एकेएस वि.वि. के Cross country Race के प्रतिभागियों ने किया मुकाबला Association of Indian University के खेलों में अच्छा प्रदर्शन
- Font size: Larger Smaller
- Hits: 1330
- 0 Comments
- Subscribe to this entry
- Bookmark
एकेएस वि.वि. सतना के sports officer सुनील पाण्डेय के मार्गदर्शन में Association of Indian University के Cross Country Race में खेलने के लिए गए प्रतिभागियों ने अच्छा प्रदर्शन किया। क्रीडा अधिकारी सुनील पाण्डेय, बाबूलाल सिंह, विजय यादव, प्रतिभा खरे ने इन प्रतिभागयिों को प्रशिक्षित किया था। प्रतिभागियों में अतुल, नदीम, लालूराम, संदीप, सुजीज, बिज्जू, यादवेन्द्र, मो.इमरान, अतुल,गोपाल गुर्जर ने अच्छा प्रदर्शन किया और वि.वि. की टीम 230 university और 1380 प्रतिभागियों के बीच 85वीं पोजीशन हासिल करने मे कामयाब रही। वि.वि. के प्रतिभागियों को वि.वि. के प्रोचांसलर अनंत कुमार सोनी, कुलपति प्रो.पारितोष के बनिक, प्रतिकुलपति डाॅ.आर.एस.त्रिपाठी,प्रो.आर.एन.त्रिपाठी और वि.वि. के सभी संकाय के डीन, डायरेक्टर्स, फैकल्टीज और उनके इष्ट मित्रों ने अच्चे प्रदर्शन के लिए बधाई दी हैं। इनका मुकाबला All India cross country में विभिन्न प्रतिभागियों से हुआ। और मुख्य मुकाबला Mangalore university karnataka में संपन्न हुआ।