एकेएस वि.वि. के सीएस विभाग में साइवर सिंक्यूरिटी और एथिकल हैकिंग पर वर्कशाप
- Font size: Larger Smaller
- Hits: 1431
- 0 Comments
- Subscribe to this entry
- Bookmark
सतना। एकेएस विश्वविद्यालय, सतना के कम्प्यूटर साइंस विभाग द्वारा सायबर सिक्योरिटी एण्ड एथिकल हैकिंग पर एक दिवसीय वर्कशाप का आयोजन किया गया, वर्कशाप एप्पइन द्वारा सपोर्टेड रहा। अभिषेक राज ने व्याख्यान के दौरान विविध जानकारियाॅ दीं। निशांत शर्मा ओर अमरीश श्रीवास्तव कार्यक्रम के कोआर्डिनेटर रहे। सबसे पहले सायबर सिक्योरिटी और एथिकल हैकिंग का परिचय दिया गया जिसमें साइट कैसे ब्लाक करें, पासवर्ड कैसे बदलें, डेमोस्ट्रेशन के दौरान एथिकल हैकिंग और सायबर सिक्योरिटी जैसे अहम विषय पर जानकारियां दी गई। इस मौके पर यह बताया गया कि हैकर्स का नाम सुनकर हमारे अंदर निगेटिव फीलिंग आने लगती है लेकिन एथिकल हैकर्स आईटी सिक्योरिटी प्रोफेशनल्स की तरह काम करते हैं, इनका काम लीगल होता है और ये हैकर्स की दुनिया को नाकाम करने का काम करते हैं। ये हैकर्स ही होते हैं लेकिन ये अपने काम का इस्तेमाल कम्प्यूटर और साइबर अटैक से बचाने के लिये करते हैं, इन्हें सुरक्षा विश्लेषक, पैनिटेशन टेस्टर्स या वाइट हैकर्स के नाम से भी जाना जाता है। ये कम्पनी या किसी देश के इन्फर्मेशन सिस्टम को ब्लैक हैट हैकर्स से बचाने का काम करते हैं। वर्कशाॅप के दौरान एकेएस वि.वि. के कम्प्यूटर साइंस विभाग के इंजीनियर डीन डाॅ. जी.के. प्रधान, विभागाध्यक्ष अखिलेश ए वाऊ, फैकल्टी मेम्बर्स विजय विश्वकर्मा, दीपेन्द्र कुमार शुक्ला, प्रज्ञा श्रीवास्तव, डाॅ. सुभद्रा शा, शिवानी पटनहा, बालेन्द्र गर्ग, अंकिता शर्मा, वर्षा तिवारी के साथ समस्त लैब फैकल्टी मेम्बर्स उपस्थित रहे।