एकेएस वि.वि. के Agriculture संकाय में धमाकेदार "Freshers Party" हजारों तालियों की गडगडाहट के बीच miss और Mr. fresher का चयन
- Font size: Larger Smaller
- Hits: 1625
- 0 Comments
- Subscribe to this entry
- Bookmark
मस्ती हो, मजाक हो, दोस्तो का साथ हो, तो बात बन जाए मौका भी था और दस्तूर भी, एकेएस वि.वि. में Agri Fest-2019 Freshers party में विविध ललित कलाओं का प्रदर्शन किया गया जिसमें मेंहदी प्रतियोगिता, रंगोली Decoration, Poster Presentation,flag designing के अलग और जुदा रंग नजर आए। एकेएस वि.वि. सतना के विशाल सभागार में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमे वि.वि. के कुलाधिपति माननीय बी.पी.सोनीजी ने विद्यार्थियों के बीच पहॅुचकर उनका उत्साहवधर किया। Agri Fest-2019 Fresher Party में वि.वि. के प्रतिकुलपति डाॅ.हर्षवर्धन, डाॅ आर.एस.त्रिपाठी, डाॅ.एस.एस.तोमर, डाॅ.आर.एस.पाठक, इंजीनियरिंग डीन डाॅ.जी.के. प्रधान डाॅ.नीरज वर्मा, प्रो.आर.सी.त्रिपाठी,अतुल कमार सिंह, सात्विक सहाय, संतोष कुमार, रमा शर्मा ,आशुतोष गुप्ता, नितेन्द्र तिवारी,शरद ताम्रकार,रवीश द्विवेदी,राजवीर सिंह,अमित सिंह तिवारी के साथ Bsc,agriculture और Msc agriculture, agriculture के junior और senior उपस्थित रहे। जिनकी उपस्थिति से वि.वि. के विद्यार्थी अभिभूत और आल्हादित हुए हुए और चंदन का टीका लगाकर स्वागत गीत से अतिथियों का स्वागत किया और पुष्पहार देकर उनर्का अिभनंदन किया। दिलकश अैोर बेहद संजीदा रंगों से सजी fresher party जुदा अंदाज में पेश की गई जिसमें तेरी आख्या का ये काजल जब बजा तो सभागार झूम-झूम गया game के धमाल के साथ कुर्सी दौड और किस्सा कुर्सी का गाने का Combination खास बन पडा। आगाज हुआ सरस्वती बंदना से और यह कारवाॅ शालीन धूमधडाके के साथ अंजाम तक पहूॅचा। कार्यक्रम में मिमिक्री,पोयट्री के साथ जलवेदार पंजाबी,राजस्थानी,मिक्स सांग्स,माइम,,इंग्लिश सांग्स ने सभी को झूमने के लिए मजबूर कर दिया। वि.वि. के Agriculture संकाय की धमाकेदार fresher Party में Mr. fresher अभय सिंह और miss fresher प्रज्ञा महोबिया का चयन हुआ जिनके लिए उपस्थित विद्यार्थियों ने जोरदार तालियों से उनको विशेष होने का एहसास करवाया। कार्यक्रम के अंत में सभी senior और junior का परिचय हुआ और junior ने अपने senior का तहेदिल से बेहतरीन fresher party परिचय party और स्वागत party के अरेजमेंट के लिए धन्यवाद दिया। कार्यक्रम स्थल पर वि.वि. के प्राध्यापकों के साथ अन्य विशिष्टजन उपस्थित रहे। मेंहदी प्रतियोगिता, रंगोली Decoration, poster presentation, Flag design के अव्वल,द्वितीय और तृतीय विजेता प्रतिभागियों को प्राइज मनी देकर प्रमाण पत्र प्रदान किया गया।