एकेएस वि.वि. के विद्यार्थी सीएसआईआर,सीबीआरआई रुडकी में प्रोजेक्ट वर्क के लिए चयनित
- Font size: Larger Smaller
- Hits: 1490
- 0 Comments
- Subscribe to this entry
- Bookmark
सतना। एकेएस विश्वविद्यालय सतना के बी.टेक सिविल इंजीनियरिंग विभाग के 4 विद्यार्थी गरिमा ताम्रकार, वीरेन्द्र वैश्य, अंशुल गौतम और निखिल मिश्रा का चयन सिविल कार्यों के लिये सीएसआईआर सीबीआरआई रुड़की में प्रोजेक्ट वर्क के लिये हुआ है। चयनित विद्यार्थी गरिमा ताम्रकार, ड्यूरेबिलिटी आॅफ कंक्रीट एण्ड फायर रेजिस्टेंस आॅफ सेल्फ काम्पेक्टिंग कांक्रीट पर डाॅ.मोनालिसा बढेरा के मार्गदर्शन में, डॅा. मिकी मेकन के मार्गदर्शन में बीरेन्द्र वैश्य, डिजाइन अगेन्स्ट प्रोग्रेसिव कोलेप्स फेलर आॅफ प्रीकास्ट कांक्रीट, डाॅ. अंशुल गाॅतम, डी राजू के मार्गदर्शन में बैम्बू रेनफोस्र्ड कांक्रीट स्ट्रक्चर्स के बारे में और डाॅ.एच.सी.अरोरा के मार्गदर्शन में निखिल मिश्रा रिपेयर और रेट्रोफिटिंग आॅफ कांक्रीट पर विस्तार से जानकारी प्राप्त करेंगे। उल्लेखनीय है कि सेन्ट्रल बिल्डिंग रिसर्च इंस्टीट्यूट रुड़की देश का एक मात्र संस्थान है जो इस तरह के प्रोजेक्ट वर्क के लिये विद्यार्थियों को ट्रेनिंग ओर प्रोजेक्ट देता है। गोरतलब है कि यह ट्रेनिंग रिसर्च और पब्लिेकेशन के लिये अति अहम है। इस ट्रेनिंग के बाद विद्यार्थी गवर्मेंट आॅफ इंडिया के रिसर्च एण्ड डेव्हलपमेंट प्रोजेक्ट और प्राइवेट संस्थानों में कार्य के लिये बेहद काबिल हो जायेंगे। ड्यूरेबिलिटी एण्ड फाइन रजिस्टेंस आॅफ सेल्फ काम्पेक्टिंग बैम्बू रेनफोस्र्ड कांक्रीट रिपेयरिंग एण्ड रेट्रोफिटिंग आॅफ कांक्रीट बिल्ंिडग एण्ड स्ट्रैंथ पर विद्यार्थियों के कार्य निश्चित ही उनके लिए अहम और रोजगारपरक होगें। एकेएस वि.वि. के सिविल इंजी. के विद्यार्थियों के चयन पर विभागाध्यक्ष बी.डी.मेहरा, फैकल्टीज विशुतोष वाजपेयी,सतीश तिवारी, हर्ष सिंह,राधेश्याम सोनी,सरोजिनी सिंह,गरिमा पाण्डेय और श्रद्धा पाण्डेय ने 3 माह के प्रोजेक्ट वर्क ट्रेनिंग के लिये शुभकामनाएं दी हैं। गौरतलब है कि विश्वविद्यालय के अन्य कई विद्यार्थियांे का भी चयन अन्य संस्थानों में हुआ है। देश के प्रतिष्ठित संस्थानों में अन्य संकायों के विद्यार्थी भी ट्रेनिग और प्रोजेक्ट वर्क कर रहे है।वि.वि. प्रबंधन ने भी विद्यार्थियों को शुभकामना दी है। ट्रेनिंग 28 जनवरी से 30 अप्रैल तक चलेगी।