एकेएस वि.वि. के Mining संकाय में धमाकेदार Freshers Party छूकर मेरे दिल को किया तूने क्या इशारा,बदला ये मौसम बदला जग सारा के साथ धमाल
- Font size: Larger Smaller
- Hits: 1761
- 0 Comments
- Subscribe to this entry
- Bookmark
झिलमिलाती शाम के साए में एकेएस वि.वि. सतना के विशाल प्रांगण में दूधिया रोशनी से नहाया कार्यक्रम स्थल और उसके ठीक पास में ही Under ground Mining का विद्यार्थियों द्वारा बनाया गया शानदार Model जिसने सभी का ध्यान अपनी ओर खींचा और अतिथियों ने इसका मुआयना किया और विद्यार्थियों के इस academic Model की भूरि-भूरि प्रशंसा की। दूसरी तरफ कार्यक्रम के Anchor का अल्फाजों से सभी उपस्थितजनों का इस्तकबाल, खूबसूरत से इक पल का किस्सा बन जाता है जाने कब कौन जिंदगी का हिस्सा बन जाता है, नमस्कार, आदाब, शतश्रीयाकाल के बाद उनका पुष्प्गुच्छ से स्वागत, उनके बीच उपस्थित रहे वि.वि. के कुलाधिपति माननीय बी.पी.सोनीजी, उनकी धर्मपत्नी केशकली सोनी जी,वि.वि. के कुलपति प्रो.पारितोष के बनिक, जिनकी उपस्थिति से वि.वि. के विद्यार्थी अभिभूत हुए और पुष्पहार देकर उनर्का अिभनंदन किया। दिलकश अंदाज में पेश किया गया नग्मा छूकर मेरे दिल को किया तूने क्या इशारा, बदला ये मौसम बदला जग सारा के साथ धमाल का आगाज हुआ यह कारवाॅ शालीन धूमधडाके के साथ अंजाम तक पहूॅचा। कार्यक्रम में कविता,पंजाबी,भेाजपुरी,mix,English songs ने सभी को झूमने के लिए मजबूर कर दिया। वि.वि. के mining विभागाध्यक्ष ने बताया कि मिस fresher अनुष्का सिंह, mining संकाय में प्रवेश लेने वाली एकमात्र छात्रा है उनके इरादे mining की बुलंदी पर पहॅचने के हैं और उन्होेने यह निर्णय अपने लिए बेहतर भविष्य के मददेनजर लिया है। वि.वि. के faculty को उन्होनें अपना प्रेरणाश्रोत बताया। Academic के इतर आज अपना हुनर दिखाने को हर विद्यार्थी बेताब था जो उनके व्यक्तित्व का अहम पहलू है गीत संगीत और न्त्य के बीच हंगामाखेज ओर रोचक गेम्स खेले गए। Mining संकाय की धमाकेदार fresher Party में Mr. Fresher अभिशेख सिंह,Diploma Mining and Mining Serving, miss fresher अनुष्का सिंह,Diploma Mining,most diciplind Student साॅईचरण,बीटेक Mining LE, most वर्सेटाइल students पीयूश सिंह,B.tech Mining का चयन हुआ जिनके लिए उपस्थित B.tech mining,M.tech.mining,mines and mines Serving ,Diploma mining के विद्यार्थियों ने जोरदार तालियों से उनको खास होने का एहसास करवाया। कार्यक्रम के अंत में सभी Sernior और junior का परिचय हुआ और junior ने अपने senior का तहेदिल से बेहतरीन fresher परिचय,स्वागत Party के लिए धन्यवाद दिया। कार्यक्रम स्थल पर वि.वि. के इंजीनियरिंग के Dean डाॅ.जी.के. प्रधान, Cement Technology के प्रो.जी.सी.मिश्रा ,वि.वि. के डायरेक्टर अवनीश सोनी, अमित सोनी, विभागाध्यक्ष mining बी.के. मिश्रा, जे.एन.सिंह ,प्रो दास गुप्ता, प्रो.प्रसाद,मनीष के साथ अन्य विशिष्टजन उपस्थित रहे।