एकेएस वि.वि. परिवार द्वारा पुलवामा में शहीद आरपीएफ जवानों को श्रद्धांजलि
- Font size: Larger Smaller
- Hits: 1562
- 0 Comments
- Subscribe to this entry
- Bookmark
सतना। एकेएस विश्वविद्यालय सतना के प्रांगण में एक शोक सभा का आयोजन करके आईईडी ब्लास्ट के जरिए जवानों से भरी बस को निसाना बनाने की कायरतापूर्ण हमले की निंदा की गई। 14 फरवरी 2019 को सीआरपीएफ के जवानों पर किये गये कायराना आतंकी हमले की भत्र्सना करते हुए बताया गया कि श्रीनगर जा रही सीआरपीएफ की 70 गाडियों के काफिले पर काश्मीर के पुलवामा में आतंकियों ने फियादीन हमला कर 54वीं बटालियन के 40 जवानों को मार दिया। एकेएस वि.वि. परिवार ने इस हमले की कठोर निंदा की और शोक संतप्त परिवारों के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त करते हुए घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की गई। इसके साथ ही यह अपेक्षा भी व्यक्त की गई कि भारत सरकार इस हमले का मुंहतोड़ जवाब दे। दो मिनट का मौन रखकर सभी शहीदों को याद किया गया और उन्हें पुरनम श्रद्धांजलि अर्पित की गई।