एकेएस वि.वि. Pharmacy संकाय के विद्यार्थियों की #Industrial visit दीनदयाल शेाध संस्थान में जानी वहाॅ की कार्यप्रणाली और विशेषज्ञता
- Font size: Larger Smaller
- Hits: 1380
- 0 Comments
- Subscribe to this entry
- Bookmark
एकेएस वि.वि. सतना के Pharmacy संकाय के 40 विद्यार्थियों ने चित्रकूट स्थित दीनदयाल शेाध संस्थान की पाॅचवें सेमेस्टर Academic की माॅग के अनुरुप Industrial visit की। सबसे पहले दीनदयाल शोध संस्थान की स्थापना उसके उद्येश्यों ओर कार्यक्रमों पर विस्तार से व्याख्यान के माध्यम से जानकारी दी गई। विजिट के दौरान विद्यार्थियों ने दीनदयाल शेाध संस्थान की बृहद गौशाला जिसमें 16 नस्लों की गौमाता मौजूद हैं के बारे में विस्तार से जानकारी प्राप्त की। आयुर्वेद सेंटर च्यवनप्रास निर्माण की विधि,लिलिमेंट इत्यादि के साथ इंस्ट्रूमेंटर लैबोरेटरी की भी विजिट की। इस इंडस्ट्रियल विजिट के दौरान विद्यार्थियों का मार्गदर्शन फैकल्टी नेहा गोयल और अंकुर अग्रवाल ने किया जबकि मनोज त्रिपाठी,लैब Manager के मार्गदर्शन में अन्य कई प्रमुख जानकारियाॅ भी फार्मेसी पाॅचवें Semester के विद्यार्थियों ने प्राप्त कीं। उल्लेखनीय है कि वि.वि. के विभिन्न संकाय के विद्यार्थी अपने सिलेबस के अनुसार भारतवर्ष की विविध प्रतिष्ठित संस्थानों,industries और Academic संटर्स में जाकर ज्ञान और प्रयोग प्राप्त करते हैंे।