A “#Guest_Lecture” was organized in @Food_Technology_Department of AKS University, which was delivered by Engineer Umesh Namdeo, who is currently associated with Rivigo group, and has rendered services to the companies like Pepsico, Cadbury and ITC, in past. Addressing to 50 students of Food Technology, Er. Namdeo shared information regarding food industries, its technical needs and the growing employment opportunities in this field. At the end of lecture, a Q/A session was organized where he responded to the queries of students. Alongwith the students, faculty members named Dr. R S Pathak, Rajesh Mishra, Prafull Gautam, Devendra Pandey, Vikas Singh, Shakti Singh, Aswini Gautam, and Shiv Kumar Maurya, were also present. After the lecture session, Umesh Namdeo visited the University campus and appreciated the existing infrastructure of AKS University. At the end, he wished all the best to students and advised them to reap the maximum benefit of the educational facilities being provided by AKS University.
एकेएस वि.वि. सतना के chemistry विभाग में popular guest lecture series के तहत bio chemistry interface पर व्याख्यान का आयोजन किया गया इस दौरान डाॅ.हरि सिंह गौर केन्द्रीय वि.वि.,सागर के प्रोफेसर ए.पी.मिश्रा ने bio chemistry interface के तहत विद्यार्थियों से बातचीत के दौरान बताया कि जैव अकार्बनिक रसायन की उपयोगिता आज के समय में बहुत बढ गई है उन्होने Biochemistry Interface की उत्पत्ति,तकनीक और औषधियों में योगदान पर विस्तार से चर्चा की।उन्होने मौलिक research,projects ओर रोजगार की संभावनाओं पर भी विस्तार से जानकारी प्रदान की। इस व्याख्यान के दौरान Msc, chemistry और Bsc ,bio oxinology तृतीय सेमेस्टर के विद्यार्थी प्रमुखता से उपस्थित रहे। व्याख्यान के कार्यक्रम के दौरान डाॅ.आर.एस.त्रिपाठी, विभागाध्यक्ष डाॅ.दिनेश मिश्रा, डाॅ.समित कुमार, नाहिद उस्मानी,सुषमा सिंह,दिनेश बाल्मीक,सुंदरम खरे की उपस्थिति उल्लेखनीय रही। उन्होंने वि.वि. की प्रगति की कामना करते हुए विद्यार्थियों को chemistry का आधारभूत जानकारियाॅ भी प्रदान कीं।
A series of Guest Lectures titled “@PopularGuestLecture Series”, has been started in AKS University, under which, Guest lectures are organized in regular intervals, extending the series, this time, chemistry department organized the lecture, which was delivered by Dr. AP Mishra, who is the Professor in Dr. Hari Singh Gaur Central University, situated in Sagar, MP. While delivering the lecture on Bio-chemistry Interface, Professor Mishra said: “The demand of Bio-chemistry is increasing with passage of time, which is directly proportional to the increasing job opportunities in this field.” During his lecture, Professor Mishra talked extensively on R&D, project management, scope and growing employment opportunities in the field of Bio-chemistry. On this occasion, a large number of students from M.Sc., B.Sc. and Bio Technology, with their faculty members named Dr. Dinesh Mishra (HoD), Dr. Summit Kumar, Nahid Usmani, Sushma Singh, Dinesh Balmik and Sundaram Khare, were present.
एकेएस वि.वि. सतना के केन्द्रीय सभागार में English, पंजाबी, देशी मिक्स, राजस्थानी नृत्य, गीतों और संगीत पर Rocking performance के साथ भव्य यादगार party में खूब रंग जमा। लाजवाब संगीतमयी, सुरमई गीतों की बारिश लिए एक मजेदार दिन, शानदार रंगों से सता सभागार, कल्पना से परे अकल्पनीय नृत्य और बेहद उम्दा कार्यक्रमों के गुलदस्ते से सजी freshers party में group dance,games,एकल गीत,संगीत ने सबको तालियाॅ बजाने को मजबूर कर दिया।एकेएस वि.वि. के Bio Tech विभाग के डीन डाॅ.जी.पी.रिछारिया और विभागाध्यक्ष कमलेश चैरे की उपस्थिति मे मनाई गई freshers party उत्साह और खुशी के समंदर में गोते लगाते हुए आगे बढी। party में शामिल हुए। junior और seniors की उपस्थिति में संपन्न हुआ यह खास मौका और बेहतर बन पडा अपने teachers का साथ पाकर जिसमें विभाग के सभी teachers शामिल रहे। सभागार में teachers के मार्गदर्शन में देवार्चन और दीप प्रज्वलन के बाद माॅ वीणपाणि की आराधना की गई सरस्वती वंदना और मंत्रोच्चार के बाद अतिथियों ने छात्र-छात्राओं को संबोधित किया। अतिथियों का स्वागत चंदन टीका और रोली के साथ पुष्पगुच्छ देकर किया गया। विद्यार्थियों ने बहुमूल्य समय देने के लिए अतिथियों का आभार व्यक्त किया। स्वागत गीत,सरस्वती वंदना के बाद anchor ने सभी प्रतिभागियों को एकएक कर मंच प्रदान किया ओर सभी ने खुब रंग जमाया। गीतों की महफिल में चाॅद सी महबूबा हो मेरी ने चार चाॅद लगाते हुए आगे का सफर अगली पायदान पर पहुॅचाया। नृत्य में सालो डांस धूम.धूम ने धूम मचाई। अगली कडी में अपनी कला के प्रदर्शन से मंच परअन्य कलाकार आए और छा गए। सभी के डांस ने उपस्थित जनों को मुग्ध किया। अंत में freshers party के खास चेहरे चुने गए जिसमें miss freshers,mr. fresher,mr. Party miss party चुनी गई। उन्हे विभागाध्यक्ष और अतिथियों ने crown पहनाया और gifts देकर सम्मानित किया। सभी ने खुशी का इजहार करते हुए एक दूसरे को बधाई दी। juniors का seniors से परिचय प्राप्त हुआ और कुछ नसीहतें भी। जिनको खामोशी से juniors ने accept किया। अंत में photo session के दौरान समूह photo में सभी एक frame में आए और celebration की बधाई दी।
सहिजना में ऐ के एस विश्वविद्यालय के ग्रामीण कृषि कार्य अनुभव के छात्रों ने कार्यक्रम समन्वयक सात्विक सहाय बिसारिया के मार्गदर्शन में किसान संगोष्ठी का आयोजन किया। विश्वविद्यालय के डॉ भूमानन्द सरस्वती ने रासायनिक खेती की बजाय शाश्वत यौगिक व जैविक खेती अपनाने पर जोर दिया। किसानों को जैविक सामग्री बनाने की विधि भी बताई। संजीव कुमार सिंह ने कम खर्च में अधिक फसल लेने और एक धान के साथ अन्य धान मिलाकर खेती करने की जानकारी दी। उन्होंने कहा मित्र कीटों की उपस्थिति में फसलों पर लगने वाले अन्य हानिकारक कीटों को खत्म किया जा सकता है। इसलिए प्रत्येक खेत में उत्तर से दक्षिण दिशा में पेड़ लगाना जरूरी है। शाश्वत यौगिक व जैविक खेती अपनाने से भारत में फिर से हरित क्रांति आएगी। अधिष्ठाता कृषि विज्ञान संकाय डॉ एस एस तोमर ने कहा कि सरकार कृषि को लाभ का धंधा बनाने के लिए संकल्पित है। उन्होंने किसानों से शासन की योजनाओं का लाभ लेते हुए कृषि की नवीनतम तकनीकि अपनाने का आव्हान किया। रावे समन्वयक सात्विक सहाय बिसारिया ने कहा कि किसानों से शासन की योजनाओं का लाभ लेते हुए कृषि की नवीनतम तकनीकि अपनाने का आव्हान किया। संगोष्ठी में ग्राम सरपंचए ग्राम समन्वयक व महिला किसानो ने भी हिस्सा लिया ।संगोष्ठी में ग्राम सहिजना कोठार व सेेहिजना उबरी के कृषक के साथ रावे के छात्र उपस्थित रहे।
सहिजना में ऐ के एस विश्वविद्यालय के ग्रामीण कृषि कार्य अनुभव के छात्रों ने कार्यक्रम समन्वयक सात्विक सहाय बिसारिया के मार्गदर्शन में किसान संगोष्ठी का आयोजन किया। विश्वविद्यालय के डॉ भूमानन्द सरस्वती ने रासायनिक खेती की बजाय शाश्वत यौगिक व जैविक खेती अपनाने पर जोर दिया। किसानों को जैविक सामग्री बनाने की विधि भी बताई। संजीव कुमार सिंह ने कम खर्च में अधिक फसल लेने और एक धान के साथ अन्य धान मिलाकर खेती करने की जानकारी दी। उन्होंने कहा मित्र कीटों की उपस्थिति में फसलों पर लगने वाले अन्य हानिकारक कीटों को खत्म किया जा सकता है। इसलिए प्रत्येक खेत में उत्तर से दक्षिण दिशा में पेड़ लगाना जरूरी है। शाश्वत यौगिक व जैविक खेती अपनाने से भारत में फिर से हरित क्रांति आएगी। अधिष्ठाता कृषि विज्ञान संकाय डॉ एस एस तोमर ने कहा कि सरकार कृषि को लाभ का धंधा बनाने के लिए संकल्पित है। उन्होंने किसानों से शासन की योजनाओं का लाभ लेते हुए कृषि की नवीनतम तकनीकि अपनाने का आव्हान किया। रावे समन्वयक सात्विक सहाय बिसारिया ने कहा कि किसानों से शासन की योजनाओं का लाभ लेते हुए कृषि की नवीनतम तकनीकि अपनाने का आव्हान किया। संगोष्ठी में ग्राम सरपंच, ग्राम समन्वयक व महिला किसानो ने भी हिस्सा लिया ।संगोष्ठी में ग्राम सहिजना कोठार व सेेहिजना उबरी के कृषक के साथ रावे के छात्र उपस्थित रहे।