एकेएस वि.वि. के समाजकार्य विभाग में रंगारंग Freshers Party
- Font size: Larger Smaller
- Hits: 1434
- 0 Comments
- Subscribe to this entry
- Bookmark
एकेएस वि.वि. सतना के समाजकार्य विभाग मे गरिमामयी भव्य Freshers Party का आयोजन किया गया। सुवासित सभागार में देवार्चन और दीप प्रज्वलन के बाद माॅ वीणपाणि की आराधना की गई असतो माॅ सद्गमय,तमसो माॅ ज्येातिर्गमय,मृत्योर्मा अमृतम गमय के मंत्रोच्चार के बाद अतिथियों ने आशीर्वचनों दिए जिसमें प्रो.चांसलर अनंत कुमार सोनी, प्रतिकुलपति डाॅ.हर्षवर्धन,जी.पी.रिछारिया,एकेएस वि.वि. के Director अजय सोनी, प्राचार्य गौरीशंकर पाण्डेय, विभागाध्यक्ष काॅमर्स अंजू ओटवानी, विभागाध्यक्ष समाजकार्य मंजू चैटर्जी,कमलाकर सिंह की उपस्थिति उल्लेखनीय रही। अतिथियों का स्वागत पुष्पगुच्छ देकर करते हुए समाजकार्य विभागाध्यक्ष के साथ अन्य Faculty ने अतिथियों का आभार व्यक्त किया। स्वागत गीत के बाद गीत संगीत की प्रस्तुति ने महफिल में चार चाॅद लगाते हुए आगे का सफर आसान किया। मैने पायल है छनकाई जैसे ही हवा मे तैरा तो सभी ने इसे कोरस दिया और गीत यादगार बन गया। एक उॅचा लंबा कद की पंजाबी बीट ने सभी को झूमने पर मजबूर किया। बोले चूडियाॅ,बोले काॅगना की दिलकश प्रस्तुति से सभागार मंत्रमुग्ध हुआ। ये चाॅद कोई दीवाना है ने मुग्ध किया। अंत में miss fresher चंदा ,मि. फ्रेसर अमरजीत,मि.party मोहन और miss party प्रिया के जलवे बिखरे। उन्हे crown पहनाकर और gift देकर सम्मानित किया गया। सभी ने खुशी का इजहार करते हुए एक दूसरे को बधाई दी। juniors का seniors से परिचय प्राप्त हुआ और कुछ सलाह मशविरा भी हुआ। कार्यक्रम का खुशनुमा संचालन मयंक वर्मा,सरिता,पूनम और ज्येति ने किया।