रावे के विद्यार्थियों ने गांवो में किए विविध कार्यक्रमों के आयोजन
- Font size: Larger Smaller
- Hits: 1740
- 0 Comments
- Subscribe to this entry
- Bookmark
![]()
![]()
एकेएस वि. वि. के छात्र संजय कुशवाहा, शारदा पाण्डेय, विनय पटेल, कुबेर पटेल व सुभाष कुशवाहा ने ग्राम खरवाही में विस्तार सुधार कार्यक्रम (आत्मा) के अन्तर्गत कृषक संगोष्ठी में रबी फसल योजना व आत्मा परियोजना की योजनाओं के बारे में जाना तथा अपने सुझाव की अधिकारियों से साझा किये , ग्राम गुडुहरू में छात्र अमन, पवित्र, राजकुमार, सुरेंद्र, पवन, मोहन, महेंन्द्र, कृष्णा, अक्षय, नें पारंपरिक आपदा प्रबंधन के गुर सीखे।रावे के छात्र अशोक, भुवनेश्वर, रवी, नितिन, आकाश, मोहित, शिवा, नें ग्राम रैगांव में किसान संगोष्ठी का आयोजन किया।
मीडिया विभाग
एकेएसविष्वविद्यालयसतना