Researcher Award-2019 for his innovative research works in pharmacy. All the staff members have expressed pleasure on this achievement of AKS University.

Hits: 1514
0

b2ap3_thumbnail_IMG-20191012-WA0002.jpgb2ap3_thumbnail_IMG-20191012-WA0003.jpg

सोहावल विकासखंड अन्तर्गत ग्राम पंचायत अहिरगांव तथा भाद में एकेएस विश्वविद्यालय के बीएससी कृषि 7वे सेमेस्टर के विद्यार्थियो द्वारा ग्रामीण कृषि कार्य अनुभव 2019 के अंतर्गत, समूह संख्या 25 (भाद) तथा समूह संख्या 27 (अहिरगांव) के छात्रों ने रावेे समन्वयक सात्विक बिसारिया की अगुवाई में 12 अक्तूबर को किसान संगोष्ठी कार्यक्रम का आयोजन किया जिसमे एकेएस विश्वविद्यालय के कृषि विभाग के प्रोफेसर डॉक्टर डूमर सिंह, डॉक्टर भूमानन्द स्वामी, श्री अयोध्या प्रसाद पांडेय और स्थानीय कृषक उपस्थित रहे। किसान संगोष्ठी में कृषि विशेषज्ञों ने जैविक कृषि के महत्व को बताया साथ ही साथ कृषको को इस बात की भी जानकारी दी गयी कि कैसे कृषक अपने खेतों में जैविक खेती करते हुए फसलों में लगने वाले रोग-व्याधि एवं कीटों का प्रवंधन कर सकते है। विशेषज्ञों के द्वारा कृषको को इस बात की भी जानकारी दी गयी की कैसे स्थानीय संसाधनों का उपयोग करते हुए फसलो की पोषक तत्वों  के मांग की पूर्ति की जा सकती है तथा फसल उपज को बढ़ाया जा सकता है। संगोष्ठी में नछत्र आधारित कृषि  पर भी चर्चा की गई और कृषको को बताया गया कि कैसे कृषि कार्यों को नछत्रो को ध्यान में रख कर करने से कृषक लाभान्वित हो सकते हैं। तत्पश्चात कृषि विशेषज्ञों ने किसानों के सवालों के जवाब भी दिए जिससे किसानों की कृषि से संबंधित सारी दुविधाओं को किसान संगोष्ठी में दूर किया गया। उक्त कार्यक्रम को कराने में विश्वविद्यालय के कृषि विभाग के डीन एस एस तोमर, एचओडी नीरज वर्मा, रावेे समन्वयक सात्विक बिसारिया का महत्वपूर्ण योगदान रहा।

 

Hits: 1344
0